Class 12th Hindi Chapter 13 जूठन – ओमप्रकाश वाल्मीकि || 12th Hindi Chapter 13 objective Question Bihar Board
Chapter-13
शिक्षा – जे. कृष्णमूर्ति
1. शिक्षा पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जगदीशचन्द्र माथुर
(D) जे. कृष्णमूर्ति
Answer:- D
2. जे. कृष्णमूति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है?
(A) संभाषण
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) एकांकी
Answer:- A
3. बचपन में कैसे वातावरण में रहना आवश्यक है?
(A) अनुशासित
(B) स्वतंत्र
(C) दायित्वपूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
4. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म किस दिन हुआ?
(A) 12 मार्च, 1895
(B) 12 मई, 1896
(C) 12 मई, 1895
(D) 17 मई, 1895
Answer:- C
5. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है?
(A) जीवन को जीना
(B) जीवन में उन्नति करना
(C) जीवन को खुशी से जीना
(D) जीवन को समझना
Answer:- D
6. शिक्षा का क्या कार्य है?
(A) धन की प्राप्ति में मदद करना
(B) कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण करने में मदद करना
(C) संपूर्ण जीवन को प्रक्रिया को समझने में मदद करना ।
(D) खुशहाल जीवन जीने में मदद करना
Answer:- C
7. आप कब मेघावी नहीं हो सकते हैं?
(A) प्रयास न करने पर
(B) गलत कार्य करने पर
(C) खुश होने पर
(D) भयभीत होने पर
Answer:- D
8. बचपन में ही हमारा किस प्रकार के वातावरण में रहना अत्यंत आवश्यक है?
(A) अनुशासनपूर्ण
(B) स्वतंत्रतापूर्ण
(C) भयपूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
9. साम्यवादी किससे लड़ रहा है?
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) सत्तावादी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
10. मानव के विचारों, संबंधों और प्रेम को कौन नष्ट कर देता है?
(A) अपनापन
(B) भय
(C) खुशी
(D) उत्साह
Answer:- B
11. लेखक के अनुसार संपूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर हो रहा है?
(A) नाश की ओर
(B) विकास की ओर
(C) प्रतिस्पर्धा की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
12. मेघा कहाँ नहीं हो सकती है?
(A) जहाँ अनुशासन हो
(B) जहाँ स्वतंत्रता हो ।
(C) जहाँ भय हो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C
13. जे. कृष्णमूर्ति का निधन इनमें से किस स्थान पर हुआ?
(A) कैलिफोर्निया
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) इंग्लैंड
Answer:- A
14. लीडबेटर जे. कृष्णमूर्ति में किसका रूप देखते थे?
(A) शिक्षक
(B) विश्व शिक्षक
(C) भारत शिक्षक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
12th Hindi model Paper Download : Click Here
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
Class 12th Hindi Chapter 13 जूठन – ओमप्रकाश वाल्मीकि || 12th Hindi Chapter 13 objective Question Bihar Board