Class 12 Geography Chapter 8 परिवहन एवं संचार Objective Question | Geography ka vvi objective Bihar board

Class 12 Geography Chapter 8 परिवहन एवं संचार 12th class geography objective question in hindi, class 12 geography objective questions in hindi, geography ka vvi question, 12th class geography question answer in hindi, class 12th geography mcq, class 12th geography mcq questions, mcq questions for class 12 geography in hindi, परिवहन एवं संचार MCQ, class 12 geography chapter 8 objective questions,Class 12th Geography Chapter 8, भाग-A: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत

Class-12th Geography (भूगोल)

Chapter 8

परिवहन एवं संचार

 

1. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है? [2019A]

(A) समाजवादी

(B) पूँजीवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

2. ट्रान्स महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जोड़ता है – [2019A, 2021A]

(A) वैंकूवर को सेंट जॉन्स से

(B) चेंगडू को ल्हासा से

(C) एडमोन्टन को एनकोरेज से

(D) डार्विन को मेलबर्न से

Answer-D

 

3, पनामा नहर जोड़ती है— [2019A,2021A]

(A) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से

(B) कैरीबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से

(C) प्रशान्त महासागर को अटलांटिक महासागर से

(D) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से

Answer-B

 

4. बिग इंच संबंधित है : [2020A,2020BM]

(A) पाइपलाइन से

(B) रेल मार्ग से

(C) वायु मार्ग से

(D) सड़क मार्ग से 

Answer-A

 

5. महामार्गों का निर्माण सबसे पहले किस देश में हुआ था?

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

Answer-D

 

6. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है। [2014A]

(A) दूर संचार

(B) वक्त

(C) परिवहन

(D) संचार

Answer-D

 

 

7. बृहद् ट्रंक मार्ग होकर जाता है – [2018A, 2020BM]

(A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर

(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर

(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

Answer-B

 

8, चैनल टनल जोड़ता है –

(A) लंदन–बर्लिन

(B) बर्लिन पेरिस

(C) पेरिस-लंदन

(D) बार्सीलोना – बर्लिन

Answer-C

 

9. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है [2017A, 2021A]

(A) उत्तर अमेरिका को यूरोप से

(B) उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से

(C) यूरोप को एशिया से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

10, राइन जलमार्ग जोड़ती है :

(A) इंगलैंड-जर्मनी

(B) जर्मनी-नीदरलैंड

(C) बेल्जियम-स्पेन

(D) इटली-स्पेन

Answer-B

 

11. स्वेज नहर जोड़ती है – [2018A, 2021A]

(A) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से

(B) भूमध्य सागर को लाल सागर से

(C) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से

(D) भूमध्य सागर को आर्कटिक महासागर से

Answer-B

 

12, पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को [2014A]

(A) पोर्ट सईद से

(B) कोलोन से 

(C) होनोलूलू से

(D) लाल सागर से

Answer-B

 

13, विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है? [2016A]

(A) स्वेज जलमार्ग

(B) डेन्यूब जलमार्ग

(C) वोल्गा जलमार्ग

(D) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग

Answer-D

 

14. निम्नलिखित में से किस देश में इंटरनेट का प्रयोग सबसे अधिक होता है?

(A) नार्वे 

(B) जापान

(C) भारत

(D) अमेरिका

Answer-D

 

15. इंटरनेट पर किस देश का स्वामित्व है?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) ब्रिटेन

(D) किसी का नहीं

Answer-D

 

16. इनमें से किन दो देशों के बीच गैस पाईपलाइन बनाने पर विचार हो रहा है?

(A) बांग्लादेश-म्यांमार

(B) ईरान-भारत

(C) भारत-रूस

(D) ब्रिटेन-डेनमार्क 

Answer-B

 

17. रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व है (2020A]

(A) ब्राजील में

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(C) कनाडा में

(D) रूस में

Answer-A

 

18. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है? (2015A, 2020A]

(A) सड़क परिवहन

(B) रेल परिवहन

(C) जल परिवहन

(D) वायु परिवहन

Answer-C

 

19. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन हैं – [2021A]

(A) नौसेना पत्तन

(B) तेल पत्तन

(C) विस्तृत पत्तन

(D) औद्योगिक पत्तन

Answer-C

 

20. पोर्ट सईद किस जलमार्ग पर स्थित है? [2021BM]

(A) पनामा नहर

(B) उत्तर अटलांटिक

(C) कील नहर

(D) स्वेज नहर

Answer-D

 

21. मीटर गेज रेल पटरियों के बीच चौड़ाई होती है… (2021BM) 

(A) 1.6 मीटर

(B) 0.7 मीटर 

(C) 1.9 मीटर

(D) 1.0 मीटर

Answer-D

 

22. इनमें से कौन कृषि आधारित उद्योग है? [2021BM)

(A) चीनी

(B) सीमेंट 

(C) इस्पात

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

23. ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग है- (2021BM)

(A) यूरोप में

(B) एशिया में

(C) उत्तरी अमेरिका में

(D) ऑस्ट्रेलिया में

Answer-A

 

 24. निम्नलिखित में कौन परिवहन का साधन नहीं है? [2021BM)

(A) पाइपलाइन

(B) नहर

(C) उपग्रह

(D) राजमार्ग

Answer-C

 

25. ट्रांस-साइबेरियन रेलमार्ग है— [2021BM)

(A) रूस में

(B) यु० एस० ए० में

(C) कनाडा में

(D) इनमें से सभी में

Answer-A

 

26. ‘बिग इंच’ पाइपलाइन प्रवाहित करता है

(A) पेट्रोलियम

(B) दूध

(C) जल

(D) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

Answer-D

 

Geography Top 20 Objective Questions 2022 


Click here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page