Class 10 Economics Chapter 6
वैश्वीकरण (Globalization)
1. वैश्वीकरण का अर्थ है ― [2021AlIBM]
(A) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(B) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचन प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(C) सरकारीकरण को बढ़ावा
(D) इनमें से कोई नहीं
2. वैश्वीकरण को कहा जाता है—
(A) भूमंडलीकरण
(B) W.T.O
(C) निजीकरण
(D) उदारीकरण
3. वैश्वीकरण के फलस्वरूप दो देशों के उत्पादक के बीच प्रतिस्पर्धा ―
(A) कर्म होगी
(B) बढ़ जाएगी
(C) घटती-बढ़ती रहेगी
(D) कोई परिवर्तन नहीं होगा
4. इनमें से क्या वैश्वीकरण का दोष नहीं है?
(A) सामाजिक कल्याण की उपेक्षा
(B) एकाधिकार में वृद्धि
(C) आर्थिक असमानता में वृद्धि
(D) उद्यमियों को प्रोत्साहन
5. वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक हैं ―
(A) प्रतिस्पर्द्धा
(B) उदारवादी नीतियाँ
(C) विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के अनुभव
(D) उपर्युक्त सभी
6. वैश्वीकरण की प्रमुख विशेषता/उद्देश्य है―
(A) वस्तुओं का मुक्त प्रवाह
(B) पूँजी का मुक्त प्रवाह
(C) प्रौद्योगिकी का मुक्त प्रवाह
(D) इनमें सभी
7. भारत में स्थित कॉल सेंटर किस उद्देश्य से कार्यरत रहते हैं?
(A) आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए
(B) ग्राहक सेवा के लिए
(C) रोगी उपचार कार्य के लिए
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
8. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के एकीकरण को कहते हैं।
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें कोई नहीं
9. विश्व व्यापार संगठन के वर्तमान सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 164
(B) 137
(C) 147
(D) 198
]
10. व्यापार, पूँजी, तकनीक एवं सूचना के प्रवाह से प्रोत्साहन मिलता है―
(A) निजीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) उदारीकरण
(D) इनमें से सभी
11. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सम्बन्धी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है? [2012A]
(A) विश्व बैंक
(B) आई०एम०एफ०
(C) यू०एन०ओ०
(D) इनमें से कोई नहीं
12. सन् 2009 तक विश्व की वस्तुओं एवं सेवाओं के कुल विदेशी व्यापार में भारत का अंश कितना प्रतिशत था?
(A) 20%
(B) सिर्फ 2%
(C) 40%
(D) 10%
13. जब एक विशालकाय भवन को बाजार के रूप में बदल दिया जाता है तो वह कहलाता है―
(A) मंडी
(B) दुकान
(C) शॉपिंग मॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
14. किस अर्थशास्त्री ने उदार आर्थिक नीति का समर्थन किया था?
(A) मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) पीगू
(D) रॉबिन्स
15. उदारीकरण का तात्पर्य है―
(A) अर्थव्यवस्था में आर्थिक नियंत्रणों को समाप्त करना
(B) MRTP Act से छूट
(C) निजी क्षेत्र के उद्योगों का विस्तार
(D) उपर्युक्त सभी
16. इनमें से कौन-सी बहुराष्ट्रीय कंपनी है? [2018AIIBM)
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
17. इनमें कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है?[2021AIBM]
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) संतोष
18. नई आर्थिक नीति के घटक हैं—[2020AI]
(A) निजीकरण एवं वैश्वीकरण
(B) वैश्वीकरण एवं उदारीकरण
(C) उदारीकरण एवं निजीकरण
(D) उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण
19. बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका है―
(A) नए कारखानों की स्थापना
(B) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
(C) स्थानीय कंपनियों से साझेदारी
(D) इनमें सभी
20. पारले ग्रुप के ‘थम्स अप’ नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया?
(A) कोका-कोला
(B) एल० जी०
(C) रिबॉक
(D) नोकिया
21. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है?
(A) नोकिया
(B) डाबर
(C) सैमसंग
(D) इनमें कोई नहीं
22. निजीकरण का क्या तात्पर्य है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी क्षेत्र के हाथ हस्तांतरित करना
(B) निजी क्षेत्र पर से अनावश्यक प्रतिबंधों को हटाना
(C) निजी क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका
(D) उपर्युक्त सभी के हाथ हस्तांतरित करना
23. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है? [ 2019All]
(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा
24. वैश्विक गाँव किस युग की अवधारणा है?
(A) आधुनिक
(B) पाषाण
(C) प्राचीन
(D) मध्य
25. इनमें कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है?
(A) एप्पल
(B) रिबॉक
(C) सैमसंग
(D) टाटा
26. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं? [2011A, 2014AII, 2020AI]
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
27. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है? (2020AII, 2021AI]
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन
28. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई?[2020AII]
(A) 1991 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 1997 ई०
29. निम्नलिखित में से क्या नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है? [2021AI]
(A) निजीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) राष्ट्रीयकरण
(D) उदारीकरण
30. भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई?
(A) 1991
(B) 1980
(C) 1992
(D) 1996
31. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्राद्योगिकी का केन्द्र बन गया है?
(A) बंगलुरु
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
32. पूरे विश्व में आर्थिक वर्चस्व है ―
(A) ब्रिटेन का
(B) अमेरिका का
(C) फ्रांस का
(D) रूस का
33. अमेरिका से पहले किस देश की पूरी दुनिया पर राजनीतिक और आर्थिक वर्चस्व बना हुआ था?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) रूस
34. वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को सर्वाधिक प्रोत्साहन मिला है?
(A) कृषि एवं पशुपालन
(B) पर्यटन
(C) विनिर्माण
(D) इनमें से कोई नहीं
35. वैश्वीकरण का सबसे नकारात्मक प्रभाव किस क्षेत्र में देखा गया है?
(A) कृषि एवं ग्रामीण
(B) रोजगार
(C) बैंक
(D) उद्योग
36. निम्नलिखित में से किस राज्य में आधार संरचना के कारण वैश्वीकरण का प्रभाव कम है?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
37. बिहार में कितना प्रतिशत निवेश में वृद्धि हुई है?
(A) 147%
(B) 145%
(C) 150%
(D) 143%
38. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है? 2019AI]
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
39. आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ? [2021 BM]
(A) जुलाई, 1991
(B) जुलाई, 1980
(C) जुलाई, 1992
(D) इनमें से कोई नहीं
40. L.P.G. का अर्थ है
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण
41. भारत सरकार ने नई आर्थिक नीति कब अपनाई?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1989
(D) 1992
42. देश की कितना प्रतिशत जनसंख्या मूलभूत सुविधाओं से वंचित है?
(A) 80
(B) 85
(C) 70
(D) 75
43. समाज के ऐसे वर्ग-समूह जो सामान्य उपभोग की सुविधाओं से वंचित होते हैं, कहलाते हैं
(A) पूंजीपति
(B) उद्योगपति
(C) मध्यम वर्ग
(D) आम आदमी
44. “द ग्रेट इंडियन मिडिल क्लास” को कब प्रकाशित किया गया?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
\
Next Chapter | Click here |
All Chapter Question Answer of 10th Economics | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
class 10 economics chapter 6, class 10 economics chapter 6 pdf, class 10 economics chapter 6 notes pdf, class 10 economics chapter 6 questions and answers in hindi, class 10 economics chapter 6 questions and answers, class 10 economics chapter 6 bihar board, economics class 10 chapter 6, sst economics class 10 chapter 6, ncert economics class 10 chapter 6 notes, economics class 10 chapter 6 notes pdf, economics class 10 chapter 6 important questions, economics class 10 chapter 6 bihar board, economics class 10 chapter 6 objective questions, class 10 economics chapter 6 objective, economics class 10 chapter 6 question answer,