Class 12th Economics Chapter 3

Class 12th Economics Chapter 3 मुद्रा तथा बैंकिंग Objective Question Answer with PDF | कक्षा 12वी समष्टि अर्थशास्त्र

Class 12th Economics Chapter 3

मुद्रा तथा बैंकिंग

1. निम्नांकित में से कौन विश्व का प्राचीनतम केंद्रीय बैंक है ?[2022A]
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ यूएसए
(c) बैंक डे फ्रांस
(d) बैंक ऑफ इंग्लैंड

Ans. (d)

2. निम्न में कौन-सा व्यावसायिक बैंक का कार्य नहीं है ? (2022 A)
(a) जमा स्वीकार करना
(b) साख सृजन करना
(c) पत्र मुद्रा निर्गत करना
(d) ग्राहकों को ऋण प्रदान करना

Ans. (c)

3. किस देश में व्यावसायिक बैंकों की इकाई बैंकिंग प्रणाली अधिक प्रचलित है ? [2022 A]
(a) भारत
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

4. बैंक द्वारा साख सृजन का प्रमुख आधार क्या है ? [2022 A]
(a) व्युत्पन्न जमा
(b) नकद कोष
(c) अधिविकर्ष
(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

5. 15 अप्रैल, 1980 को कुल कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ? [2022 A]
(a) 20
(b) 6
(c) 8
(d) 10

Ans. (b)

 6. निम्नलिखित कार्यों में कौन-सा कार्य केंद्रीय बैंक द्वारा नहीं किया जाता है ? [2022 A]
(a) नोटों का निर्गमन
(b) साख नियंत्रण
(c) आम जनता से जमा स्वीकार करना
(d) सरकार का बैंकर

Ans. (b)

7. निम्नांकित में से कौन चालू खाता की मदें हैं ? [2022 A]
(a) दृश्य मदों का निर्यात
(b) दृश्य मदों का
(c) पर्यटकों का व्यय आयात
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

8. निम्नांकित में से किस पर तरलता अधिमान निर्भर करता है ? [2022 A]
(a) लेन-देन उद्देश्य
(b) पूर्वोपाय उद्देश्य
(c) सट्टा उद्देश्य
(d) इनमें से सभी पर

Ans. (d)

9. पत्र- मुद्रा में निम्नांकित में से कौन-सा मूल्य अधिकतर होता है ? [2022A]
(a) बाजार मूल्य
(b) अंकित मूल्य
(c) आन्तरिक मूल्य
(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

10. निम्नांकित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ? [2022 A]
(a) आयकर
(b) निगम कर
(c) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
(d) घन कर

Ans. (c)

11. निम्न में से कौन वस्तु सेवा कर (जीएसटी) के दायरे  से बाहर है ? [2022 A]
(a) दस्तकारी
(b) कृषि उत्पाद
(c) रत्न और जेवर
(d) पेट्रोलियम उत्पाद

Ans. (d)

12. निम्न में कौन निकट मुद्रा (नियर मनी) है ? [2022A]
(a) प्रतिभूति
(b) बॉण्ड
(c) बीमा पालिसी
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

13. मुद्रा के कौन-कौन कार्य प्रमुख हैं ? [2022A]
(a) प्राथमिक कार्य
(b) द्वितीयक या गौण कार्य
(c) आकस्मिक कार्य
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

14. निम्न में कौन विधिग्राह्य मुद्रा है ? [2022A]
(a) साख मुद्रा
(b) प्रचलित पत्र मुद्रा
(c) ड्राफ्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

15. निम्न में से किस प्रणाली पर पत्र मुद्रा के निर्गमन की व्यवस्था आधारित है ? [2022 A]
(a) न्यूनतम कोष प्रणाली
(b) शत-प्रतिशत कोष प्रणाली
(c) आनुपातिक मिश्रित कोष प्रणाली
(d) इन सभी प्रणालियों पर

Ans. (a)

16. पत्र मुद्रा मान या पत्र चलन मान में किस प्रकार की पत्र मुद्रा चलन में नहीं होती ? [2022 A]
(a) प्रतिनिधि पत्र मुद्रा
(b) परिवर्तनशील पत्र मुद्रा
(c) प्रादिष्ट पत्र मुद्रा
(d) अपरिवर्तनशील पत्र मुद्रा

Ans. (b)

17. श्रम के नियम के अनुसार निम्न में से कौन-सी मुद्रा अच्छी मुद्रा होगी ? [2022 A]
(a) ऐच्छिक मुद्रा
(b) प्रतीक मुद्रा
(c) प्रामाणिक मुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (d)

18. द परचेजिंग पावर ऑफ मनी (1911)’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे ? [2022 A]
(a) मार्शल
(b) इविंग फिशर
(c) पीगू
(d) कीन्स

Ans. (b)

19. मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है ? [2022 A]
(a) भारत सरकार
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) वाणिज्य बैंक मुद्रा के आप सिद्धांत
(d) योजना आयोग

Ans. (b)

20.मुद्रा के आय सिद्धान्त के अनुसार मुद्रा का मूल्य किस पर आधारित है ?[2022A ]
(a) उपभोग
(b) आय
(c) आय, उपभोग तथा बचत
(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

21.स्टॉक में निम्नांकित में से कौन सम्मिलित होता है– (2022 A)
(a) धन
(b) मुद्रा की मात्रा
(c) भण्डारण गृह में रखे अनाज की मात्रा
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

22. मुद्रा एक मध्यवर्ती वस्तु है जिसने किस प्रक्रिया को सरल कर दिया है? [2021A]
(a) लेन-देन (विनिमय)
(b) मूल्य गणना एवं अभिव्यक्ति
(c) मूल्य संचय
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

23. सोना, भू-संपत्ति, मकान एवं बंधपत्र मुद्रा का कार्य क्यों कर सकते ? [2021A]
(a) इनमें मूल्य संचय का गुण नहीं है।
(b) दूसरे वस्तु के रूप में आसानी से परिवर्तनीय नहीं है
(c) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता नहीं है
(d) (b) एवं (c) दोनों

Ans. (d)

24. देश में मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण किसका है? [2021A]
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

25. बैंक में जमा किए गए कोषों का बैंक क्या करता है? (2021A)
(a) पूरा कोष जमाकर्त्ताओं को देने के लिए सुरक्षित रखता है
(b) कोष का कुछ भाग जमकर्त्ताओं को देने के लिए रखता है
(c) एक भाग जमाकर्त्ताओं को देने के लिए रखकर शेष भाग ब्याज पर उधार देता है
(d) (b) एवं (c) दोनों

Ans. (d)

26. बैंक के कुल जमा का वह अंश जो बैंक जमाकर्त्ताओं को देने के लिए नकद रखता है, क्या कहलाता है? [2021A]
(a) सांविधिक तरलता अनुपात
(b) नकद आरक्षित जमा अनुपात
(c) खुली बाजार क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

27. निम्न में कोन मुद्रा गुणक की सही परिभाषा है? (यहाँ M मुद्रा का स्टॉक है और H उच्च शक्तिशाली मुद्रा है )? [2021A]
(a) Mx H
(b) Hx M
(c) M/H
(d)H/ M

Ans. (c)

28. निम्न में कौन सरकार का बैंकर है? [2021A]
(a) केंद्रीय बैंक
(b) व्यावसायिक बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) ग्रामीण बैंक

Ans. (a)

29. निम्न में किस वित्तीय निवेश की ब्याज दर अधिक होता है? [2021A]
(a) माँग जमा
(b) आवधिक जमा
(c) उधार/ऋण
(d) राष्ट्रीय बचत पत्र

Ans. (d)

30. ‘तरलता पाश’ में व्याज दर का मान क्या होता है? [2021A]
(a) ऊँचा
(b) कम
(c) न्यूनतम्
(d) औसत

Ans. (c)

31. सट्टा के उद्देश्य से मुद्रा की माँग किस पर निर्भर करती है? [2021A]
(a) राष्ट्रीय आय
(b) मूल्य स्तर
(c) बाजार ब्याज दर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

32.’M1 + व्यावसायिक बैंकों की निवल आवधिक जमाएँ’, मुद्रा पूर्ति के किस परिभाषा से खाता है? [2021A]
(a) M 1
(b) M3
(c) M4
(d) M5

Ans. (b)

33. निम्न में किसे संकुचित मुद्रा कहा जाता है? (2021A)
(a) M1
(b) M2
(c) M3 एवं M4
(d) M1 एवं M2 दोनों

Ans. (d)

34. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के चालू खाते में घाट कब होगा? [2021A]
(a) प्राप्तियाँ = भुगतान
(b) प्राप्तियाँ > भुगतान
(c) प्राप्तियाँ < भुगतान
(d) प्राप्तियाँ ≥ भुगतान

Ans.(c)

35.कागजी मुद्रा का मूल्य अधिक होता है? (2021A)
(a) अंकित मूल्य
(b) आंतरिक मूल्य
(c) बाजार मूल्य
(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

36. अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं का सामान्य मापदंड क्या है? [2021A]
(a) टन
(b) गिनती की संख्या
(c) लीटर
(d) मुद्रा (रुपया)

Ans. (d)

37. मशीन पूँजी स्टाक में वृद्धि (नई मशीन के प्रवाह) को क्या कहते हैं? [2021A]
(a) सकल निवेश
(b) निवल निवेश
(c) प्रतिस्थापन निवेश
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

38. विद्यमान पूँजी स्टॉक में टूट-फूट का समायोजन (मूल्य ह्रास) क्यों किया जाता है? [2021A]
(a) पूँजी स्टॉक में अभिवृद्धि के लिए
(b) धारित पूँजी स्टॉक को बचाने के लिए
(c) पुरानी मशीन को नई मशीन से प्रतिस्थापन करने के लिए
(d) (b) एवं (c) दोनों

Ans. (d)

39. निम्न में कौन पूँजीगत वस्तु नहीं है? [2021A]
(a) औजार
(b) उपकरण
(c) मशीन
(d) इस्पात की चादर

Ans. (d)

40. मुद्रा का कार्य है– [2009A, 2012A]
(a) विनिमय का माध्यम
(b) मूल्य का संचय
(c) मूल्य का मापक
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

41. निम्न में से कौन गुण बोधक साख नियंत्रण की विधि नहीं है? [2010A]
(a) आग्रह
(b) नैतिक दबाव
(c) बैंक दर
(d) विज्ञापन

Ans. (c)

42. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी? [2015A ]
(a) 1947 में
(b) 1951 में
(c) 1935 में
(d) 1955 में

Ans. (c)

43. किसने कहा “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है”? [2011A]
(a) हाट्रे
(b) कीन्स
(c) हार्टले विदर्स
(d) राबर्टसन

Ans. (c)

44. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं – [2014A]
(a) मूल्य स्थिरता
(b) आर्थिक विकास को बढ़ावा
(c) आर्थिक स्थिरता
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

45. भारत में बैंकिंग क्षेत्र के सुधार से जुड़ा हुआ है– [2015A, 2018A, 2020A]
(a) वर्ष 1991
(b) नरसिंहम कमेटी
(c) वाई०वी० रेड्डी
(d) केवल (a) एवं (b)

Ans. (d)

46. निम्नलिखित में से कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है? [2011A]
(a) बैंक दर
(b) खुले बाजार की क्रियाएँ  परिवर्तन
(c) नैतिक दबाव
(d) नकद कोष अनुपात में

Ans. (c)

47. भारत की मुद्रा है –
(a) पूर्ण मूर्तिमान मुद्रा
(b) प्रतिनिधि मूर्तिमान मुद्रा
(c) साख मुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

48. बाजार के किस अवस्था में मूल्य विभेद पाया जाता है? (2010)
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) द्विअधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता

Ans. (b)

49. दूसरी नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ? (2011A)
(a) 1989 में
(b) 1993 में
(c) 1998 में
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

50. एक व्यावसायिक बैंक का तलपट कितने भागों में बाँटा गया है? [2010A]
(a) तीन भाग
(b) दो भाग
(c) चार भाग
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

51. केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए अपनाता है-
(a) उदार साख नीति
(b) महंगी साख नीति
(c) उधार न देने की नीति
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Ans. (b)

52. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पहला नाम क्या था? [2010A]
(a) इम्पीरियल बैंक
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) फेडरल बैंक
(d) ओरिएंटल बैंक

Ans. (a)

53. किसने कहा- “मुद्रा वह धुरी है जिसके  चारों और समस्त  अर्थविज्ञान चक्कर काटता है? (2013A)
(a) एडम स्मिथ
(b) पीगू
(c) मिल
(d) मार्शल

Ans.(d)

54. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था? (2010)
(a) 1945
(b) 1959
(c) 1947
(d) 1949

Ans. (d)

55. केंद्रीय बैंक किसके द्वारा साख पर नियंत्रण रखता है? (2014A)
(a) बैंक दर
(b) खुले बाजार की क्रियाएँ
(c) नकद कोष अनुपात
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

56. देश में कितने राज्य वित्त निगम हैं– [2010A]
(a) 18
(b) 28
(c) 20
(d) 22

Ans. (a)

57.भारत की मुद्रा को किस वर्ग में रखा जा सकता है–
(a) अपरिवर्तनीय
(b) पूर्णतः परिवर्तनीय
(c) न तो परिवर्तनीय न ही अपरिवर्तनीय
(d) परिवर्तनीय एवं अपरिवर्तनीय दोनों

Ans. (d)

58. निम्न में से कौन साख नियंत्रण की गुणात्मक विधि नहीं है? [2014A]
(a) नैतिक दबाव
(b) मार्जिन आवश्यकता
(c) उपभोक्ता साख पर नियंत्रण
(d) बैंक के नगद कोष अनुपात में परिवर्तन

Ans. (d)
r

59. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं–[2015A]
(a) उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि
(b) विदेशी विनिमय दर की स्थिरता
(c) मूल्य स्थिरता
(d) इनमें सभी

Ans. (d)

60. यह मुद्रा का कार्य नहीं है–
(a) मूल्य का संचय
(b) मूल्य का हस्तांतरण
(c) भावी भुगतान का आधार
(d) वस्तु विनिमय का कार्य

Ans. (d)

61. निम्न में से कौन मात्रात्मक साख नियंत्रण का तरीका नहीं है? (2013A)
(a) बैंक दर नीति
(b) साख की राशनिंग
(c) खुले बाजार की क्रियाएँ
(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

Ans. (b)

62. भारत का केंद्रीय बैंक है–
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारत का वित्त मंत्रालय
(d) इलाहाबाद बैंक ऑफ इंडिया

Ans. (b)

63. नरसिम्हम समिति की स्थापना हुई थी– [2014A, 2022A]
(a) कर सुधार के लिए
(b) बैंकिंग सुधार के लिए
(c) कृषि सुधार के लिए
(d) आधारभूत संरचना सुधार के लिए

Ans. (b)

64. मुद्रा वह वस्तु है–[2015A]
(a) जो मूल्य का मापक हो
(b) जो सामान्यतः विनिमय के लिए स्वीकार किया जाए

(c) जिसके रूप में धन-सम्पत्ति का संग्रह किया जाए
(d) इसमें से सभी

Ans. (d)

65. बैंक जितनी अधिक राशि अपने पास रखेंगे  उनकी साख निर्माण की शक्ति उतनी ही–
(a) बढ़ जाएगी
(b) कम हो जाएगी
(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) उन्हें उधार लेना पड़ेगा

Ans. (a)

66. मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है–[2015A]
(a) बैंक में जमा राशि
(b) जनता के पास उपलब्ध रुपये
(c) डाकघर में जमा बचत खाते की राशि
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

67. भारत में एक रुपये का नोट जारी करता है- [2020A]
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत का वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारत का रेल मंत्रालय

Ans. (b)

68. वित्तीय वर्ष कौन-सा है? [2010A]
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(b) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(c) 30 अक्टूबर से सितम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

69. निम्न में से कौन केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं है? [ 2014A]
(a) मुद्रा नोट का निर्गमन
(b) अंतिम आश्रयदाता
(c) आर्थिक आँकड़े एकत्र करना
(d) वित्तीय नीति का नियंत्रण

Ans. (d)

70. निम्न में से कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है? [2009A]
(a) खुले बाजार की प्रक्रियाएँ
(b) बैंक दर
(c) नैतिक दबाव
(d) नकद कोष अनुपात में परिवार

Ans. (c)

71. साख निर्माण से तात्पर्य बैंकों की उस शक्ति से है, जिसके द्वारा वे–
(a) लोगों से उधार लेते हैं
(b) गौण जमाओं का विस्तार करते हैं।
(c) बचत खाता खोलते हैं
(d) शेयर जारी करते हैं

Ans. (b)

72. मुद्रास्फीति वह स्थिति है जब–[2015A]
(a) मूल्य स्तर स्थिर रहता है
(b) मूल्य में ह्रास की प्रवृत्ति होती है
(c) मूल्य स्तर में निरंतर तीव्र वृद्धि हो
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

73. भारत में कौन-सा बैंक साख सृजन करता है? [2010A]
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) व्यावसायिक बैंक
(c) आई०डी०बी०आई०
(d) नाबार्ड

Ans. (b)

74. बैंकों द्वारा साख निर्माण के लिए कौन-सी शर्त आवश्यक नहीं है –
(a) उधार लेने वाले उपलब्ध हों
(b) नकद सुरक्षित कोष अधिक हों
(c) लोगों में बैंकिंग आदतें हों
(d) बैंकिंग प्रणाली में लोगों का विश्वास हो

Ans. (b)

75. व्यावसायिक बैंक– [2015A]
(a) नोट निर्गमन करते हैं
(b) ग्राहकों से जमा स्वीकार करते हैं
(c) ग्राहकों को ऋण देते हैं
(d) केवल (b) एवं (c)

Ans. (d)

76. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया?[2018A, 2020A]
(a) रैगनर फ्रिश
(b) पॉल ऐंजिंग
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

77. Photo

78. व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्य क्या हैं? [2018A]
(a) ग्राहकों की जमा स्वीकार करना
(b) ग्राहकों को कर देना
(c) नोट निर्गमन
(d) केवल (a) और (b),

Ans. (d)

79. किस वर्ष में भारत में 14 बड़े निजी व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया? [2018A, 2022A]
(a) 1949
(b) 1955
(c) 1969
(d) 2000

Ans. (c)

80. निवेश के निर्धारक घटक कौन से हैं? [2018A]
(a) पूँजी की सीमांत क्षमता
(b) ब्याज दर
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

81. वस्तु-विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्तें कौन-सी हैं?
(a) आवश्यकताओं का सीमित होना
(b) सीमित विनिमय क्षेत्र
(c) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

82. वस्तु-विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन-से लाभ हैं?
(a) सरल प्रणाली
(b) आपसी सहयोग में वृद्धि
(c) आर्थिक असमानताएँ नहीं
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

83. वस्तु-विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में कौन-सी कठिनाइयाँ हैं?
(a) दोहरे संयोग का अभाव
(b) वस्तु विभाजन में कठिनाई
(c) सर्वमान्य मूल्य मापक का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

84. मुद्रा विकास क्रम का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) वस्तु मुद्रा, पत्र मुद्रा, धातु मुद्रा
(b) वस्तु मुद्रा, धातु मुद्रा, पत्र मुद्रा, साख मुद्रा
(c) साख मुद्रा, धातु मुद्रा, पत्र मुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

85. मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(a) विनिमय का माध्यम
(b) मूल्य का मापक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) मूल्य का संचय

Ans. (c)

86. मुद्रा के गौण कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(a) स्थगित भुगतान की माप
(b) मूल्य का संचय
(c) मूल्य हस्तान्तरण
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

87. मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है–[2015]
(a) बैंक में जमा राशि
(b) जनता के पास उपलब्ध रुपये
(c) डाकघर में जमा बचत खाते की राशि
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

88.निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है? [2015]
(a) विनिमय का माध्यम
(b) कीमत स्थिरता
(c) मूल्य संचय
(d) लेखा की इकाई

Ans. (b)

89. जनता का बैंक कौन-सा है? [2016]
(a) व्यापारिक बैंक
(b) केंद्रीय बैंक
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

90. व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य निम्नलिखित में कौन-से हैं?[2015]
(a) जमाएँ स्वीकार करना
(b) ऋण देना
(c) साख निर्माण
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

91. व्यापारिक बैंक द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी हैं?
(a) चालू जमा
(b) बचत जमा
(c) सावधि जमा
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

92. व्यापारिक बैंक निम्नलिखित में से किस प्रकार के ऋण देते हैं?
(a) नकद साख
(b) अधिविकर्ष
(c) ॠण एवं अग्रिम
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

93. व्यापारिक बैंक के गौण कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(a) एजेण्ट के रूप में कार्य
(b) सामान्य उपयोगिता के कार्य
(c) सामाजिक कार्य
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (c)

94. बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है?  [2020A, 2022A]
(a) ऋण देना
(b) जमा स्वीकार करना
(c) ट्रस्टी का कार्य करना
(d) लॉकर सुविधा देना

Ans. (c)

95. साख मुद्रा का विस्तार होता है जब नकद कोष अनुपात– [2011A, 2016A, 2017A]
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) (a) तथा (b) दोनों सम्भव
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

96. ATM का पूर्ण रूप क्या है? [2015,17]
(a) एनी टाइम मनी
(b) ऑल टाइम मनी
(c) आटोमेटेड टेलर मशीन
(d) (a) तथा (b) दोनों

Ans. (c)

97. सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्या है?
(a) व्यापारिक बैंक
(b) केंद्रीय बैंक
(c) निजी बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

98. किस विधि से हम बैंक से मुद्रा निकाल सकते हैं? [2016A]
(a) आहरण पत्र
(b) चेक
(c) ए०टी०एम०
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

99. व्यावसायिक बैंक–[2016A]
(a) जमा स्वीकार करते हैं
(b) ऋण प्रदान करते हैं
(c) लॉकर आदि की सुविधा देते हैं
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

100. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) केंद्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है
(b) केंद्रीय बैंक पर सरकार का स्वामित्व होता है
(c) केंद्रीय बैंक देश में बैंकिंग प्रणाली का संचालन करता है।
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

101. केंद्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन-से कार्य हैं?
(a) नोट निर्गमन का एकाधिकार
(b) सरकार का बैंकर
(c) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

102. केंद्रीय बैंक द्वारा कौन-सी मुद्रा जारी की जाती है? [2015, 17]
(a) चलन मुद्रा
(b) साख मुद्रा
(c) सिक्के
(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

103. साख नियन्त्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन-से हैं?
(a) कीमत स्थिरता स्थापित करना
(b) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना
(c) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) बैंक दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैंकों को ऋण देने को तैयार होता है।
(b) बैंक दर एवं ब्याज दर दोनों में अन्तर होता है
(c) बैंक दर केंद्रीय बैंक की पुनर्कटौती दर है
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

105. निम्नांकित में से कौन-सा साख नियन्त्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है? [2017]
(a) बैंक दर
(b) नैतिक दबाव
(c) खुले बाजार की क्रियाएँ
(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

Ans. (b)

106. व्यापारिक बैंक को अपनी कुल आस्तियों के एक निश्चित अनुपात में जमा अपने पास तरल रूप में रखना पड़ता है जिसे कहा जाता है–
(a) नकद कोष अनुपात
(b) साविविधक तरल अनुपात
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

107. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई– [2011A, 2012A, 2015A, 2016A, 2017A]
(a) 1947 में
(b) 1935 में
(c) 1937 में
(d) 1945 में

Ans. (b)

108. मौद्रिक नीति का संबंध है – [2012A, 2016A, 2017A]
(a) सार्वजनिक व्यय से
(b) करों से
(c) सार्वजनिक ऋण से
(d) खुले बाजार की क्रियाओं से

Ans. (d)

109. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है?
(a) व्यावसायिक बैंक
(b) केंद्रीय बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) औद्योगिक बैंक

Ans. (b)

110. केंद्रीय बैंक साख नियन्त्रण करती है– [2012, 17]
(a) बैंक दर के जरिये
(b) खुले बाजार प्रक्रिया के जरिये
(c) CRR के जरिये
(d) इनमें से सभी

Ans. (b)

111. निम्न में से कौन साख नियन्त्रण की गुणात्मक विधि है? [2015, 20A ]
(a) बैंकों के नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(b) उपभोक्ता साख पर नियन्त्रण
(c) खुले बाजार का कार्यक्रम
(d) बैंक दूर में परिवर्तन

Ans. (b)

112. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं–[2015A]
(a) उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि
(b) विदेशी विनिमय दर की स्थिरता
(c) मूल्य स्थिरता
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

113.मुद्रा पूर्ति का नियम कौन करता है? [ 2015A, 2017A, 2020A]
(a) भारत सरकार
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) योजना आयोग

Ans. (b)

114. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है? [2016A]
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम

Ans. (a)

115. वैधानिकता के आधार पर मुद्रा को कितने भागों में बाँटा जाता है? [2020A]
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

116. बैंकिंग लोकपाल योजना की घोषणा किस वर्ष की गई? [ 2019A]
(a) 1990
(b) 1995
(c) 1997
(d) 2000

Ans. (b)

Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question Answer of Economics Click here
All Subject of Class-12th Arts Click here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts Click here

class 12 economics chapter 3  | mcq questions for class 12 economics chapter 3 | ncert solutions for class 12 economics chapter 3 | cbse class 12 economics chapter 3 | class 12 economics chapter 3 solutions | class 12 economics chapter 3 notes in hindi| class 12 economics chapter 3 question answer in hindi | economics class 12 chapter 3 | economics class 12 chapter 3 questions and answers | economics class 12 chapter 3 notes | economics class 12 chapter 3 pdf |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page