Jharkhand Board Class 10th 12th Results 2022

Jharkhand Board Class 10th 12th Results 2022 : इस दिन जारी होगा रिजल्ट | ऐसे चेक कर पायेंगे अपना परिणाम |

Jharkhand Board Class 10th & 12th Results 2022 : 70 लाख छात्रों का इंतजार अब बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है । झारखंड बोर्ड की तरफ से एक बहुत बड़ी घोषणा हुई है जो कि आपको इस पोस्ट में बताएंगे। 10वी और 12वीं के परीक्षा परिणाम इस तारीख तक घोषित किए जा सकते हैं । इस पोस्ट में जानेंगे कि JAC Board Result 2022 10th और 12th का कब आएगा, और इसे कैसे चेक कर सकते है । 

JAC Matric Inter Result 2022

Board name Jharkhand Academic Council [JAC]
Exam name Matric Inter Board Exam
Class 10th 12th
Level State-level
Exam date 24 March – 20 April 2022
Result mode Online
Result date Release soon
Website www.jac.nic.in

JAC 10th 12th Result Release Date 2022

सभी छात्रों को पता होना चाहिए कि उनके परिणाम में क्या विवरण प्रदान किया जाएगा। ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे आसानी से चेक कर सकें। तो आपके परिणाम में दिए गए सभी विवरण इस प्रकार हैं-

  • बोर्ड का नाम
  • छात्र का नाम
  • कक्षा
  • रोल नंबर
  • जन्म की तारीख
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • कुल मार्क
  • प्रतिशत-वार अंक, आदि।

700000 छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है । झारखंड बोर्ड कक्षा 10वी और 12वी रिजल्ट को लेकर वक बड़ा ऐलान किया है, कि 15 जून से पहले रिजल्ट होगा जारी ।  (Jharkhand Board class 10th 12th result 2022) को लेकर खुशखबरी यह है कि बड़े बड़े वेबसाइट और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही क्लास 10वी और 12वी का रिजल्ट 15 जून 2022 तक आने की पूरी संभावना है । अभी तक कोई भी अधिकारिक जानकारी JAC 10th 12th result 2022 को लेकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किये है । यह सारे जानकारी आपको मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दी जाती है।

JAC Class 10th Result Date – पिछले साल कब-कब आया था रिजल्ट ?

Result year

Result date

2021

July 29

2020

July 9

2019

May 16

2018

June 12

2017

May 30

2016

May 20

2015

April 27

2014

April 29

Where To Check JAC Board 10th Result 2022? 

रिजल्ट आउट होने के बाद वेबसाइट पर करें चेक परिणाम ( Jharkhand Board JAC class 10th 12th result 2022) जारी होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल इन रांची की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं ऐसा करने के लिए जेएसी (Jharkhand Board result update) कि अधिकारिक वेबसाइट का पता यह है –

  • jacresults.com
  • jacresults.in
  • jac.jharkhand.gov.in
  • jac.nic.in 10th result 2022

इस तारीख तक पूरा हो सकता है कॉपी चेकिंग का काम –

jac board के रिजल्ट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि अभी बोर्ड कॉपियां चेक करने में व्यस्त है । ये काम 12 मई 2022 के करीब शुरू हुआ था । और बोर्ड को कॉपी चेक करने में लगभग 30 दिन का समय लगता है। इसके हिसाब से उम्मीद की जा सकती है कि नतीजे 15 जून तक घोषित हो जाने चाहिए । 

आपको बता दें कि जेएसी बोर्ड में इस बार करीब 7 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है । इनके एग्जाम 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 तक आयोजित किए गए थे। अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है । 

यहां देख पाएंगे जैक बोर्ड रिजल्ट ( Where To check JAC result 2022)

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in

How to Check jharkhand board 10th & 12th result 2022 : कैसे चेक करें 10वीं और 12वीं की रिजल्ट

1) आप विद्यार्थी सबसे पहले बोर्ड की official website Jacresults.com पर जाएं जिसका लिंग आपको ऐसी पोस्ट में दिया जाएगा | 
2) होम पेज पर जाकर झारखंड बोर्ड 10th & 12th result2022 पर क्लिक करें रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिवेट हो जाएगी |
3) यहां पर अपना रोल नंबर व अन्य विवरण दर्ज कर सबमिट करें |
4) क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन में दिया जाएगा इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें |

5) इसके बाद tanuclasses.com पर भी आप चेक कर सकते है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page