| Class 12 Physics Model Paper 2022 Bihar Board | Physics important question class 12th | Physics vvi question 2022 |
12th Board Exam 2022 Physics महत्वपूर्ण प्रशन
1. बूलियन बीजगणित में Y = A + B का मतलब है
(A) Y बराबर है A तथा B के
(B) Y बराबर है A तथा B के योग के
(C) Y बराबर नहीं है A या B के
(D) Y बराबर है दोनोंA तथा B के
सभी का उत्तर निचे दिया गया है :
2. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं
(A) दृश्य परिसर में
(B) अवरक्त क्षेत्र में
(C) परबैंगनी परिसर में
(D) इनमें से कोई नहीं
3. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रकहोगा
(A) m-1
(B) s-1
(C) kg-1
(D) इनमें से कोई नहीं
4. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है
(A) संख्या परिवर्तन
(B) उच्च ताप
(C) निम्न ताप
(D) अर्द्धचालक
All Subject PDF Model Paper Download : Click here
5. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है
(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का
(B) संतत् स्पेक्ट्रम का
(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का
(D) सभी का
6. यदि दो आवेशों की दूरी बढ़ा दी जाये तो आवेशों के विद्युतीयस्थितिज ऊर्जा का मान
(A) बढ़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा।
(D) बढ़ भी सकता है घट भी सकता है
7. किसी संधारित्र की धारिता व्युत्क्रमानुपाती होती है
(A) प्लेट का क्षेत्रफल
(B) प्लेटों के बीच माध्यम की परावैद्युतता
(C) प्लेटों के बीच की दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
8. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए
(A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्रफल बढ़ाना चाहिए
(B) इसकी धारा को घटाना चाहिए।
(C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
9. अलग-अलग त्रिज्याओं के दो गोलों पर समान आवेश दिये जाते हैंतो विभव होगा
(A) छोटे गोले पर ज्यादा होगा
(B) बड़े गोले पर ज्यादा होगा
(C) दोनों गोलों पर समान होगा
(D) गोलों के पदार्थ के प्रकृति पर निर्भर करता है
10.त्रिज्या 1 cm के दो चालक गोले 1m से वियुक्त हैं। दोनों पर समान आवेश 1μC दिया गया है। एक गोले का विभव v0है। अनंत पर विभव शून्य है। दूरी से सम्पर्क में लाने में किया गया कार्य
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
- एक समविभवी तल के एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने मेंआवेश पर क्षेत्र द्वारा किया गया कार्य होगा –
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई भी
- विद्युतशीलता (χ) का मात्रक होता है
(A) न्यूटन/मी. Nm-1
(B) फैराडे/मी. Fm-1
(C) कूलम्ब/वोल्ट CV-1
(D) इनमें से कोई नहीं
- विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होताहै
(A) न्यूटन/कूलम्ब (NC)
(B) न्यूटन/कूलम्ब (NC-1)
(C) वोल्ट/मी० (Vm)
(D) कूलम्ब/न्यूटन (CN-1)
- विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता की विमा है
(A) [MLT-2 A-1]
(B) [MLT-3A-1]
(C) [ML2T-3A]
(D) [ML2T 2A2]
- एक प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन को समान विद्युत्-क्षेत्र में रखा जाता है
(A) उन पर लगा विद्युत् बल बराबर होंगे
(B) विद्युत् बलों के परिणाम बराबर होंगे
(C) उनके त्वरण बराबर होंगे
(D) उनके त्वरण के परिणाम बराबर होंगे
- निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है?
(A) आवेश
(B) धारिता
(C) विद्युत्-तीव्रता का
(D) इनमें से कोई नहीं
- आदर्शआमीटर का प्रतिरोध
(A) शून्य होता है
(B) बहुत कम होता है
(C) बहुत अधिक होता है
(D) अनन्त होता है
- प्रतिरोधकता ताप गुणांक का SI मात्रक है।
(A) Ω mK-1
(B) K-1
(C) Ω-1
(D) Sm-1
- यदि ताप का मान 3°C से बढ़ा दिया जाय तो प्रतिरोधकता गुणांक का मान
(A) बढ़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) लगभग समान रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
- स्विच ऑन करने के बाद एक इलेक्ट्रिक बल्ब का ताप
(A) बढ़ता ही जाता है
(B) प्रथमतः बढ़ता है तब घटता है
(C) प्रथमतः घटता है तब बढ़ता है
(D) प्रथमतः बढ़ता है और तब स्थिर हो जाता है
- तीन लेंस जिनकी फोकस दूरी 20 सेमी०, -30 सेमी० और 60 सेमी० है, एक-दूसरे से सटे रखे हैं। इस संयोजन की फोकस लम्बाई है
(A) 50 cm
(B) 30 cm
(C) 10 cm
(D) 20 cm
- दो उत्तल लेंस जो एक दूसरे के सम्पर्क में हैं, का समतुल्य लेंस
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलावतल
(D) बेलनाकार
- ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) प्रकीर्णन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) पूर्ण-आंतरिक परावर्तन
- दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +5D है, को संयुक्त करने पर संयोजन की फोकस दूरी होगी
(A) -10 सेमी०
(B) -20 सेमी०
(C) +10 सेमी०
(D) इनमें से कोई नहीं
24 सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शक दोनों में से किसके लेंसों की फोकस दूरियों में अधिक अंतर होता है?
(A) दूरदर्शक
(B) सूक्ष्मदर्शी
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
- 100W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है?
(A) 4 x 103J
(B) 6 x 103J
(C) 10 x 103J
(D) 12 x 103J
- तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धाराका
(A) उच्चतम मान
(B) औसत मान
(C) मूल औसत वर्ग धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
- किसी उच्चायी (step-up) ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकंडरी मेंक्रमश: N1और N2लपेट हैं, तब
(A) N1 > N2
(B) N2 > N1
(C) N2 = N1
(D) N1 = 0
- उदग्र तल में चालक तार की वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकीओर एक छड़ चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। चुम्बक की तरफ से देखने पर कुंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी
(A) वामावर्त
(B) दक्षिणावर्त
(C) पहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्त
(D) पहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्त
29 एक सीधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गया है। इसे गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तर
(A) शून्य रहेगा
(B) बढ़ता जायेगा
(C) घटता जायेगा
(D) की दिशा बदलती रहेगी
- चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है
(A) टेसला
(B) हेनरी
(C) वेबर
(D) जूल-सेकेण्ड
- एक गैलवेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है
(A) समानांतर में उच्च प्रतिरोध
(B) श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी क्रम में निम्न प्रतिरोध
(D) समानांतर क्रम में उच्च प्रतिरोध
- एक वोल्टमीटर को आमीटर में बदला जा सकता है-
(A) इसके समानांतर में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
(B) इसके श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध को जोडकर
(C) इसके समानांतर क्रम में निम्न प्रतिरोध को जोडकर
(D) इसके श्रेणी क्रम में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
- एक आदर्श आमीटर का प्रतिरोध होता है-
(A) कम
(B) अधिक
(C) अनंत
(D) शून्य
- एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है
(A) कम
(B) अधिक
(C) अनंत
(D) शून्य
- चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है
(A) वेबर
(B) टेसला
(C) गाँस
(D) इनमें से कोई नहीं
1-A 2-B 3-A 4-A 5-D 6-B 7-B 8-A 9-B 10-C 11-B 12-B 13-A 14-B 15-C 16-A 17-B 18-C 19-D 20-B 21-A 22-D 23-A 24-A 25-D 26-B 27-B 28-A 29-B 30-C 31-B 32-C 33-D 34-C 35-B
Any Socal Media Link |
|
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
Class 12 Physics Model Paper 2022 Bihar Board