JAC Board result 2022 Date : अभी-अभी हो सकता है JAC Board result 2022 का तारीख घोषित । 4 लाख छात्रों का इंतजार अब बहुत ही जल्द खत्म होने वाली है। लाखो छात्र का सब्र टूटा जा रहा है और सभी छात्रों को रिजल्ट को लेकर डर लगा हुआ है । आपको बता दे आप सभी छात्रों को बिल्कुल डरना नहीं है । अगर आप किसी एक विषय में फेल होते हैं तो आपको पास कर दिया जाएगा ।ग्रेस मार्कस देकर । यह बात जेएसी (JAC) बोर्ड अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने खुद मीडिया को बताया है और उन्होंने एक बात बताया है कि सारे कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है । और अब पहले मार्क्स को जेएसी(जैक) बोर्ड के मुख्यमंत्री रघु वर दास चेक करेगी । उसके बाद जेएसी (JAC) बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने का तारीख जारी किया जाएगा । आपको यह भी बता दें कि पहले जेएसी (JAC) बोर्ड 12th का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और उसके कुछ दिनों बाद 10th का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा । यह रिजल्ट सबसे पहले जेएसी (JAC) बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा । आप सभी छात्र यहाँ से अपना रिजल्ट को देख सकते हैं ।
- 1) jacresults.com
- 2) jacresults.in
- 3) jac.jharkhand.gov.in
JAC Board 10th 12th Result 2022
Board name | Jharkhand Academic Council [JAC] |
Exam name | Matric Inter Board Exam |
Class | 10th , 12th |
Level | State-level |
Exam date | 24 March – 20 April 2022 |
Result mode | Online |
Result date | Release soon |
Website | www.jac.nic.in |
JAC बोर्ड के तरफ से यह भी आशंका जताई जा रही है कि JAC बोर्ड 10th के रिजल्ट जून महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा । अगर किसी भी छात्र को रिजल्ट को लेकर टेंशन हो रही है तो टेंशन ना ले । आप सभी को ग्रेस मार्क्स देकर जेएसी (JAC) बोर्ड पास करा देगा ऐसा सूत्रों से जानकारी मिली है।
आपको एक बताते चले, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार का रिजल्ट इतिहास रचने वाला है, क्योंकि आजसे पहले कभी इतना स्टूडेंट्स पास नही किया था। जितना इसबार झारखंड बोर्ड 2022 में होने वाला है।
JAC Board 10th result 2022
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मानें तो परीक्षा परिणाम जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, www.jac.jharkhand.gov.in पर घोषित की जाएगी। परीक्षार्थी इस साइट पर जाकर खुद ही रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पूरी तरह से दुरुस्त है। इसकी जांच-पड़ताल कर ली गई है। परीक्षा परिणाम तैयार करने में बोर जुटी है। इसे जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद लगातार इसकी घोषणा की जाएगी। वैसे बोर्ड की ओर से अभी फाइनल तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि 15 जून के बाद हर हाल में रिजल्ट जारी करने की योजना है। बोर्ड की ओर से इसबार टॉपर्स की भी सूची जारी की जाएगी।
JAC बोर्ड के मुख्यमंत्री रघु वर दास का बहुत बड़ा बयान सामने आया है, जो भी छात्र 10वीं में या 12वी में इसबार 2022 में टॉप करता है। उसे मुख्यमंत्री खुद सम्मानित करेंगे और एक लैपटॉप से पुरस्कृत करेंगे।
JAC 10th 12th Result Release Date 2022
सभी छात्रों को पता होना चाहिए कि उनके result में क्या दिया रहेगा | ताकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद आप इसे आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते है | आपके रिजल्ट में दिए गए सभी विवरण इस प्रकार हैं-
- बोर्ड का नाम
- छात्र का नाम
- कक्षा
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
- पिता का नाम
- माता का नाम
- कुल मार्क्स
- प्रतिशत-वार अंक, इत्यादि |
यहां देख पाएंगे जैक बोर्ड रिजल्ट (Where To check JAC result 2022)
JAC board 12th result 2022
छात्र के सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट TANU CLASSES पर भी होस्ट किया जा रहा है । रिजल्ट जारी होने पर किसी भी परेशानी से बचने के लिए छात्र TANU CLASSES पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे । छात्रों को केवल अपना रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और आप की मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी ।
इसके बाद tanuclasses.com पर भी आप चेक कर सकते है |
एक मुख्य बात
किसी भी बोर्ड से संबंधित जानकारी या रिजल्ट की जानकारी अगर जानना चाहते हैं । तो हमारे वेबसाइट पर बार-बार विजिट करते रहें लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए।