Class 12th Hindi Chapter 8

Class 12th Hindi Chapter 8 सिपाही की मां (मोहन राकेश) || 12th Hindi Chapter 8 objective Question Answer

Class 12th Hindi Chapter 8 सिपाही की मां (मोहन राकेश) || 12th Hindi Chapter 8 objective Question Answer

अध्याय – 8

सिपाही की मां (मोहन राकेश)

Biography

  • एकांकी
  • जन्म – 8 जनवरी 1925
  • निधन – 3 दिसंबर 1972
  • जन्म स्थान – जंडीवाली गली, अमृतसर, पंजाब
  • बचपन का नाम – मदन मोहन गुगलानी
  • माता – पिता : बच्चन कौर एवं करमचंद गुगलानी (पेशे से वकील, साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़ाव) ।
  • शिक्षा – a. (संस्कृत) लाहौर । ओरिएंटल कॉलेज, जालंधर से m.a. (हिंदी)
  • कृतियां – इंसान के खंडहर, नए बादल, आषाढ़ का 1 दिन, जानवर और जानवर, एक और जिंदगी, आधे अधूरे, ना आने वाला कल, पैर तले की जमीन, लहरों के राजहंस आदि।

मुख्य Character

  • बिशनी
  • मुन्नी
  • कुंती
  • दिनु काका
  • 2 लडकिया (मानक , सिपाही)

मोहन राकेश मूलतः एक सिंधी परिवार से थे। उनके पिता कर्मचन्द बहुत पहले सिंध से पंजाब आ गए थे। वे हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और उपन्यासकार हैं। समाज के संवेदनशील व्यक्ति और समय के प्रवाह से एक अनुभूति क्षण चुनकर उन दोनों के सार्थक सम्बन्ध को खोज निकालना, राकेश की कहानियों की विषय-वस्तु है। मोहन राकेश की डायरी हिंदी में इस विधा की सबसे सुंदर कृतियों में एक मानी जाती है।

 

1. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?

(A) मदन मोहन मुगलानी

(B) कृष्णमोहन मुगलानी

(C) राधाकृष्ण मुगलानी

(D) रामकृष्ण मुगलानी

Answer:- A

 

2. ‘मुन्नी’ कौन थी?

(A) सुखनी की बेटी

(B) रजनी की बेटी

(C) शिवनी की बेटी

(D) बिशनी की बेटी

Answer:- D

 

3. “सिपाही की माँ’ एकांकी की कथावस्तु है-

(A) निम्न मध्यम वर्ग की

(B) उच्च वर्ग की

(C) उच्च मध्यम वर्ग की

(D) निम्न वर्ग की

Answer:- A

 

4. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी की बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है?

(A) सूत कातती

(B) स्वेटर बुनती

(C) चटाई बुनती

(D) चावल चुनती

Answer:- A

 

5. रंगून कहाँ है?

(A) नेपाल में

(B) वर्मा में

(C) जापान में

(D) चीन में

Answer:- B

 

6. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-

(A) उत्तर प्रियदर्शी

(B) पहला राजा

(C) सत्य हरिश्चंद्र

(D) आषाढ़ का एक दिन

Answer:- D

 

7. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है?या, ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार है

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) उदय प्रकाश

Answer:- B

 

8. “विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है?

(A) पैर तले की जमीन

(B) लहरों के राजहंस

(C) आधे अधूरे

(D) सिपाही की माँ

Answer:- D

Class 12th Hindi Chapter 8

9. मानक की माँ का नाम क्या है?

(A) कुंती

(B) मुन्नी

(C) बिशनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

10. मानक किस युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया है?

(A) प्रथम विश्व युद्ध

(B) द्वितीय विश्व युद्ध

(C) कारगिल का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

11. “सिपाही की माँ’ एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है?

(A) बाप-बेटा

(B) माँ-बाप

(C) माँ-बेटी

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- C

 

12. मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे?

(A) सारिका

(B) सरिता

(C) स्मारिका

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- A

 

13. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है?

(A) राशन के लिए

(B) पेंशन के लिए

(C) चिट्ठी के लिए

(D) किसी अन्य कार्य के लिए

Answer:- C

 

14. डाक गाड़ी के पीछे चिट्ठी के लिए कौन जाती है?

(A) बिशनी

(B) मुन्नी

(C) कुन्ती

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- B

 

15. मानक बिशनी से दूध की जगह क्या माँगता है?

(A) पानी

(B) चाय

(C) खाना

(D) इनमें कुछ नहीं

Answer:- A

 

16. इसाई लड़कियाँ बिशनी के घर आकर क्या माँगती है?

(A) रुपये

(B) चावल-दाल

(C) कपड़े

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

17. तेरह दिनों तक हमलोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे है, यह किसने कहा है?

(A) कुंती

(B) चौधरी

(C) इसाई लड़की

(D) दीन

Answer:- C

 

18. निम्नलिखित में कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है?

(A) इंसान के खंडहर

(B) फौलाद का आकाश

(C) आषाढ़ का एक दिन

(D) दरियाई घोड़ा

Answer:- D

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मोहन राकेश की है?

(A) रसातल यात्रा

(B) सुखमय जीवन

(C) न आनेवाला कल

(D) हारे को हरिनाम

Answer:- C

 

20. किसकी माँ पागल हो गयी है?

(A) मानक की

(B) सिपाही की

(C) चौधरी की ।

(D) दीनू की

Answer:- B

 

21. मुन्नी की उम्र कितनी हो गयी है?

(A) 10 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 14 वर्ष

(D) 16 वर्ष

Answer:- C

 

22. निम्नलिखित में बिशनी की पड़ोसिन कौन है?

(A) आभा

(B) विमला

(C) कुंती

(D) माधुरी

Answer:- C

 

23. मुन्नी किस दिन मानक की चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है?

(A) बुधवार को

(B) बृहस्पतिवार को

(C) सोमवार को

(D) मंगलवार को

Answer:- D

 

24. कौन कहता है? “मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौओं के आगे डाल दूंगा।”

(A) मानक

(B) सिपाही

(C) दीनू

(D) चौधरी

Answer:- B

 

25. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते है?

(A) बंतो को

(B) तारो को

(C) धन्नो के

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

Class 12th Hindi Chapter 8

26. किस पाठ में यह उद्धरण आया है? “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है ………”

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(B) ‘प्रगीत’ और समाज

(C) सिपाही की माँ

(D) ओ सदानीरा

Answer:- C

 

27. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?

(A) 8 जनवरी 1925 को

(B) 18 फरवरी 1930 को

(C) 20 जनवरी 1926 को

(D) 14 जनवरी 1931 को

Answer:- A

 

28. इनमें कौन-सी कृति मोहन राकेश की है?

(A) जिंदगी मुस्कुराई

(B) जानवर और जानवर

(C) कोशी का घटवार

(D) बहती गंगा

Answer:- B

 

29. कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है?

(A) एक और जिंदगी

(B) अँधेरे बंद कमरे

(C) इतिहास और आलोचना

(D) आधे अधूर

Answer:- C

 

30. “सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?

(A) ऊसर

(B) भोर का तारा

(C) रेशमी टाई

(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

Answer:- D

 

31. मुन्नी और मानक की माँ का नाम है

(A) कृष्णा

(B) किशनी

(C) बिशनी

(D) विमली

Answer:- C

 

32. “सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है?

(A) लाहौर में

(B) बर्मा में

(C) बंगाल में

(D) जापान में

Answer:- B

 

33. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है

(A) ‘रोज’

(B) ‘सिपाही की माँ’

(C) ‘जूठन’

(D) ‘शिक्षा’

Answer:- B

 

34. सिपाही की माँ कौन है?

(A) द्रुपददेई

(B) बिशनदेई

(C) लखनदेई

(D) हरखदेई

Answer:- B

 

35. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुंती कौन है?

(A) बिशनदेई की बहन

(B) सिपाही की माँ

(C) पड़ोसिन

(D) मुन्नी की मौसी

Answer:- C

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 8 सिपाही की मां (मोहन राकेश) || 12th Hindi Chapter 8 objective Question Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page