Class 10 Geography Chapter 5
बिहार :कृषि एवं वन संसाधन
1. किस देश की सीमा बिहार से जुड़ी है?(2021AII)
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
2. बिहार में कितने प्रमंडल है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
3. तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) सीतामढ़ी
(C) वैशाली
(D) शिवहर
4. बिहार में कितने जिले हैं? [2021AII]
(A) 36
(B) 37
(C) 38
(D) 39
5. बिहार में प्राय: कैसी मिट्टी पाई जाती है? [2021AII]
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
6. बिहार में सबसे कम वर्षा किस जिला में होती है? [2016S]
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) बक्सर
7. बिहार सम्पन्न है (2020AII,2021AII]
(A) खनिजों में
(B) उद्योग में
(C) कृषि में
(D) पशुपालन में
8. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 80%
(B) 75%
(C) 65%
(D) 86%
9. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती हैं? (2021AII)
(A) 50%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 36.5%
10. निम्नलिखित में से कौन खाद्यान्न फसल है?
(A) जूट
(B) कपास
(C) तंबाकू
(D) धान
11. बिहार में सर्वाधिक मक्का किस जिले में उपजाया जाता है?
(A) दरभंगा
(B) पटना
(C) खगड़िया
(D) सीतामढ़ी
12. बिहार में गन्ना का सर्वप्रमुख उत्पादक इनमें से कौन जिला है?
(A) दरभंगा
(B) सारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पश्चिम चम्पारण
13. इनमें कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है?
(A) दरभंगा
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) रोहतास
14. बिहार के जूट उत्पादन में ―
(A) वृद्धि हो रही है
(B) गिरावट हो रहा है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं
15. तंबाकू उत्पादन क्षेत्र है ―
(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) गंगा का दक्षिणी मैदान
(C) हिमालय की तराई
(D) गंगा का दियारा
16. लीची के उत्पादन के लिए बिहार के कौन दो जिले प्रसिद्ध हैं? (2021 BM)
(A) पूर्णिया और कटिहार
(B) गया और नवादा
(C) पटना और नालंदा
(D) मुजफ्फरपुर और वैशाली
17. बिहार देश में सर्वोच्च स्थान रखता है।
(A) अमरूद उत्पादन में
(B) लीची उत्पादन में
(C) दोनों में
(D) किसी में नहीं
18. निम्नलिखित में कौन धरातलीय जल का स्रोत नहीं है?
(A) हैंडपम्प
(B) कुआँ
(C) नदी
(D) नलकूप
19. दक्षिण बिहार की सबसे लंबी नदी है ―
(A) सरयू
(B) गंडक
(C) पुनपुन
(D) सोन
20. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिला में होती है? [2012C, 2014C]
(A) पश्चिम चम्पारण
(B) रोहतास
(C) सिवान
(D) पटना
21. इनमें से कौन-सा नहर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है?
(A) त्रिवेणी नहर
(B) सारण नहर
(C) सोन नहर
(D) ढाका नहर
22. बिहार का सबसे पवित्र त्योहार निम्न में से किसे माना जाता है?
(A) दुर्गा पूजा
(B) छठ पूजा
(C) वसंत पंचमी
(D) दिपावली
23. निम्नलिखित में से कौन परियोजना बिहार राज्य में है?
(A) कोसी परियोजना
(B) सोन परियोजना
(C) गंडक परियोजना
(D) इनमें से सभी
24. बिहार की किस नदी पर नदी घाटी परियोजना नहीं है? [2021BM]
(A) सोन
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
25. बिहार की किस नदी की उत्पत्ति अमरकंटक से हुई है? (2021AI)
(A) पुनपुन
(B) कोसी
(C) सोन
(D) गण्डक
26. गंडक परियोजना है― [2020AI, 2021All]
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकिनगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में
27. बाल्मीकि नगर में किस परियोजना का निर्माण हुआ है?
(A) सोन परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) बरनार परियोजना
(D) कोसी परियोजना
28. 1955 ई० में किस नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ?
(A) कोसी परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) सोन परियोजना
(D) बागमती परियोजना
29. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ ―
(A) 1950
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1955
30. निम्नलिखित नदियों में किसे ‘बिहार का शोक’ कहते हैं? [2020AII, 2021AI]
(A) कोसी
(B) गंगा
(C) गंडक
(D) पुनपुन
31. बागमती परियोजना बिहार के किस जिले में शुरू हुई? (
(A) सीतामढ़ी
(B) चंपारण
(C) सारण
(D) गोपालगंज ।
32. बरनार जलाशय परियोजना बिहार के किस जिले में अवस्थित है?
(A) मुंगेर
(B) जमुई
(C) बाँका
(D) नवादा
33. जमुई जिले में कौन-सी जलाशय परियोजना चलाई जा रही है?
(A) बरनार
(B) बागमती
(C) ऊपरी किऊल
(D) दुर्गावती
34. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?
(A) 6374 किमी
(B) 6370 किमी
(C) 6380 किमी
(D) 6350 किमी
35. बिहार में वन क्षेत्र का सर्वाधिक विस्तार किस जिला में है? [2021AlI]
(A) कैमूर
(B) जमुई
(C) नवादा
(D) गया
36. पलास तथा महुआ किस प्रकार के वनों के वृक्ष है?
(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) शुष्क पतझड़ वन
(C) दोनों प्रकार के
(D) इनमें से कोई नहीं
37. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है? (2013C, 16All, 18AII]
(A) 5.62%
(B) 6.87%
(C) 7.32%
(D) 8.62%
38. किस पक्षी को बिहार का राजकीय पक्षी घोषित किया गया है?
(A) कोयल
(B) चील
(C) कौआ
(D) गौरेया
39. बिहार में कितने अभयारण्य है?
(A) 45
(B) 12
(C) 40
(D) 90
40. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?(2013A, 2019AI]
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
41. कॉवर झील स्थित है— (2014A)
(A) दरभंगा जिला में
(B) भागलपुर जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में
42. निम्न में किस स्थान को “पक्षियों का स्वर्ग” कहा जाता है?
(A) कुशेश्वर झील
(B) संजय गाँधी जैविक उद्यान
(C) कॉवर झील
(D) कोई नहीं
43. कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है?(2020AII)
(A) वैशाली
(B) बेगूसराय
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
44. भीमबाँध अभयारणय बिहार के किस जिले में अवस्थित है?
(A) बेगूसराय
(B) गया
(C) मुंगेर
(D) भागलपुर
45. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?(2019AII)
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर
46. बिहार के मुख्य खनिज क्षेत्र है―
(A) दक्षिण का पठारी भाग
(B) उत्तर-पश्चिम का पर्वतीय भाग
(C) उत्तर बिहार का मैदान
(D) दक्षिण बिहार का मैदान
47. बिहार के सोना अयस्क से प्रतिटन शुद्ध सोना प्राप्त होता है―
(A) 05 से 06 ग्राम
(B) 0.1 से 0.6 ग्राम
(C) 00.00 से 0.1 ग्राम
(D) 0.001 से 0.003 ग्राम
48. बिहार में मुख्य रूप से कौन-सा अभ्रक पाया जाता है?
(A) मस्कोव्हाईट
(B) फ्लोगोफाइट
(C) बायोटाइट
(D) मस्कोटाइट
49. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?[2018AI]
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईंधन
50. पाइराइट के लिए विख्यात अमझोर पहाड़ी किस जिले में अवस्थित है?
(A) पटना
(B) गया
(C) अरवल
(D) रोहतास
51. पाइराइट के उत्पादन में बिहार का भारत में क्या स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) दसवाँ
52. बिहार में क्वाटर्ज की खाने निम्न में से कहाँ नहीं पाई जाती है?
(A) गया
(B) वैशाली
(C) मुंगेर
(D) बांका
53. चीनी मिट्टी का भंडार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?
(A) रोहतास
(B) कैमूर
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
54. बिहार में स्लेट की खानें कहाँ पर हैं?
(A) चंपारण में
(B) दानापुर में
(C) खड़गपुर की पहाड़ियों में
(D) नवादा में
55. ग्रेफाइट मुख्य रूप से बिहार के किस जिले से प्राप्त होता है?
(A) भागलपुर
(B) जमुई
(C) मुंगेर
(D) नवादा
56. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं―
(A) हिमालय क्षेत्र में
(B) दक्षिण बिहार के मैदान में
(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(D) गंगा के द्रोणी में
57. निम्न में कौन खनिज बिहार राज्य में पाया जाता है?
(A) लौह अयस्क
(B) कोयला
(C) अभ्रक
(D) पेट्रोलियम
58. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है? (2021AII)
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहेबगंज
59. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है? [2020AI]
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चम्पारण
60. नवीनगर तापीय विद्युत परियोजना का निर्माण किसके सहयोग से हो रहा है?
(A) रेलवे
(B) एन०टी०पी०सी०
(C) दोनो
(D) कोई नहीं
61. बिहार में कार्यरत जल विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(A) 50.60 मेगावाट
(B) 44.10 मेगावाट
(C) 35.60 मेगावाट
(D) 30.60 मेगावाट कहाँ
62. बिहार में जलविद्युत उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) बक्सर
(B) बरौनी
(C) गोपालगंज
(D) अररिया
63. बिहार में बी०एच०पी०सी० द्वारा विद्युत परियोजनाओं की संख्या कितनी है?
(A) 3
(B) 10
(C) 5
(D) 7
64. बिहार में इस समय कुल मिलाकर कितनी विद्युत उत्पादन की क्षमता है?
(A) 900 मेगावाट
(B) 1200 मेगावाट
(C) 100 मेगावाट
(D) 592 मेगावाट
65. बिहार में सिगरेट का निर्माण किस नगर में होता है?
(A) मुंगेर
(B) जमालपुर
(C) भागलपुर
(D) पटना
66. बिहार में सबसे बड़ा टाल क्षेत्र कौन है?
(A) राजगीर
(B) बड़हिया
(C) दरभंगा
(D) कैमूर
67. किस नगर में कालीन तैयार होता है?
(A) बिहारशरीफ
(B) गया
(C) दाउदनगर
(D) ओबरा
68. रेशम उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र कौन है?
(A) छपरा
(B) भागलपुर
(C) सीवान
(D) दरभंगा
69. अशोक पेपर मिल किस जिला में स्थित है?
(A) दरभंगा
(B) रोहतास
(C) मधुबनी
(D) समस्तीपुर
70. दरभंगा के बगल के एक शहर का नाम लहेरियासराय किस कारण पड़ा?
(A) लोहा उद्योग के कारण
(B) लाह उद्योग के कारण
(C) चर्म उद्योग के कारण
(D) लकड़ी उद्योग के कारण
71. इनमें से किस स्थान पर सिमेंट का कारखाना नहीं है?
(A) छपरा
(B) जपला
(C) कल्याणपुर
(D) बनजारी
72. खाद कारखाना कहाँ अवस्थित है?
(A) बरौनी
(B) बाढ़
(C) मोकामा
(D) लक्खीसराय
73. बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है?
(A) हाजीपुर
(B) शाहपुर
(C) भुरकुण्डा
(D) भवानी नगर
74. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है? (202081.1
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
75. बिहार के किस जिले में जैविक खाद्य कारखाना स्थापित किया गया है?
(A) बेला (गया)
(B) बाढ़ (पटना)
(C) दरियापुर (सारण)
(D) चण्डी (नालन्दा)
76. बिहार के किस जिले में रेलवे चक्का निर्माण उद्योग स्थापित किया गया है?
(A) नालन्दा
(B) छपरा
(C) सिवान
(D) गया
77. निम्नलिखित में से किस उद्योग के कारखानों की संख्या बिहार में सबसे अधिक है?
(A) कागज
(B) वस्त्र
(C) तंबाकू
(D) काँच
78. सासाराम नगर का विकास हुआ था (2021AII)
(A) मध्य युग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में
79. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई? (2021AI)
(A) राजगीर
(B) बोध गया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
80. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था? [2019AI]
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
81. तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है?(2021BM)
(A) पटना
(B) अमृतसर
(C) दिल्ली
(D) आगरा गया
82. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था? (2019AI)
(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए।
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए
83. गोलघर का निर्माण कब हुआ? (2021AI)
(A) 1757 में
(B) 1764 में
(C) 1786 में
(D) 1857 में
84. गोलघर कहाँ स्थित है? (2021BM)
(A) कोलकाता
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) गया
85. सबसे बड़े पशु मेला का आयोजन किया जाता है : (2021BM)
(A) सोनपुर में
(B) हाजीपुर में
(C) बक्सर में
(D) भागलपुर में
86. निम्न कौन-सा जलप्रपात नवादा जिले में अवस्थित है?
(A) ककोलत
(B) कर्मनासा
(C) दुर्गावती
(D) जिआरकुंड
87. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है? (2021Al)
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
88. बिहार के किस जिले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) गया
89. बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ की लंबाई कितनी है ?
(A) 400 किमी०
(B) 4200.71 किमी०
(C) 4000 किमी०
(D) 2500 किमी०
90. ग्रांड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
91. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय मार्ग बिहार से होकर नहीं गुजरता है?
(A) NH-31
(B) NH-28
(C) NH-7
(D) NH-48
92. बिहार में रेल परिवहन की शुरुआत कब से माना जाता है?
(A) 1842 से
(B) 1860 से
(C) 1858 से
(D) 1862 से
93. बिहार की पहली रेल लाईन थी- [2011A]
(A) मार्टीन लाइट रेलवे
(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(C) भारतीय रेल
(D) बिहार रेल सेवा
94. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?
[2018AII]
(A) 6283 किमी
(B) 5283 किमी
(C) 7283 किमी
(D) 8500 किमी
95. हाजीपुर में किस रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय है? [2021AI]
(A) पूर्व मध्य रेलवे
(B) पूर्व रेलवे
(C) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(D) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
96. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 बिहार के किस शहर से होकर गुजरती है?
(A) नालन्दा
(B) पटना
(C) दरभंगा
(D) मुजफ्फरपुर
97. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?
(A) महेन्द्र घाट
(B) गाँधी घाट
(C) दीघा घाट
(D) बाँस घाट
98. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है?
(A) जय प्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन
(B) पटना हवाई अड्डा
(C) राजेन्द्र प्रसाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) बिहार हवाई अड्डा
99. बिहार के किस जिले में वायुयान विद्यालय (Flying school) अवस्थित है?
(A) भोजपुर
(B) गया
(C) पटना
(D) सारण
100. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है? (2015AI, 2021AII)
(A) बिहारशरीफ
(B) गया
(C) राजगीर
(D) बांका
101. बिहार के किस जिले में रज्जू मार्ग प्रस्तावित है?
(A) बोधगया
(B) वैशाली
(C) सासाराम
(D) बांका
102. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी।
(A) 8 करोड़ से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
103. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में बिहार का स्थान क्या है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
104. 2001-2011 की अवधि में बिहार में जनसंख्या की वृद्धि दर थी।
(A) 28.60 प्रतिशत
(B) 29.60 प्रतिशत
(C) 25.07 प्रतिशत
(D) 22.34 प्रतिशत
105. बिहार में लोगों की औसत आयु कितनी है?
(A) 62.5 वर्ष
(B) 65.8 वर्ष
(C) 68.1 वर्ष
(D) 70.3
106. बिहार में सबसे अधिक जनसंख्या किस जिला की है?(2021AI)
(A) नालन्दा
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) पटना
107. क्षेत्रफल के अनुसार बिहार का सबसे बड़ा जिला है ―
(A) पूर्वी चम्पारण
(B) गया
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) रोहतास
108. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है?[2020AI]
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) हाजीपुर
(D) दरभंगा
109. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या का प्रतिवर्ग किमी घनत्व क्या है?
(A) 1102 व्यक्ति
(B) 1029 व्यक्ति
(C) 859 व्यक्ति
(D) 828 व्यक्ति
110. 2011 की जनगणना के अनुसार जनघनत्व में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
111. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की साक्षरता कितनी है?
(A) 28.7%
(B) 61.8%
(C) 70.9%
(D) 85.3%
112. 2011 के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर कितनी है?
(A) 69.2%
(B) 70.2%
(C) 71.2%
(D) 72.2%
113. 2011 के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता कितनी है?
(A) 51.5%
(B) 50.5%
(C) 52.5%
(D) 49.5%
114. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक साक्षरता प्रतिशत किस जिले का है?
(A) पटना
(B) रोहतास
(C) भोजपुर
(D) मुंगेर
115. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है ― [2018AI]
(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.5 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत
116. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है।
(A) 11.46 प्रतिशत
(B) 11.29 प्रतिशत
(C) 10.46 प्रतिशत
(D) 10.29 प्रतिशत
117. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण आबादी है ―
(A) 89.50%
(B) 88.70%
(C) 79.50%
(D) 78.70%
118. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरों की संख्या कितनी है?
(A) 199
(B) 44
(C) 30
(D) 65
119. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था।
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) टाटा नगर
(D) गया
> बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है जिसकी लगभग 75% आबादी कृषि कार्य में संलग्न है।
> यहाँ चार फसलें- भदई, अगहनी, रबी एवं गरमा लगाई जाती है।
> अगहनी फसलों को खरीफ फसल भी कहा जाता है।
> बिहार की तीन प्रमुख खाद्यान्न फसलें हैं— धान, गेहूँ तथा मकई
> खाद्यान्न फसलों में धान सबसे महत्त्वपूर्ण है।
> तेलहन दोनों प्रकार की फसले हैं रबी एवं खरीफ।
> बिहार का भौगोलिक क्षेत्र 93.6 लाख हेक्टेयर है जिसमें 64 लाख हेक्टेयर बाढ़ग्रस्त है।
> बिहार देश का तीसरा सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक राज्य है।
> बिहार देश का सबसे बड़ा अमरूद एवं लीची उत्पादक राज्य है।
> बिहार में दो प्रकार की नहरें हैं- मौसमी एवं सतत्वाहिनी।
> बिहार की तीन प्रमुख नदी घाटी परियोजनाएँ – (i) सोन नदी घाटी परियोजना। (ii) गंडक नदी घाटी परियोजना। (iii) कोसी नदी घाटी परियोजना।
> बिहार में अधिसूचित वन क्षेत्र 67.64.14 वर्ग – किमी० है। इसमें मात्र 76 वर्ग किमी० अतिसघन है।
> संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना लगभग 980 एकड़ क्षेत्र में विकसित है जो बिहार का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान है।
> कॉवर झील को प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक डॉ० सलीम अली ने “पक्षियों का स्वर्ग” कहा है।
> बिहार-विभाजन का सबसे बुरा असर बिहार की खनिज संपदा पर पड़ा है।
> मस्कोव्हाइट एक उच्च कोटि का अभ्रक है। इसे बंगाल रूबी भी कहते हैं।
> सिन्दरी उर्वरक उद्योग के लिए पाईराईट रोहतास एवं कैमूर के खदानों से प्राप्त होता है।
> सीमेंट उद्योग के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण कच्चा माल चूना पत्थर है।
> ग्रेफाइट कार्बन का एक रूप है, जिसे काला शीशा भी कहा जाता है।
> कहलगाँव सुपर थर्मल पावर बिहार की सबसे बड़ी तापीय विद्युत परियोजना है।
> कहलगाँव एवं काँटी के लिए कोयला झारखंड के खानों से प्राप्त किया जाता है।
> जल द्वारा विद्युत प्राप्त करने के लिए बिहार में 1982 ई० में बिहार राज्य जल विद्युत निगम की स्थापना की गई।
> बिहार बँटबारे के बाद बिहार से बड़े उद्योग लगभग विलुप्त हो गये।
> बिहार के मैदानी भागों में औद्योगिक विकास के लिए नयी औद्योगिक नीति 2006 ई० में बनी।
> चीनी उद्योग कृषि पर आधारित उद्योग है।
> बिहार में 10 टन गन्ना से एक टन चीनी प्राप्त होता है।
> तम्बाकू उद्योग के अंतर्गत सिगरेट एवं बीड़ी उद्योग आते हैं।
> खनिज पर आधारित उद्योगों में सीमेंट उद्योग, रसायन उद्योग एवं काँच उद्योग प्रमुख है।
> बिहार में ग्रामीण पथ का निर्माण एवं रख-रखाव ग्राम पंचायत या प्रखंड विकास कार्यालय द्वारा होता है।
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of History Class 10 | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 geography chapter 5, ncert solutions for class 10 geography chapter 5, ncert class 10 geography chapter 5 pdf, ncert class 10 geography chapter 5 notes, class 10 geography chapter 5 notes pdf download, class 10 geography chapter 5 question answer pdf download, class 10 geography chapter 5 question answer in hindi, class 10 geography chapter 5 all mcq with answers, class 10 geography chapter 5 book pdf, bihar board class 10 geography chapter 5, ncert geography book class 10 chapter 5 pdf, ncert geography book class 10 pdf download chapter 5, cbse class 10 geography chapter 5 pdf, class 10 geography chapter 5 download, class 10 geography chapter 5 pdf download in hindi, geography class 10 chapter 5, ncert geography class 10 chapter 5 pdf, ncert geography class 10 chapter 5 notes, geography class 10 chapter 5 notes pdf download, geography class 10 chapter 5 notes in hindi, geography class 10 chapter 5 important questions, geography class 10 chapter 5 bihar board.