Class 10 history chapter 6 Objective Question Answer
शहरीकरण एवं शहरी जीवन
1. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई?
(A) वस्तु अर्थव्यवस्था
(B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(C) मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
2. औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया?
(A) ग्रामीणीकरण
(B) शहरीकरण
(C) कसबों
(D) बंदरगाहों
r
3. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी? [2020AI, II]
(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति
4. स्थायी कृषि के प्रभाव से किसका एकीकरण संभव हुआ ?
(A) संपत्ति का
(B) ज्ञान का
(C) शांति का
(D) बहुमूल्य धातु का
5. आधुनिक नगरों का विकास कब से हुआ?
(A) मेसोपोटामिया की सभ्यता से
(B) हड़प्पा की सभ्यता से
(C) पुनर्जागरण से
(D) औद्योगिक क्रांति से
6. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है?[2013A]
(A) ग्राम
(B) कसबा
(C) नगर
(D) महानगर
7. 1810 से 1880 ई० तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?
(A) 20 लाख
(B) 30 लाख
(C) 40 लाख
(D) 50 लाख
8. आधुनिक शहर सबसे पहले कहाँ बसने शुरू हुए थे?
(A) चीन
(B) जापान
(C) इंगलैंड
(D) भारत
r
9. गार्डन सिटी की योजना किसने बनाई ? (2015AII)
(A) रेमंड अनविन ने
(B) बैरी पार्कर ने
(C) एवेनेजर हावर्ड ने
(D) विलियम हॉर्नबी ने
10. “संयमता आंदोलन” किस महानगर में चलाया गया ?
(A) लंदन में
(B) न्यूयार्क में
(C) बंबई में
(D) कलकत्ता में
11. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई?
(A) 1763 में
(B) 1863 में
(C) 1787 में
(D) 1887 में
12. “द बिटर क्राई ऑफ आउटकास्ट लंदन” के लेखक थे
(A) गैरेथ स्टेडमैन जोन्स
(B) हेनरी मेहयू
(C) ऐंड्र्यू मीयनर्स
(D) चार्ल्स डिकेंस
13. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुआ?
(A) 1850
(B) 1855
(C) 1860
(D) 1870
14. चार्टिस्ट आंदोलन कहाँ हुआ था?
(A) आस्ट्रिया
(B) यूनान
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
15. नगरों में किस अवधारणा पर बल दिया गया?
(A) सामुदायिक
(B) व्यक्तिवादी
(C) स्त्रियों की स्वतंत्रता
(D) साम्प्रदायिकता
16. ‘चार्टिस्ट आंदोलन’ क्यों चलाया गया?
(A) कारखानों में काम की अवधि कम करने के लिए
(B) बालिग पुरुषों के लिए मताधिकार की माँग के लिए
(C) बालिग स्त्रियों के लिए मताधिकार की माँग के लिए
(D) गरीबों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए
17. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है?
(A) सीमित क्षेत्र
(B) प्रभाव क्षेत्र
(C) विस्तृत क्षेत्र
(D) उपर्युक्त सभी
18. घंटो शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता था?
(A) यूनानियों की बस्ती के लिए
(B) यहूदियों की बस्ती के लिए
(C) अरब वालों के बस्ती के लिए
(D) इसाईयों की बस्ती के लिए
19. लैसेज फेयर के सिद्धांत में किसको पूरी स्वतंत्रता मिली हुई थी ?
(A) किसानों को
(B) मजदूरों को
(C) व्यापारियों को
(D) पूँजीपतियों को
20. शहरों में कौन-सा वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में विख्यात हुआ? [2018AI]
(A) पूँजीपति वर्ग
(B) श्रमिक वर्ग
(C) उद्योगपति वर्ग
(D) मध्यम वर्ग
21. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ? [2018All]
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
22. बंबई किस वर्ष बंबई प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाई गई?
(A) 1661 में
(B) 1757 में
(C) 1819 में
(D) 1912 में
23. ब्रिटेन के किस राजा ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंबई दिया था ?
(A) जेम्स प्रथम ने
(B) जेम्स द्वितीय ने
(C) चार्ल्स प्रथम ने
(D) चार्ल्स द्वितीय ने
24. 1863 में धुआँ निरोधक कानून पारित करने वाला भारत का पहला शहर कौन-सा था?
(A) अहमदाबाद
(B) कलकत्ता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास
25. दादा साहेब फाल्के ने निम्नलिखित में से किस फिल्म का निर्माण किया?
(A) राजा हरिशचंद्र
(B) झाँसी की रानी
(C) सी०आई०डी०
(D) गेस्ट हाउस
26. बंबई में किराया कानून किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1860 में
(B) 1898 में
(C) 1918 में
(D) 1935 में
27. औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी कौन थी ?
(A) बंबई
(B) मद्रास
(C) कलकत्ता
(D) विशाखापतनम्
28. बंबई की चॉल किस प्रकार की इमारत थी?
(A) एकमंजिली इमारत,
(B) बहुमंजिली इमारत
(C) धनी लोगों की इमारत
(D) सरकारी कर्मचारियों की इमारत
29. भारत में केनाल कॉलनी किस प्रांत में बनाई गई?
(A) पंजाब में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) राजस्थान में
30. एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सिंगापुर का उदय किस वर्ष हुआ?
(A) 1919 में
(B) 1945 में
(C) 1955 में
(D) 1965 में
31. बेरान हॉसमान कौन था?
(A) इंगलैंड का इंजीनियर
(B) सियाँ का प्रीफेक्ट
(C) बंबई का उद्योगपति
(D) कलकत्ता का व्यापारी
]
32. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
33. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था? [2019AII]
(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए,
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए
34. पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया ?(BM 2021, AI)
(A) 1786
(B) 1857
(C) 1764
(D) 1757
TANZEEL, [3/29/2022 6:39 PM]
35. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी थी?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) उदायिन
36. मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके समय में की?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) हर्षवर्द्धन
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
37. बिहार को पृथक राज्य का दर्जा कब दिया गया?
(A) 1910 में
(B) 1911 में
(C) 1912 में
(D) 1913 में
38. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस शासक द्वारा की गई?
(A) अजातशत्रु
(B) शेरशाह सूरी
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अजीमुशान
39. मगध राज्य की प्राचीनतम राजधानी कहाँ स्थित थी?
(A) बोधगया में
(B) राजगृह में
(C) वैशाली में
(D) पटना साहिब में
40. अंग्रेज यात्री राल्फ फिच ने पटना की यात्रा किस वर्ष की थी?
(A) 1856 में
(B) 1857 में
(C) 1858 में
(D) 1859 में
41. तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है? [BM 2021]
(A) पटना साहिब में
(B) अमृतसर में
(C) लाहौर में
(D) भिवंडी में
42. सासाराम में किस ऐतिहासिक शासक का मकबरा स्थित है? (BM 2021]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) औरंगजेब
(C) शेरशाह सूरी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
43. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई ?[2021AI]
(A) राजगीर
(B) बोध गया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
44. सासाराम नगर का विकास कब हुआ था?[2021AII]
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) आधुनिक युग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of History Class 10 | Click here |
All Subject of Class-10th Social Science | Click here |
All Subject of Class-10th | Click Here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-10th | Click here |
Class 10 history chapter 6 Objective, class 10 history chapter 6, ncert class 10 history chapter 6 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 6, ncert solutions for class 10 history chapter 6, very short questions for class 10 history chapter 6, ncert class 10 history chapter 6 notes, class 10 history chapter 6 pdf, class 10 history chapter 6 pdf notes, class 10 history chapter 6 important questions, class 10 history chapter 6 questions and answers, history class 10 chapter 6 question answer in hindi, class 10 history chapter 6 pdf download,