Class 12 Geography Chapter 2 विश्व जनसंख्या वितरण घनत्व और वृद्धि Objective Question | class 12 geography objective questions in hindi, geography ka vvi question, 12th class geography question answer in hindi, class 12th geography mcq, class 12 geography chapter 2 objective questions.
Class-12th Geography (भूगोल)
Chapter – 2
विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
1. निम्नलिखित में से भारत में पुरुष प्रवास का प्रमुख कारण कौन-सा है? [2015A, 2019A, 2021A)
(A) विवाह
(B) शिक्षा
(C) काम और रोजगार
(D) व्यवसाय
2. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है? [2019A]
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) मरुस्थलीय क्षेत्र
3. जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है- [2019A]
(A) अफ्रीका में
(B) एशिया में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) दक्षिण अमेरिका में
4. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश है : [2020BM)
(A) यमन
(B) डेनमार्क
(C) स्पेन
(D) रूस
5. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन-सा है? (2021A)
(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु
6. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई? [2013A]
(A) 1750
(B) 1975
(C) 1830
(D) 1999
7. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है?
(A) ओमान
(B) लाइबेरिया
(C) लाटविया
(D) डेनमार्क
8. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) स० रा० अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) बांग्लादेश
(D) इंडोनेशिया
9. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?
(A) मार्शल
(B) अमर्त्य सेन
(C) नोएस्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन का कारक नहीं है? [2016A]
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) जन्म
(D) मृत्यु
11. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है – [2016A]
(A) प्रवास के लिए
(B) भू-निम्नीकरण के लिए
(C) वायु प्रदूषण के लिए
(D) गंदी बस्तियों के लिए
12. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है? (2018A. 2021A]
(A) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
(B) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ
(C) शांति एवं स्थायित्व
(D) अनुकूल जलवायु
13. सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में घनी आबादी प्राचीन काल से ही है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
14. निम्नलिखित में किस वर्ष के आसपास विकसित और विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी?
(A) 1950
(B) 1970
(C) 2000
(D) 2007
Class 12 Geography Chapter 2
15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?
(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है।
(B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं|
(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
(D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा
17. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है? [2020A]
(A) मेसोपोटामिया
(B) हाँग हो घाटी
(C) नील घाटी
(D) सिन्धु घाटी
18. निम्नलिखित में से कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है? (2020A)
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण पूर्व एशिया
(C) उत्तर पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) पश्चिमी आस्ट्रेलिया
19. विश्व के सघन जनसंख्या क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र सम्मिलित नहीं है? (2021A)
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण-पूर्व एशिया
(C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
(D) उत्तर-पूर्व उत्तरी अमेरिका
20. विश्व के किस देश की जनसंख्या सर्वाधिक है? (2021A)
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) इण्डोनेशिया
21. इनमें से कौन अपकर्ष कारक है? [2021BM)
(A) शहरीकरण
(B) औद्योगीकरण
(C) तृतीयक कार्यों की प्रमुखता
(D) इनमें से सभी
12th class geography objective question in hindi
22. विश्व की जनसंख्या किस वर्ष सात बिलियन हो गई? [2021BM)
(A) 2020
(B) 2018
(C) 2011
(D) 1975
23. इन देशों में कौन जनांकिकीय संक्रमण की अंतिम अवस्था में है? (2021BM]
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका जापान
(C) कोनिया
(D) जापान
24. ऑस्ट्रेलिया के आयु-लिंग पिरामिड की आकृतिक है – [2021BM)
(A) त्रिभुजकार
(B) घंटीनुमा
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं
25. जनसंख्या घनत्व का संबंध होता है-[2021BM)
(A) जनसंख्या एवं संसाधन से
(B) जनसंख्या एवं परिवहन से
(C) जनसंख्या एवं क्षेत्रफल से
(D) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है? [2016A]
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा
27. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है? (2011A. 2015A)
(A) एशिया
(B)अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
Geography Top 20 Objective Questions 2022
class 12 Geography chapter 1 notes
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
Class 12 Geography Chapter 2
Pingback: Class 12 Geography objective questions in hindi [MCQ] Ch-01 Geography