Bihar Board ka Political Science Model 12th

Bihar Board ka Political Science Model 12th 2022 Set-9 || Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board Pdf Download

Bihar Board ka Political Science Model 12th

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022

Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)

Model Set-9

राजनीती शाश्त्र

Political Science

Instructions for the candidates :  

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।                                                                     

 50 x 1 = 50

1. किस संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया है? [2021BM]

(A) 42 वाँ

(B) 44 वाँ

(C) 52 वाँ

(D) 73 वाँ

Answer-A

 

2. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्षकौन होता था?(2015A)

(A) प्रधानमंत्री

(B) योजना आयोग

(C) उप राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

3. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी?[2013A]

(A) योजना आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

4. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?(2012A)

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

Answer-C

 

5. भारत के प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआतकब हुई? [2012A]

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

6. एक वर्ष में संसद के कितने सत्र होते हैं? [2021BM]

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से सभी

Answer-C

 

7. निम्न में से कौन भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है? [2021BM]

(A) मद्रास उच्च न्यायालय

(B) दिल्ली उच्च न्यायालय

(C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

(D) कलकत्ता उच्च न्यायालय

Answer-D.

 

8. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है: [2021BM]

(A) राज्य सभा

(B) लोक सभा

(C) राष्ट्रपति

(D) संसद

Answer-B

 

9. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के कितने देश सदस्य हैं? [2021BM]

(A) 193

(B) 200

(C) 199

(D) 192

Answer-A

 

10. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक वर्ष में कितनी बार होती है ? [2021BM]

(A) एक वर्ष में एक बार

(B) एक वर्ष में दो बार

(C) दो वर्ष में एक बार

(D) एक वर्ष में चार बार

Answer-A

 

11. सर्वोच्च न्यायालय ने किस महत्त्वपूर्ण निर्णय में कहा कि कोई भी संवैधानिक संशोधन द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों में कोई कटौती नहीं की जा सकती है?’ [2021A]

(A) बेला बनर्जी केस 1955

(B) गोलकनाथ केस 1967

(C) केशवानन्द भारती केस 1973

(D) मण्डल केस 1992

Answer-B

 

12. देश की रक्षा करना का कर्तव्य किस कोटि में आता है ? [2021A]

(A) मौलिक अधिकार

(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत

(C) मौलिक कर्त्तव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

13. राज्यों के शासन में किसे केन्द्र का अभिकर्ता कहा जाता है? [2021A]

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री

(D) राज्यपाल

Answer-D

 

14. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचनका प्रावधान करता है? [ 2018A,2021BM ]

(A) अनुच्छेद 320

(B) अनुच्छेद 321

(C) अनुच्छेद 324

(D) अनुच्छेद 322

Answer-C

 

15. भारत के संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्यों का प्रावधान किया गया है? [2018A, 2021BM ]

(A) 7

(B) 9

(C) 10

(D) 11

Answer-D

 

16. विश्व में शांति बनाए रखने का दायित्व किस पर है? [2017]

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) आर्थिक व सामाजिक परिषद्

(D) महासचिव

Answer-B

 

17. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है? [2017]

(A) मनीला

(B) जकार्ता

(C) पेरिस

(D) वाशिंगटन

Answer-D

 

18. किस रियासत के राजा को प्रधानमंत्री कहा जाता था?

(A) हैदराबाद

(B) जम्मू कश्मीर

(C) मैसूर

(D) जूनागढ़

Answer-B

 

19. जम्मू कश्मीर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950

Answer-B

 

20. जम्मू कश्मीर का भारतीय संघ में विलय किस शर्त पर हुई ?

(A) जम्मू कश्मीर के स्वायतता

(B) जम्मू कश्मीर का विभाजन

(C) जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-A

 

21.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को स्वायतता प्रदान की गई है| [2013A]

(A) अनुच्छेद 370

(B) अनुच्छेद 380

(C) अनुच्छेद 19

(D) अनुच्छेद 75

Answer-A

 

  1. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने प्रमुख चुनौतियाँ थीं—

(A) राष्ट्रीय एकता की चुनौती

(B) लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना की चुनौती

(C) गरीबी एवं बेरोजगारी समाप्ति की चुनौती

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. कांग्रेस का विभाजन का प्रमुख कारण रहा—

(A) लार्ड कर्जन का प्रतिक्रियावादी शासन

(B) धार्मिक पुनरूत्थान

(C) लाल, बाल, पाल के उग्र विचार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. 4 कांग्रेस का प्रभुत्व काल कब से कब तक माना जाता है?

(A) 1885 से 1950 तक

(B) 1952 से 1967 तक

(C) 1967 से 1977 तक

(D) 1977 से 2000 तक

Answer-B

  1. औपनिवेशिक शासन से मुक्त हुए बहुत से देशों में अलोकतांत्रिक शासन अपनाने के पिछे मुख्य कारण थे—

(A) देश में मतभेद एवं संघर्ष को बढ़ावा मिलेगा

(B) क्षेत्रीय असंतुलन को बढ़ावा मिलेगा

(C) एक दल का प्रभुत्व बढ़ेगा

(D) विकास की गति अवरुद्ध हो जाएगी

Answer-A

 

  1. भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया—[2021BM]

(A) जनवरी 1935 में

(B) जनवरी 1942 में

(C) जनवरी 1950 में

(D) जनवरी 1951 में

Answer-C

 

  1. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ? [2010, 2011, 2012A]

(A) एम० स्वामीनाथन

(B) पी० सी० महालनोविस

(C) नॉर्मन बोरलाग

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. 28. मैकमोहन रेखा कहाँ है? [2015A, 2021A]

(A) जम्मू-कश्मीर में

(B) अरुणाचल प्रदेश में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) असम में

Answer-B

 

  1. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ?[2014A, 2015A, 2021A]

(A) 1971

(B) 1982

(C) 1972

(D) 1962

Answer-D

 

  1. भारतीय विदेश नीति का आधार क्या है? [2021A]

(A) विश्व शांति

(B) शांति सह अस्तित्व

(C) पंचशील

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

  1. किसने कहा, “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकारहै “? [2021A]

(A) सरदार पटेल

(B) भगत सिंह

(C) तिलक

(D) चन्द्रशेखर आजाद

Answer-C

 

  1. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 1960-61 में ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम’ कितने जिलों में लागू किया गया?

(A) सात जिलों में

(B) आठ जिलों में

(C) बिहार के सभी जिलों में

(D) 10 जिलों में

Answer-A

 

  1. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?

(A) 1955-56

(B) 1960-61

(C) 1975-76

(D) 1967-68

Answer-D

 

  1. नियोजित विकास का लक्ष्य के केंद्र में निम्नलिखितमें से कौन होता है?

(A) संपूर्ण समाज

(B) बहुसंख्यक

(C) अल्पसंख्यक

(D) उद्योगपति

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में से किसे नियोजित विकास काउद्देश्य के रूप में जाना जाता है?

(A) देश की सुरक्षा को बढ़ावा देना

(B) बेहतर मानवीय जीवन व्यतीत के लिए सुविधाएँ बहाल करना

(C) केवल उद्योगों के विकास पर बल देना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. स्वेज नहर विवाद में ब्रिटेन द्वारा मित्र पर आक्रमण कब किया गया?

(A) 1956 में

(C) 1961 में

(B) 1960 में

(D) 1965 में

Answer-A

 

  1. गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन कहाँहुआ था? [2012, 2015A, 2021A,2020BM, 2021BM ]

(A) बेलग्रेड

(B) नई दिल्ली संगठन

(C) कोलम्बो

(D) हरारे

Answer-A

  1. राज्य के संवैधानिक प्रमुख कौन होते हैं? [2018A,2021BM]

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) विधानसभा अध्यक्ष

(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer-A

 

  1. भारत में कितने राज्यों में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका है? [2021 BM]

(A) 7

(B) 8

(C) 6

(D) 9

Answer-C

 

  1. कौन सा संविधान संशोधन नगरीय स्थानीय स्वशासन से संबंधित है? [2021BM]

(A) 73 वाँ संशोधन

(B) 74 वाँ संशोधन

(C) 75 वाँ संशोधन

(D) 76 वाँ संशोधन

Answer-B

 

  1. भारत में पहला नगर निगम कब स्थापित कियागया था?[2021BM]

(A) 1687

(B) 1757

(C) 1726

(D) 1820

Answer-A

 

  1. भारत में सबसे पहले किस राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था पंचायती राज व्यवस्था लागू किया गया ?[2021BM]

(A) राजस्थान

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

Answer-A

 

  1. नेहरू, नासिर एवं टीटो ने मिलकर की स्थापना किया? [2011A]

(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ

(B) गुट निरपेक्ष आंदोलन

(C) नाटो

(D) वार्साय पैक्ट

Answer-B

 

  1. गुट निरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन किस वर्ष भारत में हुआ ?[2013A]

(A) सातवाँ शिखर सम्मेलन 1983

(B) प्रथम शिखर सम्मेलन 1961

(C) पाँचवा शिखर सम्मेलन 1976

(D) दूसरा शिखर सम्मेलन 1964

Answer-A

 

  1. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है? [2014A, 2020BM]

(A) नवाज शरीफ

(B) परवेज मुशर्रफ

(C) इमरान खान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. इंदिरा गांधी की हत्या किस वर्ष हुई? [2013A]

(A) 1983

(B) 1984

(C) 1985

(D) 1986

Answer-B

 

  1. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? [2012A]

(A) चन्द्रशेखर

(B) चरण सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. 1995 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था? [2011A]

(A) जकार्ता में

(B) बांडूग में

(C) सिंगापुर में

(D) हांगकांग में

Answer-B

 

  1. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ? [2011A,2012A, 2013A]

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) वी० पी० सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) चन्द्रशेखर

Answer-A

 

  1. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया? [2012A,2019A, 2020BM, 2021BM]

(A) आचार्य कृपलानी

(B) इंदिरा गाँधी

(C) मोरारजी देसाई

(D) जयप्रकाश नारायण

Answer-D

 

  1. बीस सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है? [2012A,2019A

(A) राजीव गांधी

(B) इंदिरा गांधी

(C) वी० पी० सिंह

(D) आई० के० गुजराल

Answer-B

 

  1. गुजरात आंदोलन कब हुआ?

(A) 1974

(B) 1975

(C) 1976

(D) 1977

Answer-A

 

  1. एम० एस० स्वामीनाथन का संबंध था— [2017A]

(A) श्वेत क्रांति से

(B) नीली क्रांति से

(C) ऑपरेशन फ्लड से

(D) हरित क्रांति से

Answer-A

 

  1. किसे नए सामाजिक आंदोलन की श्रेणी में नहींरखा जा सकता? [2017A]

(A) चिपको आंदोलन

(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(C) टेहरी बाँध आंदोलन

(D) गृह स्वराज्य आंदोलन

Answer-D

  1. 55. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीययोजना का मुख्य उद्देश्य था? [2016A]

(A) तीसरी

(B) चौथी

(C) पाँचवीं

(D) छठी

Answer-D

 

  1. सुन्दर लाल बहुगुणा का नाम किस आंदोलन से जुड़ा है?[2015A]

(A) कृषक आंदोलन

(B) मानवाधिकार

(C) श्रमिक आंदोलन

(D) चिपको आंदोलन

Answer-D

 

  1. ‘चिपको आंदोलन’ में कौन संबंधित है?”[2012A, 2014A]

(A) मेधा पाटकर

(B) सुनीता नारायण

(C) सुन्दरलाल बहुगुणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है? [2013A, 2021A]

(A) 1 दिसम्बर

(B) 10 दिसम्बर

(C) 24 दिसम्बर

(D) इनमें से कोई

Answer-A

 

  1. अनुच्छेद 371 (A) किस राज्य से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) नागालैंड

(D) जम्मू कश्मीर

Answer-C

 

  1. पंचायती राज शामिल हैं [2021BM]

(A) केंद्र सूची में

(B) राज्य सूची में

(C) समवर्ती सूची में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. राज्य सभा धन विधेयक को कितने दिनों तकरोक सकती है? [2021BM]

(A) 30 दिनों तक

(B) 14 दिनों तक

(C) 18 दिनों तक

(D) 45 दिनों तक

Answer-B

 

  1. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29 वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है? [2018A]

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Answer-A

 

  1. संसद का सदस्य न रहते हुये कोई व्यक्ति अधिकतम कितने समय तक मंत्री रह सकता है? [2021BM]

(A) 1 वर्ष

(B) 6 महीने

(C) 3 महीने

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. निम्न में से किस राज्य में विधानपरिषद् नहीं है? [2021BM]

(A) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(B) बिहार

(D) कर्नाटक

Answer-C

 

65.पंचायती राज व्यवस्था का सबसे महत्त्वपूर्ण स्तर कौन-सा है? [2021BM]

(A) जिला परिषद्

(B) पंचायत समिति

(C) ग्राम पंचायत

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

  1. किस राज्य में पंचायती राज्य संस्थायें नहीं है? [2021BM]

(A) मणिपुर

(B) मिजोरम्

(C) नागालैंड

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer-D

 

  1. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया? (2017A)

(A) यू० एस० ए०

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) चीन

Answer-A

  1. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई? [2016A]

(A) 1945 में

(B) 1947 में

(C) 1948 में

(D) 1944 में

Answer-D

 

  1. विश्व के देशों के बीच व्यापार संबंधों के लिए कौन-सा अंतरराष्ट्रीय संगठन है? [2016A]

(A) विश्व व्यापार संगठन

(B) अन्तरर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(C) विश्व बैंक

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

  1. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब कीगई? [2016A)

(A) 1945

(B) 1946

(C) 1947

(D) 1948

Answer-D

 

  1. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अंतरर्राष्ट्रीय संगठन है? [2016A)

(A) रेड क्रॉस सोसाइटी

(B) एमनेस्टी इन्टरनेशनल

(C) यूनिसेफ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. आंध्र आंदोलन की मुख्य माँगे थी..

(A) भाषाई आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना

(B) मद्रास प्रांत नामक अलग देश की स्थापना

(C) मद्रांस प्रांत को स्वायतता प्रदान करता

(D) मद्रांस से केरल एवं कर्नाटक को अलग कर एक प्रांत बनाना

Answer-A

 

  1. भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन है ? [2021BM]

(A) मद्रास

(B) उड़ीसा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

Answer-C

 

  1. भाषायी आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य कब बना?

(A) 1952 में

(B) 1953 में

(C) 1955 में

(D) 1956 में

Answer-A

 

  1. भाषायी आधार पर राज्यों के गठन आयोग का नाम था-

(A) राज्य निर्माण आयोग

(B) राज्य पुनर्गठन आयोग

(C) देश विभाजन आयोग

(D) भाषायी आधार पर राज्यों का निर्माण आयोग

Answer-B

 

  1. राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद निम्नलिखित में से किसे केंद्रशासित प्रदेश के अंतर्गत नहीं रखा गया?

(A) दिल्ली

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) मणिपुर

(D) मद्रास

Answer-D

 

  1. भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त थे-

(A) कुमार मंगलम

(B) सुकुमार सेन

(C) सच्चिदानंद सिन्हा

(D) टी० एन० शेषन

Answer-B

 

  1. भारतीय निर्वाचन आयोग का मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना

(B) मंत्रीपरिषद का गठन करना

(C) संसद का कार्यकाल तय करना

(D) लोकसभा भंग करना

Answer-A

 

  1. पंचशील समझौता कब हुआ? [2011A]

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 29 अप्रैल, 1954

(C) 21 जून, 1971

(D) 24 जून, 1975

Answer-B

 

  1. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है? [2020A]

(A) अमरीकी राष्ट्रपति

(B) कनाडा के गवर्नर-जनरल

(C) ब्रिटिश महारानी

(D) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति

Answer-C

 

  1. नियोजित विकास का अर्थ है –

(A) उपलब्ध संसाधनों को बेहतर मानव जीवन के लिए उपयोग करना

(B) मजदूरों, किसानों के लिए संसाधन जुटाना

(C) उद्योगों को बढ़ाना देना

(D) प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का स्वामित्व स्थापित करना

Answer-A

 

  1. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?[2021BM]

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) एटार्नी जनरल

Answer-C

 

  1. किस संस्था के पास संविधान की व्याख्या करनेका अधिकार है?[2021BM]

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) अटार्नी जनरल

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Answer-D

 

  1. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करता है? [2021BM ]

(A) उपराष्ट्रपति कोप्रधानमंत्री को

(B) राज्यपाल को

(C) मुख्य न्यायाधीश को

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

  1. 85. राष्ट्रपति शासन सबसे पहले किस राज्य में लगाया गया था?[2021BM ]

(A) आंध्र प्रदेश

(B) पंजाब

(C) कर्नाटक

(D) बिहार

Answer-B

 

  1. राज्य सभा में प्रतिनिधित्व होता है-[2018A]

(A) केंद्र का

(B) राज्यों का

(C) (A) और (B) ) दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफलता की शर्तों मेंनिम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) जनता की भागीदारी

(B) बहुसंख्यक को विशेष महत्व

(C) धर्म के आधार पर शासन

(D) अल्पसंख्यकों का शोषण

Answer-A

 

  1. ‘पास्को प्लांट’ भारत के किस राज्य में स्थापितकिए गए हैं?

(A) बिहार

(C) उड़ीसा

(B) झारखंड

(D) पश्चिम बंगाल

Answer-C

 

  1. विकास की अवधारणा के संबंध में सही कथनका चयन करें–

(A) आर्थिक समृद्धि आती है

(B) सामाजिक संरचना एवं नागरिकों की दशा में परिवर्तन आता है।

(C) असमानता में कमी आती है

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

Bihar Board ka Political Science Model 12th

  1. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ?[2012A]

(A) भारत-पाकिस्तान

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) भारत-रूस

(D) भारत-चीन

Answer-D

 

  1. पंचशील के सिद्धान्त में निम्नलिखित में से कौनसही है?

(A) एक दूसरे के अखण्डता एवं संप्रभुता के प्रति पारिस्परिक सम्मान की भावना

(B) एक दूसरे देशों पर आक्रमण नहीं करना

(C) दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना करना

(D) उपर्युक्त सभी सही

Answer-D

 

  1. पंचशील सिद्धांत को संयुक्त राष्ट्रसंघ में कब मान्यता प्रदान की गई?[2011A]

(A) 1954 में

(B) 1955 में

(C) 1957 में

(D) 1959 में

Answer-D

 

  1. भारत में जनता पार्टी की सरकार कब बनी?

(A) 1977

(B) 1975

(C) 1985

(D) 1967

Answer-A

 

  1. बिहार के छात्र आंदोलन में अन्य किन दलों कासमर्थन मिला था ?

(A) भारतीय जनसंघ

(B) कांग्रेस (ओ)

(C) भारतीय लोकदल

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. प्रारंभ में नक्सलवादी आंदोलन का नेतृत्व किस राजनीतिक दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वाराकिया गया था?

(A) साम्यवादी दल

(B) मार्क्सवादी साम्यवादी दल

(C) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

(D) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

Answer-B

 

  1. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कीनियुक्ति का कौन-सी परंपरा रही है?

(A) वरिष्ठ न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।

(B) सर्वाधिक योग्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।

(C) प्रधानमंत्री द्वारा तय न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. देश में विधायिका का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किस संवैधानिक संशोधन द्वारा किया गया था?

(A) 44वाँ

(B) 42वाँ

(D) 38वाँ

(C) 40वाँ

Answer-B

 

  1. एम०एस० स्वामीनाथन का संबंध था [2011A]

(A) श्वेत क्रांति से

(B) नीली क्रांति से.

(C) आपरेशन फ्लड से

(D) हरित क्रांति से

Answer-D

 

  1. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है? [2018A]

(A) मणिपुर

(B) नागालैण्ड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू और काश्मीर

Answer-D

 

  1. अकाली आंदोलनकारियों की क्या माँग थी?[2016A]

(A) अलग पंजाब

(B) खालिस्तान राज्य

(C) पृथक राष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

Political Science all chapters Important question

भाग – A  समकालीन विश्व की राजनीति
1 शीत युद्ध का दौर
2 दो ध्रुवीयता का अंत
3 समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व 
4 सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
5 समकालीन दक्षिण एशिया 
6 अंतर्राष्ट्रीय संगठन 
7 समकालीन विश्व में सुरक्षा 
8 पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन 
9 वैश्विकरण
भाग – B स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 1 राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां
 2 एक दल के प्रभुत्व का दौर
 3 नियोजित विकास की राजनीति 
 4 भारत के विदेश संबंध 
 5 कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना
 6 लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
7 जन आंदोलनो का उदय
 8 क्षेत्रीय आकांक्षाएं
 9 भारतीय राजनीति : नए बदलाव

12th Political Science Model Paper 2022 bihar board

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

12th Class Political Science Model Paper 2022 Bihar Board, 12th Political Science Model Paper 2022 bihar board, Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page