Class 12th Political Science Model paper 2022
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022
Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)
Model Set-8
राजनीती शाश्त्र
Political Science
Instructions for the candidates :
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
50 x 1 = 50
1. पूरब बनाम पश्चिम पदबंध का आशय किससेहै ? (2015A, 2017A]
(A) विश्व युद्ध से
(B) शीत युद्ध से
(C) तनाव शैथिल
(D) वारसा संधि
Answer-B
2. 1917 के रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की? [2017]
(A) कार्ल मार्क्स
(B) फेडरिड एंजिल्स
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
Answer-C
3. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे? [2013A]
(A) अमेरिका
(B) इंगलैंड
(C) सोवियत संघ
(D) चीन
Answer-C
- संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?
(A) ट्रिगिय लाई
(B) यु थाट
(C) बी०बी० घाली
(D) कोफी अन्नान
Answer-A
- भारत के संविधान में पहला संविधान संसोधन किस वर्ष हुआ? [2020A]
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
Answer-A
- संविधान में 42 वाँ संशोधन कब पारित किया गया ? [2020A]
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में
Answer-B
- भारतीय न्यायपालिका किस प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यकरती है? [2021A]
(A) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(B) कानून की उचित प्रक्रिया
(C) न्यायपालिका द्वारा निर्मित प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्त की आयु क्या है? [2021A]
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 67 वर्ष
Answer-C
- भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है? [2021A]
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? [2021BM]
(A) राजकुमारी अमृत कौर
(B) महारानी एलिजाबेथ
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) एनी बसेंट
Answer-C
- G-77 में शामिल है – [2016A, 2021BM]
(A) विकसित देश
(B) अविकसित देश
(C) विकासशील देश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग है: [2016A, 2021BM]
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) सचिवालय
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
Answer-A
13.राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को कब सौपा ?
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
Answer-C
- स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय संघ में इकाइयो (राज्यों) की संख्या कितनी थी?
(A) 28
(C) 30
(B) 25
(D) 50
Answer-A
- राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद भारत को दो इकाइयों में विभाजित किया गया ये इकाइयाँ निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश
(B) राज्य एवं रियासत
(C) देशी राज्य जनपद
(D) राज्य एवं प्रदेश
Answer-A
- रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल कराने की जिम्मेवारी किसे दी गई?
(A) पं० जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) के० एम० मुंशी
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer-B
- स्वतंत्र भारत में प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे?[2021BM]
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(C) सरदार वल्लदेव सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Answer-D
- स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निर्मित भारत सरकार में गृहमंत्री किसे बनाया गया? [2012A]
(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) के० एम० मुंशी
Answer-B
- 1937 ई० में डॉ० भीमराव अम्बेदकर ने किस पार्टी की स्थापना की?
(A) रिपब्लिकन पार्टी
(B) फारवर्ड ब्लॉक
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) प्रजा सोशलिस्ट
Answer-A
- 1939 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में किस पार्टी की स्थापना की गई?
(A) फॉरवर्ड ब्लॉक
(B) जनसंघ
(C) आजाद हिन्द
(D) स्वराज्य पार्टी
Answer-A
- 1959 में स्थापित स्वतंत्र पार्टी का संस्थापक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) राजगोपालाचारी
(C) आचार्य नरेन्द्र देव
(D) जयप्रकाश नारायण
Answer-B
- किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया? [2012, 2014, 2015, 2017A, 19A, 21A]
(A) 1962
(B) 1964
(C) 1966
(D) 1971
Answer-A
- चितरंजन रेलवे इंजन कारखाना, दुर्गापुर, भिलाई एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीययोजना काल में स्थापित किए गए?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Answer-B
- पतरातू थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किस पंचवर्षीय योजनाकाल में किया गया?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीच योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Answer-B
- केंद्रीकृत नियोजन के अंतर्गत देश की नियोजनकी प्रक्रिया किस प्राधिकरण के अधीन होता है?
(A) राज्य स्तरीय प्राधिकरण
(B) जिला स्तरीय प्राधिकरण
(C) केंद्रीय प्राधिकरण
(D) उपर्युक्त में से किसी के अधीन नहीं
Answer-C
- विकास का समाजवादी मॉडल में उत्पादन एवं वितरण किसके नियंत्रण में होता है?
(A) निजी क्षेत्र में
(B) राज्य के
(C) समाज के
(D) उपर्युक्त सभी के
Answer-B
- भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है?
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी के तरह के अर्थव्यवस्था
Answer-C
- भारत में कितने प्रतिशत लोगों की निर्भरता कृषि पर है?
(A) 70 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत
Answer-A
- किसने कहा—“भारत के लिए दूरगामी हित को देखते हुए यही हितकर होगा कि हम बिना किसी को नाराज किए लाखों लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं। “
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गाँधी
Answer-B
- शीत युद्ध (Cold war) के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [2010A]
(A) सं० रा० अमेरिका एवं सोवियत संघ दोनों महाशक्तियों के पारस्परिक विरोध को शीत युद्ध कहा गया।
(B) शीतकालीन प्रदेशों के बीच युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
(C) ठढ़े के दिनों में होने वाले युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-A
- गुट निरपेक्षता का अर्थ है
(A) किसी गुट में शामिल न होकर स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखना
(B) दोनों गुटों से समान दूरी बनाए रखना
(C) दो गुटों के बीच तटस्थता की नीति को अपनाना
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer-D
- अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की? [2015A, 2021A]
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer-A
- किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ कार्यक्रम’ को विशेष स्थान दिया गया ? [2021A]
(A) पहली पंचवर्षीय योजना (1951-1956)
(B) तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1966)
(C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-1979)
(D) छठी पंचवर्षीय योजना (1980-1985)
Answer-C
- ‘कैबिनेट के मेहराब की आधारशिला’ किसेकहा गया है?[2021A]
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
Answer-B
- एक कार्यकाल में किस प्रधानमंत्री की कार्यअवधि सबसे कम रही है? [2021BM]
(A) ए० बी० वाजपेयी
(B) चरण सिंह
(C) मोराजी देसाई
(D) चन्द्रशेखर
Answer-A
- प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार कितने समयतक चली?
(A) 18 माह
(B) 24 माह
(C) 9 माह
(D) 10 माह
Answer-A
- भारतीय लोक दल की स्थापना कब हुई?
(A) 1969
(B) 1974
(C) 1967
(D) 1977
Answer-B
- स्थापना के समय भारतीय लोक दल का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(A) जगजीवन राम
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) पीलू मोदी
Answer-B
- 1979 में जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध अविश्वासप्रस्ताव किसने लाया था?
(A) वाई० वी० चौहान
(B) सुब्रह्मण्यम स्वामी
(C) राजनारायण
(D) जगजीवन
Answer-A
- जातिय आरक्षण के लिए जनता पार्टी की सरकारने किस आयोग का गठन किया?
(A) अनुसूचित जाति जनजाति आयोग
(B) पिछड़ा वर्ग आयोग
(C) मंडल आयोग
(D) आरक्षण आयोग
Answer-C
- नर्मदा बचाओ आंदोलन क्यों चलाया गया?
(A) पर्यावरण की रक्षा के लिए
(B) विस्थापितों की समस्या समाधान हेतु
(C) नर्मदा नदी के किनारे की भूमि को जलमग्न होने से बचाव हेतु
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Answer-D
- मेघा पाटकर द्वारा नर्मदा बचाओ आंदोलन कानेतृत्व कब से शुरू किया?
(A) 1989
(B) 1993
(C) 1995
(D) 2000
Answer-A
- नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख नेता निम्न में से कौन है?
(A) मेघा पाटकर
(B) अनिल पटेल
(C) बाबा आम्टे
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
44.सूचना के अधिकार का आंदोलन कब से प्रारंभ हुआ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005
Answer-A
- सूचना के अधिकार का आंदोलन किस राज्य से प्रारंभ हुआ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Answer-A
- भारत में जम्मू-कश्मीर का विलय किस नीति के तहतहुआ ?
(A) इंस्ट्रूमेंट ऑफ एग्रीमेंट
(B) इंस्ट्रूमेंट ऑफ अटैचमेट
(C) इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन
(D) कन्सटीट्यूशनल एक्सेशन
Answer-C
- जम्मू कश्मीर को भारत में विलय के उपरान्त भारतीय संविधान के किस अनुसूची में सम्मिलित किया गया?
(A) प्रथम अनुसूची
(B) द्वितीय अनुसूची
(C) तृतीय अनुसूची
(D) चतुर्थ अनुसूची
Answer-A
- 48. जम्मू कश्मीर का राज्य भाषा कौन-सी है?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) उर्दू
(D) डोजरी
Answer-C
Class 12th Political Science Model paper 2022
- निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी का उदय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में हुआ है? [2021BM]
(A) जन अधिकार पार्टी
(B) आप
(C) हम
(D) इनमें से सभी
Answer-D
- निम्न में से कौन-सी समिति राजनीति अपराधीकरण के अध्ययन के लिये गठित की गई थी?[2021BM]
(A) लिंगदोह समिति
(B) वोहरा समिति
(C) दिनेश गोस्वामी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- भारत की संसद में शामिल है: [2021BM ]
(A) लोक सभा
(B) केवल राज्य सभा
(C) राज्य सभा और लोक सभा दोनों
(D) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति
Answer-D
- राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार होता है; [2021BM]
(A) एटार्नी जनरल
(B) एडवोकेट जनरल
(C) कानून मंत्री
(D) सोलिसिटर जनरल
Answer-B
- शून्यकाल संबंधित है: [2021BM]
(A) संसद से
(B) न्यायालय से
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- किस देश ने सबसे ज्यादा बार सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का प्रयोग किया? [2021BM]
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) फ्रांस
Answer-A
- सुरक्षापरिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल क्या होता है?[2021BM]
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
Answer-B
- निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी नहीं है? [2021BM]
(A) डब्ल्यू टी ओ
(B) डब्ल्यू एच ओ
(C) यूनीसेफ
(D) यूनेस्को
Answer-A
- किसने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ शब्द का प्रयोग किया? [2021BM]
(A) रूजवेल्ट
(B) चर्चिल
(C) नेहरू
(D) स्टालिन
Answer-A
- भारत का ‘लौहपुरुष’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है? [2017A, 2019A]
(A) महात्मा गाँधी को
(B) राम मनोहर लोहिया को
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू को
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल को
Answer-D
- निम्नलिखित में से किस रियासत के शासक को निजाम के नाम से जाना जाता था?
(A) हैदराबाद
(B) जम्मू कश्मीर
(C) मणिपुर
(D) जोधपुर
Answer-A
- हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?
(A) 1947 में
(C) 1949 में
(B) 1948 में
(D) 1950 में
Answer-B
- मणिपुर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1948
(D) 1957
Answer-C
- गुट निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? [2012, 2015A, 19A, 21A]
(A) नई दिल्ली
(B) काहिरा
(C) हवाना
Answer-D
- जनतापार्टी, जनसंघ, कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेस अप्रैल 1977 में विलय कर कौन पार्टी बनाए?
(A) जनता दल
(B) जनता पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) लोक दल
Answer-B
- गुट निरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बी० आर० अम्बेदकर
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Answer-C
- गैर कांग्रेसवाद का नारा किसने दिया?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोरारजी देसाई
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) योगेन्द्र
Answer-A
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किस वर्ष दो विरोधी दलों में बँट गई?
(A) 1955
(B) 1964
(C) 1956
(D) 1965
Answer-B
- जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में कौनसही है?
(A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ
(B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित हुआ
(C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer-D
- भूमि हदबंदी व्यवस्था के संबंध में निम्न में सेकौन सही है?
(A) व्यक्ति को जमीन रखने की अधिकतम सीमा तय की गई
(B) लगान का निर्धारण किया गया
(C) जमींदारों के जमीन को सुरक्षा प्रदान की गई
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer-A
- बिहार में किस दशक में खाद्यान्न संकट जैसीगंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी?
(A) 1960 के दशक
(B) 1980 के दशक
(C) 1950 के दशक
(D) 1990 के दशक
Answer-A
- 1962 में भारत पर किस देश ने आक्रमणकर दिया था? [2012, 2015, 2017A, 2021A]
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
Answer-A
- “बहुध्रुवीय विश्व में गुटनिरपेक्षता की प्रासंगिकता और भी अधिक है।” ये कथन निम्न में से किसका है?
(A) मैकमिलन
(C) डीन रस्क
(B) जवाहरलाल नेहरू
(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
Answer-B
- नाटो (NATO North Atlantic treaty organisation) क्या है?
(A) अमेरिका का एक शहर है
(B) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(C) सैनिक युद्ध पोत है
(D) व्यक्ति का नस्ल
Answer-B
- वार्सा पैक्ट (Warsaw Pact) क्या है ?[2010A]
(A) सोवियत गुट का सैनिक गठबंधन
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
(C) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(D) भारत-अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
Answer-A
- कांग्रेस ने किस प्रकार का समाजवाद अपनाया ? ‘[2016A]
(A) मार्क्सवाद
(B) ब्रिटेन का लोकतांत्रिक
(C) गाँधी का सर्वोदय्
(D) लेनिन का साम्यवाद
Answer-C
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई? [2015A]
(A) 1889
(B) 1885
(C) 1905
(D) 1916
Answer-B
- कांग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ? [2014A]
(A) 1968
(B) 1969
(C) 1970
(D) 1971
Answer-B
77. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे?[2020A,2021A]
(A) जवाहरलाल
(B) सुकणों
(C) अब्दुल नासिर
(D) मार्शल टीटो
Answer-D
- निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी? [2011A, 2017A, 2020A]
(A) चीन
(B) यूरोपीय संघ
(C) जापान
(D) अमेरिका
Answer-A
79. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है? [2013A, 2021A]
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 364
Answer-C
- देश में आंतरिक गड़बड़ी के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई? [2021A]
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1975 में
(D) 1977 में
Answer-C
- भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है? [2021A]
(A) रामनाथ कोविंद
(B) मनमोहन सिंह
(C) सोनिया गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कौन-सी घोषणा अपनायी?
(A) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा
(B) मानव व नागरिक के अधिकारों की घोषणा
(C) सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों का अंतरराष्ट्रीय अनुबन्ध
(D) पर्यावरण की सुरक्षा की घोषणा
Answer-A
83. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ?[2017A, 2013A. 2020A]
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और बांग्लादेश
Answer-B
- गुट-निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? [2012A, 2021A]
(A) नई दिल्ली
(B) काहिरा
(C) हवाना
(D) बेलग्रेड
Answer-D
- स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? [2013A]
(A) एनी बेसेन्ट
(B) इंदिरा गांधी
(C) सोनिया गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- निम्न में से किस प्रांत में छात्र-आंदोलन हुए? [2010A]
(A) बिहार
(B) मद्रास
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
Answer-A
- राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है? [2017A]
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
Answer-A
- 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्धहुआ था? [2016A]
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लोदश
Answer-C
- 1975 में आपातकाल की घोषणा भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा करवायी गई? [2010A]
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
Answer-A
- जनसंघ के संस्थापक कौन थे? [2014A, BM 2020]
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) मदन मोहन मालवीय
Answer-C
- भारत का प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे? [2010A]
(A) अटल बिहार वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) देवगौड़ा
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer-B
Class 12th Political Science Model paper 2022 Download PDF
- सूचना का अधिकार अधिनियम भारतीय संसदसे कब पास हुआ?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2009
Answer-C
- सूचना का अधिकार पूरे भारत वर्ष में कब से हुआ लागू? [2010, 2013A]
(A) 12 अक्टूबर, 2005
(B) 02 अक्टूबर, 2005
(C) 31 मई, 2005
(D) 26 जनवरी, 2005
Answer-A
- चिपको आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए एक पर्यावरण आंदोलन था।
(B) चिपको आंदोलन के संस्थापक चण्डी प्रसाद भट्ट थे।
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा वनों के पुनःहरित करने के हिमायती थे।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
- मौलिक अधिकार का अभिरक्षक कौन है? [2021A]
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) महाधिवक्ता
(D) प्रधानमंत्री
Answer-B
- आसू का आंदोलन भारत के किस राज्य में चलाया गया ?
(A) झारखण्ड
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
Answer-B
- आसू का आंदोलन कब चलाया गया?
(A) 1979
(B) 1984
(C) 1990
(D) 2000
Answer-A
- सिक्किम का भारत में विलय कब हुआ?[2011A]
(A) 1947
(B) 1967
(C) 1975
(D) 1986
Answer-C
100. क्षेत्रीय दलों के शक्तिशाली होने से भारत में संघवाद का कौन-सा प्रतिमान उभर रहा है? [2021A]
(A) एकात्मक संघवाद
(B) सौदेबाजी वाला संघवाद
(C) सहकारी संघवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
Political Science all chapters Important question
भाग – A | समकालीन विश्व की राजनीति |
1 | शीत युद्ध का दौर |
2 | दो ध्रुवीयता का अंत |
3 | समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व |
4 | सत्ता के वैकल्पिक केंद्र |
5 | समकालीन दक्षिण एशिया |
6 | अंतर्राष्ट्रीय संगठन |
7 | समकालीन विश्व में सुरक्षा |
8 | पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन |
9 | वैश्विकरण |
भाग – B | स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति |
1 | राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां |
2 | एक दल के प्रभुत्व का दौर |
3 | नियोजित विकास की राजनीति |
4 | भारत के विदेश संबंध |
5 | कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना |
6 | लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट |
7 | जन आंदोलनो का उदय |
8 | क्षेत्रीय आकांक्षाएं |
9 | भारतीय राजनीति : नए बदलाव |
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
12th Class Political Science Model Paper 2022 Bihar Board, 12th Political Science Model Paper 2022 bihar board, Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,