Class 12th Hindi Chapter 9

Class 12th Hindi Chapter 9 प्रगीत और समाज  (नामवर सिंह) || 12th Hindi Chapter 9 objective Question Answer

Class 12th Hindi Chapter 9 प्रगीत और समाज  (नामवर सिंह) || 12th Hindi Chapter 9 objective Question Answer

अध्याय – 9

प्रगीत और समाज  (नामवर सिंह)

Biography

प्रगीत – गाया जाने वाला काव्य (Lyrics)

  • यह निबंध है।
  • जन्म – 28 जुलाई 1927
  • मृत्यु – 19 फरवरी 2019
  • जन्म स्थान – जीअनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • माता – वागेश्वरी देवी
  • पिता – नागर सिंह शिक्षक
  • यह आलोचक थे।
  • शिक्षा – प्राथमिक शिक्षा : आवाजापुर एवं कमालपुर, उत्तर प्रदेश के गांव में।

हाई स्कूल ; हीवेट क्षत्रिय स्कूल, बनारस

  • इंटर ; उदय प्रताप कॉलेज, बनारस,
  • बी० ए० और एम० ए० BHU से क्रमशः 1949 और 1951 में।
  • पीएचडी : BHU में पृथ्वीराज रासो की भाषा विषय पर 1956 में।
  • पृथ्वीराज रासो हिंदी भाषा में लिखा एक महाकाव्य है जिसमें पृथ्वीराज चौहान की जीवन और चरित्र का वर्णन किया गया है इसके रचयिता चंदबरदाई पृथ्वीराज के बचपन के मित्र और उनके राज्य कवि थे।
  • कृति- लेखनीय ( जो उन्होंने लिखा है)

वृत्ति – किस प्रकार का काम किया कौन से पद पर रहा वह जो है उसे वृत्ति कहते हैं।

कृति – आलोचना

1) आधुनिक साहित्य की प्रवृतियां – 1954

2) छायावाद – 1955

3) इतिहास और आलोचना – 1957

4) कहानी : नई कहानी – 1964

5) कविता के नए प्रतिमान – 1968

6) दूसरी परंपरा की खोज – 1982

7) वाद-विवाद संवाद – 1989 (vvi)

  • 1953 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अस्थाई व्याख्याता (Lecturer)
  • 1959 से 1960 में सागर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर

1965 तक बनारस में रहकर स्वतंत्र लेखन

 

नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई 1926 ई०, को बनारस (वर्तमान में चंदौली ज़िला) के एक गाँव जीयनपुर में हुआ था।

Lambe समय तक 1 मई 1927 को और नामवर जी स्वयं भी अपना जन्म-दिवस इसी तारीख को मनाते रहे हैं, लेकिन यह वस्तुतः स्कूल में नामांकन करवाते वक्त लिखवायी गयी तारीख थी|

 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में उन्होंने काफी समय तक अध्यापन कार्य किया। अवकाश प्राप्त करने के बाद भी वे उसी विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केन्द्र में इमेरिट्स प्रोफेसर रहे। वे हिन्दी के अतिरिक्त उर्दू, बाङ्ला एवं संस्कृत भाषा भी जानते थे। 19 फरवरी 2019 की रात्रि में नयी दिल्ली स्थित एम्स में उनका निधन हो गया। उन्होंने हिन्दी आलोचना को नयी पहचान दिलायी। वे वास्तव में नामवर आलोचक थे।

 

सम्मान  – 1971 में ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार

यह पाठ आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक ‘वाद विवाद संवाद’ से लिया गया है

नामवर सिंह के गुरु का नाम ‘हजारी प्रसाद द्विवेदी’ था.।

 

1. “प्रगीत और समाज’ निबंध किस निबंध-संग्रह से लिया गया है?

(A) दूसरी परंपरा की खोज से

(B) आलोचक के मुख से

(C) कहना न होगा से

(D) वाद-विवाद संवाद से

Answer:- D

 

2. नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) जीअनपुर में

(B) आवाजापुर में

(C) कमालपुर में

(D) जमालपुर में

Answer:- A

 

3. नामवर सिंह की कौन-सी रचना है?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) ओ सदानीरा

(C) प्रगीत और समाज

(D) तिरिछ

Answer:- C

 

4. नामवर सिंह के गुरु कौन थे?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 

5. नामवर सिंह ने बी०ए० तथा एम०ए० की शिक्षा कहा से प्राप्त की?

(A) जे०एन०यू०

(B) डी० यू०

(C) बी०एच०यू०

(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer:- C

 

6. प्रगीत कैसा काव्य है?

(A) गीत काव्य

(B) आत्मपरक काव्य

(C) प्रबन्ध काव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

7. “दुनिया को हाथ की तरह गर्म और सुन्दर होना चाहिए।’ यह किस कवि की कविता का अंश है?

(A) केदारनाथ सिंह

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Answer:- A

 

8. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य सिद्धान्त का आदर्श कौन-सा काव्य है?

(A) गीति काव्य

(B) मुक्तक काव्य

(C) प्रबंध काव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

9. ‘सहर्ष स्वीकारा हे’ कविता के रचयिता कौन हैं?

(A) नागार्जुन

(B) मुक्ति बोध

(C) केदारनाथ सिंह

(D) त्रिलोचन

Answer:- B

Class 12th Hindi Chapter 9

10. सच्चे अर्थों में प्रगीतात्मकता को आधार क्या है?

(A) समाज से अलग व्यक्ति

(B) समाज के साथ व्यक्ति

(C) समाज के विरूद्ध व्यक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

11. ‘पर किसने यह, सातो सागर के पार एकाकीपन से ही मानो-हार’ यह किस कवि के कविता का अंश है?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) मुक्तिबोध

(C) नागार्जुन

(D) त्रिलोचन

Answer:- A

 

12. नागार्जुन के काव्य संसार के प्रगीत नायक का व्यक्तित्व किस प्रकार का है?

(A) गम्भीर

(B) मनमौजी

(C) निष्कवय फक्कड

(D) कपटी

Answer:- C

 

13. नामवर सिंह को ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) 1970 ई० में

(B) 1971 ई० में

(C) 1972 ई० में

(D) 1973 ई० में

Answer:- B

 

14. ‘तन गई रीढ़’ किसकी कविता है? –

(A) मुक्तिबोध

(B) त्रिलोचन

(C) नागार्जुन

(D) निराला

Answer:- C

 

15. नामवर सिंह 1970 में किस विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए?

(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) दिल्ली विश्वविद्यालय

(D) जोधपुर विश्वविद्यालय

Answer:- D

 

16. “दूसरी परम्परा की खोज’ किसकी रचना है?

(A) दिनकर जी

(B) नामवर सिंह

(C) उदय प्रकाश

(D) बालकृष्ण भट्ट

Answer:- B

 

17. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया के कवि हैं?

(A) निराला

(B) पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रामकुमार वर्मा

Answer:- C

 

18. ‘तुलसीदास’ के रचियता कौन है ?

(A) तुलसीदास

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

Answer:- D

 

19. ‘कविता के लिए प्रतिमान’ के लेखक है

(A) लक्ष्मीकांत वर्मा

(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

(C) शिवदान सिंह चौहान

(D) नामवर सिंह

Answer:- D

 

20. ‘बाज की दाढ़ में आदमी का खून लग चुका है।’ यह किस कविता की पंक्ति है?

(A) हिमालय

(B) गरम हथेली

(C) आह! तुम्हारा सौंदर्य

(D) ‘तय तो यही था‘

Answer:- D

 

21. “मैं तुम लोगों से दूर हूँ” किसकी कविता है?

(A) मुक्तिबोध

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) पंत

(D) अज्ञेय

Answer:- A

 

22. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 28 जुलाई 1927 को

(B) 20 जून 1925 को

(C) 27 मई 1926 को

(D).22 मई 1925 को

Answer:- A

 

23. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की है?

(A) पीली छतरीवाली लड़की

(B) ‘पृथ्वीराज रासो की भाषा’

(C) अंतराल

(D) न आनेवाला कल

Answer:- B

Class 12th Hindi Chapter 9

24. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है?

(A) बकलम खुद

(B) इतिहास और आलोचना

(C) तिरिछ

(D) दूसरी परंपरा की खोज

Answer:- C

 

25. ‘राम की शक्तिपूजा’ किसकी कविता है?

(A) पंत

(B) दिनकर

(C) महादेवी वर्मा

(D) निराला

Answer:- D

 

26. ‘प्रगीत’ और समाज के लेखक है

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) नामवर सिंह

(D) उदय प्रकाश

Answer:- C

 

27. नामवर सिंह द्वारा लिखित ‘प्रगीत’ और समाज क्या है?

(A) आलोचना

(B) निबंध

(C) एकांकी

(D) आत्मकथा

Answer:- B

 

28. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) ‘कविता के नए. प्रतिमान’ पर

(B) ‘कहानी:नई कहानी’ पर

(C) ‘पृथ्वीराजरासो की भाषा’ -पर

(D) ‘इतिहास और आलोचना’ पर

Answer:- A

 

29. नामवर सिंह प्रधान संपादक थे

(A) ‘हंस’ के

(B) ‘सरस्वती’ के

(C) ‘वागर्थ’ के

(D) ‘आलोचना (त्रैमासिक)’ के.

Answer:- D

 

30. ‘कामायनी’ के कवि है

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) निराला

Answer:- B

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 9 प्रगीत और समाज  (नामवर सिंह) || 12th Hindi Chapter 9 objective Question Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page