Class 10 history chapter 8 Objective Question Answer
प्रेस-संस्कृति एवं राष्ट्रवाद (Press Culture and Nationalism)
1. किसके आविष्कार का महत्व भौतिक संसार में आग, पहिया और लिपि की तरह है?
(A) छापाखाना
(B) रेलवे
(C) वायुयान
(D) मुद्रा
2.कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?[2019AII]
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम
3. किस देश में सरकारी नौकरियों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में मुद्रित सामग्रियों की माँग बढ़ा दी?
(A) जापान में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) इंगलैंड में
4. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई?[2011A,2018AII, 2021AI]
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
5. जापान में छपाई की तकनीक किनके द्वारा लाई गई?
(A) मंगोल विजेताओं द्वारा
(B) यूरोपीय व्यापारियों द्वारा
(C) ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा
(D) चीनी बौद्ध भिक्षुओं द्वारा
6. चीनी व्यक्ति पि-शेंग ने मिट्टी की मुद्रा कब बनाई ?
(A) 1841
(B) 1041
(C) 1031
(D) 1240
7. वुड ब्लॉक छपाई की तकनीक सबसे पहले कहाँ विकसित की गई?
(A) मिस्र में
(B) भारत में
(C) जापान में
(D) चीन में
8. 13वीं सदी में किसने ब्लाक प्रिंटिंग के नमूने यूरोप में पहुँचाए ?
(A) मार्कोपोलो
(B) निकितिन
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनीज
]
9. यूरोप में कागज बनाने का पहला कारखाना कहाँ खोला गया ?
(A) इंगलैंड
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) इटली में
10. गुटेनवर्ग का जन्म हुआ था ― (2019AI, BM 2021]
(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैण्ड में
11. इंगलैंड में मुद्रणकला को पहुँचाने वाला कौन था?[BM 2021]
(A) हैमिल्टन
(B) कैक्सटन
(C) एडिसन
(D) स्मिथ
12. गुटेनवर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की? [2018AII]
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
13. बेलनाकार प्रेस का आविष्कार किसने किया?
(A) गुटेनबर्ग ने
(B) ग्रिम बंधुओं ने
(C) रिचर्ड एम० हो ने
(D) कैक्सटन ने
14. छापाखाना का आविष्कार किसने किया?
(A) गुटेनवर्ग ने
(B) कैक्सटन ने
(C) एम० हो ने
(D) इनमें से कोई नहीं
15. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा? [2020AI]
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
16. मार्टिन लूथर कौन थे? [ 2020 All, 2021AII)
(A) समाज सुधारक
(B) दार्शनिक
(C) राजनीतिज्ञ
(D) धर्म सुधारक
17. एक पैसिया मैगजीन किस देश में प्रकाशित हुई?
(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) इंगलैंड में
(D) रूस में
18. पंचानवे स्थापनाएँ किसने लिखी?
(A) मार्टिन लूथर ने
(B) ज्विंगली ने
(C) काल्विन ने
(D) इग्नैशियस लॉयोला ने
19. किस शताब्दी के अंत तक प्रेस धातु के बनने लगे थे?
(A) 16वीं शताब्दी
(B) 17वीं शताब्दी
(C) 18वीं शताब्दी
(D) 19वीं शताब्दी
20. बेलनाकार प्रेस में प्रतिघंटे कितनी ताव छापे जा सकते थे?
(A) 5000
(B) 8000
(C) 7000
(D) 9000
21. बिजली से चलने वाले छापाखाने का प्रारंभ कब से हुआ ?
(A) 18वीं सदी के प्रारंभ से
(B) 16वीं सदी के प्रारंभ से
(C) 19वीं सदी के प्रारंभ से
(D) 20वीं सदी के प्रारंभ से
22. भारत में पहला छापाखाना किन लोगों ने लगाया ?
(A) पुर्तगालियों ने
(B) डचों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(D) अंग्रेजों ने
23. भारत में पहला छापाखाना कहाँ लगाया गया?
(A) बंबई में
(B) गोवा में
(C) कलकता में
(D) मद्रास में
24. जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने किसका प्रकाशन किया?
(A) बंगाल गजट का
(B) इंडिया गजट का
(C) बंबई गजट का
(D) मद्रास गजट का
25. भारतीय समाचार पत्रों के ‘मुक्तिदाता’ के रूप में कौन गवर्नर जनरल विख्यात है? [2021AI]
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) वेलेस्ली
(C) चार्ल्स मेटकॉफ
(D) लिटन
26. भारत में प्रथम समाचार पत्र निकालने का श्रेय किसे जाता है?
(A) गंगाधर भट्टाचार्य
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) जे० ए० हिक्की
(D) राममोहन राय
27. ‘संवाद कौमुदी’ का प्रकाशन किसने किया?
(A) राजा राममोहन राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) लोकमान्य तिलक
28. ‘भारत मिल’ समाचार द्वारा भारत से हो रहे किस चीज के निर्यात का विरोध किया गया?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) चीनी
(D) दाल
29. भारतीय प्रेस का प्रारंभ विलियम वोल्टास द्वारा कब किया गया?
(A) 1766
(B) 1765
(C) 1760
(D) 1740
30.भारतीयों द्वारा प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था ―
(A) बंगाल गजट
(B) पायोनियर
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) सुलभ समाचार
31. संवाद कौमुदी का प्रकाशन किस भाषा में हुआ ?
(A) हिंदी में
(B) बंगला में
(C) अंगरेजी में
(D) गुजराती में
=
32. राजा राममोहन राय ने फारसी में किस पत्रिका का संपादन किया ?
(A) रास्त गोफ्तार
(B) जामें जमशेद
(C) अखबारे सौदागर
(D) मिरातुल अखबार
33. देशी भाषा में प्रकाशित पहला समाचार पत्र था—
(A) हिन्दू पैट्रियट
(B) स्टेट्स मैन
(C) बंगाल गजट
(D) मद्रास मेल
34. किस विद्रोह के पश्चात् समाचार पत्रों की प्रकृति का विभाजन प्रजातीय आधार पर किया जा सकता है?
(A) 1757 का विद्रोह
(B) 1875 का विद्रोह
(C) जनजातीय विद्रोह
(D) चंपारण विद्रोह
35. कौन सा समाचार पत्र उदार विचारों का पोषक था?
(A) इंग्लिशमैन
(B) मद्रासमेल
(C) स्टेट्समैन
(D) पायनियर
36. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया?[2019AII]
(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मजहरुल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
37. लाला हरदयाल ने किस समाचार पत्र का प्रकाशन किया?
(A) गदर का
(B) युगांतर का
(C) वंदे मातरम का
(D) हिंदू का
38. ‘बांबे क्रॉनिकल’ का प्रकाशन किसने किया?
(A) एम०जी० राणाडे ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(D) फिरोजशाह मेहता ने
39. श्रीमती ऐनी बेसेंट ने होमरूल के पक्ष में लोकमत का गठन किस पत्रिका द्वारा किया?
(A) यंग इंडिया
(B) न्यू इंडिया
(C) वंदे मातरम
(D) स्वराज्य
40. सोमप्रकाश का प्रकाशन किसने किया?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राममोहन राय
(C) सुरेन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी
41. अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) गंगाधर भट्टाचार्य
(C) मोतीलाल घोष
(D) राजा राममोहन राय
42. अलहिलाल के संपादक कौन थे?
(A) मोहम्मद अली
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) सर सैयद अहमद खान
43. महात्मा गाँधी ने किस समाचार पत्र के माध्यम से अपने विचारों का राष्ट्रवादी आंदोलन का प्रचार किया?
(A) न्यू इंडिया
(B) हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) यंग इंडिया
(D) वंदेमातरम
44. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का संपादन किया?
(A) कामनवील
(B) यंग इंडिया
(C) बंगाली
(D) बिहारी
45. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी? [2018AI]
(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू
46. ‘हरिजन’ पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया था?
(A) राममोहन राय
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
47. तिलक ने ‘केसरी’ का प्रकाशन किस भाषा में किया?
(A) हिन्दी में
(B) अंग्रेजी में
(C) मराठी में
(D) कोंकणी में
48. अंग्रेजों द्वारा पक्षपात की नीति की आलोचना किसने की?
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) राममोहन राय
(D) केशवचन्द्र सेन
49. कांग्रेस में वैचारिक मतभेद के फलस्वरूप सूरत फूट कब हुआ?
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1908
(D) 1909
50. स्वतंत्र भारत में समाचार पत्र अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में
51. न्यूज पेपर एक्ट कब पास किया गया?
(A) 1906
(B) 1905
(C) 1908
(D) 1909
52. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1878
(B) 1872
(C) 1876
(D) 1875
53. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट’ किस गवर्नर जनरल के समय में पारित हुआ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड रिपन
54. आजादी के बाद समाचार पत्र आपत्तिजनक विषय अधिनिमय कब पारित हुआ?
(A) 1951
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1956
55. प्रेस लोकतंत्र के किस स्तंभ के रूप में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने हेतु सजग प्रहरी के रूप में खड़ा है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
56. पत्रकारिता साहित्य, मनोरंजन, ज्ञान-विज्ञान प्रशासन, राजनीति आदि को प्रत्यक्ष रूप से कौन प्रभावित कर रहा है?
(A) सिनेमा
(B) नाटक
(C) प्रेस
(D) टेलीविजन
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of History Class 10 | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
Class 10 history chapter 8 Objective, class 10 history chapter 8, ncert class 10 history chapter 8 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 8, ncert solutions for class 10 history chapter 8, very short questions for class 10 history chapter 8, ncert class 10 history chapter 8 notes, class 10 history chapter 8 pdf, class 10 history chapter 8 pdf notes, class 10 history chapter 8 important questions, class 10 history chapter 8 questions and answers, history class 10 chapter 8 question answer in hindi, class 10 history chapter 8 pdf download, Class 10 history chapter 8 Objective Question Answer.