Class 12th hindi Question Paper 2023 Answer Key
Set-1
‘बातचीत’ शीर्षक निबन्ध के निबन्धकार हैं
(क) जयप्रकाश नारायण
(ख) मोहन राकेश
(ग) नामवर सिंह
(घ) बालकृष्ण भट्ट
Answer-D
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना है
(क) अर्द्धनारीश्वर
(ख) रोज
(ग) ओ सदानीरा
(घ) जूठन
Answer-A
मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं ?
(क) कृष्णमार्गी
(ख) राममार्गी
(ग) ज्ञानमार्गी
(घ) प्रेममार्गी
Answer-D
संज्ञा किसे कहते हैं?
(A) ‘किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं। ‘
(B) किसी वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं।
(C) किसी व्यक्ति के नाम को संज्ञा कहते हैं।
(D) किसी स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।
ANSWER=>A
संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
(A) 6
(B) 5
(C) 2
(D) 8
ANSWER=>B
बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था?
(A) देनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट
Answer:- B |
माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है ?
(क) पिता की मृत्यु पर
(ख) पति की मृत्यु पर
(ग) पुत्र की मृत्यु पर
(घ) धन नष्ट हो जाने पर
Answer-C
नाभादास किसके शिष्य थे
(क) महादास
(ख) अग्रदास
(ग) तुलसीदास
(घ) रामानन्द
Answer-B
‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं ?
(क) ज्ञानेन्द्रपति
(ख) अशोक वाजपेयी
(ग) विनोद कु० शुक्ल
(घ) रघुवीर सहाय
Answer-D
“कड़बक’ के कवि कौन है ?
[ A ] कबीर दास
[ B ] सूरदास
[ C ] मलिक मुहम्मद जायसी
[ D ] नाभादास
Answer-C
‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश
Answer:- C |
सर्वनाम की कौन-सी परिभाषा सही है?
(A) ‘सर्वनाम वैसे शब्द हैं, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं। ‘
(B) किसी वस्तु के नाम को सर्वनाम कहते हैं।
(C) जिससे किसी काम का होना जाना जाय उसे सर्वनाम कहते हैं।
(D) जिससे किसी की विशेषता जानी जाय उसे सर्वनाम कहते हैं।
ANSWER=>A
सर्वनाम का उदाहरण कौन-सा नहीं है?
(A) मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी
(B) इंगलैंड, अमेरीका, भारत
(C) हम, हमें, हमको, हमारा, हमारी
(D) तू, तुझे, तुझको, तेरा, तेरे, तेरी
ANSWER=>B
‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ के रचयिता कौन हैं ?
(क) रामप्रसाद बिस्मिल
(ख) चन्द्रशेखर
(ग) भगत सिंह
(घ) शुकदेव
Answer-C
ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस विधा के अन्तर्गत आता है ?
(क) कहानी
(ख) निबंध
(ग) कविता
(घ) शब्द-चित्र
Answer-B
‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस महापुरुष की चर्चा आयी है ?
(क) महात्मा गाँधी
(ख) पं० जवाहरलाल नेहरू
(ग) बातचीत
(घ) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
Answer-A
जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम है
(क) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(ख) प्रगति और समाज
(ग) बातचीत
(घ) सम्पूर्ण क्रांति
Answer-D
मलिक मुहम्मद जायसी की कविता कौन सी है ?
[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] कड़बक
[ C ] उषा
[ D ] हार-जीत
Answer-B
गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे?
(A) मर्यादा
(B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप
Answer:- D |
भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कबफेंका था?
(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को
Answer:- B |
‘लुप्त’ का विलोम है—
(A) लिपा जाना
(B) विला जाना
(C) व्यक्त
(D) गुप्त रखना
ANSWER=>C
‘बातचीत’ केमाध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं ‘
(क) बातचीत की शैली
(ख) भाषण की शैली
(ग) संवाद की शैली
(घ) इनमें से कोई
Answer-A
‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस विधा के अन्तर्गत आता है ?
(क) कहानी
(ख) निबन्ध
(ग) कविता
(घ) शब्द–चित्र
Answer-B
शमशेर बहादुर सिंह की रचना कौन-सी है ?
(क) उषा
(ख) पुत्र वियोग
(ग) जन-जन का चेहरा एक है
(घ) हार-जीत
Answer-A
‘गीला’ शब्द का विलोम होगा— [2020BM ]
(A) नरम
(B) कड़ा
(C) सूखा
(D) भींगा
ANSWER=C
मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था ?
[ A ] 1450 ई० में
[ B ] 1485 ई० में
[ C ] 1492 ई० में
[ D ] 1496 ई० में
Answer-C
हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर’ कौन-सी कहानी मानीजाती है?
(A) उसने कहा था
(B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार
(D) मंगर
Answer:- A |
‘वार्तालाप’ का संधि-विच्छेद है- (2018A)
(A) वात + आलाप
(B) वार्ता + आलाप
(C) वार्ता + लाप
(D) वातः + लाप
ANSWER=>B
‘एक लेख और एक पत्र’ लेखक हैं
(क) मोहन राकेश
(ख) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(ग) नामवर सिंह
(घ) भगत सिंह
Answer-D
कौन से कवि छायावादी नहीं हैं ?
(क) जयशंकर प्रसाद
(ख) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(ग) सुमित्रानन्दन पन्त
(घ) रघुवीर सहाय
Answer-D
‘ज्ञानेन्द्रपति’ की कविता का शीर्षक है
(क) गाँव का घर
(ख) हार जीत
(ग) नन्हें बेटे को
(घ) कवित्त
Answer-A
अपने पदों में कृष्ण के बाल रूप का वर्णन किस कवि ने किया ?
(क) तुलसीदास
(ख) नाभादास
(ग) सूरदास
(घ) भूषण
Answer-C
‘नायक’ का संधि-विच्छेद है—
(A) ने + अक
(B) नै + अक
(C) निः + अक
(D) नायक
ANSWER=> A
‘अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद है. [2018A]
(A) अन + एषण
(B) अनः षण
(C) अनु एषण
(D) अनुषण
ANSWER=>C
‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है?
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
Answer:- B |
“बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े ‘सिपाही’—यह पंक्ति किस कहानी में है?
(A) रोज
(B) ओ सदानीरा
(C) एक लेख और एक पत्र
(D) उसने कहा था
Answer:- D |
जयप्रकाश नारायण के भाषण के अंश का शीर्षक है।
(क) ओसदानीरा
(ख) सम्पूर्ण क्रान्ति
(ग) अर्द्धनारीश्वर
(घ) प्रगति और समाज
Answer-B
‘जूठन’ किस विधा में लिखा गया है ?
(क) कहानी
(ख) संस्मरण
(ग) आत्मकथा
(घ) निबन्ध
Answer-C
मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं ?
(क) प्रेममार्गी
(ख) सममार्गी
(ग) ज्ञानमार्गी
(घ) कृष्णमार्गी
Answer-A
‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के कवि कौन हैं ?
(क) सुभद्रा कुमारी चौहान
(ख) रघुवीर सहाय
(ग) जयशंकर प्रसाद
(घ) ज्ञानेन्द्रपति
Answer-C
वात्सल्य के विश्व में अद्वितीय कवि कौन हैं ?
[ A ] सूरदास
[ B ] तुलसीदास
[ C ] कबीरदास
[ D ] नाभादास
Answer-A
मैथिली …….. बोली है।
(A) मीठा
(B) अच्छा
(C) तीखा
(D) मीठी
ANSWER=>D
चीनी सैनिक ………होते हैं।
(A) नाटे
(B) मोटी
(C) लंबे
(D) छोटी
ANSWER=>A
कवि भूषण का प्रथम कवित्त किस ऐतिहासिक पुरुष से सम्बन्धित है ?
(क) तुलसीदास
(ख) शिवाजी
(ग) राणा रणजीत सिंह
(घ) छत्रसाल
Answer-B
मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है :
(क) जूठन
(ख) सिपाही की मां
(ग) शिक्षा
(घ) रोज
Answer-B
‘उसने कहा था’ कहानी के कथाकार हैं
(क) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(ख) जयप्रकाश नारायण
(ग) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(घ) ओमप्रकाश
Answer-C
अर्द्धनारीश्वर के लेखक हैं
(क) जे० कृष्णमूर्ति
(ख) उदय प्रकाश
(ग) अज्ञेय
(घ) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Answer-D
इस …….. धूप में निकलना कठिन है।
(A) मद्धिम
(B) चिलचिलाती
(C) धीमा
(D) बिलबिलाती
ANSWER=>B
सूरदास किस धारा के कवि हैं ?
[ A ] रामाश्रयी
[ B ] कृष्णाश्रयी
[ C ] शैव्य
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer-B
‘जगन्नाथ’ का संधि-विच्छेद है– [2019A]
(A) जगत् + नाथ
(B) जगत + नाथ
(C) जग + नाथ
(D) जगत + न्नाथ
ANSWER=>A
‘जगरनाथ’ शीर्षक कविता के कवि कौन हैं?
(क) केदारनाथ सिंह
(ख) अरुण कमल
(ग) नरेश मेहता
(घ) भूषण
Answer-A
‘मातृभूमि’ शीर्षक कविता के कवि हैं
(क) मैथिलीशरण गुप्त
(ख) शमशेर बहादुर सिंह
(ग) अरुण कमल
(घ) नरेश सक्सेना ।
Answer-C
‘एक दीक्षांत भाषण’ किस विधा की रचना है?
(क) संस्मरण
(ख) व्यंग्य
(ग) रिपोर्ताज
(घ) यात्रा वृत्तांत
Answer-B
‘उद्घाटन’ का संधि-विच्छेद है— [2019A]
(A) उद् + घाटन
(B) उत+ घाटान
(C) उत् + घाटन
(D) उद + घाटन
ANSWER=>.C
‘उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद है [2020A]
(A) उत् + चारण
(B) उ+चारण
(C) उतचा + रण
(D) उच+ चारण
ANSWER=>A
सूरदास की कौन सी रचना है ?
[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] कड़बक
[ C ] छप्पय
[ D ] पद
Answer-D
‘आँखों देख गदर’ किसकी रचना है?
(क) विष्णुभट गोडसे वरसईकर
(ख) भोला पासवान शास्त्री
(ग) न्यूयेन क्वांग थान
(घ) ओम प्रकाश वाल्मीकि
Answer-A
‘सूर्य’ किसकी रचना है ?
(क) कुमार गंधर्व
(ख) आंदोलन स्मेकल
(ग) भगत सिंह
(घ) जगदीश चन्द्र माथर
Answer-B
‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?
(क) धर्म-प्रधान
(ख) चरित्र-प्रधान
(ग) भाव-प्रधान
(घ) क्रम–प्रधान
Answer-D
सूरदास किस भक्ति के कवि है ?
[ A ] रामभक्ति
[ B ] कृष्णभक्ति
[ C ] मातृभक्ति
[ D ] देशभक्ति
Answer-B
उनकी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
(A) उनकी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
(B) उसकी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
(C) उसकी आयुष्मान् कन्या का विवाह होने जा रहा है
(D) उनके आयुष्मान् कन्या का विवाह होने जा रहा है।
ANSWER=>A
वे निःसन्तान माता-पिता हैं।
(A) वे निसन्तान मातृ-पितृ हैं।
(B) वे निःसन्तान पति-पत्नी हैं।
(C) वे निःसन्तान पिता-माता हैं।
(D) वे सन्तान पति-पत्नी हैं।
ANSWER=>B
दीदी ने गाने को कही।
(A) दीदी ने गाने को कहा।
(B) दीदी गाना गाती है।
(C) दीदी गाती है और गवाती है।
(D) दीदी गाने का कहिन थी।
ANSWER=>A
‘ओ-सदानीरा’ के लेखक कौन हैं ?
(क) नामवर सिंह
(ख) मोहन राकेश
(ग) जगदीशचन्द्र माथुर
(घ) रामविनोद सिंह
Answer-C
बरवै रामायण किनकी रचना है ?
(क) नन्ददास
(ख) कुम्भनदास
(ग) रहीम
(घ) तुलसीदास
Answer-D
भूषण किस काल के कवि हैं।
(क) आदिकाल
(ख) भक्तिकाल
(ग) आधुनिक काल
(घ) रीतिकाल
Answer-C
सूरसागर के कवि हैं
(क) सूरदास
(ख) छती स्वामी
(ग) कबीरदास
(घ) नंददास
Answer-A
‘दलविहीन लोकतंत्र’ किसके मूल उद्देश्यों में है?
(A) साम्यवाद
(B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद
(C) समाजवाद
(D) अधिनायकवाद
Answer:- B |
‘जयप्रकाश नारायण’ के बचपन का नाम क्या था?
(A) ददन
(B) बबन
(C) बाउल
(D) दीना
Answer:- C |
‘इसे कौन न स्वीकार करेगा’ – सर्वनाम है— [2021BM]
(A) अनिश्चयवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) निजवाचक
ANSWER=>A2
‘वह कौन है, जो वहाँ भाषण दे रहा है’ सर्वनाम है— [2021BM]
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) प्रश्नवाचक
ANSWER=>A
72.’उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?
(क) धर्म प्रधान
(ख) चरित्र प्रधान
(ग) भाव प्रधान
(घ) कर्म प्रधान ।
Answer-D
‘ओ-सदानीरा’ के लेखक कौन है ?
(क) नामवर सिंह
(ख) मोहन राकेश
(ग) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(घ) जगदीश चंद्र माथुर
Answer-D
74.’रोज’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं?
(क) प्रेमचंद
(ख) जयशंकर प्रसाद
(ग) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(घ) महादेवी वर्मा ।
Answer-C
प्रगीत और समाज शीर्षक निबंध के लेखक कौन है ?
(क) रामधारी सिंह दिनकर
(ख) नामवर सिंह
(ग) रामवृक्ष बेनीपुरी
(घ) प्रेमचन्द
Answer-B
किसने कहा था-“अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनताको जाना है”?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री
Answer:- C |
तुलसीदास का जन्म कब हुआ ?
[ A ] 1540 ई० में
[ B ] 1543 ई० में
[ C ] 1545 ई० में
[ D ] 1550 ई० में
Answer ⇒ B |
78.’कायर’ का विलोम है—
(A) बहादुर
(B) शक्तिशाली
(C) पहलवान
(D) अरवरिया
ANSWER=>A
79.’खरा’ का विलोम है—
(A) खोटा
(B) परा
(C) लेटा
(D) बैठा
ANSWER=>A
सूरसागर के कवि हैं
(A) सूरदास
(ख) छती स्वामी
(ग) कबीरदास
(घ) नंददास
Answer-A
‘उसने कहा था’ कहानी के कथाकार हैं
(A) प्रेमचंद
(B) फणीश्वर नाथ रेणु
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) ओम प्रकाश बाल्मीकि
Answer-C
अर्धनारीश्वर’ के लेखक हैं
(A) जे. कृष्णमूर्ति
(B) उदय प्रकाश
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(D) ओम प्रकाश बाल्मीकि
Answer-C
तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
[ A ] हिमाचल प्रदेश
[ B ] आन्ध्रप्रदेश
[ C ] उत्तर प्रदेश
[ D ] मध्यप्रदेश
Answer ⇒ C |
काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की ?
[ A ] दस वर्षों तक
[ B ] पंद्रह वर्षों तक
[ C ] बीस वर्षों तक
[ D ] पच्चीस वर्षों तक
Answer ⇒ A |
‘घात’ का विपरीतार्थक शब्द है-[2020BM]
(A) अघात
(B) सघात
(C) प्रतिघात
(D) विघात
ANSWER=>C
‘गुप्त’ शब्द का विलोम होग—
(A) प्रकट
(B) प्रस्तुत
(C) व्यक्त
(D) लुप्त
ANSWER=>A
‘जूठन’रचनाकार हैं
(A) उदय प्रकाश
(B) ओम प्रकाश वाल्मीकि
(C) रामधारी सिंह दिवाकर
(D) अज्ञेय
Answer-B
‚तुमुल कोलाहल कुलह में’ शीर्षक कविता के कवि हैं।
(A) सुभद्रा कुमारी चौहार
(B) ज्ञानेन्द्र पति
(C) रघुवीर सहाय
(D) जय शंकर प्रसाद
Answer-D
‘पेशगी’ के लेखक हैं:
(A) अशोक वाजपेयी
(B) हेनरी लोपेज
(C) मक्ति बोध
(D) अज्ञेय
Answer-B
नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ है यह पंक्ति किसशीर्षक पाठ की है?
(A) ओ सदानीरा
(B) सिपाही की माँ
(C) अर्धनारीश्वर
(D) प्रगीत और समाज
Answer:- C |
दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(A) पद्म श्री
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म
Answer:- B |
‘दल’ शब्द कौन संज्ञा है? [2021BM]
(A) द्रव्यवाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
ANSWER=>C
‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?-
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
Answer:- B |
बालकृष्ण भट्ट की रचना ‘बातचीत’ क्या है–
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित-निबंध
Answer-D
प्रकृति वर्णन से संबंधित कविता है–
(A) गाँव का घर
(B) उषा
(C) साकेत
(D) हार-जीत
Answer-B
‘अर्द्धनारीश्वर’ का किस विधा से संबंध है–
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य
Answer-A
‘प्रगीत और समाज’ किनकी रचना है–
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) नामवर सिंह
(C) दिनकर
(D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
Answer-B
98 “छप्पय’ शीर्षक के रचयिता कौन है ?
[ A ] सूरदास
[ B ] कबीरदास
[ C ] नाभादास
[ D ] तुलसीदास
Answer ⇒ C |
‘घनश्याम’ में कौन-सा समास है? (2018A)
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष
ANSWER=>A
‘चौराहा’ में कौन-सा समास है?[2018A]
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
ANSWER=>B