Class 12 Geography Chapter 2

Class 12 Geography Chapter 2 विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Objective Question | Geography ka vvi question

Class 12 Geography Chapter 2 विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Objective Question | class 12 geography objective questions in hindi, geography ka vvi question, 12th class geography question answer in hindi, class 12th geography mcq, class 12 geography chapter 2 objective questions.

Class-12th Geography (भूगोल)

Chapter – 2

 विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि

 

1. निम्नलिखित में से भारत में पुरुष प्रवास का प्रमुख कारण कौन-सा है? [2015A, 2019A, 2021A)

(A) विवाह

(B) शिक्षा

(C) काम और रोजगार

(D) व्यवसाय

Answer-C

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है? [2019A]

(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) ध्रुवीय प्रदेश

(D) मरुस्थलीय क्षेत्र

Answer-A

 

3. जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है- [2019A]

(A) अफ्रीका में

(B) एशिया में

(C) उत्तरी अमेरिका में

(D) दक्षिण अमेरिका में

Answer-A

 

4. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश है : [2020BM)

(A) यमन

(B) डेनमार्क 

(C) स्पेन 

(D) रूस

Answer-A

 

5. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन-सा है? (2021A)

(A) स्थलाकृति

(B) मिट्टी 

(C) प्राकृतिक वनस्पति

(D) जलवायु

Answer-A

 

6. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई? [2013A] 

(A) 1750

(B) 1975

(C) 1830

(D) 1999

Answer-D

 

7. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है?

(A) ओमान

(B) लाइबेरिया

(C) लाटविया

 (D) डेनमार्क

Answer-C

 

8. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) स० रा० अमेरिका

(B) ब्राजील

(C) बांग्लादेश

(D) इंडोनेशिया

Answer-A

 

9. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?

(A) मार्शल

(B) अमर्त्य सेन

(C) नोएस्टीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

10. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन का कारक नहीं है? [2016A]

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) जन्म

(D) मृत्यु

Answer-B

 

11. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है – [2016A]

(A) प्रवास के लिए

(B) भू-निम्नीकरण के लिए

(C) वायु प्रदूषण के लिए

(D) गंदी बस्तियों के लिए

Answer-A

 

12. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है? (2018A. 2021A]

(A) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(B) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(C) शांति एवं स्थायित्व

(D) अनुकूल जलवायु

Answer-A

 

 

13. सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में घनी आबादी प्राचीन काल से ही है?

(A) पूर्वी

(B) पश्चिमी

(C) उत्तरी

(D) दक्षिणी

Answer-B

 

14. निम्नलिखित में किस वर्ष के आसपास विकसित और विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी?

(A) 1950

(B) 1970

(C) 2000

(D) 2007

Answer-B

 

Class 12 Geography Chapter 2

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?

(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है।

(B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं|

(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे

(D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है

Answer-D

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) ध्रुवीय प्रदेश

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(D) अटाकामा

Answer-C

 

17. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है? [2020A]

(A) मेसोपोटामिया

(B) हाँग हो घाटी

(C) नील घाटी

(D) सिन्धु घाटी

Answer-C

 

18. निम्नलिखित में से कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है? (2020A)

(A) पश्चिमी यूरोप

(B) दक्षिण पूर्व एशिया

(C) उत्तर पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) पश्चिमी आस्ट्रेलिया

Answer-D

 

19. विश्व के सघन जनसंख्या क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र सम्मिलित नहीं है? (2021A)

(A) पश्चिमी यूरोप

(B) दक्षिण-पूर्व एशिया

(C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका

(D) उत्तर-पूर्व उत्तरी अमेरिका

Answer-C

 

20. विश्व के किस देश की जनसंख्या सर्वाधिक है? (2021A)

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(B) भारत

(C) चीन

(D) इण्डोनेशिया

Answer-C

 

21. इनमें से कौन अपकर्ष कारक है? [2021BM)

(A) शहरीकरण

(B) औद्योगीकरण

(C) तृतीयक कार्यों की प्रमुखता

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

12th class geography objective question in hindi

22. विश्व की जनसंख्या किस वर्ष सात बिलियन हो गई? [2021BM)

(A) 2020

(B) 2018

(C) 2011

(D) 1975

Answer-C

 

23. इन देशों में कौन जनांकिकीय संक्रमण की अंतिम अवस्था में है? (2021BM]

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका जापान

(C) कोनिया

(D) जापान 

Answer-D

 

24. ऑस्ट्रेलिया के आयु-लिंग पिरामिड की आकृतिक है – [2021BM)

(A) त्रिभुजकार

(B) घंटीनुमा

(C) आयताकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

25. जनसंख्या घनत्व का संबंध होता है-[2021BM)

(A) जनसंख्या एवं संसाधन से

(B) जनसंख्या एवं परिवहन से

(C) जनसंख्या एवं क्षेत्रफल से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है? [2016A]

(A) ध्रुवीय प्रदेश

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(D) अटाकामा

Answer-A

 

27. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है? (2011A. 2015A)

(A) एशिया

(B)अफ्रीका 

(C) दक्षिण अमेरिका

(D) उत्तरी अमेरिका

Answer-B

 

Geography Top 20 Objective Questions 2022 


Click here

class 12 Geography chapter 1 notes


Click here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12 Geography Chapter 2

1 thought on “Class 12 Geography Chapter 2 विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Objective Question | Geography ka vvi question”

  1. Pingback: Class 12 Geography objective questions in hindi [MCQ] Ch-01 Geography

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page