Class 10 Political Science Chapter 3
लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष (Competition and Struggle in Democracy)
1. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ? [2018AI]
(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से
2. 2011 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) किरण बेदी
(B) अन्ना हजारे
(C) बाबा रामदेव
(D) स्वामी अग्निवेश
3. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नांकित में किसने किया? (2014AI, 2017AI, 18AlI, 2020AI, 2021AII)
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
4. बिहार में छात्र आंदोलन की शुरुआत करने वाले थे―
(A) महात्मा गाँधी
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) इंदिरा गाँधी
5. इनमें से कौन बिहार के महान दलित नेता थे?
(A) महेन्द्र सिंह टिकैत
(B) जगजीवन राम
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) इनमें से कोई नहीं
6. चिपको आन्दोलन का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया था?
(A) महिलाओं द्वारा
(B) छात्रों द्वारा
(C) मजदूरों द्वारा
(D) किसानों द्वारा
7. “चिपको आन्दोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?[2018AI]
(A) पेड़ बचाने से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
8. चिपको आंदोलन का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) हेमनन्दन बहुगुणा
9. ‘चिपको आंदोलन’ का क्या उद्देश्य था?
(A) पर्यावरण की सुरक्षा
(B) नशाबंदी
(C) भंगी मुक्ति
(D) सुशासन
10. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई?
(A) उत्तराखंड से
(B) बिहार से
(C) मध्य प्रदेश से
(D) छत्तीसगढ़ से
11. भारतीय किसान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 20 दिसम्बर
(B) 22 दिसम्बर
(C) 23 दिसम्बर
(D) 25 दिसम्बर
12. सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ?(2019AII)
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
13. डॉ मेघा पाटकर घनिष्ठ रूप से जुड़ी हैं [2018C]
(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आन्दोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन से
(D) साइलेन्ट घाटी आन्दोलन से
14. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है?[2018AII]
(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) पं० बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
\
15. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया? [2018AI, 2021BM]
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
16. किस राज्य से हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत हुई?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) बिहार
(D) आंध्रप्रदेश
17. दलितवर्ग को समाज में एक गरिमापूर्ण स्थान दिलाने का प्रयास निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
r
18. दलित पैंथर्स नामक संगठन का गठन किस राज्य में हुआ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) आंध्रप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
19. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था [2017AII, 2019AII]
(A) काँग्रेस पार्टी को
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्युनिस्ट पार्टी को
(D) इनमें से कोई नहीं
20. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ संबंधित है- (BM)
(A) पर्यावरण
(B) शिक्षा
(C) भ्रमण
(D) उर्वरक
21. भारत में पहली बार केन्द्र में गैर-काँग्रेसी सरकार कब बनी ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1989
(D) 1991
22. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है? (2018All, 2021BM]
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी
(C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी
23. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है ― (2015AI)
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
24. बिहार में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आन्दोलन कब हुआ?
(A) 1972
(B) 1973
(C) 1974
(D) 1975
25. ‘चिपको आन्दोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है? (2017C)
(A) अंगू के पेड़ काटने की अनुमति से
(B) आर्थिक शोषण से मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
26. ‘दलित पैंथर्स’ के कार्यक्रम में निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं है?
(A) जाति प्रथा का उन्मूलन
(B) दलित सेना का गठन
(C) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति
(D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति
27. भारत में आपातकाल किस वर्ष लागू हुआ?(2021All)
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1982
28. राष्ट्रीय पुनर्वास नीति कब लागू की गयी थी?
(A) 2003
(B) 2010
(C) 1995
(D) 1947
29. नर्मदा बचाओ आंदोलन का गठन कब किया गया?
(A) 1985-86
(B) 1977-88
(C) 1988-89
(D) 1989-90
30. 1971 के आम चुनाव में कांग्रेस ने नारा दिया―
(A) भ्रष्टाचार मिटाओ
(B) गरीबी हटाओ
(C) जनसंघर्ष करो
(D) इनमें से कोई नहीं
31. ‘सूचना का अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई? [2011A, 2016AII)
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
32. उस कानून का नाम बताएँ जो एक जन आंदोलन के द्वारा प्राप्त किया गया।
(A) सूचना का अधिकार कानून
(B) कम्पनी कानून
(C) उत्पाद कानून
(D) इनमें से कोई नहीं
33. सम्पूर्ण क्रांति का क्या उद्देश्य था?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B) निर्वाचित सरकार को बदलना
(C) सैनिकतंत्र की स्थापना
(D) इनमें से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में कौन किसान यूनियन के नेता थे?(2015AI)
(A) मोरारजी देसाई
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
35. किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था? [2020AII]
(A) मोरारजी देसाई
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जगजीवन राम
(D) चंद्रशेखर
36. भारत ने गणतान्त्रिक संविधान को कब अंगीकार किया ? [2021AI)
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 15 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 26 अगस्त, 1950
37. बोलीविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था ―[ 2019AI]
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
38. किस वर्ष राजा ज्ञानेन्द्र के खिलाफ जन आन्दोलन की शुरुआत नेपाल में हुई थी?
(A) 2000
(B) 2006
(C) 1998
(D) 2009
39. जलयुद्ध किस देश में हुआ था?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) बोलिविया
40. श्रीलंका कब आजाद हुआ?
(A) 1947 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1950 में
41. म्यांमार का प्राचीन नाम क्या है?
(A) थाइलैंड
(B) बर्मा
(C) बोलिविया
(D) सिलोन
42. विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश कौन है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) कनाडा
43. आंग-सान-सू-की ने किस देश में लोकतंत्र की वापसी के लिए आंदोलन किया ?
(A) बोलिबिया
(B) भूटान
(C) म्यांमार
(D) चीन
44. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ? (2020AII, 202TAII)
(A) 1969 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1971 ई०
(D) 1972 ई०
45. नेपाल में वर्तमान समय में किस प्रकार की शासन व्यवस्था है?[2011A]
(A) राजतंत्र
(B) सैनिक तानाशाही
(C) लोकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
46. नेपाल में लोकतंत्र की पुनः स्थापना कब हुई?(BM)
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2003
(D) 2010
47. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या है?(2021BM)
(A) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना
(B) लोकतंत्र की स्थापना करना
(C) भारत-नेपाल के बीच संबंधों को बेहतर बनाना
(D) सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना
48. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी? [2011S, 2016AI, 18AI, 18C]
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) फ्रांस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
49. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है? (2011S, 2015C)
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) ब्रिटेन
50. राजनीतिक दल का आशय है―
(A) अफसरों के समूह से
(B) सेनाओं के समूह से
(C) व्यक्तियों के समूह से
(D) किसानों के समूह से
51. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकतंत्र का प्राण’ कहा जाता है? (2016C,2018AII, 2021AI)
(A) सरकार को
(B) न्यायपालिका को
(C) संविधान को
(D) राजनीतिक दल को
52. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख उद्देश्य प्रायः सभी राजनीतिक दलों का होता है?
(A) सत्ता प्राप्त करना
(B) सरकारी पदों को प्राप्त करना
(C) चुनाव लड़ना
(D) इनमें से कोई नहीं
53. निम्नलिखित में से कौन-सा विचार लोकतंत्र में राजनीतिक दलों से मेल नहीं खाता है?
(A) राजनीतिक दल लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़कर सरकार के सामने रखता है।
(B) राजनीतिक दल देश में एकता और अखंडता स्थापित करने का साधन है।
(C) देश के विकास के लिए सरकारी नीतियों में राजनीतिक दल बाधा उत्पन्न करता है।
54. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है?
(A) चुनाव लड़ना
(B) सरकार की आलोचना करना
(C) प्राकृतिक आपदा में राहत से
(D) अफसरों की बहाली संबंधित कार्य
55. ब्रिटेन में गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई थी?
(A) 1555
(B) 1688
(C) 1885
(D) 1795
56. इसमें किस देश में एकदलीय व्यवस्था है?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) चीन में
(D) अमेरिका में
57. नेतृत्व संकट राजनीतिक दल की एक प्रमुख है―
(A) समस्या
(B) विचारधारा
(C) चुनौती
(D) सिद्धान्त
58. लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रतिनिधि चुनने का अधिकार किसके पास है?
(A) जनता
(B) विधायक
(C) सांसद
(D) ग्रामसभा
59. किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित में से क्या नहीं आवश्यक है?
(A) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना
(B) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना
(C) निर्णय प्रक्रिया में सरकार द्वारा सबकी सहमति लेना
(D) सरकार द्वारा विरोधी दलों को नजरबंद करना
60. निम्नलिखित में से कौन-सी चुनौती राजनीतिक दलों की नहीं है?
(A) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना
(B) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना
(C) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना
(D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना
61. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है? [2016C, 18AI, 2021 AII)
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से कौन राजनीतिक दलों के लिए चुनौती नहीं है?
(A) नेतृत्व का संकट
(B) आंतरिक लोकतंत्र का अभाव
(C) दल-बदल की राजनीति
(D) संविधान निर्माण
63. वर्तमान में भारत में कितने राष्ट्रीय राजनीतिक दल है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
64. 1 जनवरी, 2015 को कौन-सी नई संस्था स्थापित की गई है?
(A) नीति आयोग
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) राज्य परिषद्
65. दल-बदल कानून लागू होता है [2020AII]
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) उपराष्ट्रपति पर
(C) राष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी
66. भारत की दल पद्धति की क्या विशेषता है?
(A) द्विदलीय पद्धति
(B) बहुदलीय पद्धति
(C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
(D) क्षेत्रीय दलों का अभाव
67. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई?[2019A]
(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) इनमें से कोई नहीं
68. निम्न में से कौन राष्ट्रीय दल है?
(A) जनता दल (यू)
(B) डी०एम०के०
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
\
69. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है? (2018C, 2019AI, 2021AI)
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
70. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में कौन क्षेत्रीय दल है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) तृणमूल काँग्रेस
71. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? [BM]
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद
72. जनता दल यूनाइटेड नामक राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह क्या है?
(A) लालटेन
(B) तीर
(C) बंगला
(D) कमल का फूल
73. सम्प्रति केन्द्र में किसकी सरकार है?
(A) यू०पी०ए०
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) एन०डी०ए०
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
]
74. केन्द्र में जनता पार्टी की सरकार कब स्थापित हुई थी?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1977
75. 2014 की लोकसभा के चुनाव में किस दल को स्पष्ट बहुमत मिला?
(A) भारतीय जनता पार्टी को
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस को
(C) जनता पार्टी को
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को
76. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1885
(B) 1993
(C) 1795
(D) 1800
77. इनमें से राष्ट्रीय पार्टी कौन है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) जनता दल (यू)
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
78. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?[2021AII)
(A) लालकृष्ण आडवाणी
(B) राजनाथ सिंह
(C) सावरकर
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
79. 2015 के विधान सभा चुनाव में बिहार में किस दल ने सरकार बनाई?
(A) जनता दल (यू)
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) काँग्रेस
(D) तीनों दल मिलाकर
80. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने किया?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(D) ए० ओ० हाम
81. राजनीतिक दल को कौन-सा सदन कहते हैं?
(A) उच्च सदन
(B) निम्न सदन
(C) तृतीय सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
]
82. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है? [2014AII, 18AI]
(A) भारतीय काँग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
83. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे? [2020All]
(A) अम्बेडकर
(B) कांशीराम
(C) मायावती
(D) राम विलास पासवान
84. जनता दल युनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ? (2015AII, 2020AII)
(A) 1992 ई०
(B) 1995 ई०
(C) 1999 ई०
(D) 2003 ई०
85. सत्रहवी लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ? [2020All]
(A) 2010 ई०
(B) 2014 ई०
(C) 2015 ई०
(D) 2019 ई०
86. 15 वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी?[2020AII]
(A) 10.86 प्रतिशत
(B) 12.20 प्रतिशत
(C) 13 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
87. निम्न में से कौन क्षेत्रीय राजनीतिक दल है? [2021BM]
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(C) जनता दल (यूनाइटेड)
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
88. निम्न में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है? [2021AI, 2014AII]
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) राष्ट्रीय जनता दल
89. लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है? [2021AI]
(A) लालटेन
(B) तीर
(C) बंगला
(D) साइकिल
90. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?[2019AII]
(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) चक्र
91. निम्न में से कौन वामपंथी दल है?
(A) सी०पी० आई
(B) मुस्लिम लीग
(C) समाजवादी पार्टी
(D) तृणमूल कांग्रेस
> जनसंघर्ष एवं आंदोलन के कई प्रकार हैं―
राजनीतिक, सुधारवादी, लोकतांत्रिक एवं सामाजिक आंदोलन।
> लोकतांत्रिक देशों में जनसंघर्ष और प्रतिस्पर्द्धा का आधार राजनीतिक संगठन होते हैं।
> राजनीतिक दल, दबाव समूह और आंदोलन कारी समूह संगठित राजनीति के सकारात्मक माध्यम हैं।
> लोकतंत्र में संघर्षों का समाधान जनता के व्यापक लामबंदी के सहारे ही संभव है।
> 19 वीं शताब्दी के सातवें दशक के दौरान भारत में अनेक तरह के सामाजिक और जनप्रिय जनसंघर्षों की उत्पत्ति हुई जिसने लोकतंत्र के मार्ग को प्रशस्त किया।
> 1975 में इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया।
> सन् 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी और इंदिरा गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को हटना पड़ा।
> 1972 में ही महाराष्ट्र के दलित युवकों के द्वारा एक संगठन बनाया गया जिसे दलित पैंथर्स कहा जाता है।
> 1960 के दशक में पंजाब, प० उत्तरप्रदेश एवं हरियाणा के क्षेत्रों में हरित क्रांति की शुरुआत की गई।
> “गरीबी हटाओ” का नारा सन् 1971 के आम चुनाव में दिया गया था।
> ‘चिपको आन्दोलन’ में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
> ताड़ी-विरोधी आंदोलन की शुरुआत आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में प्रारंभ हुई थी।
> भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख थे महेन्द्र सिंह टिकैत ।
> सूचना के अधिकार के लिए आंदोलन की शुरुआत राजस्थान के भीम तहसील से हुई थी।
> सन् 1975 में इंदिरा गाँधी की सरकार द्वारा देश में आपातकाल की घोषणा की गई थी।
> सन् 1974 में बिहार के युवकों ने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन चलाया था।
> 12 जून, 1975 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय देकर इंदिरा गाँधी के निर्वाचन को असंवैधानिक करार दिया।
> जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति का उद्देश्य भारत में सच्चे लोकतंत्र की स्थापना करना था।
> जयप्रकाश नारायण ने 1975 में दिल्ली में आयोजित संसद मार्च का नेतृत्व किया।
> 1977 में लोकसभा के लिए हुए निर्वाचनों में जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को लोकसभा की कुल 542 सीटों में से 330 सीटें मिली थी।
> तमिलनाडु में हिन्दी को राजभाषा बनाने के विरुद्ध आंदोलन चलाया गया।
> चिपको आंदोलन उत्तराखंड राज्य में चलाया गया। इसका नेतृत्व सुंदरलाल बहुगुणा ने किया था।
> महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों से लड़ना दलित पैंथर्स की मुख्य जिम्मेवारी थी।
> वर्ष 2003 में भारत सरकार ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) लागू किया।
> नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटेकर थी।
> राष्ट्रीय पुनर्वास नीति 2003 में स्वीकृति की गई।
> नेपाल के लोकतांत्रिक आंदोलन का उद्देश्य राजा को अपने आदेशों को वापस लेने के लिए विवश करना था।
> वर्ष 2006 में नेपाल में लोकतंत्र स्थापित हुआ।
> नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना के लिए वहाँ की संसद के सभी बड़े राजनीतिक दलों ने एक गठबंधन बनाया जिसे “सप्तदलीय गठबंधन (Seven Party Alliance) के नाम से जाना जाता है।
> बोलिबिया के लोगों ने पानी के निजीकरण के विरुद्ध आंदोलन प्रारंभ किया। बोलिबिया लैटिन अमेरिका का एक गरीब देश है।
> बांग्लादेश का निर्माण 1971 में हुआ।
> 1975 में शेख मुजीबुरहमान ने वहाँ के संविधान में संशोधन लाकर संसदीय शासन के स्थान पर अध्यक्षीय शासन प्रणाली को मान्यता दिलायी।
> सामान्यतः राजनीति दल का आशय ऐसे व्यक्तियों के किसी भी समूह से है जो एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करता है। यदि उस दल का उद्देश्य राजनीतिक क्रिया-कलापों से संबंधित होता है, तो उसे हम राजनीतिक दल कहते हैं।
> भारत में दलीय व्यवस्था की शुरुआत 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना से मानी जाती है।
> राजनीतिक दल को “लोकतंत्र का प्राण” कहा जाता है।
> राजनीतिक दलों के बीच प्रतियोगिता का मुख्य कारण सत्ता की प्राप्ति है। राजनीतिक दलों में प्रतियोगिता होने से लोकतंत्र मजबूत होता है।
> राजनीतिक दल ही नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
> राजनीतिक दल राष्ट्रीय राजनीति दल है और कौन राज्य स्तरीय इसका निर्धारण निर्वाचन आयोग ही करता है।
> 1980 में भारतीय जनसंघ के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ।
> भारत में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1925 में एस० ए० डांगे के प्रयत्नों से हुई।
> बहुजन समाजवादी पार्टी की स्थापना 1984 में काशीराम ने किया।
> वर्ष 2000 में रामविलास पासवान के नेतृत्व में लोकजनशक्ति पार्टी का गठन हुआ।
> 1992 में मुलायम सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ।
> झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन 1973 में हुआ था।
Next Chapter | Click here |
All Chapter Question Answer of 10th Political Science | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 political science chapter 3, ncert solutions for class 10 political science chapter 3, ncert class 10 political science chapter 3 notes, class 10 political science chapter 3 pdf, class 10 political science chapter 3 questions and answers, class 10 political science chapter 3 book pdf, class 10 civics chapter 3 board questions, cbse class 10 political science chapter 3 pdf, class 10 political science chapter 3 important notes, class 10 civics chapter 3, ncert class 10 civics chapter 3 notes, class 10 civics chapter 3 notes pdf download, class 10 civics chapter 3 question answer in hindi, class 10 civics chapter 3 important questions, class 10 civics chapter 3 all important questions, class 10 civics chapter 3 question answer bihar board.