Class 12th Sociology (खंड-ब) Chapter 5 Objective Question Answer
औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास
1. निम्न में से कौन औद्योगिकरण की विशेषता नहीं है ? [2022A]
(a) आर्थिक विकास की प्रक्रिया
(b) तकनीकी एवं मशीन
(c) श्रम विभाजन एवं विशेषीकरण
(d) अनियोजित परिवर्तन
2. निम्न में से कौन भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है? [2021A]
(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) महिला जागरूकता
(c) जातिवाद
(d) कृषि उत्पादन में वृद्धि
3. निम्न में कौन-सा कारक जाति व्यवस्था के परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है? [2021A]
(a) औद्योगीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) नगरीकरण
(d) इनमें से सभी
4. परिवर्तन की कौन-की प्रक्रिया उद्योग से संबंधित है? [2021A]
(a) आधुनिक शिक्षा
(b) जनसंख्या में वृद्धि
(c) आधुनिकीकरण
(d) इनमें से सभी
5. प्राचीन भारत में किस प्रकार की शिक्षा प्रचलित थी? [2021A]
(a) तकनीकी
(b) औपचारिक
(c) व्यावसायिक
(d) इनमें से कोई नहीं
6. औपचारिक शिक्षा कहाँ प्रदान की जाती है? [2021A]
(a) मित्र-मण्डली में
(b) परिवार में
(c) स्कूल में
(d) खेल-समूह में
7. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन का स्वरूप नहीं है? [2021A]
(a) विकास
(b) प्रगति
(c) उदुविकास
(d) बेरोजगारी
8. निम्न में से कौन एक भारतीय सांस्कृतिक संरचना में परिवर्तन लाने वाली प्रक्रिया नहीं है? [2021A ]
(a) संस्कृतिकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) पश्चिमीकरण
(d) परंपरागत मूल्य
9. आधुनिकीकरण का क्या परिणाम है? [2021A]
(a) नये वर्गों का उदय
(b) साक्षरता में वृद्धि
(c) बेरोजगारी
(d) इनमें से सभी
10. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है? [ 2010A]
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) सेवा
(d) उद्योग
11. रेल यातायात किस श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) प्रथम
12. रासायनिक खाद किस श्रेणी में रखा गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
13. औद्योगिक नीति के अनुसार भारतीय उद्योगों को कितने श्रेणी में बाँटा गया है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) सात
14. जिसके स्वामित्व और प्रबंध तथा स्थापना एवं विकास का दायित्व पूर्णरूप से केंद्रीय सरकार को सौंपा गया है, उसे किस श्रेणी में रखा गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
15. किस दशक में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के विकास पर बल दिया गया?
(a) 1950 के दशक में
(b) 1960 के दशक में
(c) 1970 के दशक में
(d) इनमें से कोई नहीं
16. भारत के औद्योगीकरण के विकास हेतु कार्य-योजना में किस बात पर बल दिया गया?
(a) महानगरों में आबादी से हटकर औद्योगिक इकाइयों का निर्माण
(b) औद्योगिक कचरा निस्तारण हेतु संयंत्रों को लगाने की अनिवार्यता
(c) प्रदूषण नियंत्रण हेतु उचित प्रावधान
(d) उपर्युक्त सभी
17. भारत में स्पष्ट रूप से उदारीकरण की प्रक्रिया का आरम्भ किसके शासनकाल में हुआ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) वी०पी० सिंह
(c) नरसिम्हा राव
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
18. उदारीकरण की प्रक्रिया के प्रभावस्वरूप आर्थिक क्षेत्र में कौन-सा सुधार हुआ?
(a) औद्योगिक उत्पादन में तीव्र वृद्धि
(b) उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा
(d) उपर्युक्त सभी
19. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया अपनाये जाने पर कौन-सी चुनौती सामने आयी ?
(a) परंपरागत लघु उद्योगों का ह्रास
(b) बेकारी (बेजोजगारी) में वृद्धि
(c) ॠणगस्तता में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी
20. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है? [2014]
(a) पूँजीवादी
(b) मिश्रित
(c) समाजवादी
(d) साम्यवादी
21. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से माना जाता है?[2017]
(a) 1961
(b) 1971
(c) 1981
(d) 1991
22. इनमें से कौन उदारीकरण की देन है? [2017]
(a) बाजारवाद
(b) वैश्वीकरण
(c) निजीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
23. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है? [2020A]
(a) संयुक्त परिवार का विघटन
(b) महिलाओं को रोजगार
(c) जाति प्रथा का निर्बल होना
(d) इनमें से सभी
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of Sociology | Click here |
All Subject of Class-12th Arts | Click here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts | Click here |
class 12 sociology chapter 5 notes in hindi | class 12 sociology chapter 5 important questions | class 12 sociology chapter 5 question answer | class 12 sociology chapter 5 pdf | class 12 sociology chapter 5 mcq questions | class 12 sociology chapter 5 in hindi | class 12th sociology chapter 5 objective questions and answers | sociology class 12 chapter 5 questions and answers in hindi | sociology class 12 chapter 5 mcq questions and answers | sociology class 12 bihar board chapter 5 | Class 12th Sociology Chapter 5 Objective question answer |