Chemistry Class 10 Chapter 2

Chemistry Class 10 Chapter 2 अम्ल क्षार एवं लवण VVi Objective Question Answer | Bihar Board Chemistry

Chemistry Class 10 Chapter 2

अम्ल क्षार एवं लवण (Acids, Bases and Salts)


1. अम्ल और भस्म पदार्थ हैं―
(A) विपरीत गुण वाले
(B) समान गुण वाले
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

2. वे सभी पदार्थ भस्म कहे जाते हैं जो जल में घुलकर किस प्रकार के आयन देते हैं?
(A) हाइड्राक्सिल आयन (OH-) (2018A I]
(B) हाइड्रोजन आयन (H+)
(C) हाइड्रोनियम आयन (H3O+)
(D) इनमें से कोई नहीं

” ]Answer-A

3. भस्म के स्वाद होते हैं―
(A) खट्टा
(B) कड़वा
(C) मीठा
(D) नमकीन

Answer-B

4. जिस भस्म के अणु जल में पूर्णत: आयनित होकर हाइड्रोक्साइड आयन देते हैं वे कहे जाते हैं―
(A) दुर्बल भस्म
(B) सामान्य भस्म
(C) प्रबल भस्म
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

5. इनमें से कौन प्रबल क्षार है?
(A) NaOH
(B) Mg(OH)2
(C) NH4OH
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

6. इनमें से कौन क्षारीय पदार्थ है?
(A) चीनी
(B) दूध
(C) चूना
(D) दही

Answer-C

7. कौन-सा पदार्थ लाल लिट्मस को नीला कर देता है?(2019A)
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

8. निम्न में कौन भस्म नहीं है?
(A) CaO
(B) NaOH
(C) NaCl
(D) Na₂CO3

Answer-C

9. निम्न में कौन प्रवल भस्म है?
(A) NH4OH
(B) KOH
(C) Fe(OH)2
(D) Cu(OH)2

Answer-B

10. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं?
(A) क्षार
(B) क्षारक
(C) क्षरण
(D) संक्षारण

Answer-A

11. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टे होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है [2019 BM]
(A) भस्म
(B) लवण
(C) अम्ल
(D) क्षारक

Answer-C

12. क्या सभी क्षारक क्षार हो सकते हैं, तो बतायें की कौन-सा क्षारक क्षार होगा?
(A) जल में अघुलनशील क्षारक
(B) जल में घुलनशील क्षारक
(C) अम्ल में घुलनशील क्षारक
(D) कार्बन डायसल्फाइड में घुलनशील क्षारक

Answer-B

13. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देता है। इस विलयन में क्या है?
(A) NaCl
(B) HCI
(C) LiCl
(D) KCI

Answer-B

14. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है? [2014A]
(A) चूना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Answer-D

15. सान्द्र अम्ल या क्षारक को जल के साथ मिश्रित करना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) अवक्षेपण
(D) अपचयन

Answer-B

16. किसी अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया के फलस्वरूप कौन-सी गैस बनती है?
(A) नाइट्रोजन गैस
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन गैस
(D) क्लोरीन गैस

Answer-C

17. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) मेथैनॉइक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) एसीटीक अम्ल

Answer-D

18. निम्न में कौन अम्ल नहीं है?
(A) HCI
(B) HNO3
(C) H2SO
(D) KOH

Answer-D

19. निम्न में कौन अम्लीय है?
(A) शुष्क HCL गैस
(B) HCI का जलीय घोल
(C) शुष्क अमोनिया गैस
(D) अमोनिया का जलीय घोल

Answer-B

20. निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है?
(A) HCI
(B) HNO3
(C) H₂SO4
(D) CH3COOH

Answer-D

21. कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाते हैं। ऐसे पदार्थों को किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?
(A) प्राकृतिक सूचक
(B) गंधीय सूचक
(C) संश्लेषित सूचक
(D) सामान्य सूचक

Answer-B

22. धातुओं के कार्बोनेट और बाइकार्बोनेट पर अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) जल गैस

Answer-B

23. गंधीय सूचक से गंध परिवर्तन द्वारा किन-किन पदार्थों की उपस्थिति दर्शायी जा सकती है?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-D

24. सार्वत्रिक सूचक शुद्ध जल में कौन-सा रंग देता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) बैंगनी

Answer-B

25. ताँबे के बरतन में खट्टे खाद्य पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए?
(A) ताँबा खाद्य पदार्थों को दूषित कर देता है
(B) खट्टे पदार्थों में अम्ल होते हैं जो ताँबे से अभिक्रिया कर पदार्थ को दूषित कर देते है
(C) ताँबा जीवाणुओं को नष्ट कर देता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

26. चूना जल में CO2 प्रवाहित करने पर श्वेत अवक्षेप बनता है। यह श्वेत अवक्षेप है ―
(A) Ca(HCO3)2
(B) CO2 का
(C) CaCO3 का
(D) CaO का

Answer-C

27. सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सी गैस मुक्त होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) हाइड्रोजन गैस
(D) नाइट्रोजन गैस

Answer-A

28. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) ब्रोमीन गैस

Answer-A

29. निम्न में कौन-सा कथन सही है?
(A) धातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं।
(B) अधातु के ऑक्साइड क्षारीय होते हैं
(C) धातु के ऑक्साइड भस्मीय होते हैं।
(D) धातु और अधातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं।

Answer-B

30. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है?
(A) प्राकृतिक
(B) संश्लेषित
(C) प्राकृतिक एवं संश्लेषित
(D) इनमें से सभी उत्तर सही हैं

Answer-A

31. NaOH का 10mL विलयन HCI के 8mL विलयन से पूर्णत: उदासीन हो जाता है यदि हम NaOH के उसी विलयन को 20mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCI के उसी विलयन की कितने आयतन की आवश्यकता होगी?
(A) 4mL
(B) 8mL
(C) 12mL
(D) 16mL

Answer-D

32. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि ― [2019A]
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

Answer-C

33. अम्ल शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द एसिड्स से हुई है जिसका अर्थ है ―
(A) मीठा
(B) कसैला
(C) खट्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

34. हल्दी का रस घरेलू सूचक है जिसका रंग पीला होता है। इस सूचक से किस विलयन की पहचान की जा सकती है?
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारीय
(D) इसमें से कोई नहीं

Answer-C

35. चुकन्दर का रस बैंगनी रंग का घरेलू सूचक है। क्षारीय विलयन में इसका रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नारंगी
(D) नीला

Answer-B

36. इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है?
(A) चीनी
(B) दूध पेस्ट
(C) सिरका
(D) टमाटर का रस

Answer-A

37. इनमें से कौन गंधीय सूचक है?
(A) प्याज
(B) लौंग का तेल
(C) वैनिला
(D) इनमें से सभी

Answer-B

38. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है?
(A) अम्लीय ऑक्साइड
(B) उभयधर्मी ऑक्साइड
(C) परॉक्साइड
(D) क्षारकीय ऑक्साइड

Answer-D

39. अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं―
(A) उभयधर्मी ऑक्साइड
(B) परॉक्साइड
(C) अम्लीय ऑक्साइड
(D) क्षारकीय ऑक्साइड

Answer-C

40. निम्न में कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला बना देता है?
(A) शुष्क HCI गैस
(B) अमोनिया का घोल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सोडावाटर

Answer-B

41. अगर चूना जल में अत्यधिक CO2 गैस प्रवाहित की जाती है तो दुधिया रंग किस रंग में परिवर्तित हो जाती है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा

Answer-A

42. कॉपर ऑक्साइड पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालकर बीकर को धीरे-धीरे हिलाया जाता है। कॉपर ऑक्साइड नीले-हरित रंग का हो जाता है। यह किस यौगिक लवण के बनने से हुआ?
(A) CuO
(B) CuCl2
(C) CuCl3
(D) Cu(OH)2

Answer-B

43. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है? [2020AI]
(A) Cl2,
(B) SO2
(C) CO2
(D) 02

Answer-C

44. निम्न में कौन-सी धातु अम्ल और क्षार दोनों से अभिक्रिया करती है?
(A) Cu
(B) Ag
(C) Fe
(D) Zn

Answer-D

45. अम्ल वे पदार्थ हैं जो जल में घुलकर देते हैं―
(A) हाइड्रोजन आयन (H+)
(B) हाइड्रोक्सिल आयन (OH-)
(C) क्लोरीन आयन (Cl-)
(D) ऑक्सीजन आयन (O-)

Answer-A

46. नींबू में किस प्रकार के अम्ल पाए जाते हैं?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एस्कार्मिक अम्ल
(C) कार्बनिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

47. निम्न में से कौन अकार्बनिक अम्ल है?
(A) H2SO4
(B) HCI
(C) HNO3
(D) इनमें से सभी

Answer-D

48. टार्टरिक अम्ल किस प्रकार का अम्ल है?
(A) कार्बनिक अम्ल
(B) अकार्बनिक अम्ल
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

49. जिस अम्ल के जलीय विलयन में पर्याप्त हाइड्रोनियम आयन (H3O+) होते हैं वे कहलाते हैं ―
(A) दुर्बल अम्ल
(B) प्रबल अम्ल
(C) सामान्य अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

50. इनमें से कौन दुर्बल अम्ल है?
(A) HCI
(B) H2SO4
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) HNO3

Answer-C

51. इनमें से कौन अम्लीय पदार्थ है?
(A) नारंगी का रस
(B) धोने का सोडा
(C) साबुन
(D) बेकिंग सोडा

Answer-A

52. H2SO4 एक प्रबल अम्ल है क्योंकि जलीय घोल में यह
(A) पूर्णत: आयनित होता है।
(B) अंशत: आयनित होता है.
(C) आयनित नहीं होता
(D) दो चरणों में आयनित होता है

Answer-A

53. NaOH, Ca(OH)2 विलयन से विद्युत धारा के प्रवाह से कौन-सी आयन मुक्त होती है?
(A) (OH)-
(B) Na+
(C) Ca+
(D) (Na20)

Answer-A

54, तनु HCI से होकर विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कौन-सा आयन त्पन्न होता है?
(A) (OH)-
(B) CI –
(C) H+
(D) (HCI) आयन

Answer-C

55. क्या जल की अनुपस्थिति में HCI, H+ (aq.) उत्पन्न कर सकता है?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) हाँ और नहीं दोनों
(D) सभी उत्तर सत्य हैं

Answer-B

56. हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकते हैं, ये जल से संयोग कर बनाते हैं—
(A) अमोनियम आयन
(B) जल
(C) अम्ल
(D) हाइड्रोनियम आयन (H3O+)

Answer-D

57. निम्न में सही कथन को चुनें।
(A) अम्ल जल में H+ आयन देते हैं, क्षार OH- आयन देते हैं।
(B) अम्ल जल में H3O+ आयन देते हैं, क्षार OH+ आयन देते हैं।
(C) अम्ल जल में OH- आयन देते हैं, क्षार H+ आयन देते हैं।
(D) अम्ल जल में H3O+ आयन देते हैं, क्षार OH- आयन देते हैं।

Answer-D

58. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तो इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (2014A)
(A) विद्युत विच्छेदन प्रक्रिया
(B) विघटन प्रक्रिया
(C) द्विविस्थापन प्रक्रिया
(D) क्लोर-क्षार प्रक्रिया

Answer-D

59. जल में क्षार मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

60. 1 लीटर शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन की मात्रा होती है―
(A) 10-3 मोल
(B) 10-6 मोल
(C) 10-7 मोल
(D) 10-8 मोल

Answer-C

61. अम्ल का pH मान होता है (2020A I)
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14

Answer-A

62. धोने का सोडा का आण्विक सूत्र है (2020AI)
(A) Na2CO3
(B) Na2CO3 .2H2O
(C) Na2CO3. 10H2O
(D) Na2CO3. 5H2O

Answer-C

63. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है (2020AI)
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) इथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) आक्जेलिक अम्ल

Answer-A

64. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा क्षारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13

Answer-D

65. दाँतों का क्षय कब प्रारंभ हो जाती है?
(A) जब मुँह के pH का मान 11 से अधिक हो जाता है
(B) जब मुँह के pH का मान 14 से कम हो जाता है
(C) जब मुँह के pH का मान 5.5 से कम हो जाता है।
(D) जब मुँह के pH का मान 8 से अधिक हो जाता है

Answer-C

66. अधिक संख्या में H+ आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल को ―
(A) प्रबल अम्ल कहते हैं
(B) दुर्बल अम्ल कहते हैं
(C) सामान्य अम्ल कहते हैं
(D) N/10 अम्ल कहते हैं।

Answer-A

67. कम संख्या में H+ आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल को
(A) प्रबल अम्ल कहते हैं
(B) दुर्बल अम्ल कहते हैं
(C) N/10 अम्ल कहते हैं
(D) नार्मल अम्ल कहते हैं

Answer-B

68. अपच की स्थिति में उदर अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में दर्द एवं जलन उत्पन्न होता है। इसका उपचार किस दुर्बल क्षारक से किया जाता है?
(A) NaOH से
(B) KOH से
(C) Mg(OH)2 से
(D) Ca(OH)2 से

Answer-C

69. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग ―
(A) 11 है
(B) 12 है
(C) 13 है
(D) 14 है

Answer-D

70, जठर रस का pH मान लगभग ―
(A) 1.2 है
(B) 7 है
(C) 14 है
(D) 10 है

Answer-A

71. एक विलयन pH पेपर को लाल बना देता है। विलयन का pH निम्न में कौन हो सकता है?
(A) 1-2
(B) 5-7
(C) 8-10
(D) 12-14

Answer-A

72. ताजे दूध का pH = 6 होता है। दही बन जाने पर इसके pH में क्या परिवर्तन होगा?
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा

Answer-A

73. इनमें से कौन संश्लेषित सूचक है?
(A) मेथिल औरेंज
(B) हल्दी
(C) लिटमस पत्र
(D) लाल पत्ता गोभी

Answer-A

74. लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला जाता है: [2013A]
(A) गुलाब के पौधे से
(B) लाइकन के पौधे से
(C) मेंहदी के पौधे से
(D) घास के पौधे से

Answer-B

75. जल में अम्ल मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

76. जल में अम्लीय या क्षारकीय विलयन चालन करते हैं ―
(A) आयन का
(B) इलेक्ट्रॉन का
(C) विद्युत का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

77. अम्ल या क्षारक की प्रबलता की जाँच की जाती है ―
(A) pH स्केल से
(B) लिटमस पेपर से
(C) गंधीय सूचक से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

78. जब अम्लीय जल नदी में प्रवाहित होते हैं तो इस जल का pH मान घट जाता है जिससे जल में रहने वाले जीवधारियों का जीना ―
(A) आसान होता है
(B) कठिन होता है
(C) जल में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(D) सभी उत्तर सत्य हैं

Answer-B

79. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया

Answer-B

80. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय है?
(A) pH = 0
(B) pH = 14
(C) pH = 7
(D) pH = 3

Answer-A

81. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) ऑक्जेलिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) मैथनॉइक अम्ल

Answer-C

82. एक छात्र जाँच परखनली में लिये गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँद मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन-सा रंग दिखेगा ? (2018AI)
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला

Answer-D

83. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है ― (2018AI)
(A) 7
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

84. शुद्ध जल का pH मान होता है ― (2019A)
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Answer-B

85. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है? [2019A]
(A) 4.0 से 4.8
(B) 5.0 से 5.8
(C) 6.0 से 6.8
(D) 7.0 से 7.8

Answer-C

86. विलयन में H+ आयन के निर्माण से पदार्थ की प्रकृति होती है ―
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

Answer-A

87. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं?
(A) (OH)- आयन
(B) H+ आयन
(C) दोनों आयन
(D) कोई आयन नहीं

Answer-A.

88. दाँत का मसूरा (इनैमल, दंतबल्क) किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है?
(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(B) कॉपर क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम कार्बाइड

Answer-A

89. नेटल एक शाकीय पादप पदार्थ है, इसके छू जाने पर डंक जैसा दर्द महसूस होता है। इस दर्द का उपचार किस पौधे की पत्ती डंक वाले स्थान पर रगड़ कर किया जाता है?
(A) लहसुन की पत्ती
(B) गेंदा फूल की पत्ती
(C) डॉक पौधे की पत्ती
(D) नीम की पत्ती

Answer-C

90. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है?
(A) एंटीबायोटिक
(B) एनालजेसिक
(C) ऐन्टैसिड
(D) एंटीसेप्टिक

Answer-C

91. किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया है जिसे –
(A) सामान्य स्केल कहते हैं
(B) pH स्केल कहते हैं
(C) सेन्टीमीटर स्केल कहते हैं
(D) मीटर स्केल कहते हैं

Answer-B

92. pH स्केल का शून्य ―
(A) अधिक क्षारीयता को प्रदर्शित करता है
(B) अधिक अम्लीयता को प्रदर्शित करता है
(C) कम अम्लीयता को प्रदर्शित करता है
(D) उदासीनता को प्रदर्शित करता है

Answer-B

93. किसी विलयन में हाइड्रोजन के आयन के विभिन्न सान्द्रता विभिन्न रंगों में प्रदर्शित करने के लिए एक सूचक की आवश्यकता होती है, उसे कहते हैं ―
(A) सार्वभौम सूचक
(B) लिटमसपत्र सूचक
(C) मेथिल औरेंज सूचक
(D) फिनोल्फबलीन सूचक

Answer-A

94. कुछ फूलों की रंगीन पंखुरियाँ किसी विलयन में अम्ल एवं क्षारक की उपस्थिति को सूचित करते हैं, इन्हें किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?
(A) लवण सूचक
(B) अम्ल सूचक
(C) अम्ल-क्षारक सूचक
(D) क्षारक सूचक

Answer-C

95. नींबू के रस का pH मान लगभग ―
(A) 10 है
(B) 2.2 है
(C) 12 है
(D) 14 है

Answer-B

TANZEEL, [3/29/2022 5:45 PM]
96. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
(A) बेकिंग सोडा
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड

Answer-A

97. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथायल औरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है? [2015A]
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला

Answer-A

98. दाँतों को साफ करने के लिए दंतमंजन प्रायः होता है―[2019A]
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) लवणयुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

99. अम्लीय वर्षा के लिए pH मान क्या है?
(A) 5.6 से कम
(B) 12 से कम
(C) 14 से कम
(D) 11.5 से कम

Answer-A

100. pH किसी घोल में किसकी शक्ति को व्यक्त करता है?
(A) हाइड्रोजन आयन
(B) हाइड्रॉक्सी आयन
(C) क्लोरीन आयन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

101. यदि किसी हाइड्रोजन आयन का सांद्रण 10-x मोल/लीटर है तो उस घोल का pH होगा—
(A) – x
(B) x
(C) 1/x
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

102. pH एक ऐसी संख्या है जो किसी जलीय घोल की क्या दर्शाती है?
(A) अम्लीयता
(B) क्षारीयता
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

103. pH स्केल में शून्य से 14 तक के मान होते हैं। शून्य का मान क्या दर्शाता है?
(A) सामान्य अम्ल
(B) प्रबल अम्ल
(C) दुर्बल अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

104. pH स्केल में 14 क्या दर्शाता है?
(A) प्रबल क्षार
(B) दुर्बल क्षार
(C) सामान्य क्षार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

105. pH स्केल में सात से शून्य तक घटता हुआ मान घोल की किस अम्लता को बतलाता है?
(A) बढ़ती
(B) घटती
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

106. pH स्केल में 7 से 14 तक बढ़ता हुआ मान घोल की किस क्षारीयता को बतलाता है?
(A) घटती
(B) बढ़ती
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

107. एक विलयन जिसका pH शून्य से सात के बीच है वह है ―
(A) उदासीन
(B) क्षारीय
(C) अम्लीय
(D) कोई नहीं

Answer-C

108. वह विलयन जिसका pH 7 से 14 तक है वह है ―
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

Answer-A

109. दो विलयनों A और B के pH क्रमश: 2 और 5 हैं तो ज्यादा अम्लीय कौन है?
(A) B
(B) A
(C) B> A
(D) A = B

Answer-B

110. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?(2020A I)
(A) टमाटर
(B) संतरा
(C) सिरका
(D) इमली

Answer-D

111. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है (2020AI)
(A) CaSO4.1/2 H2O
(B) CaSO4. H2O
(C) CaSO4 10H2O
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

112. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है?[2020AII]
(A) CO2
(B) SO2
(C) CO
(D) Cl2

Answer-B

113. एक घोल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है। घोल का pH क्या हो सकता है?(2021AII]
(A) 2
(B) 9
(C) 7
(D) 10

Answer-A

114. अम्ल और भस्म आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं―
(A) क्षार
(B) लवण
(C) प्रबल क्षार
(D) प्रबल अम्ल

Answer-B

115. लवण बनाने में कौन-सा मूलक सहायक है?
(A) भस्मीय मूलक
(B) अम्लीय मूलक
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

116. वैसे लवण जो अम्ल और भस्म के पूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहे जाते हैं―
(A) सामान्य लवण
(B) अम्लीय लवण
(C) भस्मीय लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

117. वैसे लवण जो अम्ल के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहा जाता है ―
(A) सामान्य लवण
(B) मिश्रित लवण
(C) अम्लीय लवण
(D) भस्मीय लवण

Answer-C

118. वैसे लवण जो भस्म के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं, वे हैं ―
(A) भस्मीय लवण
(B) सामान्य लवण
(C) अम्लीय लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

119. निम्नांकित में कौन अम्लीय लवण है?
(A) Mg (OH)CI
(B) NaNO3
(C) Na HSO4
(D) Ca(OCI) CI

Answer-C

120. निम्नांकित में कौन भस्मीय लवण है?
(A) Zn (OHCI)
(B) KHCO3
(C) NaCl
(D) कोई नहीं
A

nswer-A

121. निम्नांकित में कौन सामान्य लवण है?
(A) [Pb (OH)NO3]
(B) Na2SO4
(C) KHCO3
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

122. सोडियम जिंकेट का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) NaZnO
(B) Na2ZnO
(C) NaZnO2
(D) Na2ZnO2

Answer-D

123. अम्ल और क्षारक के बीच की अभिक्रिया को किस प्रकार की अभिक्रिया कही जाती है?
(A) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) अवक्षेपण अभिक्रिया

Answer-A

124. प्रबल क्षारक और दुर्बल अम्ल से बने लवण का pH मान क्या है?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 10 से 12 के बीच
(D) 12 से 14 के बीच

Answer-A.

125. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है-(2019A)
(A) Ca(OH)2
(B) CaOCl 2
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)2

Answer-B

126. धातुओं के ऑक्साइड पर अम्ल के प्रभाव से कौन-सा यौगिक उत्सर्जित होता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) धातु लवण
(D) अमोनिया

Answer-C

127. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक से बने लवण के pH क्या होते हैं?
(A) 7
(B) 14
(C) 6
(D) 10

Answer-A
\

128. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है? [2078AI]
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca

Answer-B

129. लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओं की संख्या को कहते हैं―
(A) क्रिस्टलन जल
(B) सामान्य जल
(C) आसुत जल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

130. NaCI पर तनु H2SO4 की अभिक्रिया से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) Cl2 गैस
(B) H2 गैस
(C) HCI गैस
(D) SO2 गैस

Answer-C
r

131.कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

Answer-B

132. निम्नलिखित में कौन सही है? [2014A]
(A) Na2CO3.5H2O
(B) Na2CO3. 10H2O
(C) Na2CO3. 7H2O
(D)Na2 CO3 2H2O

Answer-B

133. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है? (2013A,2019, BM
(A) NaHCO3
(B) Na2HCO3
(C) Na₂CO3
(D) NaOHCO3

Answer-C

134. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है? (2013A, 2015A, 2019A)
(A) CaCO3
(B) Mg(HCO3)2
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(CO3)2

Answer-A

135. निम्न में से किसमें रवाजल होता है?
(A) बुझा हुआ चूना
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) खाने का सोडा
(D) विरंजक चूर्ण

Answer-B

136. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या हैं?
(A) CaSO4. 2H20
(B) CaSO4. H20
(C) CaSO ½H2O
(D) CaSO4. 5H2O

Answer-C
]

137. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) जल

Answer-A

138. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है-[2019A]
(A) NaHCO3
(B) Na2 CO3 10H20
(C) Ca(OH)2
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

139. जिप्सम लवण के क्रिस्टल का रासायनिक सूत्र निम्नांकित में से कौन है?
(A) CaSO4. H2O
(B) CaSO4. 2H2O
(C) CaSO4. 10H2O
(D) CaSO4. 5H2O

Answer-B

140. नीला थोथा (तुतीया) का रासायनिक सूत्र क्या है? [2015A]
(A) CuSO4. 7H2O
(B) CuSO4. 5H2O
(C) CuSO4. 4H2O
(D) CuSO4. 10H2O

Answer-B

141. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है? [2015A)
(A) CH3COOH
(B) C6H1206
(C) C12 H22011. 24H2O
(D) CH3CHO

Answer-C

142. कॉस्टिक सोडा का उपयोग होता है―
(A) पेट्रोलियम के शोधन में
(B) कपड़ा साफ करने में
(C) जल का अस्थायी खारापन दूर करने में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

143. धोने के सोडा का उपयोग निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?
(A) खिलौने बनाने में
(B) दिवार को चिकना करने में
(C) कागज और साबुन के उत्पादन में
(D) कीटाणु नाशक के रूप में

Answer-C

144. खाने का सोडा और वाशिंग सोडा किस विधि से बनाया जाता है?
(A) क्लोर अल्कली विधि
(B) अमोनियम सोडा विधि
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

145. टूथ पेस्ट कैसा होता है? [2020A II]
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से सभी

Answer-B

Next Chapter Click here
All Question Answer of Chemistry Click here
All Subject of Class-10th Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

chemistry class 10 chapter 2, ncert chemistry class 10 chapter 2, chemistry class 10 chapter 2 bihar board, chemistry class 10 chapter 2 notes, chemistry class 10 chapter 2 ncert solutions, chemistry class 10 chapter 2 pdf, chemistry class 10 chapter 2 short questions, class 10 chemistry chapter 2 important questions with answers, class 10 chemistry chapter 2 questions and answers, class 10 chemistry chapter 2 pdf, class 10 chemistry chapter 2 notes pdf, class 10 chemistry chapter 2 bharti bhawan, class 10 chemistry chapter 2 bihar board, bihar board science class 10,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page