Home Science Class 12 Chapter 18 Objective
गृह विज्ञान और उसकी प्रयोगाहता
1. निम्न में से किसकी सफाई प्रतिदिन करना आवश्यक नहीं है? [2021A]
(a) फर्श
(b) बर्तन
(c) स्लैब
(d) खिड़की और दरवाजा
2. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है ― [2021A]
(a) घर में
(b) दुकान में
(c) कार्यालय में
(d) सार्वजनिक सुविधा में
3. नमी युक्त वस्त्रों पर किस चीज की दाग लग जाती है? [2021A]
(a) फंफूदी
(b) खमीर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन-सा आंतरिक सजावट का एक क्षेत्र है? [2021A]
(a) बगीचे की सज्जा
(b) छत की सज्जा
(c) आस-पास की सज्जा
(d) कमरों की सज्जा
5. पारिवारिक साधनों का सदुपयोग क्या कहलाता है? [2021A]
(a) अंतः सज्जा
(b) मूल्यांकन
(c) अर्थव्यवस्था
(d) गृह प्रबंध
6. गृह-विज्ञान के उप विषयों का पर्याप्त ज्ञान निम्नलिखित में कौन-सा प्रशिक्षण संस्थान खोलने में मदद करता है?
(a) कुकरी क्लासिस
(b) कोचिंग क्लासिस
(c) स्कूल
(d) अस्पताल
7. निम्न में कौन-सा गृह उद्योग नहीं है?
(a) कढ़ाई करना
(b) पुस्तकों की जिल्द बाँधना
(c) स्वेटर बुनना
(d) अस्पताल खोलना
8. निम्न में से कौन गृह विज्ञान की शाखा नहीं है? [ 2013A]
(a) प्रसार शिक्षा
(b) डायटेटिक्स
(c) वस्त्र विज्ञान
(d) मानव विकास
9. विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण देने वाली गृहविज्ञान की संस्थाएँ कौन-सी है ?
(a) गृहविज्ञान कॉलेज
(b) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
(c) पॉलिटेक्नीक
(d) इनमें सभी
10. गृह विज्ञान के प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी, गृह विज्ञान द्वारा अर्जित ज्ञान और कौशल से स्व-रोजगार के कौन से क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं?
(a) डे केयर सेंटर
(b) अस्पताल
(c) विद्यालय
(d) इनमें सभी
11. गृहविज्ञान के क्षेत्र हैं – [2010A]]
(a) बाल विकास
(b) आहार एवं पोषण
(c) गृह प्रबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
12. गृह विज्ञान का अर्थ है ―
(a) गृह का प्रबंधन करने वाला विज्ञान
(b) अपने संसाधनों का प्रबंध करने की कला
(c) घर को सजाने की कला
(d) घर में कार्य करने का विज्ञान
13. गृह विज्ञान महत्वपूर्ण है ―
(a) गृह का प्रबन्ध करने के लिए
(b) बच्चों की देखभाल करने के लिए
(c) जीवन में अच्छे मूल्यों के लिए
(d) स्वस्थ परिवार के नेतृत्व के लिए
14. गृह विज्ञान के द्वारा स्वरोजगार का अवसर कौन-सा है?
(a) पुराने सामान की दुकान में कर्मचारी
(b) निर्माण इकाई कर्मचारी
(c) रेस्तराँ में मैनेजर
(d) आन्तरिक सज्जाकार
15. इनमें से कौन घरेलू कार्य पति और पत्नी द्वारा साझा किया जाना चाहिए?[ 2014A]
(a) कपड़े धोना
(b) खाना बनाना
(c) बर्तन धोना
(d) उपर्युक्त सभी
16. इनमें से कौन मानवीय संसाधन हैं? [2014A]
(a) योग्यता
(b) रुचि
(c) कौशल
(d) उपर्युक्त सभी
17. निम्न में से कौन कला का तत्व नहीं है?[2020A]
(a) रेखा
(b) आकृति
(c) रंग
(d) सुरक्षा
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question of Home Science | Click here |
All Subject of Class-12th Arts | Click here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts | Click here |
home science class 12 chapter 18 | mcq questions for home science class 12 chapter 18 | home science class 12 chapter 18 question answer in hindi | home science class 12 chapter 18 pdf in hindi | home science class 12 chapter 18 mcq in hindi | home science class 12 chapter 18 important questions | class 12 home science syllabus | class 12 home science chapter 18 question answer in hindi | Home Science Class 12 Chapter 18 Objective Question Answer | Home Science Class 12 Chapter 18 Important Objective Questions |