Class 12th Hindi Chapter 7

Class 12th Hindi Chapter 7 ओ सदानीरा : जगदीशचन्द्र माथुर || 12th Hindi Chapter 7 objective Question Answer

Class 12th Hindi Chapter 7 ओ सदानीरा : जगदीशचन्द्र माथुर || 12th Hindi Chapter 7 objective Question Answer

Chapter-7

ओ सदानीरा : जगदीशचन्द्र माथुर

Biography

(सदा – हमेशा ) मतलब  (नीर – जल)

👉 यह निबंध लेखक ने गंडक नदी एवं उसके आसपास के क्षेत्र को केंद्र मानकर लिखा है।

  • जन्म – 16 जुलाई 1917
  • मृत्यु – 14 मई 1978
  • जन्म स्थान – बुलंदशहर, जिला – शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश
  • यह एक निबंध है
  • क्रम क्षेत्र – नाटककार एवं लेखक
  • कार्य – 1944 में बिहार के वैशाली महोत्सव का बीजारोपण, ऑल इंडिया रेडियो में महा निर्देशक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में हिंदी सलाहकार ।
  • शिक्षा – a. (अंग्रेजी), प्रयाग विश्वविद्यालय, 1941 में आई० सी० एस० परीक्षा उत्तीर्ण, प्रशिक्षण (Training) के लिए अमेरिका गए। बिहार के शिक्षा सचिव हुए।
  • सम्मान – विद्या वारिधि की उपाधि, कालिदास अवार्ड और बिहार राज्य सभा पुरस्कार।
  • मुख्य कृतियां – मेरी बांसुरी, भोर का तारा, ओ मेरे सपने, कोणार्क, बंदी, शारदिया, पहला राजा, दशरथ नंदन, कुंवर सिंह की टेक, गगन सवारी ।
  • यह निबंध उनकी पुस्तक ‘बोलते छन’ से प्रस्तुत हुए हैं

 

वे उन साहित्यकारों में से हैं जिन्होंने आकाशवाणी में काम करते हुए हिन्दी की लोकप्रयता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया। रंगमंच के निर्माण, निर्देशन, अभिनय, संकेत आदि के सम्बन्ध में इनको विशेष सफलता मिली है।

 

परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण के ऐसे ऐतिहासिक समय में जगदीशचंद्र माथुर, आईसीएस, ऑल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर जनरल थे। उन्होंने ही ‘एआईआर’ का नामकरण आकाशवाणी किया था। टेलीविज़न उन्हीं के जमाने में वर्ष १९५९ में शुरू हुआ था। हिंदी और भारतीय भाषाओं के तमाम बड़े लेखकों को वे ही रेडियो में लेकर आए थे। सुमित्रानंदन पंत से लेकर दिनकर और बालकृष्ण शर्मा नवीन जैसे दिग्गज साहित्यकारों के साथ उन्होंने हिंदी के माध्यम से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का सूचना संचार तंत्र विकसित और स्थापित किया था

 

सरकारी नौकरी में 6 वर्ष बिहार शासन के शिक्षा सचिव के रूप में, 1955 से 1962 ई. तक आकाशवाणी – भारत सरकार के महासंचालक के रूप में,

 

1. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक निबंध में वर्णित मन कैसे ताल हैं?

(A) गहरे

(B) छोटे और विशाल

(C) उथले और छिछले

(D) गहरे और विशाल

Answer:- D

 

2. ‘ओ सदानीरा’ निबंध किस पुस्तक से लिया गया है?

(A) बिखरते क्षण से

(B) नीलकुसुम से

(C) बोलते क्षण से

(D) हारे को हरिनाम से

Answer:- C

 

3. गंडक नदी का जल सदियों से

(A) शांत रहा है

(B) चंचल रहा है

(C) गर्म रहा है

(D) ठंडा रहा है ।

Answer:- B

 

4. “सरैयामन ताल” का जल कैसा है?

(A) चंचल

(B) स्थिर

(C) गहरा

(D) गंदा

Answer:- B

 

5. वसुंधराभोगी मानव और धर्माध मानव–एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है?

(A) उदय प्रकाश

(B) जे० कृष्णमूर्ति

(C) मलयज

(D) जगदीशचंद्र माथुर

Answer:- D

 

6. “रामपुरवा’ कहाँ है?

(A) भितिहरवा के पास

(B) नवगछिया के पास

(C) राँची के पास

(D) इलाहाबाद के पास

Answer:- A

 

7. ‘गाँधीजी’ को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी?

(A) मुखिया ने

(B) ग्रामीण ने

(C) मठ के महंत ने

(D) उनके भाई ने

Answer:- C

 

8. गाँधीजी की झोपड़ी को ……….. ने जला दिया था।

(A) ग्रामीणों

(B) युवकों

(C) एमन साहब के कर्मचारियों

(D) छात्रों

Answer:- C

Class 12th Hindi Chapter 7

9. ‘बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जगदीशचंद्र माथुर

(C) मलयज

(D) मोहन राकेश

Answer:- B

 

10. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है?

(A) सिपाही की माँ

(B) जूठन

(C) ओ सदानीरा

(D) तिरिछ

Answer:- C

 

11. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है?

(A) निबन्ध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) नाटक

Answer:- A

 

12. जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या थे?

(A) निबन्धकार

(B) कहानीकार

(C) नाटककार

(D) उपन्यासकार

Answer:- C

 

13. ‘ओ सदानीरा’ निबन्ध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गयी है?

(A) सारण

(B) तिरहुत

(C) मिथिला

(D) चंपारण

Answer:- D

 

14. चम्पारण क्षेत्र में बाढ़ का मख्य कारण क्या है?

(A) जंगलों का कटना

(B) नदियों की अधिकता

(C) नदियों की तीव्रधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

 

15. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए?

(A) मध्य प्रदेश

(B) आन्ध्रप्रदेश

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Answer:- A

 

16. बारहवीं सदी के लगभग तीन सौ वर्ष तक किस वंश का शासन था?

(A) मौर्य वंश

(B) चालुक्य वंश

(C) गुप्त वंश

(D) कणोट वंश

Answer:- D

 

17. अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया? 

(A) दलहन

(B) नील

(C) गेहूँ

(D) तिलहन

Answer:- B

 

18. राजा हरिसिंह देव को गयासहीन तुगलक का सामना कब करना पड़ा?

(A) 1225 ई० में

(B) 1250 ई० में

(C) 1325 ई० में

(D) 1350 ई० में

Answer:- C

 

19. धांगड़ों को नील की खेती के सिलसिले में कब लाया गया?

(A) 18वीं शताब्दी के अन्त में

(B) 17वीं शताब्दी के अन्त में

(C) 19वीं शताब्दी के अन्त में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

 

20. पुंडलीक जी कौन थे?

(A) गाँव का मुखिया

(B) शिक्षक

(C) चिकित्सक

(D) राजनीतिक नेता

Answer:- B

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक जगदीशचन्द्र माथुर रचित है?

(A) दीपक

(B) आधे-अधूरे

(C) कोणार्क

(D) ओ मेरे मन

Answer:- C

 

22. निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि माथुर जी को मिली?

(A) विद्या प्रदक्षिणा

(B) विद्या वारिधि

(C) विद्या कामिनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

23. माथुर जी को भितिहरवा पहुँचने पर कौन मिले? –

(A) गाँधी जी

(B) गोखले जी

(C) पुंडलीक जी

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- C

 

24. पुंडलीक जी ने निर्भिकता किससे सीखी?

(A) गोखले जी से

(B) गाँधी जी से

(C) कृपलानी जी से

(D) इनमें किसी से नहीं

Answer:- B

Class 12th Hindi Chapter 7

25. कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह को किसका मुकाबला करना पड़ा?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) नादिरशाह

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer:- A

 

26. चंपारन में धांगड़ कहाँ से आए?

(A) राँची

(B) जमशेदपुर

(C) छोटानागपुर

(D) आंध्र प्रदेश

Answer:- C

 

27. गाँधीजी चंपारन में कब आए?

(A) अप्रैल 1918 में

(B) अप्रैल 1920 में

(C) 20 जून 1917 में

(D) अप्रैल 1917 में

Answer:- D

 

28. “तीनकठिया’ प्रथा का संबंध है

(A) ईख से

(B) तम्बाकू से

(C) मसाला से

(D) नील से

Answer:- D

 

29. पंडई नदी कहाँ तक जाती है?

(A) भिखनाथोरी

(B) बगहा

(C) रामनगर

(D) भितिहरवा

Answer:- A

 

30. बराज कहाँ बन रहा था?

(A) बेलगाँव

(B) भितिहरवा में

(C) अमोलवा में

(D) भैंसालोटन में

Answer:- D

 

31. आम्रपाली (अंबपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था?

(A) कदलीवन

(B) आम्रवन

(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ

(D) अपना भवन

Answer:- B

 

32. मठ के महंत ने गाँधीजी को कहाँ शरण दी?

(A) एक जामुन के पेड़ के नीचे

(B) अपने मठ में

(C) एक झोपड़ी में

(D) एक महुए के पेड़ के नीचे

Answer:- D

 

33. जगदीशचंद्र माथुर का जन्म हुआ था-

(A) 16 जुलाई 1917 को

(B) 16 जुलाई 1918 को

(C) 17 अगस्त 1917 को

(D) 20 सितंबर 1917 को

Answer:- A

 

34. वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किया-

(A) ‘अज्ञेय’ ने

(B) जगदीशचंद्र माथुर ने

(C) श्री कृष्ण सिंह ने

(D) अशोक वाजपेयी ने

Answer:- B

 

35. कौन-सी कृति माथुरजी की नहीं है?

(A) मेरी बाँसुरी

(B) बंदी

(C) रेशमी टाई

(D) कोणार्क

Answer:- C

 

36. कौन-सी कृति माथुरजी की है?

(A) जानवर और जानवर

(B) कहानी : नई कहानी

(C) यायावर रहेगा याद

(D) भोर का तारा

Answer:- D

 

37. ‘बोलते क्षण’ किस साहित्यिक विधा की कृति है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) संस्मरण

(D) आलोचना

Answer:- A

 

38. ‘ओ सदानीरा’ किसको निमित बनाकर लिखा गया है?

(A) गंगा

(B) गंडक

(C) यमुना

(D) महानदी

Answer:- B

 

39. ‘थारन’ शब्द किस शब्द से विकसित है?

(A) थल

(B) थार

(C) स्थल

(D) स्थान

Answer:- B

Class 12th Hindi Chapter 7

40. बिहार के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव ‘वैशाली महोत्सव’ का बीजारोपण किसने किया?

(A) जॉर्ज ग्रियर्सन ने

(B) सच्चिदानंद सिन्हा ने

(C) जगदीशचंद्र माथुर ने

(D) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने

Answer:- C

 

41. ‘ओ मेरे सपने’ क्या है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) खंडकाव्य

(D) नाटक

Answer:- D

 

42. गौतम बुद्ध का आविर्भाव कब हुआ था?

(A) दो हजार वर्ष पहले

(B) ढाई हजार वर्ष पहले

(C) तीन हजार वर्ष पहले

(D) पाँच सौ वर्ष पहले

Answer:- B

 

43. राजा हरिसिंह देव को किसका मुकाबला करना पड़ा था?

(A) गयासुद्दीन तुगलक का

(B) नादिरशाह का

(C) अहमदशाह का

(D) बाबर का

Answer:- A

 

44. ‘ओ सदानीरा’ के लेखक है

(A) जगदीशचंद्र माथुर

(B) लक्ष्मीनारायण लाल

(C) लक्ष्मीनारायण मिश्र

(D) जयशंकर प्रसाद

Answer:- A

 

45. ‘कोर्णाक’ के नाटककार कौन है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) जगदीशचंद्र माथुर

(C) हरेकृष्ण प्रेमी

(D) मैथिलीशरण गुप्त

Answer:- B

 

46. ‘दस तस्वीरे’ के रचनाकार कौन है?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) जगदीशचंद्र माथुर

(C) देवेंद्र सत्यार्थी

(D) महादेवी वर्मा

Answer:- B

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 7 ओ सदानीरा : जगदीशचन्द्र माथुर || 12th Hindi Chapter 7 objective Question Answer

1 thought on “Class 12th Hindi Chapter 7 ओ सदानीरा : जगदीशचन्द्र माथुर || 12th Hindi Chapter 7 objective Question Answer”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page