12th Class Home Science Question Answer 2022 :
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी गृह विज्ञान का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022
Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)
Model Set-4
गृह विज्ञान
HOME SCIENCE
Instructions for the candidates :
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।
35 x 1 = 35
1. ए०टी०एम० (ATM) का पूरा नाम क्या है?
(A) Automatic Teller Machine
(B) All time money
(C) Any time money
(D) इनमें से सभी
ANS.A
2.बचत का धन रखना चाहिए
(A) बॉक्स में
(B) जेवर बनाने में
(C) बैंक में
(D) पॉकेट में
ANS.C
3. निम्न में से कौन जीवन बीमा निगम का लाभ है?
(A) जोखिम कवरेज
(B) ऋण सुविधा
(C) कर-लाभ
(D) इनमें से सभी
ANS.D
4.बच्चे को सयेग्य बनने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) उचित भोजन
(B) अच्छे वस्त्र
(C) अच्छा घर
(D) उचित निर्देशन
ANS.D
5.अल्पकालीन ज्वर होता है
(A) क्षयरोग
(B) मलेरिया
(C) टायफायड
(D) इंफ्लुएंजा
Ans.D
6.जल का निष्कासन नहीं होता है
(A) गुर्दा से
(B) फेफड़े से
(C) पेट से
(D) त्वचा से
Ans.C
7. जल में घुलनशील विटामिन है
(A) विटामिन सी
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन ए
(D) विटामिन ई
Ans.A
8. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषणहीनता से संबंधित रोग है?
(A) इंफ्लुएंजा
(B) ब्रोंकाइटिस अ
(C) एनीमिया में
(D) मलेरिया
Ans.C
9.प्रोटीन की कमी से बच्चों में कौन-सा रोग होता है?
(A) अंधापन
(B) क्वाशियोरकर
(C) रिकेट्स
(D) पोलियो
Ans.B
10.चायपत्ती में मिलावट के रूप में डाली जाती है
(A) काम में लाई गयी पत्तियों
(B) मिट्टी का मिश्रण
(C) हल्की किस्म की पत्तियों
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.D
11 विटामिन-सी की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
(A) रतौंधी
(B) स्कर्वी
(C) एनीमिया
(D) बेरी-बेरी
Ans.B
12.दूध अच्छा स्रोत है
(A) कैल्शियम का
(B) विटामिन ए का
(C) विटामिन डी का
(D) कार्बोहाइड्रेट का
Ans.A
13. बच्चे को पूरक आहार कितने माह के बाद देना चाहिए?
(A) छः माह
(B) आठ माह
(C) तीन माह
(D) नौ माह
Ans.A
14.एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट में कितनी कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans.C
15.भोजन में पोषक तत्त्वों की कमी से होता है
(A) कुपोषण
(B) क्वाशियोरकर
(C) बेरी-बेरी
(D) इनमें से कोई नही
Ans.A
16.इनमें से वायु प्रदूषण के कारण होता है
(A) फेफड़े का कैंसर
(B) आँखों में जलन
(C) उल्टी
(D) इनमें से सभी
Ans.D
17. निम्न में से कौन सही नहीं है?
(A) मल-मूत्र पानी में घुलनशील होता है
(B) जल भोजन को संतुलित करता है
(C) निर्जलीकरण घातक हो सकता है
(D) जल की प्राप्ति भोजन से होती है
Ans.D
18. डी०पी०टी० का टीका किन तीन रोगों से बचाव के लिए लगाया जाता है?
(A) पोलियो, खसरा, हैपेटाइटिस
(B) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस
(C) एम० एम० आर०, टायफायड, रतौंधी
(D) इनमें से सभी
Ans.B
19.स्टार्च युक्त कपड़े संग्रह करने पर लग जाती है
(A) फफूंद
(B) सिल्वर फिश
(C) धब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
20.किस बिंदु को वस्त्र खरीदते समय ध्यान में नहीं रखा जाता है?
(A) सिलवट अवरोधकता
(B) कोमल
(C) रंग की तीव्रता
(D) धोने में आसानी
Ans.B
12th Class Home Science Question Answer 2022
21.कौन-सी रेखा लम्बाई की आभासी है?
(A) खड़ी रेखा
(B) पड़ी रेखा
(C) वक्र रेखा
(D) क्रॉस रेखा
Ans.A
22.परिधान का चुनाव कैसे करना चाहिए?
(A) रचना
(B) सेवा क्षमता
(C) फिट एवं सूट
(D) इनमें से सभी
Ans.D
23. पेचिस से पीड़ित बच्चों को दिया जाना चाहिए
(A) दूध
(B) चीनी युक्त गर्म दूध
(C) नमक युक्त ठंडा पानी
(D) नमक एवं चीनी युक्त पानी का घोल
Ans.D
24. संक्रमण की पहली अवस्था है
(A) उद्भव काल
(B) संक्रमण काल
(C) टीकाकरण
(D) पृथक्करण काल
Ans.A
25. गर्भावस्था किन अवस्थाओं में नहीं विभाजित है?
(A) बीजावस्था
(B) भ्रूणावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) गर्भस्थ शैशवावस्था
Ans.C
26. अतिसार किससे फैलता है?
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) बिबरियोकोमा से
(D) न्यूयोकिकस से
Ans.B
27. मच्छरों से कौन-सी बीमारी होती है?
(A) डेंगू
(B) अलसर
(C) हैजा
(D) पेचिश
Ans.A
28. सामाजिक रूप से असमर्थ बालक होते हैं
(A) आवारा बालक
(B) बाल श्रमि
(C) अपंग बालक
(D) कम सुनने वाला बालक
Ans.A
29. आहार आयोजन किसकी बचत में मदद करता है?
(A) ईंधन
(B) समय
(C) ऊर्जा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.D
30.निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं हैं?
(A) आर्थिक अक्षमता
(B)शारीरिक अक्षमता
(C) मानसिक अक्षमता
(D) सामाजिक अक्षमता
Ans.A
31.गर्भावस्था का लक्षण है
(A) प्रातः काल जी मिचलाना
(B) बार-बार मूत्र त्याग होना
(C) माहवारी का बंद होना
(D) इनमें से सभी
Ans.D
32.इनमें से कौन आहार संरक्षण विधि है?
(A) निर्जलीकरण
(B) हिमीकरण
(C) विकिरण
(D) इनमें से सभी
Ans.D
33.कुपोषण का कारण नहीं है
(A) निर्धनता
(B) अत्यधिक कार्य
(C) नींद की कमी
(D) स्वच्छ एवं स्वस्थ पौष्टिक भोजन
Ans.D
34.नगरों में पानी प्राप्त करने का स्रोत है
(A) कुआँ
(B) वाटरवर्क्स
(C) हैंडपम्प
(D) ट्यूबवेल
Ans.B
35.निम्न में कौन शरीर की आधारशिला कहलाता हैं?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) खनिज लवण
Ans.B
36. एगमार्क का पूर्ण नाम क्या है?
(A) एग्रीकल्चर मर्केन्डाइल
(B) एग्रीकल्चर मेजरमेंट
(C) एग्रीकल्चर मार्केटिंग
(D) एग्रो० मार्केटिंग
Ans.C
37. धातु का नल साफ करते हुए प्रयोग आता है
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) फिनाइल
(C) लोहे का जूना
(D) निंबू व सिरका
Ans.D
38.किस रोग में ज्वर के साथ-साथ जीभ सखती है और उस पर सफेद पदार्थ जमने लगता है?
(A) टिटनेस
(B) हैजा
(C) टायफाइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
39.निम्न में से निवेश का सबसे अच्छा साधन है
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(B) सोना
(C) जमीन
(D) मकान
Ans.A
40.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम द्वारा प्राप्त होती है
(A) उपभोक्ता को अपने अधिकारों की जानकारी
(B) वस्तु का मूल्य
(C) वस्तु की बनावट
(D) वस्तु में मिलावट
Ans.A
41.प्रत्यक्ष आय के साधन हैं
(A) कार्यस्थल से वेतन के अतिरिक्त प्राप्त सुविधाएँ
(B) घर के बगीचों से फलों एवं सब्जियों की प्राप्ति
(C) (A) और (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
42.” जल शुद्धीकरण के लिए ……. तथा क्लोरीन रसायनों का प्रयोग किया जाता है।
(A) एलम
(B) फिटकरी
(C) चुना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
43.वसा के माध्यम से पकाया गया भोजन
(A) गरिष्ठ हो जाता है
(B) सुपाच्य हो जाता है
(C) अपाच्य हो जाता है
(D) अस्वादिष्ट हो जाता है
Ans.A
44.आहार में लोहे की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) एनिमिया
(B) स्कर्वी
(C) क्षय रोग
(D) टी०बी०
Ans.A
45.प्लास्टिक द्वारा मुख्यतः किस प्रकार का प्रदूषण होता है?
(A) भूमि
(B) ध्वनि
(C) वायु
(D) जल
Ans.A
46.निम्न में से कौन एक आई० एस० आई० मार्क उत्पाद है?
(A) गैस चूल्हा
(B) जैम
(C) सोना
(D) घी
Ans.A
47.मोबाइल क्रैच किसके साथ घुमती है?
(A) बच्चों के साथ
(B) कर्मियों के साथ
(C) माता पिता के साथ
(D) मालिक के साथ
Ans.A
78.वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाला कारक निम्न में से कौन नहीं
(A) पोषण
(B) अंतःस्रावी ग्रंथियाँ
(C) वातावरण
(D) धुलाई
Ans.D
49.निम्न में से कौन से सामुदायिक सुविधा है?
(A) जमीन
(B) बाजार
(D) मकान
Ans.B
12th Class Home Science Question Answer 2022
50.कैल्सियम प्राप्ति के स्रोत है
(A) दही
(B) पनीर
(C) तील
(D) इनमें से सभी
Ans.D
51.खाद्य संरक्षण का तरीका कौन-सा नहीं है?
(A) प्रशीतन
(B) ऑक्सीकरण
(C) निर्जलीकरण
(D) खमीरीकरण
Ans.B
52.आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद शेष धन कहलाता है
(A) बचत
(B) कंजूसी
(C) अज्ञानता
(D) व्यय
Ans.A
53.किस चेक की राशि का भुगतान नकद नहीं किया जाता है बल्कि व्यक्ति के नाम के खाते में जमा होता है?
(A) खुला चेक
(B) आदेशक चैक
(C) रेखांकित चेक
(D) इनमें सभी
Ans.C
54.इनमें से कौन-सी सूती वस्त्र की विशेषता है?
(A) टिकाऊपन
(B) आरामदायक
(C) शीतलता प्रदान करना
(D) इनमें से सभी इनमें
Ans.D
55.से प्राणिज रेशे हैं
(A) ऊनी
(B) सूती
(C) लिनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
56.वानस्पतिक धब्बा है
(A) रक्त
(B) मांस
(C)अण्डा
(D फल
Ans.D
57.मानव निर्मित तंतु है
(A) रेशम
(B) ऊन
(C) नायलॉन
(D) लिनन
Ans.C
58.बैंगनी रंग है
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
59.समेकित बाल विकास सेवाओं (I.C.D.S.) का मुख्य लक्ष्य है
(A) कर्मचारी
(B) बच्चे एवं महिला
(C) माता-पिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
60.माँ का दूध बच्चों को क्या प्रदान करता है?
(A) प्रतिरक्षा
(B) सुरक्षा
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
61.बच्चा कितने महीने में बिना सहारे खड़ा हो सकता है?
(A) 7 महीने में
(B) 5 महीने में
(C) 9-12 महीने में
(D) 14 महीने में
Ans.C
62.सम्पूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है?
(A) धुलाई
(B) सुखाना
(C) इस्तरी करना
(D) आहार आयोजन
Ans.D
63.निम्न में से कौन प्राकृतिक तंतु है?
(A) प्राणिज
(B) वानस्पतिक
(C) खनिज
(D) इनमें से सभी
Ans.D
64.इनमें से कौन प्राणिज रेशे है?
(A) ऊनी
(B) सूती
(C) नॉयलन
(D) डेक्रान
Ans.A
65.समेकित बाल विकास परियोजना प्रदान करता है
(A) पूर्व शालेय शिक्षा
(B) टीकाकरण
(C) पोषण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.D
12th Class Home Science Question Answer 2022
66.बालबाड़ी कितने वर्ष तक की आयु के बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करती है?
(A) तीन वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) छः वर्ष
(D) नौ वर्ष
Ans.C
67.बच्चों के शरीर में होने वाले विकास में प्रभाव रहता है
(A) वंशानुक्रम का
(B) वातावरण का
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
68.फलों को पकाने में सहायक होते हैं
(A) एंजाइम
(B) खमीर
(C) बैक्टीरिया
(D) फफूंदी
Ans.A
69.शीघ्र नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थ है
(A) दूध
(C) मैदा
(D) इनमें से सभी
(B) चना
Ans.A
70.परिवार के लिए आहार आयोजन होना चाहिए
(A) चटपटा
(B) तला-भुना
(C) पौष्टिक तत्त्वों से युक्त स्वादिष्ट एवं आकर्षक
(D) महंगा
Ans.C
S.N | V.V.i Model Set 2022 All Subject |
1 | 12th Arts (Inter) |
2 | 12th Science (Inter) |
3 | 10th Matric |
S.N | V.V.i Objective & Subjective For Final Exam 2022 – All Subject |
1 | 12th Arts (Inter) |
2 | 12th Science (Inter) |
3 | 10th Matric |
S.N | 12th(Arts) New Batch 2022 – All Study Material |
1 | History – इतिहास |
2 | Political Science – नागरिक सास्त्र |
3 | Geography – भूगोल |
4 | Economics – अर्थ सास्त्र |
5 | Homescience – गृहविज्ञान |
6 | Phychology – मनोविज्ञान |
7 | Sociology – समाजसास्तर |
8 | Hindi – हिन्दी |
9 | English – अंग्रेज़ी |
S.N | 12th(Science) New Batch 2022 – All Study Material |
1 | Physics –भोतिकि |
2 | Chemistry – रसायन सास्त्र |
3 | Biology – जीव विज्ञान |
4 | Math – गणित |
5 | Hindi – हिंदी |
6 | English – अंग्रेज़ी |
S.N | Official Modal Paper 2022 – All Subject |
1 | 12th Arts (Inter) |
2 | 12th Science (Inter) |
3 | 10th Matric |
Question Paper Out | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
12th Class Home Science Question Answer 2022 :
Bahut badhiya