Class 10 Geography Chapter 4
परिवहन, संचार एवं व्यापार
1. इसमें आर्थिक विकास का जीवन रेखा कौन है?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) व्यापार
(D) इनमें सभी
2. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे प्राचीन राजमार्ग है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28
(D) ग्रैंड ट्रंक रोड
3. दिल्ली से कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग निम्नलिखित में से कौन है?
(A) NH-1
(B) NH–2
(C) NH–3
(D) NH–4
4. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?
(A) 2.42 लाख किमी
(B) 1.46 लाख किमी
(C) 3.88 लाख किमी
(D) 5.78 लाख किमी
5. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है? [2012A]
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
6. भारत के किस राज्य में सड़कों की लंबाई सबसे अधिक है?
(A) बिहार में
(B) तमिलनाडु में
(C) उत्तरप्रदेश में
(D) केरल में
7. भारत में सड़कों के घनत्व की दृष्टि से किस राज्य का प्रथम स्थान है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
8. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) चार
(B) छः
(C) दो
(D) पाँच
9. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?
(A) राजमार्ग संख्या-1
(B) राजमार्ग संख्या-7
(D) राजमार्ग संख्या-2
(C) राजमार्ग संख्या-8
10. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 किन दो शहरों को जोड़ती है?
(A) कोलकाता-हजीरा
(B) चेन्नई मुंबई
(C) वाराणसी-कन्याकुमारी
(D) दिल्ली-अमृतसर
11. भारत की सबसे लंबी राष्ट्रीय जलमार्ग कौन है?
(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4
(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3
(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2
(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1
12. देश की कुल सड़कों में किस सड़क का प्रतिशत सबसे ज्यादा है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) राज्य राजमार्ग
(C) जिला सड़क
(D) ग्रामीण सड़कें
13. भारत में कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या है।
(A) 525
(B) 228
(C) 1000
(D) 1000 से भी अधिक
14. राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत किस लेन वाली सड़कों का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(A) एकल लेन
(B) दो लेन
(C) चार लेन
(D) आठ लेन
15. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
(A) पूरब-पश्चिम गलियारा
(B) एक्सप्रेस वे
(C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
(D) सीमान्त सड़कें
Answer-C
16. स्वर्णिम चतुर्भुज संबंधित है : [2021BM, 2020AI]
(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्गों से
(C) जल मार्गों से
(D) वायु मार्गों से
17. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग इनमें किस शहर को नहीं जोड़ता है?
(A) दिल्ली
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
18. निम्न में कौन-से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं?
(A) मुंबई तथा नागपुर
(B) सिलचर तथा पोरबंदर
(C) मुंबई तथा कोलकाता
(D) नागपुर तथा सिलिगुड़ी
19. ‘एक्सप्रेस वे’ किस परिवहन से संबंधित है?
(A) सड़क परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) वायु परिवहन
(D) इनमें से सभी
20. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमार्ग है?
(A) मुंबई-पुणे राजमार्ग
(B) दिल्ली-कोलकता राजमार्ग
(C) पटना-कोलकाता राजमार्ग
(D) दिल्ली-मुंबई राजमार्ग
21. ग्रेट डेक्कन महामार्ग भारत के किन दो शहरों को जोड़ती है?
(A) चेन्नई – मुंबई
(B) कोलकाता-दिल्ली
(C) वाराणसी-कन्याकुमारी
(D) आगरा-मुंबई
22. विश्व की सबसे ऊंची सड़क मार्ग कौन है?
(A) पठानकोट-श्रीनगर मार्ग
(B) भारत-तिब्बत मार्ग
(C) लेह-मनाली मार्ग
(D) अंबाला-शिमला मार्ग
23. सीमा सड़क संगठन का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1956
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1962
24. भारत में रेलमार्ग का शुभारंभ कब किया गया था?
(A) 1853 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1863 ई०
(D) 1867 io
25. भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
26. भारतीय रेलवे को प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से कितने क्षेत्रों (Zones) में बाँटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 20
27. रेलमार्गों की कुल लंबाई की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र (Zones) है। (2021A)
(A) उत्तरी रेलवे क्षेत्र
(B) पश्चिमी रेलवे क्षेत्र
(C) पूर्वी रेलवे क्षेत्र
(D) मध्य रेलवे क्षेत्र
28. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? (2021BM, 2021AI)
(A) मुंबई सेंट्रल
(B) चेन्नई
(C) गोरखपुर
(D) हाजीपुर
29. कोकण रेलवे मार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरती है?
(A) हिमाद्रि
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) नीलगिरि पहाड़ियाँ
30. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ― (2020AII)
(A) धनबाद में
(B) दिल्ली में
(C) रायपुर में
(D) गुवाहाटी में
31. भारत के निम्न में से किस शहर में मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं है?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकता
(D) चेन्नई
32. ‘डेक्कन ऑडेसी’ रेलगाड़ी किस राज्य में चलती है? (2021AI)
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
33. भारत में मोनो रेल सेवा कहाँ शुरू की गई है?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) मुंबई
34. भारत में मोनो रेल सेवा कब प्रारंभ की गई?
(A) 26 जनवरी, 2014
(B) 30 जनवरी, 2014
(C) 2 फरवरी, 2014
(D) 5 फरवरी, 2014
35. मोनो रेल कितनी पटरी पर चलने वाली रेल है?
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2
36. बड़ी लाइन में रेलवे की पटरियों के बीच कितनी दूरी होती है?
(A) 2 मीटर
(B) 1.676 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 0.762 मीटर
37. निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(A) रेल परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) पाइपलाइन
(D) जल परिवहन
38. निम्न में से कौन-सा राज्य हजीरा-विजयपुर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तरप्रदेश
39. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2008
(D) 2005
40. इंदिरा गाँधी हवाई अड्डा को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?
(A) दमदम हवाई अड्डा
(B) सहारा हवाई अड्डा
(C) पालम हवाई अड्डा
(D) मीनावक्कम हवाई अड्डा
41. परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन-सा है?
(A) जलमार्ग
(B) वायुमार्ग
(C) रेलमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
42. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?. [2018AI]
(A) 1986 ई०
(B) 1988 ई०
(C) 1985 ई०
(D) 1989 ई०
43. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की क्षेत्रीय कार्यालय निम्न में से कहाँ नहीं है?
(A) पटना
(B) कोलकाता
(C) गुवाहाटी
(D) कानपुर
44. भारत में कितने आंतरिक जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
45. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 भारत के किन दो शहरों के मध्य स्थित है?
(A) सदिया-धुबरी
(B) लखीपुर-भंगा
(C) कोल्लम-कोट्टापुरम
(D) इलाहाबाद-हल्दिया
46. इनमें कौन व्यापारिक केन्द्र गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(A) कानपुर
(B) भागलपुर
(C) जबलपुर
(D) वाराणसी
47. भारत में बड़े बंदरगाहों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 25
48. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है ―(2019AII)
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला
49. जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) कांडला
50. इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत: स्थानीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?
(A) चेन्नई
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरिन
(D) विशाखापतनम
51. भारत के पूर्वी तट पर निम्न में से कौन-सा पत्तन अवस्थित नहीं है?
(A) चेन्नई
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरन
(D) कोचीन
52. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
53. निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है?
(A) कोचीन
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरन
(D) कांडला
54. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है?[ 2021AII]
(A) समाचारपत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
55. भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी?[2021AI]
(A) 1834
(B) 1854
(C) 1890
(D) 1920
56. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है?
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 8
57. भारत में ‘स्पीड पोस्ट’ का शुभारंभ किस वर्ष किया गया?
(A) 1981
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1991
58. संदेश भेजने और प्राप्त करने का सबसे सुलभ और सुगम साधन क्या है?
(A) ई-मेल
(B) पत्र
(C) टेलीग्राम
(D) टेलीफोन
59. भारत में टेलीफोन की सेवाएँ कब आरंभ हुई?
(A) 1871 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1891 ई०
(D) 1981 ई०
60. भारत में रेडियो का प्रसारण किस वर्ष हुआ था?
(A) 1930
(B) 1923
(C) 1935
(D) 1933
61. भारत में आकाशवाणी के कितने केन्द्र है?
(A) 52
(B) 152
(C) 403
(D) 450
62. भारत में दूरदर्शन का रंगीन प्रसारण कब शुरू हुआ?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 2001
(D) 1890
63. निम्नलिखित में कौन नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है?
(A) राष्ट्रीयकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) उदारीकरण
(D) निजीकरण
64. निम्न से कौन-सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है?
(A) आंतरिक व्यापार
(B) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) बाहरी व्यापार
(D) स्थानीय व्यापार
65. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है?[2018AII]
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
66. एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया ? [2021AI]
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
67. भारत का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र (विशेष आर्थिक क्षेत्र) कहाँ स्थापित किया गया?
(A) कांडला
(B) सूरत
(C) कोच्चि
(D) नोएडा
68.कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है? (2021BM)
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
69. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित हैं ?[2021AI]
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) उड़ीसा
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of History Class 10 | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 geography chapter 4, ncert solutions for class 10 geography chapter 4, ncert class 10 geography chapter 4 pdf, ncert class 10 geography chapter 4 notes, class 10 geography chapter 4 notes pdf download, class 10 geography chapter 4 question answer pdf download, class 10 geography chapter 4 question answer in hindi, class 10 geography chapter 4 all mcq with answers, class 10 geography chapter 4 book pdf, bihar board class 10 geography chapter 4, ncert geography book class 10 chapter 4 pdf, ncert geography book class 10 pdf download chapter 4, cbse class 10 geography chapter 4 pdf, class 10 geography chapter 3 download, class 10 geography chapter 4 pdf download in hindi, geography class 10 chapter 4, ncert geography class 10 chapter 3 pdf, ncert geography class 10 chapter 4 notes, geography class 10 chapter 4 notes pdf download, geography class 10 chapter 4 notes in hindi, geography class 10 chapter 4 important questions, geography class 10 chapter 4 bihar board.