Class 10 Geography Chapter 3
निर्माण उद्योग (Construction Industry)
1. निम्नलिखित में से कौन उद्योगों की स्थिति के निर्धारण में महत्पूर्ण नहीं है?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या
(C) जलवायु
(D) पूँजी
2. निम्नलिखित में से कौन उद्योग खनिज पर आधारित है?
(A) सूत्तीवस्त्र उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लौह इस्पात उद्योग
(D) जूट उद्योग
3. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि पर आधारित नहीं है? [2019AI, II, 2021AI]
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र
4. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?[2018AIl, 2021AI]
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
5. निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है? [2020AI]
(A) जे०के० सीमेंट उद्योग
(B) टाटा लौह एवं इस्पात
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
6. निम्न में से कौन निजी क्षेत्र की कंपनी नहीं है?[2021BM]
(A) डाबर
(B) बजाज ऑटो लिमिटेड
(C) सेल
(D) टिस्को
7. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई? [2021AII]
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता
8. मुम्बई में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई?[2020AII]
(A) 1850 में
(B) 1852 में
(C) 1854 में
(D) 1858 में
TANZEEL, [3/29/2022 7:17 PM]
9. पहली आधुनिक सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि ―
(A) मुंबई एक पतन है
(B) यह कपास उत्पादन क्षेत्र के निकट स्थित है
(C) मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी
(D) उपर्युक्त सभी
10. इनमें कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है
(A) कानपुर
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नागपुर
11. सूती वस्त्रों की राजधानी है ―
(A) सूरत
(B) मुंबई
(C) शोलापुर
(D) नागपुर
12. उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
(A) सूरत
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) नोएडा
13. भारत का प्रथम वस्त्र पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) बिहार में
(B) मध्यप्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) तमिलनाडु में
14. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है।
(A) कोलकाता-रिसड़ा
(B) कोलकाता कोन्नागरि
(C) कोलकाता-मोदिनीपुर
(D) कोलकाता-हावड़ा
15. ऊनी वस्त्र के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है?
(A) जम्मू-काश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड
A
16. पसमीना ऊन किस जानवर की बालों से प्राप्त किया जाता है?
(A) खरगोश
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) हिरण
17. निम्न में से कौन-सा राज्य नारियल जटा उद्योग में अग्रणी है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
18. चीनी उत्पादन में कौन राज्य भारत में सबसे आगे हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
19. निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तरप्रदेश
(D) तमिलनाडु
20. भारत का कौन-सा राज्य “शक्कर का कटोरा’कहलाता है?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तरप्रदेश
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
21. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है? (2018AI, 2021AI)
(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चितरंजन लोकोमोटिव
22. आधुनिक औद्योगिक विकास की कुंजी किस उद्योग को माना जाता है?
(A) सिमेंट उद्योग
(B) लौह-इस्पात उद्योग
(C) पेट्रो रसायन उद्योग
(D) उर्वरक उद्योग
23. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन है? (2020 AI)
(A) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी-1919
(B) टाटा लौह इस्पात कंपनी-1907
(C) बोकारो स्टील सिटी-1964
(D) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात उद्योग- 1923
24. जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई और सलेम किस उद्योग के केन्द्र हैं? (2021BM)
(A) सीमेंट
(B) चीनी
(C) आयरन और स्टील
(D) वस्त्र
25. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई ― (2019AI, 2020All, 2021BM)
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
26. जमशेदपुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) लौह इस्पात
(D) सूती वस्त्र
27. “टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी” को जल की आपूर्ति किस नदी से की जाती है?
(A) दामोदर नदी
(B) स्वर्णरेखा नदी
(C) फल्गु नदी
(D) ब्राह्मणी नदी
28. विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग किस स्थान पर अवस्थित है?
(A) भद्रावती (कर्नाटक)
(B) राउकेला (उड़ीसा)
(C) सेलम (तमिलनाडु)
(D) भिलाई (छत्तीसगढ़)
29. तृतीय पंचर्षीय योजना में किस स्थान पर लौह इस्पात उद्योग की स्थापना की गई थी?
(A) सेलम
(B) भिलाई
(C) बोकारो
(D) दुर्गापुर
30. बोकारो लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश की सहायता से की गई थी? [2021AI]
(A) इंग्लैंड
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) जापान
31. दुर्गापुर स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है?[2021BM ]
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
32. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है। [2020AI, 2021AI]
(A) ओडिशा में
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
33. इसमें कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के निकट है?
(A) विजयनगर
(B) बोकारो
(C) भिलाई
(D) भद्रावती
34. इनमें कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के तट पर स्थित है?
(A) टाटा
(B) बोकारो
(C) विशाखापतनम
(D) दुर्गापुर
35. निम्न में कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है?
(A) हेल (HAIL)
(B) टाटा स्टील
(C) एम०एन०सी०सी० (MNCC)
(D) सेल (SAIL)
36. “स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड” का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1972 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1976 ई०
(D) 1978 ई०
37. भारत का बर्मिंघम किस शहर को कहा जाता है?
(A) बोकारो
(B) जमशेदपुर
(C) भिलाई
(D) रिवाड़ी
38. अल्युमिनियम बनाने में किस खनिज का उपयोग होता है? [2020AII]
(A) टिन
(B) बॉक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) लौह अयस्क
39. बॉक्साइट का उपयोग किस उद्योग में होता है?
(A) जूट
(B) ऐल्युमिनियम
(C) सीमेंट
(D) ताँबा
40. भारत में ऐलुमिनियम उद्योग निम्न में से किस राज्य में अवस्थित नहीं है?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
41. नालको तथा बालको कंपनी का संबंध है―
(A) चीनी उद्योग से
(B) ताँबा उद्योग से
(C) ऐल्युमिनियम उद्योग से
(D) पेट्रोलियम से
TANZEEL, [3/29/2022 7:17 PM]
42. निम्नांकित में से किस राज्य में ताँबा गलाने का पहला कारखाना स्थापित किया गया?
(A) पंजाब
(B) झारखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा
43. ताँबा प्रगलन उद्योग निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है?
(A) मऊ
(B) जमशेदपुर
(C) सलेम
(D) कपूरथला
44. किस रसायन को “रसायनों का राजा कहा जाता है ?
(A) गंधकाम्ल
(B) सोडा ऐश
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) डी०डी०टी०
45. रसायन उद्योग की भागीदारी सकल घरेलू उत्पाद में कितना प्रतिशत है?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 3%
(D) 2%
46. भारत का पहला उर्वरक संयंत्र कहाँ लगाया गया?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) पंजाब
(D) रानीपेट (तमिलनाडु)
47. सिंदरी कहाँ स्थित है?
(A) झारखंड में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) उड़ीसा में
48. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है [2017AII, 2020A]
(A) चूनापत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लौह अयस्क
49. निम्न में से किस स्थान पर रेल सवारी गाड़ी के डिब्बे का निर्माण किया जाता है?
(A) वाराणसी
(B) चितरंजन
(C) जमशेदपुर
(D) कपूरथला
50. बिहार में किस स्थान पर सवारी गाड़ी के रेलवे डिब्बे बनाने का कारखाना निर्माणाधिन है?
(A) हरनौत (नालंदा)
(B) पटना
(C) हाजीपुर
(D) भागलपुर
51. तिपहिया स्कूटर बनाने में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
52. विश्व के साइकिल उत्पादक देशों में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त है?
(A) पाँचवाँ
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
53. मारुति मोटरगाड़ी का निर्माण कहाँ किया जाता है?
(A) कानपुर
(B) नागपुर
(C) गुड़गाँव
(D) सोनीपत
54. टाटा की नैनों कार किस राज्य से बनकर आती है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
55. बड़े आकार के जलपोतों (जहाजों) का निर्माण स्थल कहाँ स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) बंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) विशाखापतनम
56. वायुयान निर्माण का प्रथम कारखाना भारत के किस शहर में लगाया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) बंगलुरु
57. हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड कहाँ स्थित है?
(A) बंगलुरु
(B) टाटानगर
(C) लखनऊ
(D) पटना
58. भारत का सिलिकन सिटी किस शहर को कहा जाता है?
(A) बंगलुरु
(B) मुंबई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता
59. निम्नलिखित में कौन-सा एक फुटलुज उद्योग है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
(B) लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) उर्वरक एवं रसायन उद्योग
(D) कोई नहीं
60. निम्न में कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?
(A) स्टील
(B) इलैक्ट्रानिक
(C) ऐल्युमिनियम
(D) सूचना प्रौद्योगिकी
61. बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग में विश्व में भारत का क्या स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
62. नेपानगर प्रसिद्ध है ― [2019AII]
(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए
63. इनमें से कौन-सा शहर चंदन पर आधारित सौंदर्य सामग्री के लिए विख्यात है?
(A) मैसूर
(B) कोलकाता
(C) सूरत
(D) पटना
64. निम्नलिखित में कौन नई औद्योगिक नीति से संबंधित है?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से सभी
65. इनमें कौन औद्योगिक नीति से संबंधित नहीं है?
(A) राष्ट्रीयकरण
(B) निजीकरण
(C) उदारीकरण
(D) वैश्वीकरण
66. निम्न में से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है? (2021AI)
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
67. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है? [2019AII]
(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा
68. उद्योगों से किस प्रकार के प्रदूषण उत्पन्न होते है?
(A) वायु प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) सभी
69. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाईल आइसोसाइनाईट
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of History Class 10 | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 geography chapter 3, ncert solutions for class 10 geography chapter 3, ncert class 10 geography chapter 3 pdf, ncert class 10 geography chapter 3 notes, class 10 geography chapter 3 notes pdf download, class 10 geography chapter 3 question answer pdf download, class 10 geography chapter 3 question answer in hindi, class 10 geography chapter 3 all mcq with answers, class 10 geography chapter 3 book pdf, bihar board class 10 geography chapter 3, ncert geography book class 10 chapter 3 pdf, ncert geography book class 10 pdf download chapter 3, cbse class 10 geography chapter 3 pdf, class 10 geography chapter 3 download, class 10 geography chapter 3 pdf download in hindi, geography class 10 chapter 3, ncert geography class 10 chapter 3 pdf, ncert geography class 10 chapter 3 notes, geography class 10 chapter 3 notes pdf download, geography class 10 chapter 3 notes in hindi, geography class 10 chapter 3 important questions, geography class 10 chapter 3 bihar board.