Class 10 Economics Chapter 2
राज्य में राष्ट्रीय आय (State and Nation Income)
1. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है? (2017AII, 18AII, I8C]
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्धविकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) ब्रिटेन
(D) श्रीलंका
3. भूमि का पारिश्रमिक उसकी आय के रूप में क्या प्रकट करता है?
(A) मजदूरी
(B) लगान
(C) ब्याज
(D) वेतन
4. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवालों की संख्या है―
(A) 26.8
(B) 27.8
(C) 28.8
(D) 29.8
5. बिहार में कुल घरेलू उत्पाद कितना प्रतिशत है?
(A) 8.03
(B) 9.03
(C) 11.03
(D) 10.03
6. इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है?[2013A, 2016All, 2018AI)
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा
7. ऊँची विकास दर से
(A) तेजी से समृद्धि होती है
(B) गरीबी दूर होती है
(C) देश विकसित देश की श्रेणी में आ जाता है
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
8. बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश भर में
(A) न्यूनतम है
(B) औसत से अधिक है
(C) अधिकतम है
(D) इनमें से कोई नहीं
9. बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है?(2014C,2018A II)
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
10. बिहार में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला है.
(A) वैशाली
(B) शिवहर
(C) सारण
(D) पटना
11. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के अनुसार बिहार की आय में वृद्धि कितना प्रतिशत हुई है?
(A) 11.03%
(B) 10%
(C) 08%
(D) 09%
\
12. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?[2015AII, 2021AI]
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) हरियाणा
13. 2009-10 के अनुसार बिहार की प्रतिव्यक्ति आय है―
(A) 7,875 रु०
(B) 16,119 रु०
(C) 13,211 रु०
(D) 15,254 रु०
14. सन् 2012-13 में भारत की औसत आय प्रतिव्यक्ति थी।
(A) 49,489 रु०
(B) 41,964 रु०
(C) 59,822 रु०
(D) 68,757 रु०
15. सन् 2008-2009 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय कितनी बताई गई थी? [2014AI]
(A) 22,553 रु०
(B) 25,494 रु०
(C) 6,610 रु०
(D) 54,850 रु०
16. भारत में सबसे कम आय वाला राज्य कौन है? [2018C]
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) पंजाब
17. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है―
(A) औद्योगिक क्षेत्र का
(B) कृषि क्षेत्र का
(C) सेवा क्षेत्र का
(D) इनमें से कोई नहीं
18. बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत है ―
(A) 41.4
(B) 54.4
(C) 64.4
(D) 70.4
19. बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है?
(A) 80%
(B) 86%
(C) 70%
(D) 62%
20. “एक देश इसलिए गरीब है क्योंकि वह गरीब है। ” किस अर्थशास्त्री का कथन है?
(A) प्रो० विन्सोलो
(B) मो० यूनूस
(C) अमर्त्यसेन
(D) रैगनर नर्क्स
\
21. सन् 2012-2013 में बिहार में प्रतिव्यक्ति आय थी।
(A) 28,317 रु०
(B) 26.455 रु०
(C) 59,822 रु०
(D) 68,757 रु०
22. गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है?
(A) रैगनर नर्क्स
(B) प्रो० केन्स
(C) प्रो० फिशर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
23. निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) हरियाणा
24. भारत में वित्तीय वर्ष होता है ― (2016AI, 2019AI,202OIA)
(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं
25. राष्ट्रीय आय का सृजन होता है
(A) विनिमय द्वारा
(B) उत्पादक क्रियाओं द्वारा
(C) वितरण द्वारा
(D) उपभोग द्वारा
26. राष्ट्रीय आय निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) उपभोग एवं जीवन स्तर में सुधार से
(B) बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन से
(C) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से
(D) इनमें सभी
27. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के अनुमानों को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
28. राष्ट्रीय आय में सम्मिलित है—
(A) घरेलू उद्योगों की आय
(B) विदेशों से प्राप्त आय
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
29. राष्ट्रीय आय में वृद्धि होने से प्रति व्यक्ति आय में …… होती है।
(A) कमी
(B) वृद्धि
(C) स्थिर
(D) संतुलन
30. राष्ट्रीय आय का अर्थ है- (2021BM)
(A) सरकार की आय
(B) परिवार की आय
(C) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(D) उत्पादक के साधनों की आय
31. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कब प्रारंभ की गई?
(A) 1950-51
(B) 1951-52
(C) 1953-54
(D) 1955-56
32. राष्ट्रीय आय का सृजन होता है ―
(A) उपभोग द्वारा
(B) विनिमय द्वारा
(C) वितरण द्वारा
(D) उत्पादक क्रियाओं द्वारा
33. भारत का राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान लगाया था।
(A) प्रो० देशमुख ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) प्रो० महालनोविस ने
(D) दादाभाई नौरोजी ने
34. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1948
(D) 1960
35. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है (2021AII)
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) केन्द्रिय सांख्यिकी संगठन
(C) नीति (योजना) आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
36. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना की गई है ―
(A) 1951
(B) 1950
(C) 1969
(D) इनमें से कोई नहीं
37. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी?
(A) 1920-30
(B) 1929-33
(C) 1918-25
(D) 1998-2009
38. दादाभाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक में भारत की प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय (सन् 1868 में) कितना होने का अनुमान लगाया था?
(A) 10 रुपये
(B) 20 रुपये
(C) 50 रुपये
(D) 80 रुपये
39. दादा भाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था? (BM)
(A) 1866 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1878 ई०
(D) 1998 ई०
40. 2013-14 में भारत की प्रतिव्यक्ति औसत आय थी ―
(A) 41.964 रु०
(B) 49.489 रु०
(C) 80.388 रु०
(D) 60.822 रु०
41. “पोवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया” किनकी रचना है?
(A) प्रो० केन्स
(B) प्रो० पी० सी० महालनोबिस
(C) प्रो० जोन्स
(D) दादाभाई नौरोजी
42. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था?
(A) प्रो० केन्स
(B) माल्थस
(C) अमर्त्य सेन
(D) दादा भाई नौरोजी
43. आय तथा उपभोग का अंतर :[2021BM]
(A) विनियम कहलाता है
(B) मुद्रा कहलाता है
(C) बचत कहलाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
44. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया? (2021AII)
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी
45. प्रतिव्यक्ति आय द्वारा किसी देश की ……… का पता लगाया जा सकता है।
(A) वार्षिक आय
(B) आर्थिक सम्पन्नता
(C) घरेलू उत्पाद
(D) विकास दर
46. नये आँकड़ों के अनुसार अमेरिका का प्रति व्यक्ति आय है—
(A) 46,040 डॉलर
(B) 42,740 डॉलर
(C) 2,360 डॉलर
(D) 870 डॉलर
47. प्रति व्यक्ति आय का आशय है : [2021BM)
(A) सम्पूर्ण आय
(B) औसत आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D) सीमान्त आय
48. निम्नांकित में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है? [2021AII]
(A) राजकीय आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं
49. किसी राज्य के नागरिकों का जीवन स्तर निर्भर करता है—
(A) शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद पर
(B) सकल घरेलू राज्य उत्पाद पर
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
50. राष्ट्रीय आय जाना जाता है—
(A) उत्पादन गणना विधि से
(B) आय गणना विधि से
(C) व्यावसायिक गणना विधि से
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
51. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है —
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपर्युक्त तीनों
52. राष्ट्रीय आय की गणना की कितनी विधियाँ है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) सात
53. समावेशी आर्थिक विकास क्या है?
(A) संतुलित विकास
(B) समाज के गरीब वर्ग का विकास
(C) समाज के पिछड़े वर्ग का विकास
(D) इनमें सभी
54. समाज के सभी वर्गों के जीवन-स्तर के ऊँचा होने को कहते हैं
(A) आर्थिक विकास
(B) आर्थिक वृद्धि
(C) सतत विकास
(D) समावेशी विकास
55. राष्ट्रीय आय के सूचकांक में वृद्धि होने से लोगों के किस विकास में वृद्धि होगी
(A) सामाजिक विकास
(B) आर्थिक विकास
(C) राजनीतिक विकास
(D) सांस्कृतिक विकास
Next Chapter | Click here |
All Chapter Question Answer of 10th Economics | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 economics chapter 2, class 10 economics chapter 2 pdf, class 10 economics chapter 2 notes pdf, class 10 economics chapter 2 questions and answers in hindi, class 10 economics chapter 2 questions and answers, class 10 economics chapter 2 bihar board, economics class 10 chapter 2, sst economics class 10 chapter 2, ncert economics class 10 chapter 2 notes, economics class 10 chapter 2 notes pdf, economics class 10 chapter 2 important questions, economics class 10 chapter 2 bihar board, economics class 10 chapter 2 objective questions, class 10 economics chapter 2 objective, economics class 10 chapter 2 question answer.