Class 10 Geography Chapter 2
कृषि (Agriculture)
1. भारत के सकल राष्ट्रीय उत्पादन में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत है?
(A) 13.7%
(B) 15.1%
(C) 19.5%
(D) 21.3%
2. भारत की कितनी प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 45.6%
(B) 53.8%
(C) 61.4%
(D) 72.2%
3. वर्तमान समय में कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग परती भूमि का है?
(A) 2%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 11%
4. भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत भाग मैदानी है?
(A) 39%
(B) 43%
(C) 49%
(D) 53%
5. भारत में लगभग 2/3 (दो तिहाई) लोगों की जीविका का आधार है ―
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवा कार्य
(D) विदेश व्यापार
6. ‘झूम कृषि’ किस प्रकार की कृषि है?
(A) गहन कृषि
(B) शुष्क कृषि
(C) स्थानांतरी कृषि
(D) रोपण कृषि
7. भारत के किस राज्य में सोपानी (सीढ़ीनुमा) खेती प्रचलित है? [2016AI]
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
8. झूम खेती भारत में किस भाग में की जाती है?
(A) उत्तरी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) पूर्वोत्तर भाग
(D) पश्चिमी भाग
9. निम्नलिखित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे-चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है?
(A) गहन कृषि
(B) स्थानांतरित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) बागवानी कृषि
10. इनमें से कौन-सा यंत्र प्रारंभिक जीविका कृषि कार्य के लिए उपयोगी नहीं है?
(A) हल
(B) खुरपी
(C) कुदाल
(D) ट्रेक्टर
11. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती रोपण कृषि के अंतर्गत की जाती है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) चाय
12. निम्न में कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) चाय
(D) रबड़
13. रबी फसल की बुआई किस माह आरंभ की जाती है?
(A) जून-जुलाई
(B) मार्च-अप्रैल
(C) अगस्त-सितम्बर
(D) अक्टूबर-नवंबर
14. जायद फसल का उत्पादन किस मौसम में होता है?
(A) गर्मी
(B) बरसात
(C) जाड़ा
(D) बसंत
]
15. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है? [2012A]
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
16. निम्नलिखित में कौन रबी फसल है?
(A) कपास
(B) चना
(C) चावल
(D) मोटे अनाज
17. निम्न में से खरीफ की फसल कौन है? [2021BM]
(A) चावल
(B) मक्का
(C) कपास
(D) इनमें से सभी
18. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है? [2020All, 2021AI]
(A) ज्वार
(B) धान
(C) गेहूँ
(D) जूट
19. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?[2021AII]
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय
20. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है? [2021AII]
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान
21. चावल है- [2019AI, 2021AII, 2021BM]
(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं
22. भारत में धान की खेती सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
23. किस राज्य में धान के सिंचित क्षेत्र अधिक मिलते हैं?
(A) पश्चिम बंगाल में
(B) तमिलनाडु में
(C) आंध्रप्रदेश में
(D) उत्तरप्रदेश में
24. गेहूँ फसल है : (2021BM)
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
25. इनमें कौन गेहूँ का प्रमुख उत्पादक नहीं है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान
26. गेहूँ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
27. निम्न में से कौन मोटे अनाज की फसल नहीं है?
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(D) रागी
28. भारत में ज्वार की सबसे अधिक खेती कहाँ होती है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) उत्तरप्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
29. भारत में बाजरा की सर्वाधिक खेती कहाँ होती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
30. दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?[2019AII]
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन D
(D) वसा
31. निम्न में से कौन दलहन की फसल नहीं है?
(A) चना
(B) बाजरा
(C) मसूर
(D) उड़द
32. दक्षिण भारत में सर्वाधिक गन्ना उत्पादक राज्य कौन है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
33. तिलहन के उत्पादन में भारत का विश्व मेंकौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
34. मुंगफली का उत्पादन भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
35. सरसों के उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य प्रथम स्थान रखता है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) बिहार
36. सरसों किस प्रकार की फसल है?
(A) दलहन
(B) तेलहन
(C) पेय फसल
(D) रेशेदार फसल
37. चाय का सर्वप्रथम उत्पादक कहाँ आरंभ किया गया था?
(A) नर्मदा घाटी में
(B) सिन्धु घाटी में
(C) कोसी घाटी में
(D) ब्रह्मपुत्र घाटी में
38. अधिक दिनों तक वर्षा का वियोग सहना किस फसल के लिए घातक सिद्ध होती है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) चाय
(D) कपास
39. किस फसल की खेती के लिए ढालू भूमि आवश्यक है?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) कहवा
(D) गन्ना
40. चाय में किस पदार्थ की उपस्थिति के कारण ताजगी महसूस होती है?
(A) थीन
(B) कैफिन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
41. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) श्रीलंका
42. भारत में सबसे अधिक चाय का निर्यात किस पतन से किया जाता है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) पारादीप
(D) कान्डला
43. निम्नलिखित में कौन-सी पेय फसल है?
(A) तंबाकू
(B) कॉफी
(C) चना
(D) मूँगफली
44. निम्न में से कौन एक कॉफी की किस्म नहीं है?
(A) रोबस्ता
(B) यूरेबिका
(C) लिबेरिका
(D) अरेबिका
45. पूर्वोत्तर भारत में कॉफी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?
(A) मेघालय
(B) नागालैण्ड
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा
46. भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
47. भारत में बगानी कृषि की शुरुआत हुई थी।
(A) 1885 में
(B) 1990 में
(C) 1857 में
(D) 1880 में
48. निम्न में कौन-सी फसल बागबानी फसल नहीं है?
(A) आम
(B) संतरा
(C) केला
(D) कपास
49. भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) आम
(B) सेब
(C) संतरा
(D) केला
50. आम के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
51. जैम, जेल, स्क्वॉश इत्यादि का कच्चा माल क्या है?
(A) सब्जी
(B) गन्ना
(C) फल
(D) मकई
52. भारत का सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य है।
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्रप्रदेश
(D) केरल
53. भारत के किस क्षेत्र में गरम मसालों की खेती की जाती है?
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) पूर्वी क्षेत्र
54. भारत का ‘नारियल प्रदेश’ किसे कहा जाता है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
55. इनमें कौन-सी फसल रेशेदार है?
(A) जूट
(B) मकई
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
56. इनमें से कौन रेशेदार फसल नहीं है? [2021BM]
(A) कपास
(B) जूट
(C) गन्ना
(D) सन
57. कपास निम्न में से कौन-सी फसल है?
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
58. कपास का मूल स्थान किस देश को माना जाता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इंग्लैंड
(D) अमेरिका
59. कपास की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) मरुस्थलीय मिट्टी
60. कपास के उत्पादन के लिए कितने दिन पालारहित होने चाहिए?
(A) 210 दिन
(B) 180 दिन
(C) 365 दिन
(D) 270 दिन
61. उजला सोना किस पौधे को कहा जाता है?
(A) जूट
(B) कपास
(C) नारियल
(D) गन्ना
62. सुनहरा रेशा किस फसल का अन्य नाम है?
(A) कपास
(B) सन
(C) नारियल
(D) जूट
63. भारत में जूट की सबसे अधिक खेती कहाँ होती है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा
64. हरित क्रांति का दूसरा चरण कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1983-84 में
(B) 1951-52 में
(C) 2000-01 में
(D) 1914-15 में
65. हारवेस्टर और थ्रेसर का प्रयोग किस कार्य में किया जाता है?
(A) चीनी उत्पादन में
(B) कृषि कार्य में
(C) पशुपालन में
(D) दूध उत्पादन में
66. अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) पटना
67. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ हैं ?
(A) जोधपुर
(B) रायपुर
(C) शिलांग
(D) इंफाल
68. भारतीय कृषि की असफलता का एक प्रमुख कारण है ―
(A) अनियमित मानसून
(B) सौर ऊर्जा का अभाव
(C) रसायनिक खादों की कमी
(D) बाजार का अभाव
69. सरकार निम्नलिखित में से कौन-सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है?
(A) अधिकतम सहायता मूल्य
(B) मध्यम सहायता मूल्य
(C) न्यूनतम सहायता मूल्य
(D) प्रभावी सहायता मूल्य
70. दुग्धोत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
71. ऑपरेशन फ्लड से क्या तात्पर्य है? (2021AII)
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) डेयरी विकास
(C) बाँध मरम्मत
(D) धान की उन्नत खेती
72. ऑपरेशन फ्लड का दूसरा नाम क्या है?[2021BM]
(A) हरित क्रांति
(B) पीली क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नीली क्रांति
73. दुग्ध उत्पादन से संबंधित ऑपरेशन फ्लड 2 नामक योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 1970 में
(B) 1985 में
(C) 1981 में
(D) 1999 में
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of History Class 10 | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 geography chapter 2, ncert solutions for class 10 geography chapter 2, ncert class 10 geography chapter 2 pdf, ncert class 10 geography chapter 2 notes, class 10 geography chapter 2 notes pdf download, class 10 geography chapter 2 question answer pdf download, class 10 geography chapter 2 question answer in hindi, class 10 geography chapter 2 all mcq with answers, class 10 geography chapter 2 book pdf, bihar board class 10 geography chapter 2, ncert geography book class 10 chapter 2 pdf, ncert geography book class 10 pdf download chapter 2, cbse class 10 geography chapter 2 pdf, class 10 geography chapter 2 download, class 10 geography chapter 2 pdf download in hindi, geography class 10 chapter 2, ncert geography class 10 chapter 2 pdf, ncert geography class 10 chapter 2 notes, geography class 10 chapter 2 notes pdf download, geography class 10 chapter 2 notes in hindi, geography class 10 chapter 2 important questions, geography class 10 chapter 2 bihar board.