zClass 10 Political Science Chapter 2
सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली
1. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि― [2018AI]
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है.
(B) देश की एकता को कमजोर करती है
(C) फैसले लेने में अनावश्यक व्यवधान पैदा होता है
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
2. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) ब्रुसेल्स
(D) रोम
3. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है [2012S]
(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर
4. सरकार के एक ही स्तर पर सत्ता विभाजन को कहा जाता है―
(A) क्षैतिज वितरण
(B) उर्ध्वाधर वितरण
(C) मौलिक वितरण
(D) इनमें से कोई नहीं
5. संघ राज्य की विशेषता नहीं है ― [2012A, 2017C, 2020AI]
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका
6. संघ सरकार का उदाहरण है ― (2013A, 2015All, 2021AII]
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन-से देश का संविधान अलिखित संविधान है?
(A) भारत का
(B) पाकिस्तान का
(C) कनाडा का
(D) ब्रिटेन का
8. संघ सरकार का उदाहरण है―(2015AII, 18AI, 2021AI)
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
9. ब्रिटेन एक राज्य है―
(A) संघात्मक
(B) एकात्मक
(C) A और B दोनों
(D) अध्यक्षात्मक
10. निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है? [BM]
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) स्विटजरलैंड
(D) बेल्जियम
11. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ?
(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949
12. इनमें किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है?
(A) झारखण्ड
(B) पंजाब
(C) उत्तराखण्ड
(D) बिहार
13. अवशिष्ट अधिकार किसके पास होता है?
(A) केंद्र के पास
(B) राज्यों के पास
(C) नीति आयोग के पास
(D) कार्यपालिका के पास
14. समवर्ती सूची में रखा जाता है। [2012S]
(A) राज्य
(B) केंद्र एवं राज्य दोनों
(C) केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से कौन समवर्ती सूची का विषय है?
(A) सड़क
(B) पुलिस
(C) अणु शक्ति
(D) शिक्षा
16. भारत में राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
17. भारत की राष्ट्रीय पक्षी है— [BM]
(A) हंस
(B) मयूर
(C) तोता
(D) कबूतर
18. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में है ?
(A) एक
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
19. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों के विभाजन से संबंधित कौन-सी सूची है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें सभी
20. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है?[2020AI]
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय
21. भारत में कितने राज्य हैं?
(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29
22. भारत में कितने केंद्रशासित राज्य हैं? [2021AII)
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 6
23. संविधान के अनुसार भारत है- (2018C]
(A) संघात्मक राज्य
(B) राज्यों का संघ
(C) अर्द्धसंघात्मक राज्य
(D) इनमें कोई नहीं
24. निम्नलिखित में कौन संघीय शासन व्यवस्था का उद्देश्य नहीं है?
(A) राष्ट्रीय एकता
(B) अखण्डता
(C) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(D) सम्प्रदायिकता
25. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? [2014C]
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) उपराष्ट्रपति
26. भारतीय संविधान के संघ सूची में कुल कितने विषय रखे गए हैं?
(A) 97
(B) 66
(C) 47
(D) 20
27. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(A) 1969
(B) 1979
(C) 1989
(D) 1991
28. भारत में मतदाता होने के न्यूनतम आयु क्या है?(2020AI, 2021AI)
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 19 वर्ष
29. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ?
(A) 1 नवंबर, 2000 को
(B) 9 नवंबर, 2000 को
(C) 15 नवंबर, 2000 को
(D) 15 नवंबर, 2001 को
30. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?[2021AII]
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
31. इसमें कौन राज्य की विशेषता नहीं है? [2018C]
(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) सम्प्रभुता
(D) इनमें से कोई नहीं
32. भारत में संविधान के आठवीं सूची के अनुसार कितनी भाषा को मान्यता प्राप्त है? (2021AI]
(A) 16
(B) 20
(C) 22
(D) 25
33. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में भाषाओं को रखा गया है? [2021AD
34.
(A) पाँचवीं
(B) पहली
(C) सातवीं
(D) आठवीं
34. भारतीय संविधान में किस शब्द का उल्लेख नहीं है?
(A) हम भारत के लोग
(B) फेडेरेशन
(C) मौलिक अधिकार
(D) मौलिक कर्तव्य
35. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं को अनुसूचित भाषा का दर्जा प्राप्त है?
(A) 10
(B) 22
(C) 25
(D) 100 से अधिक
36. भारत में 40 प्रतिशत से अधिक लोग कौन-सी भाषा बोलते हैं?
(A) बंगला
(B) हिन्दी
(C) मराठी
(D) उर्दू
37. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया? (2019AI, 2021 BM. 2021AII)
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्यप्रदेश
38. निम्न में से कौन पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है?[2018C]
(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पालिका
39. ग्राम पंचायत की अध्यक्षता कौन करता है?(BM]
(A) प्रमुख
(B) मुखिया
(C) पंच
(D) सरपंच
40. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं- [BM ]
(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) चार स्तरीय
41. बिहार पंचायत राज अधिनियम के अनुसार, ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए आबादी का शर्त क्या है?
(A) 5,000
(B) 7,000
(C) 1,000
(D) 1,0000
42. पंचायती राज की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 1952 ई० में
(B) 1949 ई० में
(C) 1955 ई० में
(D) 1956 ई० में
43. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है?
(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम कचहरी
44. ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है?
(A) मुखिया
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) ग्रामसभा
45. जिला परिषद पंचायती राज व्यवस्था का कौन-सा स्तर है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
46. सरपंच अधिकतम कितने रुपयों तक के मामलों की सुनवाई कर सकता है?
(A) 1 लाख रुपये
(B) 50,000 रुपये
(C) 10 हजार रुपये
(D) 20 हजार रुपये
47. पंचायती राज व्यवस्था किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ था?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) पं० लाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं
48. बिहार पंचायती राज अधिनियम कब बना?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
49. नगर पंचायत में सदस्यों की संख्या होती है―
(A) 10 से 25 तक
(B) 20 से 25 तक
(C) 25 से 30 तक
(D) 30 से 35 तक
50. पंचायत समिति का पदेन सचिव कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) प्रमुख
(C) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
(D) सरपंच
51. बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं? (2014C, 2016 AII)
(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें से कोई नहीं
52. न्यायमित्र निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है?
(A) ग्राम कचहरी
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पंचायत
53. भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?[2011A, 2016AI, 2017C]
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) मंत्रिमंडल
54. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है? (2019All, 2021AI)
(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्यायमित्र
55. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 अप्रैल
(B) 20 अप्रैल
(C) 15 अप्रैल
(D) 17 अप्रैल
56. जिला परिषद का प्रधान कौन होता है?
(A) अध्यक्ष
(B) प्रमुख
(C) मुखिया
(D) इनमें से कोई नहीं
57. भारत की किस संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) इनमें सभी
58. कौन से संशोधन अधिनियम द्वारा सरकार का तीसरा स्तर बनाया गया था? [2018C]
(A) 71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 59वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन
59. पटना नगर निगम की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1950 ई० में
(B) 1951 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1949 ई० में
60. पटना नगर निगम में कितने वार्ड हैं?
(A) 72
(B) 75
(C) 49
(D) 45
61. जिला परिषद का कार्यकाल होता है ―
(A) दो वर्ष
(B) दस वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) एक वर्ष
62. निम्नलिखित में स्थानीय स्वशासन की ग्रामीण संस्था कौन है?
(A) नगर निगम
(B) नगर परिषद
(C) नगर पंचायत
(D) जिला परिषद
63. बिहार में कितनी आबादी पर पंचायत समिति का एक सदस्य चुना जाता है?
(A) 500
(B) 700
(C) 5,000
(D) 7,500
64. नगर निगम में नगर आयुक्तों की नियुक्ति करता है?
(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) महापौर
(D) चुनाव के द्वारा
65. बिहार में नगर निगम की स्थापना होती है―
(A) दो लाख पर
(B) तीन लाख पर
(C) चार लाख पर
(D) पाँच लाख पर
66. कौटिल्य की पुस्तक है ―
(A) धर्मशास्त्र
(B) नीतिशास्त्र
(C) अर्थशास्त्र
(D) इनमें कोई नहीं
67. प्रमुख का निर्वाचन कौन करता है?
(A) ग्राम सभा
(B) पंचायत समिति
(C) नगर पंचायत
(D) ग्राम कचहरी
68. बिहार में कुल नगर निगम की संख्या है।
(A) पाँच
(B) आठ
(C) सात
(D) बारह
69. किन धार्मिक पुस्तक/ पुस्तकों में स्थानीय स्वशासन की चर्चा है?
(A) महाभारत
(B) मनुस्मृति
(C) दोनों में
(D) किसी में भी नहीं
70. नगरपालिका के कार्य-क्षेत्र की चर्चा संविधान के किस अनुसूची में है?
(A) पाँचवीं
(B) आठवीं
(C) सातवीं
(D) बारहवीं
71. भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज की स्थापना कब हुई?[BM]
(A) 1959
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1989
72. बिहार में पंचायती राज का स्वरूप है- [BM ]
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) इनमें से सभी
73. निम्नलिखित में कौन पंचायत समिति का अंग है?
(A) पंचायत सेवक
(B) ग्राम सभा
(C) नगर पंचायत
(D) प्रमुख
74. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है?
(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) पंचायत सेवक
75. कितनी जनसंख्या वाले शहरों में नगर परिषद् का गठन किया जाता है?
(A) 20 हजार से अधिक
(B) 30 हजार से अधिक
(C) 40 हजार से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
76. ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की इकाई इनमें कौन नहीं है?
(A) नगर परिषद्
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला परिषद्
77. भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना की गई ― [BM]
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
78. सत्ता का विकेन्द्रीकरण कब हुआ है?
(A) 1990 ई०
(B) 1991 ई०
(C) 1992 ई०
(D) 1993 ई०
79. किस विदेशी यात्री ने पाटलिपुत्र के नगरपालिका संगठन के विषय में लिखा है?
(A) इब्नबतूता
(B) मेगास्थनीज
(C) फाह्यान
80. गाँव की सुरक्षा की जिम्मेवारी निम्नलिखित में से किस पर होती है?
(A) सरपंच पर
(B) मुखिया पर
(C) वार्ड सदस्य पर
(D) दलपति पर
81. लिच्छवी बिहार के किस जिले में है?
(A) पटना
(B) नालंदा
(C) वैशाली
(D) भागलपुर
82. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था का कार्यकाल है (2020AII, 2021AI)
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
83. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?(2020AII)
(A) महापौर
(B) नगर प्रधान
(C) नगर सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
84. बिहार दिवस कब मनाया जाता है? (2021 BM)
(A) 20 जनवरी
(B) 22 मार्च
(C) 23 जून
(D) 25 अगस्त
85. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध इनमें किससे है? [2021BM]
(A) केन्द्र-राज्य संबंध
(B) पंचायती राज व्यवस्था
(C) वित्तीय व्यवस्था
(D) संघीय व्यवस्था
86. भारत में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था निम्नांकित में से किस संस्था में की गई है ? [2021AI]
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) राज्य विधान सभा
87. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? [2021AI]
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 2 वर्ष
88. बिहार में कितने जिले हैं? [2021 AII]
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
89. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा किस संविधान संशोधन से प्राप्त हुआ? [2021 AII]
(A) 72वाँ
(B) 73वाँ
(C) 74वाँ
(D) 75वाँ
90. इंडिका पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) मेगास्थनीज
(B) कमल किशोर शर्मा
(C) एस०एम०सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
91. स्थानीय शासन की शुरुआत किस राज्य से हुई?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
92. जिला परिषद् का एक सदस्य चुना जाता है?
(A) 1 लाख पर
(B) 75 हजार पर
(C) 50 हजार पर
(D) 25 हजार पर
93. निम्नलिखित में से किस वर्ग में लोगों को पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण नहीं है?
(A) मुस्लिम वर्ग
(B) अनुसूचित जाति
(C) अनुसूचित जनजाति
(D) अत्यंत पिछड़ा वर्ग
94. पंचायत के चुनाव कौन करवाता है? | 2021BM)
(A) केंद्र सरकार
(B) जिला परिषद्
(C) राज्य चुनाव आयोग
(D) राज्य सरकार
95. किस बात से स्पष्ट होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़े गहरी हैं?
(A) साक्षरता की दर 61.8 प्रतिशत
(B) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र
(C) नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
96. भारतीय संविधान में किया गया संशोधन संबंधित है
(A) नगरपालिका से
(B) पंचायती राज से
(C) ग्रामपंचायत से
(D) ग्राम कचहरी से
Next Chapter | Click here |
All Chapter Question Answer of 10th Political Science | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 political science chapter 2, ncert solutions for class 10 political science chapter 2, ncert class 10 political science chapter 2 notes, class 10 political science chapter 2 pdf, class 10 political science chapter 2 questions and answers, class 10 political science chapter 2 book pdf, ncert book class 10 political science chapter 2, class 10 civics chapter 2 board questions, cbse class 10 political science chapter 2 pdf, class 10 political science chapter 2 important notes, class 10 civics chapter 2, ncert class 10 civics chapter 2 notes, class 10 civics chapter 2 notes pdf download, class 10 civics chapter 2 question answer in hindi, class 10 civics chapter 2 important questions, class 10 civics chapter 2 all important questions, class 10 civics chapter 2 question answer bihar board.