Class 12th Political Science Chapter 6 – नियोजित विकास की राजनीति || [2nd Book – स्वतंत्र भारत में राजनीति कक्षा 12 ] class 12th political science (राजनीति विज्ञान) chapter 6 mcq in hindi, class 12th political science chapter 6 question answer in hindi, class 12th political science chapter 6 important questions in hindi, class 12 political science chapter 6 pdf, class 12 political science chapter 6 question answer hindi medium.
Class-12th Political Science
Chapter 6
लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट
political science class 12 most important questions, important questions for class 12 political science chapter wise, important question of pol science class 12, political science vvi question, political science ka vvi question, political science ka objective question, political science ka subjective question, political science ka objective 12th ka.
1. जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? [ 2019A, 2020BM]
(A) चन्द्रशेखर
(B) चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) वी० पी० सिंह
2. जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी? [2019A]
(A) 1977
(B) 1978
(C) 1979
(D) 1980
3. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे?[2012A, 2014A,2019A]
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) राज नारायण
(C) जॉर्ज फर्नांडिस
(D) इनमें से कोई नहीं
4. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है [2020BM ]
(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद 368 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 352 में
5. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?[2018A, 2021BM ]
(A) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(B) मंत्रिमंडल
(D) उप-राष्ट्रपति
6. किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपात काल’ की घोषणा की? (2012A, 2018A, 19A, 2021A,2020BM)
(A) 1975
(C) 1977
(B) 1976
(D) 1974
7. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? [2011A 2018A]
(A) अम्बेडकर
(B) सरदार पटेल
(C) पं० नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
8. शाह आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 1975 में
(C) 1977 में
(B) 1976 में
(D) 1978 में
9. जनता पार्टी का गठन कब हुआ? [2012A]
(A) 1967
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
10. जनता पार्टी का गठन किसके नेतृत्व में हुआ ?
(A) संजय गाँधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) जगजीवन राम
11. 1977 में कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी नामक राजनीतिक दल का गठन किसने किया? [2016A]
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) मोरारजी देसाई
(C) जगजीवन राम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. बिहार आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
13. बिहार आंदोलन को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
(A) किसान आंदोलन
(B) छात्र आंदोलन
(C) महिला आंदोलन
(D) ताड़ी विरोधी आंदोलन
14. बिहार आंदोलन के मुख्य सक्रीय नेता कौन थे? जिसके नेतृत्व में आंदोलन आगे बढ़ा।
(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) जगजीवन राम
15. जयप्रकाश नारायण बिहार आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के सामने कौन-सा शर्त रखा था?
(A) आंदोलन हिंसक होना चाहिए
(B) आंदोलन अहिंसक होना चाहिए
(C) आंदोलन शहरों तक सीमित होना चाहिए
(D) आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी नहीं होनी चाहिए
16. बिहार में छात्र आंदोलन का मुख्य कारण क्या था?
(A) महँगाई एवं भ्रष्टाचार
(B) राजनीतिक नेताओं का अत्याचार
(C) महिलाओं एवं वंचित वर्गों का शोषण
(D) उपर्युक्त सभी
17. नक्सलवादी आंदोलन की शुरुआत कब हुई?
(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1980
18. नक्सलवादी आंदोलन प्रारंभ में किस प्रकार का आंदोलन था ?
(A) किसान विद्रोह
(B) आदिवासी आंदोलन
(C) मजदूर आंदोलन
(D) छात्र आंदोलन
19. नक्सलवादी आंदोलन भारत के किस प्रांत से प्रारंभ किया गया?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
20. किसके नेतृत्व में मार्क्सवादी लेनिनवादी नामक नए दल का निर्माण हुआ?
(A) डी० के वरुआ
(B) चारू मजूमदार
(C) प्रकाश करात
(D) के० आर० मित्रा
21. रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल कब हुई?
(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1980
22. रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किसने किया? [2012, 2014A]
(A) जार्ज फर्नांडीस
(B) लालकृष्ण आडवाणी
(C) लालू प्रसाद यादव
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं
23. रेलवे कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल कितने दिनों तक चला?
(A) 10 दिनों तक
(B) 20 दिनों तक
(C) 30 दिनों तक
(D) 60 दिनों तक
24. 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थी ?
(A) अमेठी
(B) रायवरेली
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
25. 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी के प्रतिद्वंद्वी राजनारायण किस पार्टी के उम्मीदवार थे?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) साम्यवादी पार्टी
(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
(D) कांग्रेस पार्टी
26. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1975 में इंदिरा गांधी के लोकसभा सदस्यता को किस आधार पर अवैध करार दिया था?
(A) चुनाव में सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल
(B) चुनाव में साम्प्रदायिकता का प्रयोग
(C) बुथ कब्जा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
27. देश के अंदर आंतरिक गड़बड़ी की आशंका के आधार पर भारत में आपातकाल की घोषणा कब की गई? [2014A, 2015A, 2021A].
(A) 22 जून, 1967
(B) 25 जून, 1975
(C) 8 मार्च, 1970
(D) 8 मार्च, 1975
28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी? [2012, 2017A, 19A, 2021A]
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) उपर्युक्त सभी
29. आपातकाल के समय निम्न में से किस संगठन पर प्रतिबंध लगाये गये?
(A) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(B) जमात-ए-इस्लामी
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) किसी पर भी नहीं
30. किस संविधान संशोधन ने देश में संसद की सर्वोच्चता स्थापित की?
(A) 42 वाँ
(B) 44 वाँ
(C) 46 वाँ
(D) 50 वाँ
31. 1977 के आम चुनाव के बाद किस पार्टी की सरकार बनी? [2014A]
(A) जनता पार्टी
(B) कांग्रेस पार्टी
(C) समाजवादी पार्टी
(D) साम्यवादी पार्टी
32. 1977 के आम चुनाव के बाद जनता पार्टी के सरकार में प्रधानमंत्री कौन बनें? [2012A]
(A) इंदिरा गांधी
(B) जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) चौधरी चरण सिंह
33. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार कितने समय तक चली?
(A) 18 माह
(B) 24 माह
(C) 9 माह
(D) 10 माह
34. भारतीय लोक दल की स्थापना कब हुई?
(A) 1969
(B) 1974
(C) 1967
(D) 1977
35. स्थापना के समय भारतीय लोक दल का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(A) जगजीवन राम
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) पीलू मोदी
36. 1979 में जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किसने लाया था?
(A) वाई० वी० चौहान
(B) सुब्रह्मण्यम स्वामी
(C) राजनारायण
(D) जगजीवन
37. जातिय आरक्षण के लिए जनता पार्टी की सरकार ने किस आयोग का गठन किया?
(A) अनुसूचित जाति जनजाति आयोग
(B) पिछड़ा वर्ग आयोग
(C) मंडल आयोग
(D) आरक्षण आयोग
38. निम्न में से किस प्रांत में छात्र-आंदोलन हुए? [2010A]
(A) बिहार
(B) मद्रास
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
39. 1975 में आपातकाल की घोषणा भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा करवायी गई? [2010A]
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
40.जनसंघ के संस्थापक कौन थे? [2014A, BM 2020]
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) मदन मोहन मालवीय
41. भारत का प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे? [2010A]
(A) अटल बिहार वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) देवगौड़ा
(D) चौधरी चरण सिंह
42. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ? [2011A,2012A, 2013A]
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) वी० पी० सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) चन्द्रशेखर
43. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया? [2012A,2019A, 2020BM, 2021BM]
(A) आचार्य कृपलानी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) जयप्रकाश नारायण
44. बीस सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है? [2012A,2019A
(A) राजीव गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) वी० पी० सिंह
(D) आई० के० गुजराल
45. गुजरात आंदोलन कब हुआ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
46. बिहार के छात्र आंदोलन में अन्य किन दलों का समर्थन मिला था ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) कांग्रेस (ओ)
(C) भारतीय लोकदल
(D) उपर्युक्त सभी
47. प्रारंभ में नक्सलवादी आंदोलन का नेतृत्व किस राजनीतिक दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया था?
(A) साम्यवादी दल
(B) मार्क्सवादी साम्यवादी दल
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(D) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
48. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का कौन-सी परंपरा रही है?
(A) वरिष्ठ न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(B) सर्वाधिक योग्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(C) प्रधानमंत्री द्वारा तय न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. देश में विधायिका का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किस संवैधानिक संशोधन द्वारा किया गया था?
(A) 44वाँ
(B) 42वाँ
(D) 38वाँ
(C) 40वाँ
50. 44 वे संविधान संशोधन के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 352 में वर्णित आंतरिक अशांति को बदलकर किस शब्द को रखा गया?
(A) मारपीट
(B) साम्प्रदायिकता
(C) सशस्त्र विद्रोह
(D) गृह युद्ध
51. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है।
(A) भारतीय जनसंघ
(B) भारतीय क्रांति दल
(C) भारतीय लोकदल
(D) भारतीय जनता दल
52. संविधान का 42 वाँ संशोधन किसके शासनकाल में पारित किया गया था? [2020BM ]
(A) इंदिरा गाँधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) राजीव गाँधी
(D) चौ० चरण सिंह
53. ‘विधि’ के शासन का प्रतिपादन किसने किया? [2020BM]
(A) गार्नर
(B) लॉस्की
(D) मौंटेस्क्यू
(C) डायसी
54. राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है— [2020BM ]
(A) 12
(B) 13
(C) 21
(D) 15
55. भारत में कार्यपालिका का संवैधानिक प्रधान कौन है? [2020BM ]
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
56. न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे प्राप्त है? [2020BM ]
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
57. बिहार विधानपरिषद के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ? [2020BM]
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष
58. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है? [ 2018A, 2020BM, 2021BM]
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) जर्मनी
59. भारत के प्रधानमंत्री [2020A]
(A) नियुक्त होते हैं
(B) निर्वाचित होते हैं
(C) मनोनीत होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
60. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है? [2020A]
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 76
(D) अनुच्छेद 61
61. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ? [2020A, 2021BM]
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष
62. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या [2020A]
(A) 552 हो सकती है
(B) 545 हो सकती है
(C) 525 हो सकती है
(D) 550 हो सकती है
63. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता है [2020A]
(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
64. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए? [2020A]
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 5 या अधिक
65. ‘भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है’—इस विचार का प्रतिपादक है [2020A ]
(A) डी० डी० बसु
(B) जी० एन० जोशी
(C) मॉरिस जोन्स
(D) अशोक चन्द्रा
66. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है।[2020A]
(A) संविधान की सर्वोच्चता
(B) स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) शक्तियों की विभाजन
(D) इनमें से सभी
67. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई? [2020A]
(A) अमेरिका
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) सोवियत संघ
68. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं? [2020A]
(A) 97
(B) 47
(C) 61
(D) 67
69. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है [2020A]
(A) राज्यों के पास
(B) केंद्र एवं राज्यों के पास
(C) केंद्र के पास
(D) किसी के पास नहीं
70. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है? [2020A]
(A) अनुच्छेद 115
(B) अनुच्छेद 183
(C) अनुच्छेद 221
(D) अनुच्छेद 249
71. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है [2020A ]
(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद 368 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 352 में
72. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था? [2020A]
(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता
(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत
(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती
(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम
73. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? [2020A]
(A) निश्चित निवास
(B) विवाह
(C) सरकारी सेवा
(D) इनमें से सभी
74. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया ? [2020A]
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1955 में
(D) 1958 में
75. भारत के संविधान में पहला संविधान संसोधन किस वर्ष हुआ? [2020A]
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
76. संविधान में 42 वाँ संशोधन कब पारित किया गया ? [2020A]
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में
77. भारतीय न्यायपालिका किस प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्य करती है? [2021A]
(A) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(B) कानून की उचित प्रक्रिया
(C) न्यायपालिका द्वारा निर्मित प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
78. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्त की आयु क्या है? [2021A]
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 67 वर्ष
79. भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है? [2021A]
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
80. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है? [2013A, 2021A]
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 364
81. देश में आंतरिक गड़बड़ी के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई? [2021A]
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1975 में
(D) 1977 में
82. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है? [2021A]
(A) रामनाथ कोविंद
(B) मनमोहन सिंह
(C) सोनिया गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
83. 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कौन-सी घोषणा अपनायी?
(A) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा
(B) मानव व नागरिक के अधिकारों की घोषणा
(C) सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों का अंतरराष्ट्रीय अनुबन्ध
(D) पर्यावरण की सुरक्षा की घोषणा
84. सर्वोच्च न्यायालय ने किस महत्त्वपूर्ण निर्णय में कहा कि कोई भी संवैधानिक संशोधन द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों में कोई कटौती नहीं की जा सकती है?’ [2021A]
(A) बेला बनर्जी केस 1955
(B) गोलकनाथ केस 1967
(C) केशवानन्द भारती केस 1973
(D) मण्डल केस 1992
85. देश की रक्षा करना का कर्तव्य किस कोटि में आता है ? [2021A]
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(C) मौलिक कर्त्तव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
86.राज्यों के शासन में किसे केन्द्र का अभिकर्ता कहा जाता है? [2021A]
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
87. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन का प्रावधान करता है? [ 2018A,2021BM ]
(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 321
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 322
88. भारत के संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्यों का प्रावधान किया गया है? [2018A, 2021BM ]
(A) 7
(B) 9
(C) 10
(D) 11
89. राज्य के संवैधानिक प्रमुख कौन होते हैं? [2018A,2021BM]
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) मुख्य न्यायाधीश
90. भारत में कितने राज्यों में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका है? [2021 BM]
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 9
91. कौन सा संविधान संशोधन नगरीय स्थानीय स्वशासन से संबंधित है? [2021BM]
(A) 73 वाँ संशोधन
(B) 74 वाँ संशोधन
(C) 75 वाँ संशोधन
(D) 76 वाँ संशोधन
92. भारत में पहला नगर निगम कब स्थापित किया गया था?[2021BM]
(A) 1687
(B) 1757
(C) 1726
(D) 1820
93. भारत में सबसे पहले किस राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था पंचायती राज व्यवस्था लागू किया गया ?[2021BM]
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
94. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?[2021BM]
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) एटार्नी जनरल
95. किस संस्था के पास संविधान की व्याख्या करने का अधिकार है?[2021BM]
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) अटार्नी जनरल
(D) सर्वोच्च न्यायालय
96. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करता है? [2021BM ]
(A) उपराष्ट्रपति कोप्रधानमंत्री को
(B) राज्यपाल को
(C) मुख्य न्यायाधीश को
(D) इनमें से कोई नहीं
97. राष्ट्रपति शासन सबसे पहले किस राज्य में लगाया गया था?[2021BM ]
(A) आंध्र प्रदेश
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) बिहार
r
98. राज्य सभा में प्रतिनिधित्व होता है-[2018A]
(A) केंद्र का
(B) राज्यों का
(C) (A) और (B) ) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
99. राज्य सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है— [2018A]
(A) 12
(B) 13
(C) 21
(D) 11
100. किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी ने ‘आपात काल’ की घोषणा की? [2014A, 2018A]
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1974
101. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव कौन है? [2017A]
(A) कोफी अन्नान
(B) शशी थरूर
(C) बान की मून
(D) इनमें से कोई नहीं
102. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा सकता है? [2012A, 2017A]
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
103. 26 जनवरी हम मानते हैं। [2015A]
(A) गणतंत्र दिवस के रूप में
(B) स्वतंत्र दिवस के रूप में
(C) शिक्षक दिवस के रूप में
(D) झण्डा दिवस के रूप में
104. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकार किया गया ? [2014A]
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में आपका जो भी Chapter बाकी है, निचे Click करके पढलो, और Share भी कर देना अपने सारे दोस्तों को, Thank You
भाग – A | समकालीन विश्व की राजनीति |
1 | विश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर |
2 | द्वितीय विश्वयुद्ध का विघटन एवं द्विध्रुवीयता |
3 | विश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व |
4 | आर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता के वैकल्पिक केंद्र |
5 | उत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया |
6 | एक ध्रुवीय विश्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन |
7 | समकालीन विश्व में सुरक्षा |
8 | विश्व राजनीति में पर्यावरण और प्राकृतिक …. |
9 | भूमंडलीकरण एवं इसकी आलोचना |
भाग – B | स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति |
1 | एक दलीय प्रभुत्व का दौर |
2 | राष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ |
3 | नियोजित विकास की राजनीति |
4 | भारत के विदेश संबंध |
5 | कांग्रेस व्यवस्था की चुनौतियाँ …. |
6 | संवैधानिक व्यवस्था का संकट |
7 | क्षेत्रीय आकांक्षाएँ एवं संघर्ष |
8 | नए सामाजिक आंदोलनों का अभ्युदय |
9 | भारतीय राजनीति के नए आयाम ….. |
10 | अद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ |
political science objective 12th, political science ka objective question answer, political science important questions class 12, class 12th political science objective question in hindi, 12th political science objective question, 12th ka political science ka objective question ,12th class ka political science ka objective question, class 12th political science objective question, political science 12th ka objective question, 12th ka political science ka question answer, political science vvi question objective. important questions of political science class 12th.
Any Socal Media Link |
|
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
class 12th political science chapter 6 notes, class 12th political science chapter 6 notes in hindi, important questions for class 12 political science chapter 6, 12th political science chapter 6 in hindi, 12th political science chapter 6 notes, class 12 political science chapter 6 book 2, 12th class political science lesson 6, ncert class 12 political science chapter pdf, political science class 12 chapter 6 question answers in hindi pdf, 12th class political science chapter 6 mcq in hindi.
political science chapter 6 class 12 notes, political science chapter 6 class 12 notes in hindi, political science chapter 6 class 12 mcq, political science chapter 6 class 12 pdf, political science class 12 chapter 6 question answers in hindi pdf, political science class 12 chapter 6 ncert question answers in hindi, class 12th political science chapter 6 question answer, class 12th political science chapter 6 important questions.