Class 10 history chapter 7

Class 10 history chapter 7 | व्यापार और भूमंडलीकरण (Trade and Globalization) Objective Question Answer | History Class 10 Chapter 7

Class 10 history chapter 7 Objective Question Answer
व्यापार और भूमंडलीकरण (Trade and Globalization)


1. विश्व बाजार के रूप में पहला कौन-सा नगर उभरकर सामने आया?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) अलेक्जेंड्रिया
(D) दिलमुन

Answer-C

2. अलेक्जेंड्रिया किस सागर के मुहाने पर बसा हुआ था?
(A) काला सागर
(B) लाल सागर
(C) अरब सागर
(D) भूमध्यसागर

Answer-B

3. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था? [2018, 2021AI,II]
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(D) दक्षिण पथ

Answer-B

4. सिकंदर कहाँ का निवासी था?
(A) रोम
(B) चीन
(C) यूनान
(D) मिस्र

Answer-C

5. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होनेवाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी? [2018AII]
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज

Answer-B

6. ईस्ट इंडिया कंपनी अफीम किस देश में भेजती थी?
(A) अफगानिस्तान
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन

Answer-D

7. विश्व बाजार के स्वरूप का आधार क्या था?
(A) रेशम उद्योग
(B) लोहा उद्योग
(C) कोयला उद्योग
(D) वस्त्र उद्योग

Answer-D

8. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरंभ हुआ?
(A) 15वीं शताब्दी
(B) 18वीं शताब्दी
(C) 19वीं शताब्दी
(D) 20वीं शताब्दी

Answer-B

9. बाजार का स्वरूप विश्वव्यापी किस क्रांति के बाद हुआ?
(A) औद्योगिक क्रांति
(B) अमेरिकी क्रांति
(C) फ्रांसीसी क्रांति
(D) चीनी क्रांति

Answer-A

10. भारत के किस प्रदेश से अधिकांश गिरमिटिया श्रमिक बाहर ले जाए गए?
(A) राजस्थान से
(B) केरल से
(C) पंजाब से
(D) उत्तर प्रदेश से

Answer-D

11. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?[2013A, BM 2021]
(A) पूर्वी क्षेत्र से
(B) पश्चिमी क्षेत्र से
(C) उत्तरी क्षेत्र से
(D) दक्षिणी क्षेत्र से

Answer-B

12. ‘गिरमिटिया’ किसे कहते हैं? [2015AII]
(A) अनुबंधित मजदूर को
(B) रोगियों को
(C) छिपकली को
(D) अंग्रेजी को

Answer-A

13. भारत में अकाल कब पड़े थे?
(A) 1850 से 1920
(B) 1860 से 1920
(C) 1870 से 1920
(D) 1870 से 1930

Answer-A

14. कच्चा कपास का निर्यात 1800 से 1872 के बीच 5 प्रतिशत से बढ़कर कितना प्रतिशत हो गया था?
(A) 40 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत

Answer-B

15. इंग्लैंड कपास का आयात मुख्य रूप से कहाँ से करता था?
(A) भारत से
(B) चीन से
(C) फ्रांस से
(D) स्पेन से

Answer-A

16. पेरिस शांति समझौता कब हुआ था?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1921 में

Answer-B

17. प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद किसके द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Answer-C

18. 1923 में विश्व को पूँजी देने वाला दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदाता देश कौन था?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) इंगलैंड

Answer-B

19. ‘दि कॉमर्स ऑफ नेशन’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) एडम स्मिथ
(B) काडलिफ
(C) कीन्स
(D) हैरोल्ड लास्की

Answer-B

20. विश्व व्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था?(2020AII)
(A) 1914
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1927

Answer-C

21. भारत में आर्थिक मंदी का सबसे बुरा प्रभाव किस पर पड़ा?
(A) मध्यम वर्ग
(B) जमींदारों पर
(C) किसानों पर
(D) व्यापारियों पर

Answer-C

22. गुलामी प्रथा का प्रचलन किस देश में था?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस

Answer-C

23. आर्थिक महामंदी का विश्व अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
(A) उत्पादन में तेजी
(B) उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में तेजी
(C) अकाल
(D) बेरोजगारी

Answer-D

24. कार्न लॉ द्वारा ब्रिटेन में किस अनाज को आयात प्रतिबंधित कर दिया गया?
(A) गेहूँ का
(B) चावल का
(C) मक्का का
(D) दलहन का

Answer-C

25. 1820 से 1914 के बीच विश्व व्यापार में कितना गुना की वृद्धि हो चुकी थी?
(A) 15 से 20 गुना
(B) 25 से 40 गुना
(C) 20 से 40 गुना
(D) 30 से 50 गुना

Answer-B

26. अमेरिकी मुद्रा का नाम क्या है?
(A) पौंड
(B) डॉलर
(C) मार्क
(D) रूबल

Answer-B

27. आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ? (2018AI]
(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी नाजीवादी शासन
(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली

Answer-C

28. वह देश जिसपर आर्थिक मंदी का प्रभाव बिलकुल नहीं पड़ा था?
(A) इंगलैंड
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) रूस

Answer-D

29. अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने न्यू डील (नवीन आर्थिक नीतियों) को लागू किया ? [BM 2021]
(A) निक्सन
(B) जार्ज वाशिंगटन
(C) फेंक्लीन डी रूजवेल्ट
(D) जार्ज बुश

Answer-C

30. वृहत् उत्पादन की नीति किसने अपनाई?
(A) रूजवेल्ट ने
(B) विंस्टन चर्चिल ने
(C) हेनरी फोर्ड ने
(D) स्टालिन ने

Answer-C

31. ओटावा सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1929 में
(B) 1930 में
(C) 1932 में
(D) 1935 में

Answer-C

32. बृहत् उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई?
(A) ब्रिटेन में
(B) रूस में
(C) अमेरिका में
(D) जर्मनी में

Answer-C

33. ब्रेटन बुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ? (2016C]
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1944
(D) 1952

Answer-C

34. संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक एवं वित्तीय सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1932
(B) 1933 में
(C) 1943 में
(D) 1944 में

Answer-D

35. 1945 के बाद विश्व में कितने अर्थव्यवस्था काई प्रभाव बढ़ा?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer-B

36. साम्यवादी अर्थव्यवस्था वाले देशों के गुट का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(A) सोवियत रूस
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) जर्मनी

Answer-A

37. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था वाले देशों के गुट का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(A) सोवियत रूस
(B) इंगलैंड
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Answer-C

38. 1945 से 1960 के दशक में महत्वपूर्ण संबंधों का विकास कहाँ हुआ था?
(A) पूर्वी यूरोप
(B) पश्चिमी यूरोप
(C) अमेरिका
(D) अफ्रीका

Answer-B

39. ब्रिया किस देश के विदेश मंत्री थे?
(A) फ्रांस
(B) इंगलैंड
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

Answer-A

40. ब्रेसेल्स संधि कब हुआ?
(A) 1946
(B) 1948
(C) 1945
(D) 1944

Answer-B

41. W.T.O (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई? (2019AI, 2020AII)
(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

42. दक्षेस की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1964
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1985

Answer-D

43. अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमय का प्रवाह किस पर आधृत नहीं है?
(A) व्यापार
(B) श्रम
(C) पूँजी
(D) उद्योग

Answer-D

44. भूमंडलीकरण शब्द का ईजाद किसने किया?
(A) कीन्स ने
(B) ब्रियाँ ने
(C) फ्रेडरिक विलियम ने
(D) जॉन विलियम्सन ने

Answer-D

45. जी-8 की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1975 में
(B) 1977 में
(C) 1978 में
(D) 1979 में

Answer-A

46. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई?[2011A]
(A) 1990 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C) 1960 के दशक में
(D) 1980 के दशक में

Answer-A

47. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ? [2020AI]
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ

Answer-D

48. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है? [2020AI]
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन

Answer-A

49. 1991 में निम्न में से कौन अस्तित्व में आया? [BM 2021]
(A) डब्लू टी ओ (WTO)
(B) गैट (GATT)
(C) नई आर्थिक नीति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

50. भूमंडलीकरण की शुरूआत कब से हुई?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1994

Answer-B

51. 1991 के बाद संपूर्ण विश्व में किस क्षेत्र का विस्तार काफी तीव्र गति से हुआ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(D) व्यापार क्षेत्र

Answer-A


Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of History Class 10 Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

Class 10 history chapter 7 Objective, class 10 history chapter 7, ncert class 10 history chapter 7 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 7, ncert solutions for class 10 history chapter 7, very short questions for class 10 history chapter 7, ncert class 10 history chapter 7 notes, class 10 history chapter 7 pdf, class 10 history chapter 7 pdf notes, class 10 history chapter 7 important questions, class 10 history chapter 7 questions and answers, history class 10 chapter 7 question answer in hindi, class 10 history chapter 7 pdf download,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page