12th home science model paper 2022 pdf download

Class 12th Home Science Model Paper Set-5 || 12th Class Home Science Question Answer 2022 | 12th home science model paper 2022 pdf download

 12th home science model paper 2022 pdf download :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी गृह विज्ञान का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022

Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)

Model Set-5

 गृह विज्ञान

HOME SCIENCE

Instructions for the candidates :  

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।                                                                     

 35 x 1 = 35

1.इनमें से कौन खाद्य संरक्षण की घरेल विधि नहीं है?

(A) धूप में सुखाना

(B) हिमीकरण

(C) चीनी/नमक का उपयोग

(D) पास्च्यूराईजेशन

Ans.D

 

2.बैंक के खातों के प्रकार होते हैं

(A) बचत खाता तथा आवती खाता

(B) निश्चित अवधि जमा खाता

(C) चालू खाता

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

 

3.कम्पनी का मासिक व वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा बनाते हैं

(A) लेखा विभाग

(B) वित्त विभाग

(C) सरकार

(D) व्यवस्थापन विभाग

Ans.A

 

4.बैंक के कार्य हैं

(A) खाता खोलना

(B) जनता का धन विभिन्न योजनाओं में जमा करना

(C) माँग पर चेक, ड्राफ्ट आदि से पैसा वापस करना

(D) ये सभी

Ans.D

 

 

5.बच्चों को पूरक आहार कितने माह के बाद से देना चाहिए?

(A) 6 माह

(B) 8 माह

(C) 3 माह

(D) 9 माह

Ans.A

 

6.मानव शरीर रचना की इकाई होती है

(A) कोशिका

(B) ऊतक

(C) अस्थि

(D) तंत्र

Ans.A

 

7. एक दूध पिलाने वाली माता को पहले छ: महीने प्रतिदिन के आहार में कितना अतिरिक्त प्रोटीन देना चाहिए?

(A) 10 ग्राम

(B) 15 ग्राम

(C) 20 ग्राम

(D) 25 ग्राम

Ans.D

 

8.असहाय बच्चे कहे जाते हैं

(A) मंदबुद्धि

(B) बहरा एवं गंगा

(C) अंधा

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

 

9. निम्नलिखित में से कौन वायु द्वारा संवाहित रोग नहीं है?

(A) खसरा

(B) इन्फ्लु एंजा

(C) निमोनिया

(D) अतिसार

Ans.D

 

10.किस वस्त्र पर रगड़ का प्रभाव पड़ता है?

(A) सिल्क

(B) ऊनी

(C) सूती

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

11.निम्न में से कौन प्राथमिक रंग नहीं है?

(A) लाल

(B) पीला

(C) हरा

(D) नीला

 

Ans.C

 

12.दैनिक प्रयोग में आने वाले वस्त्र हैं

(A) साड़ी

(B) पैजामा

(C) समीज

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

 

13.इस्तरी करने से वस्त्र के ……… दूर हो जाते हैं।

(A) सिलवटे

(B) अवशोषकता

(C) परिसज्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

14.वस्त्र निर्माण की सबसे छोटी इकाई को कहते हैं

(A) धागा

(B) ऊन

(C) कपास

(D) तंतु

Ans.D

 

15.शुष्क धुलाई में किसका उपयोग किया जाता है?

(A) फ्रेंच चॉक

(B) मैदा

(C) टेलकम पाउडर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.D

 

16.वस्त्र से संबंधित किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है?

(A) मरम्मत

(B) आयरन करना

(C) धब्बा छुड़ाना

(D) हवा देना

Ans.C

 

17. गृह विज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है

(A) पारिवारिक जीवन को उत्तम एवं सुविधापूर्ण बनाना

(B) भोजन बनाना

(C) अधिक धन कमाना

(D) वस्त्रों की सफाई

Ans.A

 

18.किन व्यवसायों में गृह विज्ञान विकास में योगदान करता है?

(A) बेकरी और हस्तशिल्पी

(B) गृह रक्षिका और अनुसंधान निदेशिका

(C) प्रबंध संचालिका और डायटिशियन

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

19.स्नातकोत्तर गृह विज्ञान की न्यूनतम योग्यता क्या है?

(A) बी० एस० सी० सामान्य

(B) बी० एड० सामान्य

(C) बी० एस० सी० गृहविज्ञान

(D) डिप्लोमा इन होम साइंस

Ans.C

 

20.शिशु के लिए किस प्रकार के वस्त्रों का चयन करना उचित होता है?

(A) कीमती एवं टिकाऊ

(B) आकर्षक एवं कम मँहगे

(C) टिकाऊ एवं रेशमी

(D) नायलॉन एवं रेशमी

Ans.B

 

21.निम्न में से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है?

(A) गर्भपातSS

(B) अपरिपक्व जन्म

(C) गर्भकालीन विषाक्ता

(D) इनमें से सभी

 

 

22.निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि है?

(A) पिटयूटरी

(B) एड्रीनल

(C) थॉयरायड

(D) पाराथॉयरायड

ANS.A

 

23.निम्न में से किस हार्मोन के स्राव के कारण पुरुष में पुरुषत्व का गुण आता

(A) टेस्टोस्टेरोन

(B) एस्ट्रोजन

(C) प्रोजेस्ट्रॉन

(D) प्रोलैक्टिन

ANS.A

 

24.इनमें से कौन, पुरुष प्रजनन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) शुक्राशय

(B) वृषण

(C) प्रोस्टेट ग्रंथि

(D) अंडाशय

ANS.D

 

 

25.शिशु को जन्म के उपरान्त देना चाहिए

(A) माता का दूध

(B) गाय का दूध

(C) बकरी का दूध

(D) भैंस का दूध

ANS.A

 

26.मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन-सी है?

(A) यकृत

(B) थायराइड

(C) पियूष

(D) लार

ANS.C

 

27.बालक का प्रथम सामाजिक समूह कौन होता है?

(A) समाज

(B) पड़ोसी

(C) परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.C

 

28.टेटनेस से बचने के लिए बच्चे को कौन-सा टीका लगाया जाता है?

(A) डी०पी० टी०

(B) एम० एम० आर०

(C) पोलियो

(D) बी०सी०जी०

ANS.A

12th home science model paper 2022 pdf download

29.किस अवस्था में यौन-परिपक्वता के कारण बालक के शरीर में अनेक परिवर्तन होते हैं?

(A) बाल्यावस्था में

(B) किशोरावस्था में

(C) युवावस्था में

(D) बुढ़ापा में

ANS.B

 

30.किस बीमारी में 104 से 105°F तक तीव्र ज्वर होता है?

(A) क्षय रोग

(B) टेटनस

(C) खसरा

(D) हैजा

ANS.B

 

31.WHO का पूरा नाम क्या है? ।

(A) वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन

(B) वीमेन्स हेल्थ आर्गनाइजेशन ।

(C) फुड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.A

 

32.क्षय रोग फैलाने का माध्यम है

(A) दूषित वायु

(B) दूषित भोजन

(C) दूषित मिट्टी

(D) इनमें से सभी।

ANS.A

 

33.प्रदूषित भोजन खाने से कौन-सी बीमारी होती है?

(A) टी०बी०

(B) टिटनस

(C) पीलिया

(D) कुष्ट रोग

ANS.C

 

34.वानस्पतिक प्रोटीन का उत्तम साधन होता है

(A) सोयाबीन

(B) चुकंदर

(C) मूंगफली

(D) नींबू

ANS.A

 

35. खेसारी दाल के अधिक सेवन से होता है

(A) हृदय रोग

(B) श्वास रोग

(C) जिगर का बढ़ना

(D) लैथाइरिज्म

ANS.D

 

36. निम्न में से कौन भोजन को पौष्टिक तत्वों से समृद्ध बनाने की विधि है?

(A) मिश्रण

(B) खमीरीकरण

(C) अंकुरीकरण

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

 

37.सुरक्षात्मक पौष्टिक तत्त्व है।

(A) भोजन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) विटामिन एवं खनिज लवण

ANS.D

 

38.इनमें से किस पर रेडियोधर्मी प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है?

(A) मनुष्य

(B) जीव-जन्तु

(C) वनस्पति

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

39.चेक के प्रकार होते हैं

(A) वाहक चेक

(B) आदेशक चेक

(C) रेखण चेक

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

40.घर की उपयोगिता मानव जीवन में क्यों हैं?

(A) सुरक्षा

(B) प्रतिष्ठा

(C) स्थायित्व

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

 

41.ओ० आर० एस० घोल के अभाव में डायरिया पीड़ित बच्चों को क्या पिलाना चाहिए?

(A) नमक का घोल

(B) दूध

(C) नमक तथा चीनी का घोल

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.C

 

42. उच्च तापमान तथा त्वचा पर लाल दाने किस रोग का लक्षण है?

(A) तपेदिक

(B) टेटनस

(C) खसरा

(D) गलघोंट

ANS.C

 

43. नवजात शिशु के जन्म के 48 घंटे के अंदर कौन-सा टीका लगता है?

(A) डी०पी०टी०

(B) बी०सी०जी०

(C) पोलियो

(D) एम० एम० आर०

ANS.B

 

44.मानव शरीर में शक्ति प्रदान करता है

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) विटामिन

A

NS.B

 

45. रेफ्रीजरेटर का प्रयोग होता है

(A) प्रशीतन में

(B) निर्जलीकरण में

(C) किण्वन में

(D) इनमें से सभी

ANS.A

 

46. निम्न में से कौन पौधे का खाने योग्य भाग है?

(A) बीज

(B) पत्ते

(C) फूल

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

47.कैल्सियम का सर्वोत्तम स्रोत है

(A) मांस

(B) सब्जियाँ

(C) दूध से बने पदार्थ

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

48.माँ के दूध में पाये जाने वाले एन्टीबॉडीज प्रदान करते हैं

(A) रोगरोधन क्षमता

(B) संक्रमण

(C) सफाई

(D) विसंक्रमण

ANS.A

 

49.निम्न में से जल का स्रोत कौन नहीं है?

(A) भोजन

(B) पेय जल

(C) पेय पदार्थ

(D) मिठाई

ANS.D

 

50.आहार आयोजन किससे प्रभावित नहीं होता है?

(A) परिवार के लोगों की संख्या

(B) आवास

(C) फूड-ग्रुप के प्रति अज्ञानता

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.B

 

51.वृद्धि से तात्पर्य है..

(A) शारीरिक आकार में परिवर्तन

(B) वृद्धि निश्चित अवधि के लिए होता है

(C) वृद्धि मापी जा सकती है

(D) इनमें से सभी

ANS.D

12th home science model paper 2022 pdf download

52.कीड़े से बनने वाला रेशा है.

(A) रेशम

(B) ऊन

(C) नायलॉन

(D) रेयॉन

ANS.A

 

53.निम्न में से कौन वानस्पतिक धब्बा नहीं हैं?

(A) रसदार सब्जी

(B) फल

(C) कॉफी

(D) फूल .

ANS.A

 

54. सभी सूती वस्त्रों को धोने के उपरांत क्या किया जाता है ?

(A) सुखाया

(B) कलफ

(C) केवल नील लगाना

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.B

 

55.सुंदर चटकीलें रंगों के वस्त्रों का प्रयोग होता है

(A) शादी-विवाह समारोह

(B) रात्रि भोज ।

(C) क्ल ब

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

56.सही रेशम के वस्त्रों पर किसका कलफ लगाया जाता है?

(A) माड़

(B) मैदा

(C) गोंद ।

(D) फल

ANS.C

 

57.रेडिमेट वस्त्र खरीदते समय देखना चाहिए

(A) कपड़ का किस्म

(B) नाप

(C) मूल्य

(D) उपर्युक्त सभी

ANS.D

 

 

58.बाजार का राजा कहलाता है

(A) विक्रेता

(B) निर्माता

(C) उपभोक्ता

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.C

 

59.मौद्रिक आय होती है

(A) वेतन एवं पेंशन

(B) परिवार की सेवा

(C) सिलाई करना

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.A

 

60.एगमार्क किन पदार्थों की गुणवत्ता एवं शुद्धता तय करता है?

(A) पेय पदार्थ

(B) इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ

(C) कृषि पदार्थ

(D) इनमें से सभी

ANS.C

 

61.इनमें से कौन-सी सूती वस्त्र की विशेषता है?

(A) टिकाऊपन

(B) आरामदायक

(C) शीतलता प्रदान करना

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

62.इसमें से कौन बिहार का सुई शिल्प है?

(A) सुजनी

(B) जामदानी

(C) फुलकारी

(D)सिंधी

ANS.A

 

63.वाशिंग मशीन का क्या काम होता हैं?

(A) धोना

(B) खंगालना

(C) सुखाना

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

64.सफेद सूती वस्त्र पर लगायी जाती है

(A) पानी

(B) नील

(C) गंदगी

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.B

 

65.किन क्षेत्रों में गृह विज्ञान विकास में योगदान नहीं करता है?

(A) पारिवारिक स्तर के उत्थान में

(B) पोषण के क्षेत्र में

(C) रोजगार के क्षेत्र में

(D) कंप्यूटर क्षेत्र में

ANS.D

66. पारिवारिक आय तथा परिवार के सदस्यों की संख्या पर आधारित होता है?

(A) आहार आयोजन

(B) आधारीय आयोजन

(C) आहार प्रबंधन

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.A

 

67.सोचने, समझने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता का विकास से तात्पर्य है

(A) ज्ञानात्मक विकास

(B) सामाजिक विकास

(C) संवेगात्मक विकास

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.A

 

68.भोज्य पदार्थों का प्रमुख अवयव कौन नहीं है?

(A) प्रोटीन

(B) विटामिन

(C) वायु

(D) खनिज लवण

ANS.C

 

69.आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति नहीं है

(A) रुचि की

(B) कौशल की

(C) धन के सदुपयोग की

(D) विटामिन

ANS.D
\

 

70.समेकित बाल विकास परियोजना प्रदान करता है

(A) पूर्व शालेय शिक्षा

(B) टीकाकरण

(C) पोषण

(D) उपरोक्त सभी

ANS.D

 

 

 S.N V.V.i Model Set 2022 All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric
 S.N V.V.i Objective & Subjective For Final Exam 2022  – All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric
 S.N 12th(Arts) New Batch 2022 – All Study Material
 1  Historyइतिहास  
 2  Political Scienceनागरिक सास्त्र 
 3 Geographyभूगोल 
 4 Economicsअर्थ सास्त्र 
5  Homescience – गृहविज्ञान  
 6 Phychologyमनोविज्ञान 
7 Sociology समाजसास्तर
8 Hindi हिन्दी  
9 English – अंग्रेज़ी
 S.N 12th(Science) New Batch 2022 – All Study Material
1 Physicsभोतिकि  
 2 Chemistry रसायन सास्त्र  
 3 Biologyजीव विज्ञान
4 Mathगणित
5 Hindi – हिंदी
 6 English – अंग्रेज़ी
 S.N Official Modal Paper 2022 – All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric

 12th home science model paper 2022 pdf download

Question Paper Out Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 12th home science model paper 2022 pdf download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page