Bihar Board Economics Chapter 3 objective questions
- एक आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के लिएमाँग की लोच (e) हर बिंदु पर होती है [2019A]
(A) e = 0
(B) e=1
(C) e =
(D) e = स्थिर राशि
Answer-B
- पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं मूल्य (P) के बीच संबंध है[2019A]
(A) P> AR > MR
(B) P<AR < MR
(C) (AR = P) > MR
(D) P = AR = MR
Answer-D
- उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य[2019A]
(A) संसाधनों को इकट्ठा करना
(B) उत्पादन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना
(C) उत्पादन के खतरे को वहन करना
(D) इनमें सभी
Answer-D
- कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्टकरेगी, जब [2019A]
(A) प्रौद्योगिकीय प्रगति हो
(B) आगतों की कीमतों में कमी हो
(C) प्रति इकाई कर लगाया जाए
(D) केवल (A) एवं (B)
Answer-A
- इनमें से किसे संसाधन भूमि के अंतर्गत नहीं रखसकते? [2019A]
(A) नदी
(B) जंगल
(C) खदान
(D) मशीन
Answer-D
- औसत उत्पाद वक्र की आकृति होती है. (2019A, 2021A)
(A) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की
(B) उल्टे ‘U’ की
(C) अंग्रेजी अक्षर ‘S’ की
(D) उल्टे ‘S’ की
Answer-A
- किसी फर्म का मूल्यवर्धित होना है. [2019A]
(A) उत्पादन का मूल्य मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य
(B) उत्पादन के किसी चरण में कारकों का निवल योगदान
(C) कर के कारण वस्तु के मूल्य में वृद्धि
(D) केवल (A) एवं (B)
Answer-D
8. पूर्ति का नियम एक है
(A) गुणात्मक कथन
(B) मात्रात्मक कथन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- वह कौन-सा समय है जिसके उत्पादन के सभीसाधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?
(A) अल्पकाल
(B) )दीर्घकाल
(C) अति दीर्घकाल
(D) इनमें तीनों
Answer-A
- उत्पादन फलन को व्यक्त करता है
(A) Qx=Px
(B) Qx=f (A,B,C,D)
(C) Qx = Dx
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-B
- उत्पादन की अवधारणाएँ हैं।
(A) कुल उत्पाद
(B) सीमांत उत्पाद
(C) औसत उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-D
12. पूर्ति के नियम के प्रमुख अपवाद है
(A) नाशवान वस्तुओं पर पूर्ति का नियम लागू नहीं होता
(B) कृषि वस्तुओं पर यह नहीं लागू होता है
(C) सामाजिक प्रतिष्ठा वाली वस्तुओं पर लागू नहीं होता
(D) इनमें सभी
Answer-D
13. पूर्ति में परिवर्तन के मुख्य कारण है
(A) पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन
(B) पूर्ति में परिवर्तन
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-C
- किसी परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्तइकाई का या कम इकाई का प्रयोग करने से कुल उत्पाद में अन्तर आता है वह कहलाता है—
(A) सीमांत उत्पाद
(B) औसत उत्पाद
(C) कुल उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-B
- परिवर्तनशील साधन के प्रति इकाई उत्पादन कोकहा जाता है।
(A) सीमांत उत्पाद
(B) औसत उत्पाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-D
- उपादानों एवं उत्पादनों के फलनात्मक संबंधको क्या कहते हैं?
(A) उत्पादन फलन
(B) औसत उत्पाद
(C) सीमांत उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-A
- उत्पादन फलन के निम्नलिखित मान्यताएँ कौन सी
(A) उत्पादन फलन का संबंध निश्चित या समयावधि से होता है।
(B) अल्पकाल में उत्पादन के कुछ साधन स्थिर तथा अन्य परिवर्तनशील होते हैं
(C) अल्पकाल में तकनीकी स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) इनमें सभी
Answer-D
- उत्पादन फलन के निम्न प्रकार कौन-से है?
(A) परिवर्तनशील अनुपात उत्पादन फलन
(B) समान अनुपात उत्पादन फलन
(C) अल्पकालीन उत्पादन फलन
(D) इनमें सभी
Answer-D
- “आर्थिक उपयोगिता का सृजन ही उत्पादनहै?” किसने कहा?
(A) थामस
(B) एच० स्मिथ
(C) एली
(D) इनमें सभी
Answer-C
Bihar Board Economics Chapter 3 objective questions
- उत्पादन की तीन अवस्थाएँ कौन है?
(A) कुल उत्पाद
(B) सीमांत उत्पाद
(C) औसत उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-D
- उत्पादन फलन में उत्पाद किसका फलन है? (2016A]
(A) कीमत का
(B) कुल व्यय का
(C) उत्पत्ति के साधनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारणकौन-सा है? [2011A]
(A) साधनों की सीमितता
(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं ।
Answer-C
- दीर्घकाल में पूर्ति की लोच
(A) अधिक लोचदार
(B) बेलोचदार
(C) पूर्ण बेलोचदार
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न मेंकिससे है? [2020 BMI]
(A) माँग के नियम से
(B) उत्पत्ति वृद्धि नियम से
(C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा
(D) माँग की लोच
Answer-C
- अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशीलउत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसंद करेगा? [2021BM]
(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन कीतीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में
(A) औसत उत्पादन गिरता है
(B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है
(C) सीमांत और औसत उत्पादन बढ़ता है
(D) सीमांत उत्पादन शून्य होता है
Answer-C
- जो वक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटनाआरंभ करता है वह कौन-सा वक्र कहलाता है?
(A) APP
(B) MPP
(C) TPP
(D) इनमें सभी
Answer-D
- परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है[2012A]
(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों
(B) दीर्घकाल से
(C) अल्पकाल में
(D) अति दीर्घकाल में
Answer-C
- औसत स्थिर लागत वक्र अक्षों को
(A) छूता नहीं है
(B) छूता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-A
- औसत परिवर्तनशील लागत भागफल होता है___
(A) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन की मात्रा का
(B) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन का गुणनफल होता है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-A
- “एक उत्पादक उस समय संतुलन में होगा जबउसके लाभ अधिकतम होंगे”_
(A) कोत्तस्वायनी
(B) हैन्सन
(C) वाटसन
(D) रॉबिन्स
Answer-A
- पूर्ण प्रतियोगिता में कुल आगम वक्र
(A) बायें से दायें चढ़ती हुई सीधी रेखा होगी
(B) दायें से बायें नीचे गिरती है।
(C) बायें से दायें
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- फर्म संतुलन की कुल आगम एवं कुल लागतरीति है
(A) व्यवहारिक
(B) अव्यवहारिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-A
- सीमांत आगम तथा सीमांत लागत का अंतर क्याप्रदर्शित करता है?
(A) हानि
(B) लाभ
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-B
- जब सीमांत आय तथा सीमांत लागत बराबरहोते हैं तब
(A) लाभ अधिकतम होता है
(B) लाभ न्यूनतम होता है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- लाभ क्या है?
(A) कुल आय व कुल लागत का अंतर है
(B) कुल आय व कुल लागत का योग है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- पूर्ति निम्नलिखित में किससे जुड़ी है?
(A) समय अवधि
(B) कीमत
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-C
- वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन से है?
(A) वस्तु की कीमत
(B) संबंधित वस्तुओं की कीमत
(C) उत्पादन साधनों की कीमत
(D) इनमें सभी
Answer-D
- निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है? [2021BM]
(A) वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा संबंध होता है।
(B) पूर्ति वक्र बायें से दायें ऊपर की ओर उठता है
(C) पूर्ति को अनेक तत्त्व प्रभावित करते हैं
(D) इनमें सभी
Answer-D
- “एक फर्म का आगम उसकी बिक्री, प्राप्ति यावस्तु की बिक्री से मिलने वाली मौद्रिक प्राप्तियाँ है” किसने कहा है?
(A) बेन्हम
(B) डुले
(C) लेफ्टविच
(D) वाटसन
Answer-B
- पूर्ण प्रतियोगिता में क्या होता है? [2012A]
(A) AR= MR (औसत आय = सीमांत आय)
(B) AR> MR (औसत आय > सीमांत आय)
(C) AR < MR (औसत आय < सीमांत आय)
(D) AR + AC = MR
Answer-A
- फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूराकरने पर अधिकतम होता है?
(A) जहाँ MR = MC
(B) जहाँ MC रेखा MR को नीचे से काटे
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है?
(A) AR
(B) MR
(C) AR तथा MR दोनों
(D) इनमें से कोई नही
Answer-C
- निम्न चित्र किस बाजार को प्रदर्शित करता है?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-B
- एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता मेंहोता है[2011A]
(A) AR = MR (औसत आय = सीमांत आय)
(B) AR > MR (औसत आय > सीमांत आय)
(C) AR < MR (औसत आय < सीमांत आय)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- किस बाजार में AR = MR होता है?
(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) पूर्ण प्रतियोगिता
Answer-D
Bihar Board Economics Chapter 3 objective questions
- आगम की धारणाएँ हैं
(A) कुल आगम
(B) सीमांत आगम
(C) औसत आगम
(D) इनमें सभी
Answer-D
- ‘एक फर्म द्वारा अपने उत्पादन की एक इकाईकम या अधिक बेचने से कुल आगम में जो अंतर आता है, उसे सीमांत आगम कहते हैं” किसने कहा है?
(A) डूले के अनुसार
(B) फर्गुसन के अनुसार
(C) वाटसन के अनुसार
(D) जे० एट० हैनसन के अनुसार
Answer-B
- “किसी वस्तु की बिक्री से प्राप्त होने वाला प्रतिइकाई आगम औसत आगम कहलाता है?” किसने यह परिभाषा दी है?
(A) डूले
(B) फर्गुसन
(C) मैकोनल
(D) वाटसन
Answer-C
- औसत आगम वक्र ही होते हैं
(A) माँग वक्र
(B) अनुसूची माँग वक्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-A
- पूर्ण प्रतियोगिता में माँग वक्र होता है?
(A) पूर्ण लोचदार
(B) पूर्ण बेलोचदार
(C) बेलोचदार
(D) इनमें सभी
Answer-A
- एकाधिकारी प्रतियोगिता में माँग वक्र होता है
(A) अधिक लोचदार
(B) अधिक बेलोचदार
(C) पूर्ण बेलोचदार
(D) इनमें सभी
Answer-A
- उत्पादक संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सीरीतियाँ हैं?
(A) कुल आय एवं कुल लागत रीति
(B) सीमांत आय एवं सीमांत लागत रीति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के संतुलन केलिए कौन-सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है? [2013A]
(A) AR = MC
(B) MR = MC
(C) MC वक्रMR वक्र को नीचे से काटे
(D) (B) और (C) दोनों ।
Answer-D
- फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त क्या है?
(A) MC= MR (सीमांत लागत = सीमांत आय)
(B) MR = TR (सीमांत आय = कुल आय)
(C) MR = AR (सीमांत आय = औसत आय
(D) AC = AR (औसत लागत = औसत आय
Answer-A
- संतुलन का अर्थ है
(A) परिवर्तन की अनुपस्थिति
(B) अधिकतम लाभ
(C) अधिकतम संतुष्टि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- पूर्ति के नियम की निम्नलिखित में कौन-सीमान्यताएँ हैं?
(A) बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं के आय स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(B) उत्पत्ति के साधनों की कीमतें स्थिर रहती है।
(C) तकनीकी ज्ञान का स्तर स्थिर रहता है
(D) इनमें सभी
Answer-D
- पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन से कारण है? [2021BM]
(A) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
(B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(C) उत्पादन लागत में वृद्धि
(D) इनमें सभी
Answer-D
- वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं जिसेविक्रेता निश्चित समय, बाजार तथा कीमत परबेचने के लिए तैयार हो कहलाती है?
(A) पूर्ति
(B) माँग
(C) पूर्ति की लोच
(D) माँग की लोच
Answer-A
- अर्थशास्त्र में पूर्ति एवं स्टॉक क्या है?
(A) समानार्थी है
(B) समानाथी नहीं है
(C) (A) एवं (B) दोनों |
(D) एक दूसरे के पूरक हैं
Answer-A
- पूर्ति में वृद्धि के कारण
(A) करों में कमी
(B) तकनीकी प्रगति
(C) अनुदान में वृद्धि
(D) इनमें सभी
Answer-D
S.N | V.V.i Model Set 2022 All Subject |
1 | 12th Arts (Inter) |
2 | 12th Science (Inter) |
3 | 10th Matric |
Question Paper Out | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
Class 12th Economics Chapter 3 objective questions,bihar board economics question paper 2022, bihar board economics book class 12,
bihar board class 12 economics notes, economics objective questions, economics objective questions in hindi, economics objective questions and answers pdf in hindi, economics objective questions class 12, economics objective questions and answers, economics objective questions and answers pdf, economics objective 12th, economics 12th objective question, economics 12th ka objective,
economics objective pdf, economics ka subjective question, economics ka objective question,