Class 12 Economics Chapter 2
राष्ट्रीय आय का लेखांकन
1. एक अर्थव्यवस्था में साल भर में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य कहलाता है : [2022 A]
(a) सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP)
(c) राष्ट्रीय आय (NI)
(d) निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP)
2. कुल राष्ट्रीय आय में कुल जनसंख्या का भाग देने से ज्ञात होता है: (2022 A)
(a) निजी आय
(b) व्यय योग्य निजी आय
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) शुद्ध उपभोग्य आय
3. Photo
4. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय मापने की विधि है? [2022 A]
(a) उत्पाद विधि
(b) वय्य विधि
(c) आय विधि
(d) इनमें से सभी
5. निम्नांकित में से किसने राष्ट्रीय आय लेखांकन का प्रथम प्रयास किया? [2022 A]
(a) गाडगिल
(b) कीन्स
(c) ग्रेगरी किंग
(d) साइमन कुजनेट्स
6. अगर एक देश के लिए विदेश से प्राप्त निवल साधन आय नकारात्मक है तब : [2022 A]
(a) GDP = GNP
(b) GDP> GNP
(c) GDP < GNP
(d) GDP ≠ GNP
7. निम्नांकित में से कौन बजट में सम्मिलित होता है ? [2022 A]
(a) राजस्व घाटा
(b) प्राथमिक घाटा
(c) राजकोषीय घाटा
(d) इनमें से सभी
8. यदि किसी फर्म का सकल मूल्यवर्धित GVA हो, तो ΣGVA (सभी फर्मों के सकल मूल्यवर्धित का योग ) क्या कहलायेगा? [2021A]
(a) निवल मूल्यवर्धित
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) मूल्य ह्रास
(d) निवल घरेलू उत्पाद
9. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद को किस मूल्य पर मापा जाता है? [2021A]
(a) स्थिर कीमतों पर
(b) आधार वर्ष कीमतों पर
(c) वर्तमान कीमतों पर
(d) (a) और (b) दोनों
10. किंहीं दो वर्षों के बीच यदि सभी वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें दोगुनी हो जाती हैं जबकि उत्पादन स्थिर हो तो वास्तविक आय में क्या परिवर्तन होगा? [2021A]
(a) दोगुना हो जाएगा
(b) आधा हो जाएगा
(c) स्थिर रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
11. उत्पादन विधि द्वारा घरेलू उत्पाद की गणना में किसे जोड़ते हैं? [2021A]
(a) उत्पादन को
(b) मूल्यवर्धित को
(c) आय को
(d) व्यय को
12. अर्थव्यवस्था के समस्त कारक अदायगी का योग क्या होता है? [2021A]
(a) राष्ट्रीय आय
(b) बाजार आय
(c) उद्यमी की आय
(d) इनमें से कोई नहीं
13. निम्नलिखित में किस क्षेत्र भारत की राष्ट्रीय आय में अधिकतम सहयोग देता है? [2010A]
(a) सेवाएँ
(b) व्यापार
(c) कृषि
(d) निर्माण
14. राष्ट्रीय आय व इसके अवयवों पर पुस्तक लिखी थी–
(a) साइमन कुजनेटस
(b) रिचर्ड स्टोन
(c) जे०एम० कीन्स
(d) डेविड रिकार्डो
15. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है? [2010A]
(a) सीमा शुल्क
(b) निषेधात्मक आबकारी कर
(c) आयकर
(d) बिक्री कर
16. राष्ट्रीय आय लेखांकन का मानक प्रारूप तैयार किया था –
(a) रिचर्ड स्टोन ने
(b) साइमन कुजनेटस ने
(c) जे०एम० कीन्स ने
(d) एडम स्मिथ ने
17. Photo
18.photo
19. सकल निवेश का भाग निम्न में से कौन-सा नहीं है–
(a) शुद्ध निवेश
(b) सरकारी निवेश
(c) स्टॉक में परिवर्तन
(d) घरेलू सीमा में पुरानी वस्तुओं का क्रय-विक्रय
20. सामूहिक आर्थिक क्रियाकलापों को मापने का आधार होता है.
(a) शुद्ध निवेश
(b) आय का चक्रीय प्रवाह
(c) स्टॉक में परिवर्तन
(d) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय
21. GNP अपसायक माप सकता है –
(a) विशिष्ट वस्तुओं व सेवाओं का औसत कीमत-स्तर
(b) सभी वस्तुओं व सेवाओं का औसत कीमत स्तर
(c) कीमत वृद्धि
(d) कीमत में कमी
22. निम्नांकित में कौन सही है? [2009A, 2010A]
(a) GNP = GDP + घिसावट
(b) NNP = GNP + घिसावट
(c) NNP = GNP – घिसावट
(d) GNP = NNP घिसावट
23. राष्ट्रीय आय तथा घरेलू साधन आय समान होती है, जब –
(a) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय शून्य हो
(b) शुद्ध निर्यात शून्य हो
(c) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय ऋणात्मक हो
(d) शुद्ध निर्यात धनात्मक हो
24. निम्न में कौन-सा सत्य कथन है? [2012A]
(a) कुल राष्ट्रीय उत्पाद कुल घरेलू उत्पाद + घिसावट व्यय
(b) कुल राष्ट्रीय उत्पाद कुल राष्ट्रीय उत्पाद घिसावट व्यय (c) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = कुल राष्ट्रीय उत्पाद – घिसावट व्यय
(d) कुल राष्ट्रीय उत्पाद शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद- घिसावट व्यय
Ans.(c)
25. राष्ट्रीय प्रयोज्य आय है–
(a) GNP at mp + विदेशों से शुद्ध चालू अंतरण भुभाग
(b) GDP + NFIA
(c) NNP at fc + विदेशों से शुद्ध चालू अंतरण भुगतान (d) इनमें से कोई नहीं
26. यदि किसी देश की विदेशों से प्राप्त निवल आया ऋणात्मक है,तो –[2015A]
(a) सकल घरेलू उत्पाद < सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) सकल घरेलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सकल घरेलू उत्पाद 2 सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) सकल घरेलू उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद
27. विभिन्न उत्पादक इकाइयों की मूल्य वृद्धि ज्ञात करने के लिए शामिल करते हैं –
(a) केवल मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य
(b) अंतिम वस्तुओं व सेवाओं का मूल्य
(c) केवल अंतिम वस्तुओं का मूल्य
(d) सभी वस्तु का मूल्य
28. सरकार के राजस्व के अंतर्गत कौन सा कर शामिल है? (2010)
(a) आय कर
(b) निगम कर
(c) सीमा शुल्क
(d) इनमें से सभी
29. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन-सा है? (2011A,2020A)
(a) बैंक दर में वृद्धि
(b) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ बेचना
(c) नकद कोष अनुपात में
(d) इनमें से सभी
30. निम्नलिखित में से कौन सही है? [2015A]
(a) प्रयोज्य आय व्यक्तिगत आय प्रत्यक्ष कर
(b) प्रयोज्य आय निजी आय प्रत्यक्ष कर
(c) प्रयोग्य आय निजी आय अप्रत्यक्ष कर
(d) प्रयोज्य आय निजी आय अप्रत्यक्ष कर
31. द्वितीयक क्षेत्र में निम्नांकित में से कौन सी सेवाएं सम्मिलित हैं?(2015A, 2018A)
(a) बीमा
(b) विनिर्माण
(c) व्यापार
(d) बैंकिंग
32. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है? [2018A]
(a) हस्तान्तरण भुगतान
(b) शेयर और बॉण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
(c) काले धन्धे से प्राप्त आय
(d) इनमें से कोई नहीं
33.photo
34.photo
35.photo
36. साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा जाता है– [2015A]
(a) राष्ट्रीय आय
(b) सकल निवेश
(c) घरेलू आय
(d) इनमें से कोई नहीं
37. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? [2015A, 2016A, 2020A, 2022A]
(a) लगान, मजदूरी, ब्याज
(b) लगान, मजदूरी, वेतन
(c) लगान, लाभ, ब्याज
(d) लगान, मजदूरी, वेतन, ब्याज, लाभ
38. स्थायी पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं? [2015A]
(a) पूँजी निर्माण
(b) मूल्य ह्रास
(c) निवेश
(d) इनमें से सभी
39. किस अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अंतर्गत उत्पादित अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते हैं- [ 2015A]
(a) कुल राष्ट्रीय उत्पादन
(b) राष्ट्रीय आय
(c) कुल घरेलू आय
(d) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
40. निम्नलिखित उद्देश्य से खरीदी गई वस्तुएँ अंतिम वस्तुएँ कहलाती है– [2012A]
(a) आवश्यकताओं की संतुष्टि हेतु
(b) फर्म में निवेश हेतु
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41.राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस विधि से किया जाता है?[2012A, 2015A]
(a) उत्पादन विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) ये सभी
42. एक अर्थव्यवस्था में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित रहता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) ये सभी
43. तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन-सी सेवाएँ समिमलित हैं?
(a) खनन
(b) निर्माण
(c) संचार
(d) पशुपालन
44. प्राथमिक क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?[2017, 2020A]
(a) भूमि
(b) वन
(c) खनन
(d) ये सभी
45. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बार शामिल करना कहलाता है–
(a) एकल गणना
(b) दोहरी गणना
(c) बहुल गणना
(d) इनमें से कोई नहीं
46. लाभ के निम्नलिखित में कौन-से घटक हैं? [2016, 2020A]
(a) लाभांश
(b) अवितरित लाभ
(c) निगम लाभ कर
(d) उपर्युक्त सभी
47. राष्ट्रीय आय की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है?
(a) नई अंतिम वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(b) भारतीय कम्पनियों द्वारा विदेश में अर्जित आय
(c) विदेशी पर्यटकों द्वारा देश में किया गया व्यय
(d) उपर्युक्त सभी
48. सकल राष्ट्रीय उत्पाद की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है? [2017]
(a) पुरानी वस्तुओं का क्रय-विक्रय
(b) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
49. Photo
50. Photo
51. Photo
52. स्थिर मूल्य पर आकलित सकल राष्ट्रीय उत्पाद क्या है? [2020A ]
(a) वास्तविक GNP
(b) वास्तविक GDP
(c) मुद्रा GNP
(d) इनमें से कोई नहीं
53. अर्द्धनिर्मित वस्तुएँ क्या कहलाती है?
(a) पूँजीगत वस्तुएँ
(b) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(c) अंतिम उत्पाद
(d) इनमें से कोई नहीं
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question Answer of Economics | Click here |
All Subject of Class-12th Arts | Click here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts | Click here |
class 12 economics chapter 2 | mcq questions for class 12 economics chapter 2 | ncert solutions for class 12 economics chapter 2 | cbse class 12 economics chapter 2 | class 12 economics chapter 2 solutions | class 12 economics chapter 2 notes in hindi| class 12 economics chapter 2 question answer in hindi | economics class 12 chapter 2 | economics class 12 chapter 2 questions and answers | economics class 12 chapter 2 notes | economics class 12 chapter 2 pdf |