Class 12th Hindi Chapter 5

Class 12th Hindi Chapter 5 रोज (अज्ञेय) || 12th Hindi Chapter 5 objective Question Bihar Board

Class 12th Hindi Chapter 5 रोज (अज्ञेय) || 12th Hindi Chapter 5 objective Question Answer

अध्याय – 5 रोज (अज्ञेय)

  • रोजसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
  • जन्म7 मार्च 1911
  • निधन4 अप्रैल 1987
  • जन्म स्थानकसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
  • मूल निवासकर्तारपुर, पंजाब
  • मातापिता : जयंती देवी एवं डॉ0 हीरानंद शास्त्री
  • शिक्षाप्रारंभिक 4 साल लखनऊ में घर पर, मेट्रिक 1925 में, इंटर 1927 में, मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से, बी0 एस सी 1929 में फोरमन कॉलेज से a. (अंग्रेजी से)
  • सम्मान एवं पुरस्कारसाहित्य अकादमी, भारतीय ज्ञानपीठ
  • भाषा ज्ञानसंस्कृत, अंग्रेजी इसके साथसाथ फारसी, और तमिल भी

 

अज्ञेय जी वात्स्यायन क्यों कहे जाते है?

अज्ञेय जी वत्स गोत्र के और सारस्वत ब्रह्मण परिवार के थे | संकीर्ण जातिवाद से ऊपर उठकर वत्स नामक गोत्र के होने के कारणवात्स्यायनकहलाये | अत: अज्ञेय जी वत्स गोत्रीय होने के कारणवात्स्यायनकहे जाते है |

अज्ञेय जी के पिता पण्डित हीरानंद शास्त्री प्राचीन लिपियों के विशेषज्ञ थे। इनका बचपन इनके पिता की नौकरी के साथ कई स्थानों की परिक्रमा करते हुए बीता। कुशीनगर में अज्ञेय जी का जन्म 7 मार्च, 1911 को हुआ था। लखनऊ, श्रीनगर, जम्मू घूमते हुए इनका परिवार 1919 में नालंदा पहुँचा। नालंदा में अज्ञेय के पिता ने अज्ञेय से हिन्दी लिखवाना शुरू किया। इसके बाद 1921 में अज्ञेय का परिवार ऊटी पहुँचा ऊटी में अज्ञेय के पिता ने अज्ञेय का यज्ञोपवीत कराया और अज्ञेय को वात्स्यायन कुलनाम दिया।

अज्ञेय ने घर पर ही भाषा, साहित्य, इतिहास और विज्ञान की प्रारंभिक शिक्षा आरंभ की। 1925 में अज्ञेय ने मैट्रिक की प्राइवेट परीक्षा पंजाब से उत्तीर्ण की इसके बाद दो वर्ष मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में एवं तीन वर्ष फ़ॉर्मन कॉलेज, लाहौर में संस्थागत शिक्षा पाई। वहीं बी.एस.सी.और अंग्रेज़ी में एम.ए.पूर्वार्द्ध पूरा किया। इसी बीच भगत सिंह के साथी बने और 1930 में गिरफ़्तार हो गए।

इस कहानी का नाम रोज क्यों रखा गया

इस कहानी का नाम रोज इसी लिए रखा गया क्योंकि इसमें जो किरदार है उसको रोज सिर्फ रोज वही काम करना पड़ता है जो रोज करते हैं इसलिए इस कहानी का नाम रोज पड़ा क्योंकि वह जो काम करते हैं वह उसे रोज करना पड़ता है |

 

Chapter Explanation

यह कहानी रोज जो कि अज्ञेय द्वारा लिखी गई बै, यह एक सबसे चर्चित कहानी ,है जिसमें लेखक ने आम प्रस्तुति जो लोगों के जिंदगी में गुजर रही होती है ,उसी के बारे में बताने का कोशिश किया है। इस कहानी की जो प्रमुख अदाकारा है उसका नाम है मालती जी, यानी प्रमुख पात्र मालती है । जो लेखक के दूर के रिश्ते की बहन है। अपना सागा नहीं दूर के। एक रोज

 

मालती से मिलने के लिए लेखक पैदल चलकर उसके घर पहुंचता है, और लेखक उसके घर पहुंचते ही उसे सखी कह कर पुकारते हैं, सखी का मतलब होता है सहेली। लेखक जो है उसको सखी करके पुकारना पसंद करते हैं क्योंकि उन्होंने मालती के साथ अपना बचपन बिताया था। बचपन में वह चंचल थी। आज मालती की शादी हो गई है और वह 1 बच्चे की मां भी है ।तभी लेखक यह महसूस करता है कि वह कुछ कहना चाहती है लेकिन कुछ कह नहीं पाती है।

 

मालती का जीवन रोज एक समान हो गया था जिसका ऑपरेशन उसका पति करता था पूरे दिन काम करना बच्चे को देखना और पति का इंतजार करना और जो घर की कुछ काम होती थी उसको करना बस इसी में उसका जीवन सिमट के रह गया था।

लेखक ने एक ग्रहणी पर पड़ने वाले प्रभाव को बड़ी ही कुशलता के साथ व्यक्त किया है । उसके पति के काम पर चले जाने के बाद पूरा दिन मालती को घर में अकेले ही बिताना पड़ता था उसका पुत्र बीमार तथा दुर्बल था जो हर समय रोता रहता था या सोता रहता था । मालती अपने आपको घर के कार्यों तथा शिशु को देखभाल में सुबह से लेकर के देर रात तक व्यस्त रहती थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह उससे ऊब गए हो, उदासी से भरा हुआ उसका जीवन था वह हमेशा रोती रहती थी । इस प्रकार लेखक ने एक मध्यम यानी कि एक घरेलू स्त्री का जीवन के बारे में बताने का प्रयास किया है।

1. निम्न में से किस कहानी में “गैंग्रीन’ का उल्लेख है?

(A) उसने कहा था

(B) रोज

(C) तिरिछ

(D) रस्सी का टुकड़ा

Answer:- B

 

2. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है?

(A) सिपाही की माँ

(B) रोज

(C) तिरिछ

(D) गौरा

Answer:- B

 

3. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में किसने पूछा “तुम कुछ पढ़ती-लिखती नहीं?”

(A) लेखक ने

(B) पति ने

(C) भाई ने

(D) चाचा ने

Answer:- A

 

4. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है?

(A) तिरिछ

(B) रोज

(C) उसने कहा था

(D) सुखमय जीवन

Answer:- B

 

5. अज्ञेय मूलतः क्या है?

(A) निबन्धकार

(B) उपन्यासकार

(C) कहानीकारक

(D) व्यंग्यकार

Answer:- C

 

6. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था?

(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से

(B) पंजाब कॉलेज से

(C) फोरमन कॉलेज से

(D) इनमें से कहीं से नहीं

Answer:- A

 

7. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?

(A) 1920 में

(B) 1924 में

(C) 1928 में

(D) 1932 में

Answer:- B

 

8. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?

(A) मालती

(B) लालती

(C) प्रभावती

(D) कलावती

Answer:- A

 

9. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है?

(A) छोड़ा हुआ रास्ता

(B) विपथगा

(C) ये तेरे प्रतिरूप

(D) रोज

Answer:- D

 

10. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था?

(A) दो वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) पाँच वर्ष

(D) आठ वर्ष

Answer:- B

 

11. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे?

(A) पथरी

(B) कैंसर

(C) गैंग्रीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

Class 12th Hindi Chapter 5 रोज (अज्ञेय)

12. मालती के पति का नाम क्या था?

(A) युगेश्वरला

(B) महेश्वर

(C) राजेश्वर

(D) परमेश्वर

Answer:- B

 

13. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था?

(A) पदमश्री

(B) पदमविभूषण का

(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

14. अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया?

(A) लोकबंधु

(B) आनन्दबंधु

(C) देशबंधु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

15. अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) प्रभा में

(B) ज्योति में

(C) पत्रिका ‘सेवा’

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- C

 

16. महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था?

(A) आम

(B) केला

(C) सेवा

(D) संतरा

Answer:- A

 

17. ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था?

(A) मालती

(B) महेश्वर

(C) मालती के रिश्ते का भाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

18. अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया?

(A) दस वर्ष

(B) बारह वर्ष

(C) पन्द्रह वर्ष

(D) बीस वर्ष

Answer:- A

 

19. मालती का पति क्या है?

(A) डॉक्टर

(B) वकील

(C) प्राध्यापक

(D) अभियंता

Answer:- A

 

20. ‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है?

(A) विद्यानिवास मिश्र

(B) धर्मवीर भारती

(C) कन्हैयालाल नंदन

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Answer:- D

 

21. ‘अज्ञेय’ किस वाद से सम्बन्धित हैं?

(A) छायावाद

(B) प्रयोगवाद

(C) रहस्यवाद

(D) स्वच्छंदतावाद

Answer:- B

 

22. इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है?

(A) कर्बला

(B) बकरी

(C) उत्तर प्रियदर्शी

(D) सिपाही की माँ

Answer:- C

 

23. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है?

(A) पशु

(B) देश

(C) वनस्पति

(D) बीमारी

Answer:- D

 

24. मालती-महेश्वर की संतान का क्या नाम है?

(A) टट्ट

(B) टिटी

(C) टट्ट

(D) डुड्डू

Answer:- B

 

25. ‘नदी के द्वीप’ किसकी रचना है?

(A) उदयप्रकाश

(B) ‘अज्ञेय’

Answer:- B

 

26. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?

(A) कितनी नावों में कितनी बार

(B) बाबरा अहेरी

(C) आँगन के पार द्वार

(D) शेखर : एक जीवनी

Answer:- A

Class 12th Hindi Chapter 5 रोज (अज्ञेय)

27. अज्ञेय का जन्म हुआ था

(A) 7 मार्च, 1911 को

(B) 18 मार्च, 1912 को

(C) 23 अप्रैल, 1911 को

(D) 25 मई, 1913 को

Answer:- A

 

28. अज्ञेय के पिता का नाम था

(A) दयानंद शास्त्री

(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री

(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री

(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री

Answer:- B

 

29. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है?

(A) मिट्टी की ओर

(B) मौत मुस्कुराई

(C) हरी घास पर क्षणभर

(D) ओ सदानीरा

Answer:- C

 

30. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है?

(A) अपने-अपने अजनबी

(B) भग्नदूत

(C) एक बूंद सहसा उछली

(D) तिरिछ

Answer:- D

 

31. ‘रोज’ कहानी की नायिका है .

(A) मधुमालती

(B) मालती

(C) मालविका

(D) माधवी

Answer:- B

 

32. रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है

(A) मालती का चाचा

(B) मालती का मामा

(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

(D) मालती का पिता

Answer:- C

 

33. ‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है?

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) ग्यारह

Answer:- D

 

34. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है?

(A) ‘पल्लव’

(B) ‘कितनी नावों में कितनी बार’

(C) ‘सदानीरा’

(D) ‘हरी घास पर क्षणभर’

Answer:- A

 

35. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है?

(A) ‘रसवंती’

(B) ‘नदी के द्वीप’

(C) ‘मंगलसूत्र

(D) ‘कंकाल’

Answer:- B

 

36. ‘रोज’ इनमें से क्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) उपन्यास का अंश

(D) आलोचना का अंश

Answer:- B

 

37. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं

(A) जगदीशचन्द्र माथुर

(B) ‘अज्ञेय’

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

Answer:- B

 

38. “शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?

(A) निबंध

(B) आलोचना

(C) उपन्यास

(D) जीवनी

Answer:- C

 

39. ‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था

(A) शीला देवी

(B) व्यंती देवी

(C) राधा देवी

(D) शकुंतला देवी

Answer:- B

 

40. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?

(A) नामवर सिंह

(B) ‘अज्ञेय’

(C) मोहन राकेश

(D) उदय प्रकाश

Answer:- B

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 5 रोज (अज्ञेय) || 12th Hindi Chapter 5 objective Question Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page