Class 12th Hindi Chapter 4

Class 12th Hindi Chapter 4 अर्द्धनारीश्वर : रामधारी सिंह ‘दिनकर’ || 12th Hindi Chapter 4 objective Question Answer

Class 12th Hindi Chapter 4 अर्द्धनारीश्वर : रामधारी सिंह ‘दिनकर’ || 12th Hindi Chapter 4 objective Question Answer

अध्याय – 4

अर्द्धनारीश्वर : रामधारी सिंह ‘दिनकर’

निबंध

लेखक – रामधारी सिंह दिनकर

जन्म  – 23 सितंबर 1908

निधन 24 अप्रैल 1974

जन्म स्थान सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

माता-पिता मनरूप देवी एवं रवि सिंह|

पत्नी श्यामवती देवी

रामधारी सिंह दिनकर‘ (23 सितम्‍बर 1908- 24 अप्रैल 1974) हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, कवि व निबन्धकार थे। वे आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित हैं।

दिनकरस्वतन्त्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतन्त्रता के बाद राष्ट्रकवि के नाम से जाने गये। वे छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे। एक ओर उनकी कविताओ में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है। इन्हीं दो प्रवृत्तियों का चरम उत्कर्ष हमें उनकी कुरुक्षेत्र और उर्वशी नामक कृतियों में मिलता है।

रामधारी सिंह दिनकर स्वभाव से सौम्य और मृदुभाषी थे, लेकिन जब बात देश के हित-अहित की आती थी तो वह बेबाक टिप्पणी करने से कतराते नहीं थे। रामधारी सिंह दिनकर ने ये तीन पंक्तियां पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ संसद में सुनाई थी, जिससे देश में भूचाल मच गया था। दिलचस्प बात यह है कि राज्यसभा सदस्य के तौर पर दिनकर का चुनाव पंडित नेहरु ने ही किया था, इसके बावजूद नेहरू की नीतियों की मुखालफत करने से वे नहीं चूके।

 

स्त्री-पुरुष की समानता का पर्याय है अर्धनारीश्वर

 

भगवान शंकर के अर्धनारीश्वर अवतार में हम देखते हैं कि भगवान शंकर का आधा शरीर स्त्री का तथा आधा शरीर पुरुष का है. यह अवतार महिला व पुरुष दोनों की समानता का संदेश देता है. समाज, परिवार तथा जीवन में जितना महत्व पुरुष का है उतना ही स्त्री का भी है. एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा है, यह दोनों एक दूसरे को पूरा करते हैं.

 

क्यों लिया यह अवतार

अर्धनारीश्वर का रूप धारण कर उनके समीप गए तथा अपने शरीर में स्थित देवी शक्ति के अंश को पृथक कर दिया. उसके बाद ब्रह्माजी ने उनकी उपासना की. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शक्ति ने अपनी भृकुटि के मध्य से अपने ही समान कांति वाली एक अन्य शक्ति की सृष्टि की जिसने दक्ष के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया.

 

1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ है यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?

(A) ओ सदानीरा

(B) सिपाही की माँ

(C) अर्धनारीश्वर

(D) प्रगीत और समाज

Answer:- C

 

2. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?

(A) पद्म श्री

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) पद्म

Answer:- B

 

3. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?-

(A) नामवर सिंह

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

Answer:- B

 

4. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है?

(A) उसने कहा था

(B) जठन

(C) तिरिछ

(D) अर्धनारीश्वर

Answer:- D

 

5. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?

(A) समस्तीपुर

(B) बेगूसराय

(C) पटना

(D) भोजपुरी

Answer:- B

 

6. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है?

(A) नारी के

(B) पुरुष के

(C) नारी और पुरुष दोनों के

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- C

 

7. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) हुंकार

(C) रसवंती

(D) प्रणभंग

Answer:- D

 

8. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) छात्र सहोदर

(B) छात्र पत्रिका

(C) छात्र मित्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

 

9. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?

(A) 1920 में

(B) 1925 में

(C) 1930 में

(D) 1935 में

Answer:- B

 

10. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है?

(A) बुद्धि

(B) समझ

(C) भावना

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- C

 

11. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया?

(A) संन्यास लेने का

(B) भिक्षुणी होने का

(C) पति के त्याग का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

12. ‘पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है। किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है?

(A) दिनकर जी का

(B) रवीन्द्रनाथ का

(C) प्रेमचन्द का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

13. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) व्यंग्य

Answer:- C

 

14. किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी?

(A) गाँधी जी ने

(B) रवीन्द्रनाथ ने है

(C) दिनकर जी ने

(D) उदयप्रकाश ने

Answer:- A

Class 12th Hindi Chapter 4

15. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है?

(A) यथार्थमा

(B) कल्पित

(C) आदर्श

(D) वास्तविक

Answer:- B

 

16. प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है? –

(A) आकर्षक

(B) साहसी

(C) कोमल

(D) राक्षसी

Answer:- D

 

17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है?

(A) उर्वशी

(B) रश्मिरथी

(C) जूठन

(D) कुरुक्षेत्र

Answer:- C

 

18. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है?

(A) सदियों का संताप

(B) परशुराम की प्रतीक्षा

(C) दरियाई घोड़ा

(D) रसातल यात्रा

Answer:- B

 

19. “दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? । अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है:

(A) अर्धनारीश्वर

(B) उर्वशी

(C) हुँकार

(D) कुरुक्षेत्र

Answer:- B

 

20. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है-

(A) नील कुसुम

(B) कुरूक्षेत्र

(C) द्वंद्वगीत

(D) रश्मिरथी

Answer:- B

 

21. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है-

(A) शिव और पार्वती का

(B) राम और सीता का

(C) राधा और कृष्णा का

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

Answer:- A

 

22. गांधारी थी –

(A) दुर्योधन की माँ

(B) कृष्ण की माँ

(C) अर्जुन की माँ

(D) बलराम की माँ

Answer:- A

 

23. प्रेमचंद थे –

(A) गीतकार

(B) कथाकार

(C) फिल्मकार

(D) संगीतकार

Answer:- B

 

24. “दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?

(A) 23 सितम्बर, 1908 को

(B) 22 दिसम्बर, 1912 को

(C) 28 सितम्बर, 1911 को

(D) 25 सितम्बर, 1913 को

Answer:- A

 

25. ‘दिनकर’ किस युग के कवि है?

(A) भारतेंदु युग

(B) छायावादी युग

(C) छायावादोत्तर युग

(D) नव्यकाव्यांदोलन युग

Answer:- C

 

26. “संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है?

(A) गुलाब दास

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर

’ Answer:- D

 

27. कौन-सी कृति रामधारी सिंह “दिनकर’ की लिखी हुई है?

(A) शुद्ध कविता की खोज

(B) पुनर्नवा

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान

Answer:- A

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 4 || 12th Hindi Chapter 4 objective Question Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page