Class 12th Hindi Chapter 6

Class 12th Hindi Chapter 6 उसने कहा था (चंद्रधर शर्मा गुलेरी) || 12th Hindi Chapter 6 objective Question Bihar Board

Class 12th Hindi Chapter 6 उसने कहा था (चंद्रधर शर्मा गुलेरी) || 12th Hindi Chapter 6 objective Question Bihar Board

अध्याय – 6

6. एक लेख और एक पत्र : भगत सिंह

Biography

  • जन्म –   28 सितंबर 1907 को
  • शहादत (शाहिद) – 23 मार्च 1931 ( शाम 7:30 पर उसे फांसी की सजा सुनाई गई (लाहौर षड्यंत्र केस में)
  • जन्म स्थान –  बंगा चक्क नंबर- 105, गुगैरा ब्रांच ,वर्तमान लायलपुर जिला (पाकिस्तान)
  • पैतृक गांव – खटकरकलां, पंजाब
  • माता पिता – विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह
  • परिवार – संपूर्ण परिवार स्वाधीनता सेनानी | पिता और चाचा अजीत सिंह लाला लाजपत राय के सहयोगी | छोटे चाचा सरदार स्वर्ण सिंह जेल गए और जेल की यातनाओ के कारण 1910 में उसका निधन हुआ। भगत सिंह की शहादत के बाद उनके भाई कुलवीर सिंह और कुलतार सिंह को देवली कैंप जेल में रखा गया था , जहां वे 1946 तक रहे । पिता अनेक बार जेल गए।

 

👉 इस कहानी में है क्या ?

भगत सिंह एक पत्र लिखते हैं सुखदेव को और उसमें विद्यार्थी के बारे में कुछ बताते हैं। भगत सिंह को विद्यार्थी के प्रति विद्यार्थी को लेकर क्या विचार थे आखिर विद्यार्थी के बारे में सुखदेव को क्या बताते हैं जानेंगे दोस्तों आज के वीडियो में

🌹 एक लेख : विद्यार्थी को कैसे जीना चाहिए कैसे पढ़ना चाहिए क्या क्या करना चाहिए क्या क्या नहीं करना चाहिए वह है आपका एक लेख

🌹 और एक पत्र वह लिखते हैं सुखदेव को

शिक्षा – पहले 4 साल की प्राइमरी शिक्षा अपने गांव बंगा में की । फिर लाहौर के डीo एo वीo  स्कूल से वर्ग 9 तक की पढ़ाई की । बाद में नेशनल कॉलेज लाहौर से, F. A, किया b.a. के दौरान पढ़ाई छोड़ दी और क्रांतिकारी दल में शामिल हो गए।

प्रभाव – बचपन में करतार सिंह सराभा और 1914 के गदर पार्टी के आंदोलन के तीर्व किलो आकर्षण । 16 नवंबर

1915 को सराभा की फांसी के समय भगत सिंह की उम्र 8 वर्ष थी । वह सराभा के photo अपने जेब मे राखते थे।

भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया।

वर्ष 1922 में चौरी-चौरा हत्‍याकांड के बाद गाँधी जी ने जब किसानों का साथ नहीं दिया तब भगत सिंह बहुत निराश हुए। उसके बाद उनका अहिंसा से विश्वास कमजोर हो गया और वह इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि सशस्त्र क्रांति ही स्वतंत्रता दिलाने का एक मात्र रास्ता है। उसके बाद वह चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्‍व में गठित हुई गदर दल के हिस्‍सा बन गए।

23 मार्च 1931 को शाम में करीब 7 बजकर 33 मिनट पर भगत सिंह तथा इनके दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को फाँसी दे दी गई।[14] फाँसी पर जाने से पहले वे लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे और जब उनसे उनकी आखरी इच्छा पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे और उन्हें वह पूरी करने का समय दिया जाए।[15] कहा जाता है कि जेल के अधिकारियों ने जब उन्हें यह सूचना दी कि उनके फाँसी का वक्त आ गया है तो उन्होंने कहा था- “ठहरिए! पहले एक क्रान्तिकारी दूसरे से मिल तो ले।” फिर एक मिनट बाद किताब छत की ओर उछाल कर बोले – “ठीक है अब चलो।”

 

फाँसी पर जाते समय वे तीनों मस्ती से गा रहे थे –

मेरा रँग दे बसन्ती चोला, मेरा रँग दे।

मेरा रँग दे बसन्ती चोला। माय रँग दे बसन्ती चोला॥

 

1. “एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था?

(A) सुखदेव

(B) राजगुरु

(C) बिस्मिल

(D) अशफाक खाँ

Answer:- A

 

2. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है?

(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को

(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को

(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को

(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को

Answer:- C

 

3. ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’ किस लेखक की रचना है?

(A) भगत सिंह

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) जे०कृष्णमूर्ति

Answer:- A

 

4. ‘एक लेख और एक पत्र’ के रचनाकार कौन है?

(A) नामवर सिंह

(B) मोहन राकेश

(C) भगत सिंह

(D) रामधारी सिंह दिनकर

Answer:- C

 

5. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) विपिन चन्द्र पाल

(D) इनमें किसी के नहीं

Answer:- B

 

6. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन कब किया?

(A) 1923 ई० में

(B) 1924 ई० में

(C) 1925 ई० में

(D) 1926 ई० में

Answer:- D

 

7. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया?

(A) स्वराज्य पार्टी

(B) स्वतंत्र पार्टी

(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

8. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए?

(A) 10 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 20 वर्ष

Answer:- B

 

9. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ?

(A) 1920 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1923 ई० में

Answer:- B

 

10. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हए?

(A) नेशनल पार्टी

(B) राष्ट्रवादी पार्टी

(C) स्वतंत्र पार्टी

(D) गदर पार्टी

Answer:- D

 

11. चौरीचौरा कांड कब हुआ?

(A) 1920 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1924 ई० में

Answer:- C

 

12. भगत सिंह की शहादत कब हुई थी?

(A) 23 मार्च 1931 को

(B) 23 मार्च 1933 को

(C) 23 मार्च 1932 को

(D) 24 मार्च 1934 को

Answer:- A

 

13. भगत सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े?

(A) प्रताप

(B) दिनमान

(C) संघर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

 

14. भगत सिंह के हृदय में किस भावना का कोई स्थान नहीं था?

(A) लोभ

(B) प्रेम

(C) क्रोध

(D) अहंकार

Answer:- B

 

15. भगत सिंह किसे घणित तथा कायरतापूर्ण मानते थे?

(A) देश की सेवा

(B) देश से भागना

(C) आत्महत्या

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

16. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया?

(A) नवयुवक संघ

(B) नौजवान भारत सभा

(C) नवयुवक भारत सभा

(D) नौजवान दल

Answer:- B

 

17. भगत सिंह को अपने लिए सजा के सम्बन्ध में क्या विश्वास था?

(A) क्षमा का

(B) नम्र व्यवहार का

(C) मृत्युदण्ड का

(D) आजीवन कारावास का

Answer:- C

 

18. प्रिंस क्रोपोटकिन कौन था?

(A) अर्थशास्त्र का विद्वान

(B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान

(C) समाजशास्त्र का विद्वान

(D) इतिहास का विद्वान

Answer:- A

 

19. भगत सिंह को फाँसी दी गई

(A) 23 मार्च 1931 को

(B) 24 मार्च 1931 को

(C) 25 मार्च 1932 को

(D) 22 मार्च 1931 को

Answer:- A

 

20. एक लेख और एक पत्र के रचनाकार है

(A) भगत सिंह

(B) सुखदेव

(C) राजगृह

(D) चन्द्रशेखर आजाद

Answer:- A

 

21. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?

(A) 10 अप्रैल, 1929 को

(B) 8 अप्रैल, 1929 को

(C) 16 अप्रैल, 1929 को

(D) 18 अप्रैल, 1930 को

Answer:- B

 

22. ‘प्रताप’ के संस्थापक संपादक कौन थे?

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

Answer:- A

Class 12th Hindi Chapter 6

23. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 28 सितंबर 1907 को

(B) 22 अक्टूबर 1908 को।

(C) 23 मार्च 1910 को

(D) 27 सितंबर 1909 को

Answer:- A

 

24. भगत सिंह के चाचा का नाम था

(A) सप्रीत सिंह

(B) अजीत सिंह

(C) गुरप्रीत सिंह

(D) रणजीत सिंह

Answer:- B

 

25. “विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) गुलाब राय

(C) भगत सिंह

(D) दिनकर

Answer:- C

 

26. ‘मतवाला’ पत्रिका कहाँ से निकलती थी?

(A) कानपुर

(B) पटना

(C) वाराणसी

(D) कलकत्ता (कोलकाता)

Answer:- D

 

27. भगत सिंह प्रभावित थे-

(A) महात्मा गाँधी से

(B) कार्ल मार्क्स से

(C) फ्रायड से

(D) एडलर से

Answer:- B

Class 12th Hindi Chapter 6

28. “मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है?

(A) भगत सिंह का

(B) चंद्रशेखर आजाद का

(C) सुखदेव का

(D) खुदीराम बोस का

Answer:- A

 

29. ‘बंदी जीवन’ किसकी कृति है?

(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की

(B) माइकेल मधुसूदन की

(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की

(D) शचींद्रनाथ सान्याल की

Answer:- D

 

30. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?

(A) चाचा 

(B) मामा

(C) भाई

(D) भतीजा

Answer:- C

 

31. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे?

(A) मर्यादा

(B) ब्राह्मण

(C) कर्मवीर

(D) प्रताप

Answer:- D

 

32. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?

(A) 10 अप्रैल, 1929 को

(B) 8 अप्रैल, 1929 को

(C) 16 अप्रैल, 1929 को

(D) 18 अप्रैल, 1930 को

Answer:- B

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 6 उसने कहा था (चंद्रधर शर्मा गुलेरी) || 12th Hindi Chapter 6 objective Question Bihar Board

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page