Bihar Board ka Political Science Model Class 12th
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022
Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)
Model Set-7
राजनीती शाश्त्र
Political Science
Instructions for the candidates :
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
50 x 1 = 50
1. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?[2018A, 2021BM ]
(A) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(B) मंत्रिमंडल
(D) उप-राष्ट्रपति
Answer-C
2. बिहार के आरा (चंदवा) गाँव में किस दलित नेता का जन्म हुआ?
(A) जगजीवन राम
(B) डॉ० अम्बेदकर
(C) मल्लिकार्जुन खर्गे
(D) रमई राम
Answer-A
3. सरदार सरोवर योजना किस नदी पर स्थित है?
(A) गंगा नदी पर
(B) नर्मदा नदी पर
(C) यमुना नदी पर
(D) दामोदर नदी पर
Answer-B
4. भारतीय किसान यूनियन की शुरुआत किस राज्यमें हुई थी?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Answer-A
5. आजादी की घोषणा के बाद निम्नलिखित में से किस रियासत ने भारत संघ में विलय से इनकार किया था?
(A) हैदराबाद
(C) ग्वालियर
(B) कोल्हापुर
(D) जोधपुर
Answer-A
6. झारखण्ड, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड राज्य कब बना?[2020]
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
Answer-B
7. “भारत को अपनी स्वतंत्रता के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी” यह किसने कहा है?
(A) के० एम० मुशी ने
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
Answer-A
8. साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी ?
(A) मु० अली जिला ने
(B) रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने
(C) लार्ड माउंटबेटन ने
(D) जवाहर लाल नेहरू ने
Answer-B
9. वह कौन अतिवादी था जिसने गाँधीजी की हत्या की?
(A) नाथुराम विनायक गोड्से
(B) सरदार भगत सिंह
(C) सरदार करतार सिंह
(D) कोई नहीं
Answer-A
10. ‘गोलपीठ’ कविता के कवि का क्या नाम था?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) नामदेव ठ्साल
Answer-D
11. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी? [2013A, 2021A]
(A) अम्बेदकर ने
(B) कांशी राम ने
(C) मायावती ने
(D) रामविलास पासवान ने
Answer-A
12. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है- [2019A]
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) अलगाववाद
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय हित
Answer-A
13. आजाद कश्मीर क्या है? [2021]
(A) कश्मीर का वह भूमि जिस पर पाकिस्त का कब्जा है।
(B) कश्मीर का वह भूमि जिस पर सालों में बर्फ जमी रहती है।
(C) कश्मीर का वह भूमि जहाँ के लोग अल देश की मांग कर रहे हैं।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-A
14. सात बहनों का राज्य का अर्थ है
(A) पूर्वोत्तर के सात राज्य
(B) भारत के हिन्दी भाषा के सात राज्य
(C) मध्य भारत के सात राज्य
(D) भारत के बिमारू राज्य
Answer-A
15. सूचना का अधिकार किस वर्ष अधिनियमित हुआ? [2013A, 2020BM]
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2004
(D) 2006
Answer-B
16. भारत के संविधान में पहला संविधान संसोधनकिस वर्ष हुआ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
Answer-A
17. मंडल आयोग के सिफारिशों को लागू कर पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का निर्णय किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लिया गया? [2019A, 2020BM, 2021BM ]
(A) इंदिरा गांधी
(B) वी० पी० सिंह
(C) चन्द्रशेखर
(D) इन्द्र कुमार गुजराल
Answer-B
- भारत में नई आर्थिक नीति कब से लागू हुआ? [2014A,2021A]
(A) 1984
(C) 1991
(B) 1989
(D) 1996
Answer-C
- भारतीय जनता पार्टी का गठन कब हुआ? [2013A]
(A) 6 अप्रैल, 1980
(B) 6 दिसम्बर, 1992
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 8 मार्च, 2008
Answer-A
- जनता दल का गठन कब हुआ?
(A) 15 अगस्त, 1990
(B) 11 अक्टूबर, 1988
(C) 01 मई, 1977
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-B
21. निम्नलिखित में से किसके जन्म जनता दल का गठन हुआ?
(A) कुपूरी ठाकुर
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) ई० वी० रामास्वामी नायकर पेरियार
Answer-C
22. हिरोशिमा और नागासाकी पर अणुबम का प्रयोग कब किया गया था?
(A) 1943
(B) 1944
(C) 1945
(D) 1946
Answer-C
23. मार्शल योजना कब शुरू हुई ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
Answer-D
24. सोवियत संघ द्वारा बर्लिन की नाकेबंदी कब की गई ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1956
Answer-A
25. नाटो की स्थापना कब हुई? [2021A]
(A) 4 अप्रैल, 1949
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 8 अप्रैल, 1975
(D) 9 जून, 1975
Answer-A
26. नाटो के स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) शीतयुद्ध के प्रभाव को कम करना
(B) अमेरिका में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना
(C) पश्चिम यूरोप में सोवियत प्रभाव के विस्तार को रोकना
(D) दुनिया को युद्ध की विभिषिका से बचना
Answer-C
27. रूस में जार के शासन की समाप्ति के बाद कौन-से दल की सरकार बनी?
(A) साम्यवादी दल
(B) लोकतांत्रिक दल
(C) रूसी समाजवादी लोकतांत्रिक दल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-C
28. सोवियत प्रणाली के संस्थापकों ने निम्नलिखित में से किसको सबसे अधिक महत्त्व मिला?
(A) राज्य और साम्यवादी पार्टी की संस्था को
(B) उद्योगों को
(C) युद्ध को
(D) उपर्युक्त सभी को
Answer-A
29. राष्ट्रमंडल की स्थापना कब हुई?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1995
(D) 2006
Answer-A
30. राष्ट्रमण्डल की प्रमुख विशेषताएँ हैं.
(A) सभी गणराज्य की स्थिति एक समान
(B) परमाणु शास्त्रों पर संयुक्त नियंत्रण
(C) सभी राष्ट्र स्वतंत्र रूप से विदेशों से संबंध रख सकते हैं।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
31. किसने सोवियत संघ में सुधारों की शुरुआत की?
(A) मिखाइल गोबांचेव
(B) बोरिस येल्तसिन
(C) ब्रजनेव
(D) खुश्चेव
Answer-A
32. आपरेशन डेजर्ट स्टार्म (Operation Desert Storm) क्या है?
(A) थार रेगिस्तान के विकास की नीति
(B) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इराक पर सैन्य कारवाई की अनुमति
(C) पोरखन का परमाणु परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-B
33. खाड़ी युद्ध कब समाप्त हुआ?
(A) 27 फरवरी, 1991
(B) 29 जनवरी, 1992
(C) 28 मार्च, 1992
(D) 25 अप्रैल, 1992
Answer-A
34. पेंटागन क्या है?
(A) अमेरिकी वित्त मंत्रालय का मुख्यालय
(B) संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय
(C) अमेरिकी रक्षा मंत्रलय का मुख्यालय
(D) अमेरिका का एक मशहूर विश्वविद्यालय
Answer-C
35. नीली जींस की संस्कृति किस देश को संस्कृति है?
(A) सोवियत संघ
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer-D
36. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद अंतर्राष्ट्रीय पटल पर निम्नलिखित में से किस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई?
(A) एक ध्रुवीय विश्व की शुरुआत
(B) अमेरिका का वर्चस्व में वृद्धि
(C) शक्ति संतुलन का खतरा
(D) उपर्युक्त सभी सही
Answer-D
37. मुक्त द्वार (open door) की नीति से किस देशकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई?
(A) चीन
(B) सोवियत संघ
(C) अमेरिका
(D) भारत
Answer-A
38. “हिन्दी- चीनी भाई-भाई” का नारा कब लगा?
(A) 1948-1949
(B) 1950-1951
(C) 1954-1955
(D) 1961-1962
Answer-C
39. दक्षेस (सार्क) में कितने देश है– [2018A. 2016A]
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer-D
40. दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (Association of South East Asian Nation) का संक्षिप्तनामक्या है?
(A) आसियान
(B) सार्क
(C) यूरोपीय संघ
(D) आसमान
Answer-A
ASEAN – Association of South East Asian nations.
41. सीटो (SEATO) की स्थापना कब की गई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1954
(D) 1959
Answer-C
42. भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ?
(A) 1971 में
(B) 1972 में
(C) 1976 में
(D) 1999 में
Answer-B
43. प्रारंभ में नेपाल किस प्रकार का राष्ट्र था?
(A) बौद्धिष्ट राष्ट्र
(B) इस्लामिक राष्ट्र
(C) ईसाई राष्ट्र
(D) हिन्दू राष्ट्र
Answer-D
★ 1987 में भारत सरकार ने श्रीलंकाई सरकार से समझौता की, तमिलों की रक्षा के लिए भारतीय सेना भेजी गई जो लिट्टे के साथ संघर्ष में फस गई।
★ 1989 :- 1989 में भारत ने अपनी “शांति सेना” लक्ष्य प्राप्त किए बिना ही बुला ली , क्योंकि श्रीलंकाई यह अपने देश के अंदरूनी मामलों में दखल अंदाजी समझ रही थी
> शांति सेना गांधी जी के अनुयायी (follower) द्वारा बनाया गया एक संगठन है जो कि अहिंसा मार्ग पर चलता है।
44. श्रीलंका ब्रिटिश औपनिवेश से कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में
Answer-A
45. 18 वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था? [2018A]
(A) भारत
(B) काठमांडू
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Answer-B
46. भारतीय शांति सेना श्रीलंका कब गई थी?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
Answer-C
47. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 अक्टूबर को
(B) 25 जून को
(C) 10 फरवरी को
(D) 15 अगस्त को
Answer-A
48. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है? [2012A, 2017A, 2019A, 2021A, 2020BM]
(A) न्यूयार्क
(B) लंदन
(C) मस्क्को
(D) द हेग
Answer-D
49. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकालकितने वर्षों का होता है?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Answer-C
50. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1999
Answer-C
51. एमनेस्टी इंटरनेशनल का संबंध किससे हैं? [2019A, 2021BM
(A) मानवाधिकारों की रक्षा से
(B)आतंकवाद से
(C) सुरक्षा से
(D) व्यापार से
Answer-A
52. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ? [2020A, 2021BM]
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Answer-B
53. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या [2020A]
(A) 552 हो सकती है
(B) 545 हो सकती है
(C) 525 हो सकती है
(D) 550 हो सकती है
Answer-A
54. सुरक्षा संबंधी परम्परागत अवधारणा की मुख्य विशेषता क्या है?
(A) ज्यादा से ज्यादा अस्त्र-शस्त्रों का जमा करना
(B) अस्त्र-शस्त्र के लिए गठबंधन बनाना
(C) निःशस्त्रीकरण एवं अस्व नियंत्रण में विश्वास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-C
55. मानव अधिकार मुख्यतः व्यक्ति के किस तरह के अधिकारों का रक्षा करता है?
(A) व्यक्ति व्यक्ति के बीच संबंधों से संबंधित अधिकार
(B) व्यक्ति की गरिमा एवं उसके प्रतिभा विकास का अधिकार
(C) व्यक्ति के पारिवारिक अधिकारों का
(D) उपर्युक्त में से किसी अधिकारों को नहीं
Answer-B
56. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है? [2012A. 2014A. 2020BM 2021 BM]
(A) 10 दिसम्बर
(B) 8 दिसम्बर
(C) 15 अगस्त
(D) 9 जून
Answer-A
57. संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा का प्रस्ताव कब पास किया? (2021A)
(A) 24 अक्टूबर, 1945
(B) 25 जून, 1946
(C) 10 दिसम्बर, 1948
(D) 12 दिसम्बर, 1949
Answer-C
58. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है? [2020A]
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 76
(D) अनुच्छेद 61
Answer-D
59. सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है –
(A) खतरे से मुक्ति
(B) खतरे को अनदेखी करना
(C) खतरे से निपटने के लिए गठबंधन बनाना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-A
60. ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से कितनी ऊँचाईतक पाया जाता है?
(A) 1-50 किलोमीटर तक
(B) 10-50 किलोमीटर तक
(C) 20-80 किलोमीटर तक
(D) 1-100 किलोमीट तक
Answer-B
61. ओजोन परत का नुकसान निम्नलिखित में से किस गैस के ज्यादा उत्सर्जन से हो रहा है?
(A) ऑक्सीजन गैस
(B) क्लोरीन गैस
(C) हाइड्रोजन गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
Answer-B
62. ओजोन परत के नुकसान से मानव को निम्नलिखितमें किस प्रकार के रोग हो सकते हैं?
(A) मस्तिष्क ज्वर रोग
(B) एड्स रोग
(C) त्वचा कैंसर रोग
(D) किडनी संबंधी रोग
Answer-C
63. क्योटो प्रोटोकॉल पर भारत कब हस्ताक्षर किया?
(A) 1997 में
(B) 1998 में
(C) 2002 में
(D) 2005 में
Answer-C
64. प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) जेनेवा में
(B) वियना में
(C) मांट्रियल में
(D) क्योटो में
Answer-A
65. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमन्त्री ने की थी ?
(क) मनमोहन सिंह
(ख) नरसिम्हा राव
(ग) राजीव गाँधी
(घ) वी. पी. सिंह
Answer-(ख) नरसिम्हा राव
66. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई ? (BSEB, 2016)
(क) 1945 में
(ख) 1946 में
(ग) 1947 में
(घ) 1948 में
Answer-(घ) 1948 में
67. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है? [2014A]
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
Answer-A
68. केंद्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई? [2014A]
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1978
Answer-C
Bihar Board ka Political Science Model Class 12th
69. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी? [2011A 2013A]
(A) बी० आर अम्बेदकर
(B) कांशी राम
(C) मायावती
(D) रामविलास पासवान
Answer-A
70. 2010 के बिहार विधान सभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ? [2011A]
(A) जनता दल (यू)
(B) कांग्रेस
(C) राष्ट्रीय जनता दल
(D) भारतीय जनता पार्टी
Answer-A
71. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई ?
(A) जनवरी, 1955
(B) जनवरी, 1995
(C) फरवरी, 1999
(D) अप्रैल, 2000
Answer-B
72. विश्व व्यापार संगठन के मंत्री स्तरीय बैठक किस वर्ष आयोजित की गई?
(A) 1999 में
(B) 2001 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
Answer-A
73. हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय किस प्रकार हुआ?
(A) स्वेच्छा से
(B) बलपूर्वक
(C) अंग्रेजों के मध्यस्थता द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी तरह से
Answer-B
74. भारत में सुदूरपूर्व क्षेत्रों के पुनर्गठन किस संशोधन अधिनियम के द्वारा किया गया ?
(A) 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1972
(B) 30वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1973
(C) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1975
(D) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1976
Answer-A
75. द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किस दल या संगठन से संबंधित है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) राष्ट्रीय सेवक संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
76. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है? [2018A]
(A) दोहरी नागरिकता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था
(D) संविधान की सर्वोच्चता
Answer-A
77. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी? [2012A, 14A, 18A, 19A]
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908
Answer-B
78. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी? [2014A, 2018A]
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) बी० जे० पी०
(D) जनता पार्टी
Answer-A
79. ब्रिटिश सरकार किस अधिनियम के द्वारा एवं किस वर्ष भारत का शासन अपने हाथों में लिया?
(A) भारतीय शासन अधिनियम 1958
(B) भारतीय शासन अधिनियम 1919
(C) भारतीय शासन अधिनियम 1935
(D) भारतीय शासन अधिनियम 1891
Answer-A
80. भारत का विभाजन निम्नलिखित में किस अधिनियम के द्वारा हुआ?
(A) भारत शासन अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(D) भारत शासन अधिनियम, 1909
Answer-C
81. भारत-बांग्लादेश के बीच शांति, सहयोग और मैत्री की 25 वर्षीय संधि कब हुई?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Answer-B
82. 1974 में पहला पोखरण परमाणु परीक्षण के समयभारत के प्रधानमंत्री कौन थे? [2013A, 2017A]
(A) इंदिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Answer-A
83. जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय विदेश नीति काप्रमुख आधार निम्नलिखित में से किसे बनाया था?
(A) शांति
(B) मित्रता
(C) समानता
(D) सभी
Answer-D
84. निम्नलिखित में से किसने प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू की शपथ दिलायी?
(A) लार्ड माउंटबेटन
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Answer-A
85. पहली लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्याथी –
(A) 550
(B) 543
(C) 500
(D) 489
Answer-D
86. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी— [2012A, 2013A, 2019A]
(A) 1950 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1900 ई० में
(D) 1885 ई० में
Answer-D
87. ए० ओ० ह्यूम नामक अंग्रेज किस राजनीतिकदल की स्थापना की?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) सोशलिस्ट पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) भारतीय जनसंघ
Answer-A
88. भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई?[2019A]
(A) 1956
(B) 1955
(C) 1951
(D) 1950
Answer-C
89. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक रहा?
(A) 1950-1955
(B) 1951-1956
(C) 1952-1957
(D) 1953-1958
Answer-B
90. प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपये व्यय की व्यवस्था की गई थी?
(A) 3870 करोड़ रुपये
(B) 4890 करोड़ रुपये
(C) 3000 करोड़ रुपये
(D) 60080 करोड़ रुपये
Answer-A
91. किस पंचवर्षीय योजना को ‘औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Answer-B
92. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 51
Answer-D
Bihar Board ka Political Science Model Class 12th
93. अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा
(B) राष्ट्रों के साथ न्यायपूर्ण एवं सम्मानपूर्ण संबंध
(C) अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
94.भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों में से कौन सही है?
(A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियाँ जुटाना
(B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाये रखना
(C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
95. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंधमें निम्न में से कौन सही है?
(A) नस्लीय भेदभाव की समाप्ति का प्रयास
(B) मानवाधिकारों की रक्षा का प्रयास
(C) उपनिवेशवाद का विरोध
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
96. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है?
(A) पं० जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
Answer-A
97. जस्टिस पार्टी किस राज्य से संबद्ध पार्टी थी?
(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) मद्रास
Answer-D
98. 1967 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बादबिहार में किस प्रकार की सरकार बनी?
(A) संयुक्त विधायक दल की सरकार
(B) कांग्रेसी सरकार
(C) वामपंथी सरकार
(D) उपर्युक्त में किसी भी प्रकार के सरकार नहीं
Answer-A
99. गैर कांग्रेसवाद (Non-Congressism) का नाराकिसने दिया? [2013,2014A]
(A) लालू यादव
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer-C
100. 1967 के आम चुनाव के बाद बिहार में किस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी ?
(A) कांग्रेस
(B) लोकदल
(C) भारतीय क्रांति
(D) वामपंथी दल
Answer-C
Political Science all chapters Important question
भाग – A | समकालीन विश्व की राजनीति |
1 | शीत युद्ध का दौर |
2 | दो ध्रुवीयता का अंत |
3 | समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व |
4 | सत्ता के वैकल्पिक केंद्र |
5 | समकालीन दक्षिण एशिया |
6 | अंतर्राष्ट्रीय संगठन |
7 | समकालीन विश्व में सुरक्षा |
8 | पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन |
9 | वैश्विकरण |
भाग – B | स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति |
1 | राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां |
2 | एक दल के प्रभुत्व का दौर |
3 | नियोजित विकास की राजनीति |
4 | भारत के विदेश संबंध |
5 | कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना |
6 | लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट |
7 | जन आंदोलनो का उदय |
8 | क्षेत्रीय आकांक्षाएं |
9 | भारतीय राजनीति : नए बदलाव |
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
12th Class Political Science Model Paper 2022 Bihar Board, 12th Political Science Model Paper 2022 bihar board, Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,