Class 12th Hindi Chapter 11 हँसते हुए मेरा अकेलापन -बालकृष्ण भट्ट || 12th Hindi Chapter 11 objective Question Bihar Board
Chapter-11
हँसते हुए मेरा अकेलापन – मलयज
1. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा की रचना है?
(A) निबंध डायरी
(B) डायरी
(C) लघु कथा
(D) नाटक
Answer:- D
2. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किसकी कृति है? है।
(A) मलयज
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) नामवर सिंह
(D) जे. कृष्णमूर्ति
Answer:- A
3. मलयज किस दौर के कवि हैं?
(A) नई कविता के प्रारंभिक दौर
(B) नई कविता के अंतिम दौर
(C) नई कविता के मध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
4. मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की?
(A) रेल मंत्रलाय
(B) वन मंत्रालय
(C) कृषि मंत्रालय
(D) बैंक
Answer:- C
5. मलयज का जन्म किस सन में हुआ?
(A) सन् 1945
(B) सन् 1935
(C) सन् 1955
(D) सन् 1925
Answer:- B
6. निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है?
(A) रस सिद्धांत
(B) भाषा विज्ञान
(C) कविता परिचय
(D) कविता से साक्षात्कार
Answer:- D
7. मलयज मन कूड़ा किसे कहते हैं?
(A) डायरी
(B) संस्मरण
(C) आत्मकथा
(D) रिपार्ताज
Answer:- A
8. मलयज किस कर्म के बिना मानवीयता को अधूरी मानते हैं?
(A) आत्मपरक कर्म
(B) रचनात्मक कर्म
(C) श्रेयकर्म
(D) प्रेयकर्म
Answer:- B
9. मलयज का मूल नाम क्या था?
(A) भरतजी श्रीवास्तव
(B) रामजी श्रीवास्तव
(C) राम सक्सेना
(D) त्रिलोकी नाथ
Answer:- A
10. पेड़ किसलिए काटे जा रहे थे?
(A) घर बनाने के लिए
(B) ईंधन के लिए
(C) बेचने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
11. ‘मैं संयत हूँ, ….. पानी ठंडा’ किसके लिए कहा है?
(A) लेखक ने स्वयं अपने लिए
(B) अपने मित्र के लिए
(C) अपने पिता के लिए
(D) अपने परिचित के लिए:
Answer:- A
12. सपनों का सुहाना रंग किस प्रकार का हो गया है?
(A) काला
(B) लाल
(C) जर्द
(D) हरा
Answer:- C
13. लेखक के विरुद्ध कौन साजिश कर रहा है?
(A) अग्नि
(B) पानी
(C) धरती
(D) हवा
Answer:- D
14. सूचना केन्द्र में लेखक को कौन मिला?
(A) बलभद्र ठाकुर
(B) बलभ्रद शर्मा
(C) बलभद्र मिश्र
(D) बलभ्रद मेहता
Answer:- A
15. सेव बेचने वाली लड़की आयु कितनी थी?
(A) दस-ग्यारह साल
(B) सात-आठ साल
(C) सोलह-सत्रह साल
(D) बीस-इक्कीस साल
Answer:- B
12th Hindi model Paper Download : Click Here
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
Class 12th Hindi Chapter 11 हँसते हुए मेरा अकेलापन -बालकृष्ण भट्ट || 12th Hindi Chapter 11 objective Question Bihar Board