Home Science Class 12 Chapter 7 Objective

Home Science Class 12 Chapter 7 अच्छे स्वास्थ्य के लिए जल Objective Question Answer with PDF | गृहविज्ञान कक्षा 12

Home Science Class 12 Chapter 7 Objective

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जल

1. ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का प्रदूषण सबसे आम होता है ? [2022A]
(a) जल प्रदूषण
(b) ध्वनि प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) इनमें से सभी

Ans. (a)

2. पानी के स्रोत और शौचालय के बीच की दूरी क्या होनी चाहिए ? [2022 A]
(a) कम से कम 3 मीटर
(b) कम से कम 6 मीटर
(c) कम से कम 8 मीटर
(d) कम से कम 10 मीटर

Ans. (d)

3. त्याज्य ( फेंकने योग्य) कचरे में होता है : [2022A]
(a) ठोस
(b) अर्द्ध-तरल मिश्रण
(c) तरल
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

4. पानी का कौन-सा स्त्रोत दूषित नहीं हो सकता है ? [2022A]
(a) नदी
(b) झील
(c) कुआँ
(d) भूमिगत जल

Ans. (d)

5. गाँव में समुचित स्वच्छता जिम्मेदारी है :[2022 A]
(a) गाँव के लोगों की
(b) स्वास्थ्यकर्मी की
(c) ग्राम पंचायत की
(d) इनमें से सभी की

Ans. (d)

6. रक्त में जल कितना प्रतिशत होता है?
(a) 90%
(b) 80%
(c) 70%
(d) 60%

Ans. (a)

7. शरीर के वजन का कितना प्रतिशत भाग जल होता है?
(a) 80%
(b) 50%
(c) 65%
(d) 70%

Ans. (c)

8. पीने के पानी को साफ करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) नमक
(b) ग्लूकोज
(c) सोडियम
(d) क्लोरीन

Ans. (d)

9. अशुद्ध पानी पीने से निम्न में से कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है?
(a) हैजा
(b) अतिसार
(c) डायरिया
(d) इनमें सभी

Ans. (d)

 

10. कितने प्रतिशत पानी की कमी से बच्चे की मृत्यु हो जाती है?
(a) 20
(b) 40
(c) 30
(d) 35

Ans. (a)

11. पाचन, अवशोषण एवं चयापचय में जल किस स्रोत से मदद करता है? [2012A]
(a) लार ग्रंथियों से निकला जल
(b) ऊपर से पीया गया जल
(c) भोज्य पदार्थों से निकला जल
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

12. एक व्यक्ति के पानी की आवश्यकता निर्भर करती है- /[2012A ]
(a) मौसम पर
(b) खान-पान की आदतों पर
(c) क्रियात्मकता पर
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

13. जल का निष्कासन नहीं होता- [2012A]
(a) गुर्दा से
(b) फेफड़े से
(c) पेट से
(d) त्वचा से

Ans. (c)

14. निम्न में से जल का स्रोत नहीं है? [2012A]
(a) भोजन
(b) पेयजल
(c) पेय पदार्थ
(d) मिठाइयाँ

Ans. (d)

15. शरीर से जल का व्यय किसके द्वारा नहीं होता? [2014A]
(a) श्वसन
(b) नहाना
(c) पसीना
(d) शरीर का वर्ज्य पदार्थ

Ans. (b)

16. व्यक्ति के जल की आवश्यकता निर्भर करती है? [ 2014A]
(a) क्रिया पर
(b) भोजन के प्रकार पर
(c) जलवायु पर
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

17.निम्न में कौन सही नहीं है? [2014A]
(a) मल-मूत्र पानी में अघुलनशील होता है
(b) जल भोजन को संतुलित करता है।
(c) निर्जलीकरण घातक हो सकता है
(d) जल की प्राप्ति भोजन से होती है

Ans. (a)

18. शरीर के ऊतकों का मूल आधार है–
(a) सोडियम
(b) वसा
(c) फ्लोराइड
(d) जल

Ans. (d)

19. नमी की कमी होती है–
(a) रक्ताल्पता से
(b) रिहाइड्रेशन से
(c) डिहाइड्रेशन से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

20. निर्जलीकरण के कारण मरने वाले रोगी को पिलाकर बचाया जा सकता है–
(a) ओ०आर०एस०
(b) चाय
(c) उबला पानी
(d) नींबू पानी

Ans. (a)

21. नगरों में पानी प्राप्त करने का स्रोत है–
(a) कुआँ
(b) वॉटरवर्क्स
(c) हैंडपम्प
(d) ट्यूबवैल

Ans. (b)

22. स्वच्छ जल होता है-

(a) रंगहीन
(b) गन्धहीन
(c) कीटाणु रहित
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

23. ध्वनि प्रदूषण के कारण हो सकता है- [2018A, 2020A, 2022 A]
(a) उच्च रक्तचाप
(b) बहरापन
(c) निद्रा में बाधा
(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

24. धुएँ के किस स्रोत से आंतरिक वायु प्रदूषण नहीं होता है?.[2018A]
(a) मच्छर कुंडल (कॉयल)
(b) वाहन
(c) सिगरेट
(d) चूल्हा

Ans. (b)

25. शहरी क्षेत्रों में इनमें से कौन-सी किया दंडनीय है? [2018A]
(a) खुले क्षेत्र में शौच करना
(b) सार्वजनिक स्थल में धूम्रपान
(c) लाउडस्पीकर बजाना
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (d)

26. भारत में ‘स्वच्छ भारत अभियान किस मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया ? [2018A]
(a) वातावरण एवं वन मंत्रालय
(b) शहरी विकास मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय

Ans. (d)

27. भारत में ‘विश्व शौचालय दिवस’ किस दिन मनाया जाता है? [2018A]
(a) 19 नवम्बर
(b) 25 जुलाई
(c) 15 सितम्बर
(d) 2 अक्टूबर

28. जल के शुद्धिकरण का तरीका है–[2014]
(a) छानना
(b) क्लोरीन का उपयोग
(c) जल शुठिकरण यंत्र
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

29. ग्रामीण क्षेत्र में कौन भूमि प्रदूषण का कारण नहीं है? [ 2018 A]
(a) नालियों का पानी
(b) खुले क्षेत्र में मल त्याग
(c) कीटनाशक
(d) वनों की कटाई

Ans. (a)

30. जल की संरचना होती है– [2020A]
(a) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन से
(b) नाइट्रोजन से
(c) क्लोरीन से
(d) हीलियम से

Ans. (a)

31. ध्वनि प्रदूषण से होता है–[2020A]
(a) हड्डियों से संबंधित रोग
(b) आँखों की समस्या
(c) चर्म रोग
(d) सुनने की समस्या

Ans. (d)

32. निम्न में से कौन पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है?[2020A]
(a) फैक्ट्री के धुआँ को नियंत्रित करना
(b) CNG गैस वाहनों का प्रयोग
(c) ज्यादा पेड़ लगाना
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

33. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है? [2020A]
(a) स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा
(b) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

34. निम्न में से कौन-सा गैस वायुमंडल को प्रदूषित करता है? [2020A]
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

35. गाँव में समुचित स्वच्छता किसकी जिम्मेदारी है? [2020A]
(a) गाँव के लोगों की
(b) ग्राम पंचायत की
(c) स्वास्थ्य कर्मी की
(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

36. स्वच्छ भारत अभियान’ भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरम्भ किया गया ?[2019A]
(a) 2 अक्टूबर, 2013
(b) 2 अक्टूबर, 2014
(c) 2 अक्टूबर, 2015
(d) 2 अक्टूबर, 2016

Ans. (b)
Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of Home Science Click here
All Subject of Class-12th Arts Click here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts Click here

home science class 12 chapter 7 | mcq questions for home science class 12 chapter 7 | home science class 12 chapter 7 question answer in hindi | home science class 12 chapter 7 pdf in hindi | home science class 12 chapter 7 mcq in hindi | home science class 12 chapter 7 important questions | class 12 home science syllabus | class 12 home science chapter 7 question answer in hindi | Home Science Class 12 Chapter 7 Objective Question Answer | Home Science Class 12 Chapter 7 Important Objective Questions |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page